कारोबार

यात्रा शौकीनों के लिए आईसीआईसीआई और मेकमायट्रिप सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड
06-Oct-2024 1:39 PM
यात्रा शौकीनों के लिए आईसीआईसीआई और मेकमायट्रिप सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड

मुंबई, 6 अक्टूबर। आईसीआईसीआई बैंक ने बताया कि उसने देश की अग्रणी ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी, मेकमायट्रिप (एमएमटी) के साथ साझेदारी में देश के यात्रा का बेहतरीन अनुभव पाने के शौकीन लोगों के लिए विशेष रूप से तैयार प्रीमियम सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। कई तरह के फीचर से भरपूर मेकमायट्रिप आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड असीमित रिवॉर्ड के साथ यात्रा के अनुभव को बेहतर बनाता है।

बैंक ने बताया कि ये रिवॉर्ड कभी एक्सपायर नहीं होते। यह कार्ड मायकैश (मेकमायट्रिप की रिवॉर्ड करेंसी) के साथ एक अनूठा मूल्य प्रदान करेगा, जिसमें 1 मायकैश का मूल्य 1 के बराबर होगा। इससे होटल बुकिंग पर 6 प्रतिशत, फ्लाइट, हॉलिडे, कैब तथा बस पर 3 प्रतिशत मायकैश और अन्य खुदरा खर्चों पर 1 प्रतिशत मायकैश मिलेगा और यह सब, पहले से लागू मेकमायट्रिप छूट के अतिरिक्त होगा।

बैंक ने बताया कि इस कार्ड पर दोहरी पेशकश यानि दो कार्ड की सुविधा के साथ उपलब्ध है क्योंकि यह मास्टरकार्ड और रुपे दोनों से संचालित है। इसके अलावा, रुपये क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से जोड़ा जा सकता है, जिससे यूपीआई एनेबल्ड ऐप्स के ज़रिये सुरक्षित लेन-देन संभव हो जाता है।

बैंक ने बताया कि यह सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड कॉम्प्लीमेंट्री एमएमटीब्लैक गोल्ड सदस्यता भी प्रदान करता है, जो होटल, फ्लाइट और हॉलिडे पैकेज में विशेष लाभ प्रदान करता है। एमएमटीब्लैक सदस्यों को चुनिंदा होटलों में कमरे और मील प्लान को अपग्रेड करते समय कम से कम 10 प्रतिशत की छूट और एफएंडबी एवं स्पा सेवाओं पर न्यूनतम 20 प्रतिशत की छूट मिलती है। इसके अलावा, उन्हें मेकमायट्रिप प्लेटफॉर्म पर हर फ्लाइट बुकिंग के साथ चुनिंदा ऐड-ऑन सेवाओं पर 25 प्रतिशत की छूट मिलती है।


अन्य पोस्ट