कारोबार

रायपुर, 6 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसिएशन ने बताया कि विशेष सामान्य सभा की बैठक दिनांक 29 सितम्बर 2024 को प्रात: 11:00 बजे से सर्किट हाउस, सिविल लाईन, रायपुर (छ.ग.) में आयोजित की गई। उक्त बैठक में छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी श्री अशोक कुमार अग्रवाल, ढ्ढ्रस्, पूर्व आयुक्त, छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग, भारतीय ओलम्पिक एसोसिएशन के पर्यवेक्षक श्री दिग्विजय सिंह, महासचिव, मध्यप्रदेश ओलम्पिक संघ एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग से पर्यवेक्षक श्री प्रवेश जोशी, जिला खेल अधिकारी, रायपुर की उपस्थित में छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसिएशन का वर्ष 2024-2028 (4 वर्षों के लिये) कार्यकारिणी समिति का निर्विरोध चुनाव की घोषणा की गई।
एसोसिएशन ने बताया किचुनाव अधिकारी श्री अशोक कुमार अग्रवाल जी द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर, श्री विक्रम सिंह सिसोदिया (सचिव, माननीय विधानसभा अध्यक्ष, छत्तीसगढ़) को महासचिव पद पर तथा श्री संजय मिश्रा (महासचिव, भारतीय बैडमिंटन महासंघ) को कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित करते हुये प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
एसोसिएशन ने बताया किछत्तसीगढ़ ओलम्पिक एसोसिएशन के 43 पदों में से 32 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन किया गया जिसमें मुख्य रुप से रायपुर जिला के माननीय लोकसभा सदस्य श्री बृजमोहन अग्रवाल जी को उपाध्यक्ष पद, दुर्ग जिला के माननीय लोकसभा अध्यक्ष श्री विजय बघेल जी को उपाध्यक्ष पद, छत्तीसगढ़ शासन के माननीय केबिनेट मंत्री श्री केदार कश्यप जी को उपाध्यक्ष पद, सहसचिव पद पर श्री सही राम जाखड़ (सचिव, छत्तीसगढ़ तैराकी संघ), श्री मोहम्मद अकरम खान (सचिव, छत्तीसगढ़ राज्य वॉलीबाल संघ), श्री आर. राजेन्द्रन (अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ प्रदेश बॉक्सिंग संघ) एवं श्री समीर खान (महासचिव, छत्तीसगढ़ हैंडबाल संघ) को छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के सहसचिव पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित करते हुये माननीय मुख्यमंत्री एवं छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री विष्णु देव साय जी के करकमलों द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। ज्ञात रहे कि श्री समीर खान वर्तमान में छत्तीसगढ़ हैंडबाल संघ के महासचिव तथा हैंडबाल एसोसिएशन इंडिया में सहसचिव पद का कार्यभार संभाल रहे है।