कारोबार
बैंक ऑफ बड़ौदा ने स्वच्छता ही सेवा देशव्यापी अभियान चलाया
04-Oct-2024 12:53 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 4 अक्टूबर। बैंक ऑफ बड़ौदा ने बताया कि मनाए जाने वाले स्वच्छ भारत दिवस की प्रस्तावना के रूप में भारत सरकार द्वारा 14 सितंबर 2024 से 1 अक्तूबर 2024 तक स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान चलाया जा रहा है जिसका थीम है -स्वभाव स्वच्छता - संस्कार स्वच्छता। इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छता को बढ़ावा देना है और विशेष रूप से दुरूह एवं अधिक गंदगी वाली जगहों स्वच्छता हेतु लक्षित इकाइयों को स्वच्छ बनाने पर ध्यान केंद्रित कियाजाना है तथा स्वच्छ एवं हरित पर्यावरण हेतु योगदान के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त करना है।
बैंक ने यह भी बताया कि देशव्यापी अभियान के तहतबैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने कार्यालयों और शाखाओं में पौधारोपण अभियान, वॉकथॉन और स्वच्छता मित्रों केअमूल्य योगदान के सम्मान में उनके लिए स्वास्थ्य और कल्याण शिविर आयोजित किए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे