अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप की अदालत में पेशी पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने क्या कहा?
05-Apr-2023 9:05 AM
ट्रंप की अदालत में पेशी पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने क्या कहा?

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अदालत में पेशी के बाद देश के मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन की प्रतिक्रिया पर सबकी नज़रें हैं.

हालांकि, जब बाइडन से ट्रंप पर दोषारोपण से जुड़ा सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब में कहा, "नो कमेंट".

दरअसल, राष्ट्रपति बाइडन मंगलवार को आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस के ख़तरों पर काउंसिल ऑफ़ एडवाइज़र्स की बैठक कर रहे थे.

इस दौरान मीडिया की ओर से ट्रंप से जुड़े सवालों की बौछार लग गई. लेकिन बाइडन ने इनमें से एक पर भी प्रतिक्रिया नहीं दी.

हालांकि, बाद में व्हाइट हाउस प्रेस सेक्रटरी कैरीन जीन पिएरे ने संवाददताओं से कहा, "अभी ये मामला अदालत में चल रहा है इसलिए हम इस पर टिप्पणी नहीं करेंगे. राष्ट्रपति अपना ध्यान अमेरिकी लोगों पर देंगे जैसा वो हर दिन करते हैं. ये (ट्रंप का केस) उनके लिए महत्वपूर्ण नहीं है." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट