-डियरबेल जॉर्डन
यूट्यूब पर वीडियो बनाने के लिए आज क्या नहीं किया जा रहा है. इसे हिट बनाने के लिए एक से एक तिकड़म भी अपनाए जा रहे हैं. लेकिन कुछ कहानियां ऐसी भी हैं जिसमें महज़ एक संयोग की वजह से कोई शख़्स रातों रात एक आम यूट्यूबर से बेहद ख़ास पॉपुलर यूट्यूबर बन जाता है.
ऐसा ही एक संयोग लॉस एंजलिस की बेली सारियन के साथ हुआ. वे बतौर मेकअप आर्टिस्ट यूट्यूब पर अपने वीडियो डाला करती थीं, तब वो उतनी पॉपुलर नहीं थीं लेकिन एक दिन ऐसा हुआ कि उनके वीडियो पर हिट्स इतने आने लगे कि उनकी गिनती कम नहीं हो रही थी.
आज मेकअप आर्टिस्ट से क्राइम एक्सपर्ट बनीं लॉस एंजलिस की बेली सारियन के 64 लाख से अधिक यूट्यूब सब्सक्राइबर हैं.
कभी शौक से शुरू किया गया उनका काम अब दो बिल्कुल उलटे विषयों- 'मर्डर, मिस्ट्री और मेकअप' सिरीज़ के साथ पूर्णकालिक करियर में बदल गया है और अन्य चीज़ों के साथ-साथ उन्हें अमेरिकी स्ट्रीमिंग दिग्गज़ नेटफ़्लिक्स के साथ डील भी मिला है.
33 वर्षीय बेली ख़ुद इस बात से हैरान हैं कि यूट्यूब और असल अपराध उनका रोज़ का काम बन गया है.
सारियन बीबीसी से कहती हैं, "मुझे लगा कि यूट्यूब से पैसे कमा कर मैं अपने कुछ बिल चुकता कर सकूंगी."
"अब 6.4 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हो गए हैं, जो बहुत हैं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि ये आज जितना बड़ा बन जाएगा."
अपने वीडियो में सारियन कैमरे के सामने बैठती हैं और फिर मेकअप लगाते हुए क्राइम से जुड़ी सच्ची घटनाओं पर बात करती हैं.
प्रत्येक वीडियो के लिए उन्हें ख़ूब रिसर्च करना पड़ता है. इतना अधिक रिसर्च करना पड़ता है कि अब उन्हें इसमें मदद के लिए किसी को वेतन दे कर रखना पड़ा है.
उनके वीडियों में कोर्ट ने जो कहा है वो बताया जाता है और पुलिस से बातचीत को भी रखा जाता है.
इसकी शुरुआत कैसे हुई?
इस सिरीज़ में सबसे लोकप्रिय वीडियो अमेरिका के कुख्यात सीरियल किलर जेफ़री डामर पर है. 1978 से 1991 के बीच जेफ़री डामर ने 17 पुरुषों और लड़कों की हत्या की थी.
सारियन अपने इस वीडियो में डामर के बारे में बताते हुए चेहरे पर मेकअप लगा रही थीं.
उनका ये वीडियो इतना बड़ा हिट रहा कि इसे 22 मिलियन बार देखा गया.
उनके टीवी ड्रामा 'लाइन ऑफ़ ड्यूटी' के फिनाले को यूके में रिकॉर्ड 12.8 मिलियन लोगों ने देखा.
अब तक, सारियन के यूट्यूब वीडियो को 800 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.
आख़िर ये इतना क्यों देखा जाता गया? सारियन को भी इसका ठीक-ठीक अंदाज़ा नहीं है. वे कहती हैं, "ईमानदारी से कहूं तो ये वो चीज़ है जो मैं भी जानना चाहती हूं."
मज़ेदार तो ये है कि इस तरह के वीडियो की शुरुआत अचानक ही हुई थी.
क़रीब तीन साल पहले तक सारियन अपने यूट्यूब चैनल पर ख़ास कर ब्यूटी ट्यूटोरियल ही अपलोड किया करती थीं. उन्होंने इस चैनल को 2013 में शुरू किया था.
वो जॉब करने के साथ ही प्रोफ़ेशनल मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर ये यूट्यूब चैनल चला रही थीं.
ब्यूटी सब्सक्रिप्शन कंपनी Ipsy के साथ एक करार के बाद सारियन अपनी कमाई के लिए यूट्यूब चैनल पर अधिक आश्रित रहने लगीं, हालांकि इस दौरान वो बतौर फ्रीलांसर भी कभी कभी काम करतीं थीं.
फिर 2018 में, कोलोराडो मैन क्रिस वाट्स के बारे में एक ख़बर आई जिसे अपनी गर्भवती पत्नी और छोटी बच्चियों का ख़ून करने का दोषी पाते हुए उम्र क़ैद की सज़ा दी गई थी. ये दिल दहलाने वाला क्राइम था जिसे दुनिया भर के मीडिया संस्थानों ने कवरेज़ दी थी लेकिन सारियन यह पता करना चाहती थीं कि कैसे कोई ऐसा व्यक्ति जो कि परफेक्ट हसबेंड दिख रहा हो वो अपने समूचे परिवार को मार डालता है.
निश्चित तौर पर इस बारे में बात कर के वो नर्वस थीं. निश्चित तौर पर, ऑनलाइन ट्रोल कोई मज़ाक बात नहीं है. हालांकि इसका सामना करने के लिए उन्होंने वही किया जो वो हमेशा से करती आ रही थीं, उन्होंने उस दौरान मेकअप लगाया.
वे कहती हैं, "मैं ऐसा सिर्फ़ इसलिए कर रही थी कि कैमरे के सामने बाठ कर उस बारे में बात करके मुझे अजीब लग रहा था और मैं ख़ुद को उस दौरान व्यस्त रखना चाहता था."
वो उस वक़्त मिली प्रतिक्रियाओं से आज भी घबराती हैं क्योंकि वो मेकअप कर रही थीं और उस भयानक अपराध के बारे में बात कर रही थीं, आप जानते हैं, इसका कोई मतलब नहीं है."
हालांकि, उस वीडियो के पब्लिश होने के 24 घंटे के भीतर ही उन्हें यह अंदाज़ा हो गया था कि कुछ अलग होने वाला है क्योंकि उसके व्यूज़ बहुत तेज़ी से लगातार बढ़ते जा रहे थे. आख़िकार वाट्स के वीडियो को एक करोड़ से ज़्यादा बार देखा गया.
तो मैंने सोचा कि मुझे एक बार फिर किसी और स्टोरी के साथ वैसी ही कोशिश करनी चाहिए और देखना चाहिए कि क्या ये काम कर रहा है. मैंने किया... और ये चल गया. फिर मैं हफ़्ते दर हफ़्ते उसी ढर्रे पर चलती चली गई और मेरे सब्सक्राइबर्स भी उसी तेज़ी से बढ़ते गए.
ब्रिटेन में अपराध मामलों पर काम कर चुके फॉरेंसिक मनोवैज्ञानिक सलाहकार डॉ. रूथ टली कहते हैं कि इस तरह से दो चीज़ों को जोड़ कर कंटेंट बनाना काम करता है क्योंकि हम में से कई लोग इस तरह के कंटेंट देखना पसंद करते हैं.
वे कहते हैं कि हमारी एक आंख भले ही टेलीविज़न पर हो लेकिन दूसरी फ़ोन या टैबलेट पर होती है, यानी हम आज मल्टीस्क्रिंग वाले हो गए हैं.
दरअसल वो उस अपराध के बारे में बात कर रही होती हैं जिसके बारे में हम सोच रहे होते हैं और उस जघन्य अपराध की कहानी के दौरान वो सीन होते हैं जो डरावने नहीं है बल्कि कुछ हद तक सम्मोहित करने वाले होते हैं.
एक स्नैपशॉट के मुताबिक जनवरी-जून 2020 के बीच यूट्यूब पर सच्चे क्राइम से जुड़े कंटेंट को देखने वालों में 60 फ़ीसदी महिलाएं थीं. सारियन कहती हैं कि उनके वीडियोज़ अधिकतर महिलाएं देखती हैं, उनमें सबसे अधिक 25-35 आयुवर्ग की हैं और उसके बाद 18-25 यायुवर्ग की दूसरे नंबर पर हैं.
आख़िर महिलाएं ऐसे कंटेंट क्यों देखना पसंद कर रही हैं, इस पर डॉ. टुली कहते हैं कि "इसका एक हद तक ये कारण भी है कि इसे देख कर वो समझना चाहती हैं कि ऐसे अपराधों से वो ख़ुद को कैसे बचा सकती हैं. वहीं कुछ महिलाओं के लिए मौजूदा सिस्टम में विश्वास नहीं होना भी इसकी एक वजह हो सकती है."
सारियन कहती हैं, "जब मैं किसी बात को लेकर डरती हूं तो मैं उसका पता लगाने की कोशिश करती हूं, इससे चिंता कम होती है. कम से कम इसे लेकर मुझ पर धुन सवार हो जाता है."
कोविड महामारी ने भी उनके सब्सक्राइबर बढ़ाने में मदद की क्योंकि लॉकडाउन के दौरान लोग टीवी सिरीज़, फ़िल्म और कुछ भी देख रहे थे जिससे उनका समय गुज़रे. जब पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मार्च 2020 में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की तो सारियन के केवल 780,000 सब्सक्राइबर हुआ करते थे. लेकिन उसी साल के अंत तक उनके 3.5 मिलियन सब्सक्राइबर हो गए जो अब क़रीब क़रीब दोगुने हो गए हैं.
सारियन कहती हैं, तब लोगों के पास नया कुछ भी नहीं था. तब हर कोई यूट्यूब देख रहा था और लोगों ने मेरे सभी वीडियोज़ ख़ूब देखे. तब मुझे लोगों के कई मैसेज मिले जिसमें वो कहते थे कि "आपकी वजह से क्वारंटीन का मेरा समय अच्छा गुज़रा."
इससे उनके करियर को भी एक नया पंख मिला. सारियन कहती है कि अब वे डार्क हिस्ट्री सिरीज़ को ऑडियोबूम के साथ शुरुआत करती हैं. इसमें "हू स्टोल ग्रैंडमाज़ बॉडी?" "द डॉक्टर्स रायट ऑफ़ 1978."
उनका नेटफ़्लिक्स से भी करार हुआ है.
वे कहती हैं कि चूंकि अब उनका चैनल देखा जा रहा है तो मेरी ज़िम्मेदारी भी बढ़ गई है तो मैं पीड़ित से अधिक अपराधी के बारे में बात करती हूं.
"मुझे लगता है कि अगर मैं सीधे सीधे परिवार के बारे में बात नहीं करती हूं तो उनके बारे में बात नहीं करना चाहिए."
वास्तव में कुछ मामलों में उससे जुड़े लोगों ने उनसे संपर्क भी किया. वे कहती हैं कि हमेशा बहुत अच्छी प्रतिक्रियाएं मिलती हैं जिसे वो अपने वीडियो में जोड़ना चाहती हैं. वे कहती हैं कि अगर उनके वीडियो से उस अपराध से जुड़ा कोई भी व्यक्ति आहत होता है तो वो उनसे बग़ैर कोई सवाल पूछे उस वीडियो को हटा देती हैं.
तो अब आगे क्या? सारियन कहती हैं एक और डार्क हिस्ट्री की सिरीज़ 3 अगस्त से आ रही है और वे मर्डर, मिस्ट्री और मेकअप को बड़े प्लेटफॉर्म पर देखना चाहती हैं, शायद किसी ओटी पर.
लेकिन साथ ही वो ये भी कहती हैं कि उन्हें नहीं पता, "मैंने बेल्ट बांध ली है और आगे बढ़ने के लिए तैयार हूं." (bbc.com)