राष्ट्रीय
नई दिल्ली, 7 अक्टूबर । कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर आए एग्जिट पोल नतीजों को दिशा दिखाने वाला बताया। साथ ही दावा किया कि भारी बहुमत से प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने वाली है। सांसद ने कहा, एग्जिट पोल अपनी जगह पर है, और वह हरियाणा की दिशा बता रहे हैं। लेकिन, हमारा भी जमीनी स्तर पर कुछ आकलन है। मैं इस विश्वास के साथ कह सकता हूं कि कांग्रेस भारी बहुमत के साथ प्रदेश सरकार बना रही है। उन्होंने आगे कहा, 5 अक्टूबर को हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर शांति-पूर्ण मतदान हुआ। एक दो मामलों को छोड़ दिया जाए तो चुनाव काफी अच्छा रहा। इस चुनाव में हरियाणा की जनता ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
मतदान का प्रतिशत भी बढ़ा है। चुनाव को शांति पूर्ण संपन्न कराने के लिए भारतीय चुनाव आयोग, हरियाणा पुलिस के साथ अन्य फोर्स बधाई के पात्र हैं। कांग्रेस के आत्मविश्वास का कारण क्या है? इस पर बोले, हरियाणा में 10 साल की भाजपा सरकार में सकारात्मक कार्य नहीं हुए। हरियाणा में बदलाव के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अंत तक मेहनत की है। जब उनसे कहा गया कि भाजपा भी हैट्रिक की बात कर रही है तो बोले भाजपा को इस प्रकार की ट्रेनिंग दी जाती है जिससे वह आपके सामने आत्मविश्वास के साथ झूठ बोलें। भाजपा सरकार की खामियां गिनाते हुए कहा, भाजपा ने हरियाणा को पीछे ले जाने का काम किया। अब हरियाणा नई शुरुआत की ओर बढ़ रहा है।
कांग्रेस की सरकार में नई शुरुआत होगी। हमारा एक ही मकसद होगा कि हरियाणा को अन्य राज्य की तुलना में सबसे ज्यादा विकसित किया जाए। एक सवाल जो सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर कांग्रेस का सीएम चेहरा कौन होगा? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, कांग्रेस की सरकार बनने के बाद किसे क्या जिम्मेदारी सरकार में दी जाएगी। इसकी एक पूरी प्रक्रिया है। जो वर्षों से फॉलो की जा रही है। विधायक दल की बैठक होगी। जिसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा। इसके बाद केंद्रीय नेतृत्व जो फैसला लेगा, कांग्रेस परिवार इसे आगे लेकर बढ़ेगा। (आईएएनएस)
नई दिल्ली, 7 अक्टूबर । विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा है कि वे हिंदू उत्सवों और धार्मिक आयोजनों में विघ्न डालने वालों को बर्दाश्त नहीं करेंगे। विहिप के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेंद्र जैन ने चेतावनी देते हुए कहा कि हिंदू पर्व-त्योहारों या कुंभ जैसे महान आयोजनों की शुचिता और पवित्रता बरकरार रख, पूज्य संतों व मातृ शक्ति के सम्मान की रक्षा हेतु सम्पूर्ण हिंदू समाज कृत संकल्पित है। इन आयोजनों में विघ्न डालने वालों के विरुद्ध शासन-प्रशासन व समाज को सतर्क रहना होगा। इन उत्सवों व धार्मिक आयोजनों को अपवित्र करने वालों को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।
उन्होंने संपूर्ण देशवासियों को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मां दुर्गा से प्रार्थना है कि वे हमें वह शक्ति प्रदान करें, जिससे हम राष्ट्र विरोधियों और हिंदू विरोधियों के षड्यंत्रों को समाप्त कर भारत को विश्व का शीर्षस्थ देश बनाने का अपना संकल्प पूरा कर सकें। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज की विशेषता है कि उसके उत्सव विभिन्न रंगों की छटाओं से भरे होते हैं। डांडिया नृत्य मां दुर्गा की आराधना का ही एक अनूठा आयोजन है। यह पूर्ण रूप से धार्मिक आयोजन है, जिसमें वही भाग लेता है जो मां दुर्गा के प्रति समर्पित है। दुर्भाग्य से विकृत मानसिकता से ग्रस्त जिहादियों ने अपने गंदे इरादों के साथ डांडिया पंडालों में घुसना प्रारंभ कर दिया है।
कल ही हैदराबाद के डांडिया पंडाल में एक जिहादी इरशाद खान ने एक हिंदू लड़की का हाथ पकड़कर अश्लील हरकत करने की कोशिश की। परिवार का विरोध करने पर वह वहां से भाग गया। लेकिन, परिवारजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर दी है। विहिप नेता ने यह भी कहा कि हिंदुओं की पूजा सामग्री व प्रसाद को भ्रष्ट करने का यह लोग हमेशा प्रयास करते ही हैं। इनके लव जिहाद के षड्यंत्र से पूरी दुनिया त्रस्त है। ऐसे में अगर विहिप, बजरंग दल व अन्य हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता दुर्गा पूजा के पंडालों में जिहादियों के आने पर रोक लगाते हैं तो क्या गलत करते हैं? क्या हम अपनी आस्था और बहन-बेटी के शील और स्वाभिमान को बचाने का भी अधिकार नहीं रखते? दुर्घटना की प्रतीक्षा नहीं की जा सकती। हम जानते हैं कि सावधानी में ही बचाव है। बचाव या सुरक्षा के इस कार्य में लगे हिंदू युवकों को ‘हिंदू धर्म रक्षक’ बताते हुए उन्होंने कहा कि इनका सम्मान होना चाहिए। दुर्भाग्य से सेक्युलरिज्म से ग्रस्त कुछ लोग उनके लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हैं।
हम उनसे पूछना चाहते हैं कि क्या उन्होंने कभी थूक जिहाद, जूस में पेशाब मिलाने वाले, हिंदू उत्सवों पर पथराव करने वालों व हिंदू लड़कियों के टुकड़े-टुकड़े करने वालों के लिए जिहादी गुंडे कहने की हिम्मत दिखाई है, जबकि वे फिलिस्तीन या जिहादी आतंकी संगठनों का झंडा हाथ में लेकर पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने में भी संकोच नहीं करते? अब समझ में आता है कि इन जिहादियों को कवर फायर कौन देता है? उन्होंने यह भी कहा कि ओवैसी जैसे कट्टरपंथी नेताओं और इन सेक्युलरिस्टों की शह पर ये जिहादी कुंभ के पावन अवसर की पवित्रता को भी भंग करने का कोई अवसर नहीं छोड़ेंगे। इसलिए, साधु-संतों ने कुंभ के मेले में जिहादियों के प्रवेश पर रोक की जो मांग की है, वह एकदम उचित है। क्या हम अपनी आस्थाओं की पवित्रता की रक्षा करने के संवैधानिक अधिकार का उपयोग भी नहीं कर सकते? उन्होंने कहा कि सबको यह ध्यान रखना चाहिए कि सद्भाव एकतरफा नहीं हो सकता। --(आईएएनएस)
नई दिल्ली, 7 अक्टूबर । संवैधानिक पद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 23 साल पूरे होने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें बधाई दी। सीएम योगी ने कहा कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में बिना थके, बिना रुके, बिना डिगे आपकी 23 वर्षों की लोक साधना में आस्था, अस्मिता, आधुनिकता, अंत्योदय और अर्थव्यवस्था को संरक्षण और संवर्धन मिलने के साथ ही हर स्तर पर वंचित को वरीयता प्राप्त हुई है। मां भारती को परम वैभव तक ले जाने का मार्ग प्रशस्त करते 23 वर्षों की यशस्वी यात्रा के लिए प्रधानमंत्री को हार्दिक बधाई। बता दें कि नरेंद्र मोदी 7 अक्टूबर 2001 को पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे। वह 13 साल तक गुजरात के सीएम रहे।
साल 2014 में लोकसभा का चुनाव जीतने के बाद नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने। इसी साल 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में तीसरी बार चुनाव जीतकर नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं। सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत' के स्वप्नदृष्टा, 140 करोड़ देश वासियों की सुख, शांति और समृद्धि के लिए अविराम साधनारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मां भारती की सेवा और लोक-कल्याण को समर्पित गौरवशाली 23 वर्ष आज पूर्ण हो गए हैं। मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के रूप में बिना थके, बिना रुके, बिना डिगे आपकी 23 वर्षों की लोक साधना में आस्था, अस्मिता, आधुनिकता, अंत्योदय और अर्थव्यवस्था को संरक्षण और संवर्धन मिलने के साथ ही हर स्तर पर वंचित को वरीयता प्राप्त हुई है। उनकी प्रत्येक नीति और हर योजना ने वंचितों और गरीबों के समग्र उत्थान को नए आयाम प्रदान किए हैं।''
उन्होंने आगे लिखा,''स्वामी समर्थ रामदास की 'उपभोग शून्य स्वामी' की संकल्पना और चाणक्य नीति सूत्र के 'राजा प्रथमोसेवक' की परिभाषा को साकार कर रहे प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में 'नया भारत' आज वैश्विक महाशक्ति बनने के मार्ग पर सतत अग्रसर है। वे सच्चे अर्थों में आधुनिक भारत में 'सांस्कृतिक राष्ट्रवाद' के वास्तुकार हैं। उनका जीवन लोकतंत्र की जीवंत पाठशाला है। सेवा, सुशासन और सुरक्षा को समर्पित प्रधानमंत्री जी के प्रेरणादायक 23 वर्ष हर जनप्रतिनिधि के लिए उत्कृष्ट मार्गदर्शक और पाथेय हैं। मां भारती को परम वैभव तक ले जाने का मार्ग प्रशस्त करते 23 वर्षों की यशस्वी यात्रा के लिए प्रधानमंत्री जी को हार्दिक बधाई।''
सीएम धामी ने एक्स पोस्ट पर लिखा, ''आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सार्वजनिक जीवन में मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में 23 वर्षों की यात्रा पूरी हुई है। इस समयावधि के दौरान मुख्यमंत्री के रूप में उनके दृष्टिकोण और प्रधानमंत्री के रूप में जन कल्याणकारी निर्णयों से करोड़ों देशवासियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आया है। आपके सशक्त नेतृत्व में हमने न केवल आर्थिक विकास के नए आयाम देखे हैं अपितु सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में राष्ट्र ने नए सोपान गढ़े हैं। मुझे विश्वास है कि आपके दिखाए मार्ग पर चलते हुए हमारा देश 'विकसित राष्ट्र' की संकल्पना को अवश्य साकार करेगा।'' --(आईएएनएस)
नई दिल्ली, 7 अक्टूबर । केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने रविवार को आईएएनएस से खास बातचीत में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को 'सुधर जाने' की नसीहत दी थी। कहा था कि विदेशी धरती पर उन्हें देश विरोधी बातें नहीं करनी चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने उनके इस बयान पर सख्त ऐतराज जताया है। आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा, “हम उनसे पूछते हैं कि वे कौन हैं, जो हमें प्रमाण पत्र देने आए हैं? क्या उनसे सरकार और मंत्रालय सही से चल नहीं रहे?देश के करोड़ों लोग, युवक, किसान, दलित, वंचित, पिछड़े, आदिवासी, अल्पसंख्यक और महिलाएं राहुल गांधी को आशीर्वाद देने और प्रमाण पत्र देने के लिए खड़े हैं। पवन खेड़ा यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा, रिजिजू अपनी बारी का इंतजार करें, लाइन में खड़े रहें।
हम जानते हैं वह कांग्रेस में आना चाहते हैं, वह पहले भी कांग्रेसी थे। लेकिन उन्हें यह समझना चाहिए कि कांग्रेस में आने के लिए उन्हें कई साल इंतजार करना होगा।” दरअसल, रिजिजू ने राहुल गांधी को लेकर कहा था, राहुल गांधी जब विपक्ष के नेता बने, तो मुझे लगता कि सुधर जाएंगे, मगर वह तो और भी बिगड़ गए हैं। वह देश विरोधी बातें करते हैं और देश विरोधियों के साथ खुलेआम घूमते हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजीव अरोड़ा के घर पर चल रही ईडी छापेमारी पर कहा, “चुनावों के समय, भाजपा की एडवांस टीम सक्रिय होती है, जिसमें ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग शामिल होते हैं। वह अपनी इन टीमों के जरिए विपक्षियों का सफाया करते हैं।” वहीं, जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों के नतीजों को लेकर काफी आश्वस्त दिखे। उन्होंने कहा, “जम्मू-कश्मीर में, जहां कल परिणाम आने वाले हैं, राज्यपाल को पांच सदस्यों को चुनने का अधिकार है, जिसे कई विशेषज्ञों ने संविधान के खिलाफ बताया है। हम परिणामों का इंतजार करते हैं। हमें विश्वास है कि हमारे गठबंधन की सरकार बन रही है।” - (आईएएनएस)
रांची, 7 अक्टूबर । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झारखंड की चुनावी रणनीति और विभिन्न सीटों पर उम्मीदवारी के लिए प्रस्तावित सूची पर सोमवार शाम नई दिल्ली में पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। वह आजसू पार्टी और जनता दल यूनाइटेड के साथ सीट शेयरिंग के मुद्दे पर भी चर्चा करेंगे। रविवार को झारखंड प्रदेश भाजपा चुनावी समिति की बैठक रांची में हुई थी, जिसमें सभी सीटों के लिए संभावित उम्मीदवारों के तीन-तीन नामों का पैनल तैयार किया गया है।
ये नाम पार्टी की ओर से विधानसभा क्षेत्रवार कराई गई रायशुमारी में सामने आए थे। कुछ सीटों के लिए तैयार किए गए पैनल में उन नेताओं के नाम भी हैं, जो हाल में भाजपा में शामिल हुए हैं। सोमवार शाम अमित शाह एक-एक सीट के लिए प्रस्तावित पैनल पर चर्चा करेंगे। इस बैठक में झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, प्रदेश चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, चुनाव सह प्रभारी और असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा, क्षेत्रीय संगठन मंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी और प्रदेश संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह शामिल रहेंगे। संभावना जताई जा रही है कि निर्वाचन आयोग दो-तीन दिनों के अंदर झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर देगा।
आयोग की टीम ने पिछले दिनों झारखंड का दो दिवसीय दौरा कर चुनावी तैयारियों की समीक्षा की थी और सभी राजनीतिक पार्टियों से सुझाव लिए थे। आयोग के अध्यक्ष ने जो संकेत दिए थे, उसके अनुसार राज्य में नवंबर से लेकर दिसंबर के बीच चुनाव कराए जा सकते हैं। इसे देखते हुए भाजपा भी अपनी चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी है। संभावना है कि सोमवार को अमित शाह के साथ होने वाली बैठक के दो-तीन दिनों के अंदर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी जाएगी। --(आईएएनएस)
नई दिल्ली, 7 अक्टूबर । हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों के लिए हुए विधानसभा चुनाव के बाद जारी एग्जिट पोल के पूर्वानुमानों में भाजपा राज्य में सत्ता गंवाती दिख रही है। आधा दर्जन से ज्यादा एग्जिट पोल में भाजपा को हैट्रिक से चूकते दिखाया गया है। वहीं, कांग्रेस को बहुमत का आंकड़ा दिया है। एग्जिट पोल के आंकड़ों से कांग्रेस और 'इंडिया' ब्लॉक में शामिल राजनीतिक दल खुश हैं। हालांकि, भाजपा को भरोसा है कि परिणाम उनके पक्ष में ही आएंगे, क्योंकि 'पिक्चर अभी बाकी है'।
दरअसल, 5 अक्टूबर को हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न होने के बाद 8 अक्टूबर को मतगणना होगी। एग्जिट पोल के पूर्वानुमान सामने आने के बाद विपक्ष भाजपा पर हावी है। सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा है कि हरियाणा के एग्जिट पोल ने दिखा दिया है कि हरियाणा से इनकी विदाई तय है। भारत के लोग भारतीय जनता पार्टी को विदा कर रहे हैं। हरियाणा के एग्जिट पोल भी यही बात साबित कर रहे हैं। मनीष सिसोदिया ने कहा, "हरियाणा के विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद आए एग्जिट पोल ने भाजपा का समीकरण इनके सामने कर दिया है।
एग्जिट पोल ने दिखा दिया है कि भाजपा की इस राज्य से विदाई तय हो गई है।" उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत लोकसभा चुनाव के परिणाम से ही हो चुकी थी। अब हरियाणा के एग्जिट पोल से लोग अंतिम बार भाजपा की सरकार देख रहे हैं। एग्जिट पोल ने साफ कर दिया है कि हरियाणा से भाजपा के जाने का समय आ गया है। यह पूछे जाने पर कि आम आदमी पार्टी ने भी पूरी ताकत के साथ हरियाणा का विधानसभा चुनाव लड़ा, लेकिन एग्जिट पोल में उसे एक भी सीट मिलती हुई नहीं दिख रही है, मनीष सिसोदिया सवाल को टालते दिखे। उन्होंने कहा, "मैं आश्वस्त हूं कि केंद्र सरकार जिस तरह से केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है, वह खुद को खत्म कर रही है। भारत के लोग भाजपा को अब विदा कर रहे हैं।" --(आईएएनएस)
नयी दिल्ली, 7 अक्टूबर आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि भगवान उनकी पार्टी के साथ है और डरने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि कुछ भी गलत नहीं किया गया है।
उन्होंने धन शोधन की जांच के सिलसिले में ‘आप’ के राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा से जुड़े कई स्थानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापों के बाद यह टिप्पणी की।
केजरीवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार भ्रष्टाचार की जांच के नाम पर अपनी एजेंसियों के जरिए उनकी पार्टी को निशाना बना रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री आतिशी भी उनके साथ थीं।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि एजेंसियों ने पहले उन्हें, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और पार्टी के अन्य नेताओं को गिरफ्तार किया था।
केजरीवाल ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ऐसा नहीं है कि भ्रष्टाचार की कोई जांच हो रही है। ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री एक पार्टी के पीछे पड़े हैं और उन्होंने उस पार्टी तथा उसके नेताओं को खत्म करने के लिए सभी संसाधन और एजेंसियां लगा दी हैं।’’
ईडी ने आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा तथा अन्य लोगों के खिलाफ जमीन ‘‘धोखाधड़ी’’ के एक मामले की जांच के सिलसिले में सोमवार को जालंधर, लुधियाना, गुरुग्राम तथा दिल्ली में कई स्थानों पर छापे मारे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 61 वर्षीय सांसद के, पंजाब के लुधियाना और हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित आवास समेत करीब 16-17 स्थानों पर तलाशी ली गयी।
केजरीवाल ने कहा, ‘‘भगवान हमारी पार्टी के साथ है। डरने की कोई जरूरत नहीं है...कुछ भी गलत नहीं किया गया है।’’
उन्होंने आरोप लगाया कि धीरे-धीरे पर्दा खुल रहा है, प्रधानमंत्री की असलियत सामने आ रही है और लोगों को एहसास हो रहा है कि वह कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं। (भाषा)
तिरुवनंतपुरम, 7 अक्टूबर केरल विधानसभा में सोमवार को मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और विपक्ष के नेता वी. डी. सतीशन के बीच तीखी बहस के बाद हुए विरोध प्रदर्शन के कारण सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।
मुख्यमंत्री के खिलाफ नारे लगाते हुए विपक्षी दलों के गठबंधन यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के सदस्य विधानसभा अध्यक्ष ए. एन. शमसीर के आसन के बेहद करीब आ गए और एक बैनर लहराया, जिससे सदन में बैठे सदस्यों को उनका चेहरा नहीं दिख पा रहा था। इस पर विजयन ने विपक्ष की निंदा की।
इस बीच, हंगामा और नारेबाजी बढ़ने तथा बार-बार अनुरोध के बावजूद कांग्रेस नीत यूडीएफ सदस्यों के अपनी अपनी सीटों पर नहीं लौटने के कारण अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी।
मलप्पुरम के बारे में मुख्यमंत्री द्वारा कथित तौर पर की गई विवादास्पद टिप्पणी के संबंध में विपक्ष के कार्यस्थगन नोटिस पर चर्चा करने का सरकार का निर्णय वापस ले लिया गया।
सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत आज हंगामे के साथ हुई, जब नाराज विपक्ष ने 49 तारांकित प्रश्नों को गैर-तारांकित प्रश्नों में बदलने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ए. एन. शमशीर के समक्ष नाराजगी व्यक्त की।
प्रश्नकाल का बहिष्कार करने के बाद विपक्षी दलों के सदस्य शून्यकाल शुरू होने से ठीक पहले सदन में वापस आ गए।
सदन में एक बार फिर हंगामा शुरू हो गया जब विपक्ष के नेता (एलओपी) सतीशन ने उनकी अनुपस्थिति में मुख्यमंत्री और संसदीय कार्य मंत्री एम. बी. राजेश द्वारा उनके खिलाफ की गई टिप्पणियों का जवाब देने की कोशिश की।
विपक्ष के नेता ने विधानसभा अध्यक्ष के उस फैसले पर सवाल उठाया जिसमें उन्होंने सदन के रिकॉर्ड और ‘सभा टीवी’ से उनकी टिप्पणियों को हटा दिया जबकि मुख्यमंत्री और मंत्री द्वारा उनके खिलाफ की गई टिप्पणियों को बरकरार रखा।
बाद में सदन में मुख्यमंत्री विजयन और विपक्ष के नेता सतीशन के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली और दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए।
संसदीय कार्य मंत्री ने विपक्ष के नेता के खिलाफ की गई अपनी टिप्पणियों को उचित ठहराने का भी प्रयास किया।
इसके बाद नाराज विपक्षी सदस्यों ने सदन में विरोध प्रदर्शन किया, जिसके कारण अध्यक्ष ने अन्य सूचीबद्ध कार्य स्थगित कर दिए और सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी।
विधानसभा के प्रसारक ‘सभा टीवी’ ने विरोध प्रदर्शन के दृश्य प्रसारित नहीं किए। विपक्षी सदस्य बाद में बैनर लेकर और सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए सदन से बाहर चले गये।
सतीशन ने मीडियाकर्मियों से कहा कि सदन में ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ घटनाएं हुईं। विपक्ष द्वारा देश और राज्य के हितों से संबंधित बड़ी संख्या में प्रस्तुत तारांकित प्रश्नों को अतारांकित प्रश्नों में बदल दिया गया।
उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) का एक अधिकारी प्रश्नों की स्थिति बदलने के लिए विधानसभा सचिवालय आया था।
विधानसभा के रिकॉर्ड से उनकी टिप्पणियों को हटाने और ‘सभा टीवी’ द्वारा उनके भाषण के अंश को काटने आदि पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विपक्ष के नेता ने यह भी दावा किया कि मुख्यमंत्री एक ‘फासीवादी’ की तरह काम कर रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नकल करने की कोशिश कर रहे हैं।
समाचार कक्ष में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कानून मंत्री पी. राजीव ने विपक्ष के आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि यूडीएफ सदस्यों ने सदन में मलप्पुरम पर निर्धारित चर्चा से बचने के लिए जानबूझकर हंगामा किया। (भाषा)
कोलकाता, 7 अक्टूबर पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े उत्सव दुर्गा पूजा के इस वर्ष फीका रहने के आसार है, क्योंकि अगस्त में आरजी कर अस्पताल में एक महिला चिकित्सक से हुए बर्बर बलात्कार-हत्या की घटना को लेकर बढ़ते विरोध प्रदर्शनों के तहत उत्सव के बहिष्कार की मांग भी बढ़ रही है, जिससे कोलकाता में लोगों के उत्साह पर असर पड़ रहा है।
सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में नौ अगस्त को ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक की हत्या की घटना ने पूरे राज्य में भावनात्मक रूप से उथल-पुथल मचा दी है। शक्ति की प्रतीक देवी दुर्गा की पूजा और हकीकत में निरंतर गंभीर खतरों का सामना कर रहीं महिलाओं के संबंध में दो अलग अलग विरोधाभासों के कारण दुर्गा पूजा उत्सव का उत्साह फीका पड़ गया है।
कोलकाता इस त्रासदी से जूझ रहा है। यह शहर परंपरा और बदलाव के बीच शक्ति, रक्षा और न्याय की प्रतीक देवी दुर्गा की भक्ति तथा महिलाओं के साथ होने वाली दैनिक हिंसा एवं अन्याय की कठोर वास्तविकता के बीच फंसा हुआ है।
समाजशास्त्री प्रशांत रॉय ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि इस साल की दुर्गा पूजा आरजी कर घटना और विरोध प्रदर्शनों के कारण काफी फीकी रहेगी। कई लोग पूजा में भाग ले सकते हैं लेकिन वे त्योहार मनाने से बचना पसंद करेंगे। कई लोग पीड़िता और उसके परिवार से खुद को जोड़ सकते हैं, यही कारण है कि विरोध प्रदर्शन इतने स्वतःस्फूर्त ढंग से उभरे हैं।’’
इस घटना से पूरे राज्य में भावनात्मक आक्रोश फैल गया, विशेषकर पूर्वी महानगर में जहां लगभग 3,000 दुर्गा पूजाएं आयोजित की जाती हैं।
कई कोलकातावासियों के लिए इस वर्ष की दुर्गा पूजा महज एक त्योहार नहीं रहकर न्याय के लिए जारी संघर्ष का प्रतीक बन गई है, जिससे एक देवी की पूजा के महत्व पर चिंतन की आवश्यकता को बल मिलता है क्योंकि वास्तविक जीवन में देवी की प्रतीक महिलाएं असुरक्षित महसूस करती हैं।
सरकारी कॉलेज के एक प्रोफेसर ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर कहा, ‘‘शहर में ऐसे त्योहार कैसे मनाया जा सकता है जब एक तरफ तो देवी के नारीत्व का महिमामंडन किया जाता है, जबकि दूसरी ओर वास्तविक जीवन में पीड़ित महिलाओं को लेकर आंखें मूंद ली जाती हैं? इस साल, दुर्गा पूजा उत्सव महिलाओं की सुरक्षा और न्याय के बारे में व्यापक बातचीत का मंच भी हो सकता है। यह बातचीत बहुत समय से लंबित है।’’
दुर्गा पूजा के दिनों में कोलकाता आमतौर पर पूजा की तैयारियों से गुलजार रहता है, सड़कें पंडालों से सजी रहती हैं, रोशनी की जाती है और हवा त्योहारी व्यंजनों की खुशबू से भरी होती है, लेकिन इस साल एक सन्नाटा सा पसरा हुआ है जो अक्सर शहर भर में गूंजते ‘‘हमें न्याय चाहिए’’ के नारों से कुछ देर के लिए टूटता है।
सामाजिक-राजनीतिक विश्लेषक मैदुल इस्लाम ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘उत्सवों से दूर रहने के इस आह्वान का दुर्गा पूजा के दौरान अर्थव्यवस्था पर प्रभाव पड़ने की संभावना है, चाहे वह विभिन्न क्लबों के लिए विज्ञापन राजस्व हो या छोटे व्यापारी, खाद्य स्टॉल मालिक, स्ट्रीट फूड विक्रेता, ढोल बजाने वाले और सजावट करने वाले हों जो पूरे साल दुर्गा पूजा का इंतजार करते हैं।’’
हाथीबागान बाजार में कार्तिक बरुई नामक एक व्यापारी ने कहा, ‘‘यह साल पूर्व के साल की तरह तो नहीं रहने वाला है। हमारा पूजा का करीब 40 प्रतिशत माल अभी भी गोदाम में पड़ा है।’’
पश्चिम बंगाल में कई पूजा समितियों ने त्योहार के लिए राज्य सरकार के 85,000 रुपये के अनुदान को अस्वीकार कर दिया है, इसके बजाय चल रहे विरोध प्रदर्शनों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करने का विकल्प चुना है।
जूनियर डॉक्टर अनिकेत महतो ने कहा, “हम दुर्गा पूजा के खिलाफ नहीं हैं। लेकिन हम उत्सव का हिस्सा नहीं होंगे क्योंकि हम अपने विरोध प्रदर्शन और आमरण अनशन के साथ सड़कों पर होंगे। हमारे लिए उत्सव में शामिल होना न्याय का मजाक होगा।’’ (भाषा)
ठाणे, 7 अक्टूबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक व्यक्ति की हत्या कर उसके शव को पहाड़ी के पास फेंक दिए जाने के आरोप में 28 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी रमेश उर्फ बाला श्यामलाल माली को रविवार देर रात कलवा से गिरफ्तार किया गया है।
कलवा पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अशोक उत्तेकर ने बताया कि 27 वर्षीय एक व्यक्ति का शव दो अक्टूबर को कलवा में एक पहाड़ी के नीचे मिला था और मृतक की पहचान भास्कर नगर निवासी राहुल उमेशकुमार प्रजापति के रूप में हुई।
उन्होंने बताया कि शव पर चोट के निशान हैं और उसे पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। कलवा पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
सीसीटीवी फुटेज की जांच में पुलिस टीम ने आरोपी और पीड़ित को उस इलाके में एक साथ घूमते हुए पाया।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और हत्या के कारण का अभी पता नहीं चला है। (भाषा)
मुंबई, 7 अक्टूबर । खराब स्वास्थ्य के चलते अस्पताल में भर्ती होने की रिपोर्ट्स का 86 वर्षीय रतन टाटा की ओर से सोमवार को खंडन कर दिया गया है। साथ ही कहा कि फिलहाल उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जैसी कोई स्थिति नहीं है। रतन टाटा की ओर से सोशल मीडिया पर जारी किए गए बयान में कहा गया कि मेरे स्वास्थ्य को लेकर चल रही रिपोर्ट्स मेरी जानकारी में हैं और यह दावे सही नहीं हैं। अपनी आयु और स्वास्थ्य स्थिति के कारण मेरा मेडिकल चेकअप चल रहा है। आगे कहा कि फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है। मैं ठीक हूं। मैं पब्लिक और मीडिया से अपील करता हूं कि गलत जानकारी को फैलने से रोकें।
इससे पहले कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि दिग्गज कारोबारी, परोपकारी और टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा को सोमवार को सुबह 12:30 से 1 बजे के बीच में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया था कि रतन टाटा को खराब स्वास्थ्य के चलते सुबह 12:30 से 1 बजे के बीच में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भर्ती के समय रक्तचाप काफी कम था और इस कारण उन्हें आईसीयू में ले जाया गया।
आगे कहा गया कि जाने-माने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. शारुख अस्पी गोलवाला के नेतृत्व में विशेषज्ञों की एक टीम उनकी स्थिति पर नजर रख रही है। रतन टाटा का भारत के कारोबारी जगत में काफी अहम योगदान माना जाता है। वे भारत के दो सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण (2008) और पद्म भूषण (2000) से सम्मानित किए जा चुके हैं। वह प्रतिष्ठित कैथेड्रल और जॉन कानोन स्कूल, बिशप कॉटन स्कूल (शिमला), कॉर्नेल यूनिवर्सिटी और हार्वर्ड के पूर्व छात्र हैं। --(आईएएनएस)
नई दिल्ली, 7 अक्टूबर । हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे। इस परिणाम से पहले आए एग्जिट पोल के आधार पर भाजपा सरकार बनाने की स्थिति में नहीं दिख रही लेकिन पार्टी कद्दावरों का दावा है कि परिणाम एग्जिट पोल से इतर आएंगे। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने दावा किया है कि जम्मू कश्मीर और हरियाणा में उनकी सरकार बनेगी। वहीं, एग्जिट पोल के नतीजों से इंडी अलायंस गदगद है। दावा कर रहे हैं कि भाजपा हार रही है।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि एग्जिट पोल के अनुसार प्रधानमंत्री का जलवा खत्म हो गया। वहीं, सांसद मीसा भारती ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और हरियाणा का विधानसभा चुनाव भाजपा हार रही है। विपक्ष के बयान पर भाजपा नेता आरपी सिंह ने पलटवार किया है। आरपी सिंह ने कहा, लालू यादव को 48 घंटे इंतजार करना चाहिए। उन्हें एग्जिट पोल पर विश्वास नहीं करना चाहिए। हरियाणा में हम मजबूत स्थिति में हैं और जम्मू-कश्मीर में हम सरकार बना रहे हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने भी कहा है कि जम्मू-कश्मीर में गठबंधन की सरकार बन रही है। इस पर आरपी सिंह ने कहा, वह मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं। चुनाव के परिणाम में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर सामने आएगी।
एलजी से अपेक्षा करते हैं कि वह हमारी पार्टी को सरकार बनाने का आमंत्रण देंगे। केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने सांसद राहुल गांधी पर देश विरोधी ताकतों संग मिलकर काम करने का आरोप लगाया था। आरपी सिंह ने उनकी टिप्पणी पर सहमति जताते हुए कहा, राहुल गांधी जब विदेश जाते हैं और कहते हैं कि भारत में सिखों के साथ अत्याचार हो रहा है तो यह एक राष्ट्र विरोधी गतिविधि है। वह विदेश में उन लोगों की तरह बोलते हैं जो देश को तोड़ने की साजिश रचते रहते हैं। बता दें कि किरेन रिजिजू ने आईएएनएस से बातचीत में कहा था कि कांग्रेस अपने बूते नहीं बल्कि भारत विरोधी ताकतों के साथ मिलकर काम कर रही है, लेकिन हम उन्हें कामयाब नहीं होने देंगे। -(आईएएनएस)
गुरुग्राम, 7 अक्टूबर । सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) नेता और राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा के विभिन्न ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रेड डाली। इस कार्रवाई पर आप नेताओं ने नाराजगी जताई है। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा है कि ये फर्जी मामला है। सांसद संजीव अरोड़ा पर फर्जी तरीके से जमीन खरीदने का आरोप है। ईडी का कहना है कि यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई है। गुरुग्राम में अरोड़ा की कंपनी है यहां पर छापा पड़ा इसके अलावा आप सांसद के लुधियाना स्थित आवास पर भी ईडी पहुंची। लुधियाना स्थित उनके आवास पर मौजूद अन्य लोगों से भी पूछताछ जारी है।
आम आदमी पार्टी के नेता व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस कार्रवाई को लेकर ईडी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ईडी लगातार हमारे सभी नेताओं के घरों पर छापेमारी कर रही है, लेकिन अभी तक इन्हें कुछ नहीं मिला है। यह लोग सिर्फ फर्जी केस बनाने में लगे हुए हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा, आज सुबह से आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजीव अरोड़ा जी के घर ED वाले रेड कर रहे है। पिछले दो सालों में इन्होंने अरविंद केजरीवाल के घर रेड कर लिया, मेरे घर रेड कर दिया, संजय सिंह के घर रेड दिया, सत्येंद्र जैन के घर रेड कर दिया... कहीं भी कुछ भी नहीं मिला। लेकिन पूरी शिद्दत से मोदीजी की एजेंसियां लगी हुई है एक के बाद एक फर्जी केस बनाने में। आप सांसद संजय सिंह ने भी ईडी की कार्रवाई पर रोष जाहिर किया है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "एक और सुबह, एक और रेड।
आप सांसद संजीव अरोड़ा के घर ईडी वाले पहुंचे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने भी कई बार इनको लताड़ा की झूठे केस बनवाना बंद करो, लेकिन फिर भी ईडी को समझ नहीं आ रहा। फर्जी केस और रेड वाले हथकंडों से आप एक कट्टर ईमानदार पार्टी को तोड़ नहीं सकते मोदी जी।" बता दें कि संजीव अरोड़ा एक राजनेता होने के साथ-साथ एक रियल स्टेट कारोबारी भी हैं। उनका होजरी बिजनेस भी है। आम आदमी पार्टी ने उन्हें 2022 में राज्यसभा के लिए मनोनीत किया था। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर लिखा, “मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं। तलाशी अभियान के कारणों के बारे में मैं निश्चित नहीं हूं, लेकिन मैं एजेंसियों का पूर्ण सहयोग करूंगा और यह सुनिश्चित करूंगा कि उनके सभी सवालों का जवाब दिया जाए।” --(आईएएनएस)
नई दिल्ली, 7 अक्टूबर । हाल ही में एक सर्वे में बताया गया है कि हमारे शरीर में विटामिन 'सी' की कमी से असामान्य रक्तस्राव, थकान और कमजोरी होने का खतरा होता है। यह संभावना सबसे अधिक बुजुर्ग व्यक्तियों में होती है। कम शारीरिक गतिविधि करने वाली और सामाजिक तौर पर अलग-थलग रहने वाली एक 65 वर्षीय महिला के मामले का विवरण देते हुए, सीएमएजे (कैनेडियन मेडिकल एसोसिएशन जर्नल) में प्रकाशित अध्ययन में बताया गया है कि स्कर्वी या विटामिन सी की कमी केवल 18वीं सदी के नाविकों की बीमारी नहीं है। कनाडा के यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो के शोधकर्ताओं ने चिकित्सकों से अनुरोध किया है कि वे असामान्य रक्तस्राव और सामान्य लक्षणों वाले रोगियों में स्कर्वी को ध्यान में रखें।
यह बुजुर्ग महिला पैर में दर्द और कमजोरी, त्वचा के घाव और रंग में बदलाव जैसी कई बीमारियों से परेशान थी। जिसके कारण उसे डाउनटाउन टोरंटो अस्पताल के आपातकालीन विभाग में लाया गया था। इस महिला को इससे पहले भी कई पुरानी स्वास्थ्य समस्याएं थीं। कम शारीरिक गतिविधि करने से उत्पन्न होने वाली समस्याओं के कारण वह किराने की खरीदारी करने, खाना पकाने और अन्य दैनिक गतिविधियों को करने में भी असमर्थ थी। वह मुख्य रूप से डिब्बाबंद सूप और मछली पर निर्भर रहती थी। माउंट सिनाई अस्पताल और टोरंटो विश्वविद्यालय की डॉ. सारा एंजेलहार्ट ने इस विषय पर विस्तार से बताया।
उन्होंने कहा, "यह मामला खाद्य असुरक्षा का एक जटिल उदाहरण प्रस्तुत करता है, जो एक असामान्य निदान के रूप में प्रकट होता है।" इस शोध में शोधकर्ताओं ने पाया कि 21वीं सदी में विटामिन 'सी' की कमी शोधकर्ताओं और डॉक्टरों की अपेक्षा से कहीं ज्यादा आम है। हालांकि, इस बीमारी का उपचार अक्सर चुनौतीपूर्ण होता है, क्योंकि इसके लक्षण अक्सर अस्पष्ट होते हैं, जैसे कि थकान, कमजोरी और सांस फूलना। शोध के लिए चुनी गई यह महिला धूम्रपान भी करती थी, जिससे उसके शरीर में विटामिन 'सी' की कमी और बढ़ गई। डॉक्टरों ने बताया कि विटामिन सी का इलाज शुरू करने के बाद उसके लक्षणों में सुधार हुआ और विटामिन 'सी' की कमी के लिए किए गए रक्त परीक्षण से अंततः निदान की पुष्टि हुई। डॉक्टरों ने बताया, "चिकित्सकों को बच्चों और वृद्धों सहित रोगियों का मूल्यांकन करते समय विटामिन सी की कमी के प्रति सतर्क रहना चाहिए।" -(आईएएनएस)
नई दिल्ली, 7 अक्टूबर । दिल्ली सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री आतिशी बीते कई दिनों से दिल्ली की सड़कों पर हो रहे गड्ढों का जायजा लेते दिखाई दे रहे हैं। दिल्ली सरकार ने एक बार फिर सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए काम शुरू कर दिया है। दिल्ली सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मेरे जेल जाने के बाद विकास के कई कार्यो को रोकने के साथ-साथ भाजपा के लोगों ने सड़क मरम्मत के कार्य को भी रोक दिया था। जिसकी वजह से पूरी दिल्ली की कई सड़कों में गड्ढे दिखाई दे रहे हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मेरे जेल जाने के बाद भाजपा ने दिल्ली की जनता को परेशान किया।
हमारी सरकार के काम रोके। भाजपा के लोगों ने सड़कों की मरम्मत का काम भी रुकवा दिया। जेल से बाहर आने के बाद मैं और आतिशी सड़कों का मुआयना करने निकलें और मैंने आतिशी से कहा कि पीडब्ल्यूडी की जो सड़कें टूटी हुई हैं, उन्हें जल्द ठीक कराया जाए। सरकार ने इस ओर ध्यान दिया और जहां भी सड़कें टूटी हुई थीं, वहां मरम्मत का काम शुरू हो गया है।" अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि दिल्ली में हमारी सरकार को लगभग 10 साल हो गये हैं। पिछले 9 साल में हमने जनता को कोई दिक्कत नहीं आने दी। हमने सभी सुविधाएं दिल्ली वालों को दी। लेकिन पिछले एक साल से भाजपा ने हमारे मंत्रियों को साजिशन जेल में डाल दिया।
सरकार और दिल्ली के काम रोके और दिल्ली को ठप करने की कोशिश की। भाजपा ने तमाम जनहित के काम बंद कर दिए। अब हम सभी कामों को दोबारा चालू करायेंगे। इस दौरान लोगों को जो समस्याएं हुई, उनका निवारण करने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने एक साजिश रचकर अरविंद केजरीवाल को जेल में रखा। इस साजिश का मकसद ही दिल्लीवालों का काम रोकना था। लेकिन भाजपा की एक भी साजिश सफल नहीं हुई। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को लताड़ते हुए अरविंद केजरीवाल को जमानत दी। आतिशी ने कहा है कि इसके बाद हमने पीडब्ल्यूडी की सड़कों का निरीक्षण किया और सारा डाटा पीडब्ल्यूडी की एप पर अपलोड किया। सड़कों के निरीक्षण के दौरान सामने आया कि दिल्ली में पीडब्ल्यूडी की 89 सड़कों को पूरी तरह से रिकार्पेटिंग किया जाना है।
इनमें से 74 सड़कों की मरम्मत के काम का टेंडर कर दिया गया है। 15 सड़कों की मरम्मत के लिए टेंडर किया जा रहा है और यहां भी काम शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही कई सड़कों को पूरी तरह से बनाने की जरूरत नहीं है, वहां केवल मरम्मत कराए जाने की जरूरत है। इसमें से ज्यादातर काम कराया जा चुका है। आतिशी ने बताया है कि दिल्ली में कई जगहों पर विभिन्न एजेंसियों के काम की वजह से सड़क टूटी हुई हैं। इनकी जल्द ही पीडब्ल्यूडी के साथ बैठक कराई जाएगी और जल्द ही ऐसी सड़कों की मरम्मत की जायेगी। वहीं दिल्ली में न्यू रोहतक रोड की हालत सबसे ज़्यादा खराब है। इसके पीछे सड़क पर ज्यादा पानी होना कारण है। यहां पीडब्ल्यूडी द्वारा एक नया ड्रेन बनवाया जाएगा। इसके लिए 183 करोड़ रुपए का प्रस्ताव दिया गया है। -(आईएएनएस)
प्रतापगढ़ । प्रतापगढ़ में लीलापुर थाना इलाके में एक नाबालिग लड़की खेतों में बेहोश स्थिति में मिली, जिसके गले में दुपट्टे से फंदा लगाया गया था और उसकी नाक से खून बह रहा था। माना जा रहा है कि दबंगों द्वारा इस नाबालिग लड़की का अपहरण किया गया। 16 साल की लड़की का हाथ रस्सी से बांधने के बाद उसके गले में दुपट्टा कसकर उसकी हत्या की कोशिश की गई। एसपी अनिल कुमार ने इस मामले में जल्द खुलासे का निर्देश दिया है।
जानकारी के अनुसार, यह लड़की खेत में बेहोशी की हालत में जब ग्रामीणों को मिली तो उसको तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे प्रयागराज रेफर कर दिया गया है। लड़की की नाक से खून निकल रहा है और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। सूचना पर रात में ही एसपी अनिल कुमार मौके पर पहुंच गए और उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया। उनका कहना है कि तहरीर मिलने पर और जांच पड़ताल के बाद कार्यवाही की जाएगी। एसपी ने कहा, "यह मामला थाना लीलापुर गांव है। सूचना के अनुसार बच्ची के गले में दुप्पटे से फंदा लगाया हुआ था। इसके बाद लड़की के परिजनों ने उसको तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस सूचना पर तुरंत पहुंची और वहां से उपचार के लिए एसआरएम मेडिकल कॉलेज प्रयागराज में लड़की को भर्ती कराया है। परिजनों से तहरीर प्राप्त करने का प्रयास किया जा रहा है। जो तहरीर प्राप्त होगी और जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।" स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार लड़की खेतों में पड़ी हुई थी। इन लोगों को लगा कोई जानवर खेतों में घुस आया है। लेकिन वहां लड़की पड़ी थी जिसके गले में फंदा कसा हुआ था और उसकी नाक से खून बह रहा था। --(आईएएनएस)
नई दिल्ली, 7 अक्टूबर । उत्तर प्रदेश में रायबरेली-रघुराज सिंह पैसेंजर ट्रेन के सतर्क लोको पायलट की वजह से एक बड़ा हादसा टल गया। समझदार लोको पायलट ने ट्रैक पर जमा रेत को देखते हुए समय रहते ट्रेन रोक दी। पायलट ने ट्रेन नंबर 05251 को बेपटरी होने से रोकने के लिए आपातकालीन ब्रेक लगाया। घटना रविवार शाम की बताई जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, रायबरेली के रघुराजपुर रेलवे क्रॉसिंग पर रात करीब 7.55 बजे अज्ञात डंपर ने रेलवे ट्रैक पर रेत डाल दी थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गंगा एक्सप्रेसवे पर मिट्टी डालने का काम चल रहा था और उसी काम में लगे एक डंपर ने ट्रैक पर रेत डाल दी और भाग गया। इसके तुरंत बाद रायबरेली से रघुराज सिंह शटल ट्रेन नंबर 05251 आई, जो धीमी गति से चल रही थी। ट्रेन की गति कम होने के कारण लोको पायलट ने ट्रेन को अचानक रोक दिया और दुर्घटना होने से बच गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यदि ट्रेन की गति अधिक होती तो वह पटरी से उतर सकती थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि बाद में ट्रैक से रेत हटा दी गई और मार्ग पर रेल यातायात फिर से शुरू कर दिया गया।
इससे पहले 5 अक्टूबर को भी एक बड़ा हादसा टल गया था, जब लखनऊ जाने वाली ट्रेन को समय रहते रोक दिया गया था। उस समय ट्रैक पर एक कार चलती दिखी थी। यह घटना गोंडा-लखनऊ रेल खंड के पास हुई, जब गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के चालक ने ट्रैक पर एक कार देखी। चालक ने तुरंत आपातकालीन ब्रेक लगाया और ट्रेन को समय रहते रोक दिया। इससे पहले, भारतीय रेलवे ने कहा था कि अगस्त से अब तक देश भर में ट्रेनों को पटरी से उतारने की 18 कोशिशें हुई हैं। अधिकारियों ने बताया कि जून 2023 से अब तक ऐसी 24 घटनाएं हो चुकी हैं। अधिकारियों को रेल पटरियों पर विभिन्न प्रकार की वस्तुएं रखी हुई मिलीं, जिनमें एलपीजी सिलेंडर, साइकिल, लोहे की छड़ें और सीमेंट के ब्लॉक शामिल थे। (आईएएनएस)
नई दिल्ली, 7 अक्टूबर । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा के जालंधर स्थित घर पर छापेमारी कर रही है। इस मामले में एक तरफ आम आदमी पार्टी सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमलावर है तो दूसरी तरफ भाजपा इस छापेमारी को बिल्कुल सही बता रही है। इस मामले में भाजपा प्रवक्ता आरपी सिंह ने आईएएनएस से बात करते हुए छापे के पीछे राजनीतिक कारण होने से इनकार कर दिया।
उन्होंने कहा, “जो भी व्यक्ति व्यापार में भ्रष्टाचार करेगा या व्यापार में घोटाला करेगा तो उसके घर छापे पड़ेंगे। यह छापे किसी राजनीतिक कारण से नहीं पड़ रहे हैं। यह छापे इसलिए पड़ रहे हैं क्योंकि उनकी जो व्यापारिक डील्स हैं, उनकी जांच ईडी कर रही है। ईडी की इस जांच में उनको सहयोग देना चाहिए। वह सहयोग करेंगे तो बहुत अच्छा रहेगा। उनके सहयोग से जल्दी ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।” वहीं, इस छापे के विरोध में आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर लिखा, “आज फिर मोदीजी ने अपने तोता मैना को खुला छोड़ दिया है। आज सुबह से आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजीव अरोड़ा के घर ईडी वाले रेड कर रहे है। पिछले दो सालों में उन्होंने अरविंद केजरीवाल के घर रेड की, मेरे घर रेड की, सत्येंद्र जैन के घर रेड की। कहीं भी कुछ भी नहीं मिला। लेकिन पूरी शिद्दत से मोदी जी की एजेंसियां लगी हुई है।
एक के बाद एक फर्जी केस बनाने में। आम आदमी पार्टी को तोड़ने के लिए यह लोग किसी भी हद तक जाएंगे। लेकिन कोशिश कितनी भी कर ले, आम आदमी पार्टी वाले ना रुकेंगे, ना बिकेंगे, ना डरेंगे।" आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा के कंपनी और घर पर गुरुग्राम में भी ईडी की रेड हुई है। ईडी ट्रांसपोर्ट टेंडर घोटाले मामले में जांच कर रही है, जिसके तहत गुरुग्राम के उद्योग विहार प्लॉट नंबर 312 स्थित कंपनी में रेड की गई है। ईडी को इस मामले में कई विदेशी ट्रांजैक्शन की जानकारी मिली थी। --(आईएएनएस)
भारतीय विदेश मंत्रालय ने घोषणा की है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर 15 अक्टूबर को दो दिनों की यात्रा के लिए पाकिस्तान जाएंगे. 2015 के बाद पहली बार कोई भारतीय विदेश मंत्री पाकिस्तान जाएगा.
मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार, चार अक्टूबर को बताया कि जयशंकर पाकिस्तान में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के राष्ट्र प्रमुखों की परिषद की बैठक में हिस्सा लेने वाले प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे. सम्मेलन 15-16 अक्टूबर को होगा.
जायसवाल ने जोर देते हुए यह भी कहा कि यह यात्रा सम्मेलन में शामिल होने तक सीमित रहेगी. राष्ट्र प्रमुखों का परिषद एससीओ की दूसरी सबसे शीर्ष स्तर की संस्था है. इसकी बैठकों में अमूमन सदस्य देशों के प्रमुख हिस्सा लेते हैं.
भारत-पाकिस्तान संबंधों पर असर
इस साल इस समूह की अध्यक्षता पाकिस्तान के पास है, इसलिए वह इस बैठक का आयोजन कर रहा है. अगस्त में पाकिस्तान ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बैठक में हिस्सा लेने का निमंत्रण भेजा था.
हालांकि 2017 से इस समूह की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री ही करते रहे हैं. पिछले साल किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में भी इसकी बैठक में जयशंकर ही गए थे.
भारत और पाकिस्तान के रिश्ते बीत कई सालों से खराब चल रहे हैं. आखिरी बार 2015 में तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पाकिस्तान गई थीं. उस साल मोदी भी एक छोटी और अनौपचारिक यात्रा के लिए पाकिस्तान गए थे.
लेकिन 2016 के उरी हमलों के बाद दोनों देशों के रिश्तों में दरार आ गई. फिर 2019 में पुलवामा में आतंकवादी हमला हुआ और भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुस कर जवाबी कार्रवाई की.
अगस्त, 2019 में जब भारत ने जम्मू और कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा समाप्त कर दिया, उसके बाद पाकिस्तान ने दोनों देशों के बीच कूटनीतिक रिश्तों का दर्जा घटा दिया और द्विपक्षीय व्यापार भी बंद कर दिया.
तब से भारत का रुख भी पाकिस्तान के प्रति आक्रामक ही रहा है. ऐसे में जयशंकर की पाकिस्तान यात्रा को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. हालांकि देखना होगा कि यात्रा के दौरान एससीओ के इतर और किसी विषय पर बातचीत हो पाती है या नहीं.
2023 में एससीओ की बैठक भारत के गोवा में हुई थी जहां पाकिस्तान के तत्कालीन विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो आए थे. लेकिन उस बैठक के दौरान भुट्टो और जयशंकर के बीच बहस हो गई थी और दोनों अलग से एक दूसरे से नहीं मिले.
जयशंकर की श्रीलंका यात्रा
यह हाल के दिनों में भारत के पड़ोस में जयशंकर की दूसरी महत्वपूर्ण यात्रा होगी. शुक्रवार चार अक्टूबर को जयशंकर एक दिन की यात्रा पर श्रीलंका गए, जहां वो श्रीलंका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके से मिले.
मुलाकात के बाद जयशंकर ने एक्स पर लिखा कि वो दिसानायके के गर्मजोशी और भारत-श्रीलंका संबंधों के लिए मार्गदर्शन की सराहना करते हैं.
कोलंबो में जयशंकर विपक्ष के भी कई नेताओं से मिले. (सीके/आरपी)
लखनऊ, 7 अक्टूबर । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि किसी भी जाति, मत-मजहब अथवा संप्रदाय से जुड़े हुए ईष्ट देवी-देवता, महापुरुषों अथवा साधु-संतों के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी अस्वीकार्य है, लेकिन विरोध के नाम पर अराजकता भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सोमवार को त्योहारों के दृष्टिगत मुख्य सचिव, डीजीपी, अपर मुख्य सचिव गृह, एवं अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हर मत, संप्रदाय की आस्था का सम्मान होना चाहिए। महापुरुषों के प्रति प्रत्येक नागरिक के मन में कृतज्ञता का भाव होना चाहिए, लेकिन इसके लिए बाध्य नहीं किया सकता और जबरन किसी पर थोपा भी नहीं जा सकता।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर आस्था के साथ खिलवाड़ करेगा, महापुरुषों, देवी-देवता, संप्रदाय आदि की आस्था के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करेगा, तो उसे कानून के दायरे में लाकर कठोरता पूर्वक सजा दिलवाई जाएगी, लेकिन सभी मत, मजहब, सम्प्रदाय के लोगों को एक-दूसरे का सम्मान करना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि विरोध के नाम पर अराजकता, तोड़-फोड़ अथवा आगजनी स्वीकार नहीं है, जो कोई ऐसा दुस्साहस करेगा, उसे उसकी कीमत चुकानी होगी।
मुख्यमंत्री ने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए कि शारदीय नवरात्रि विजयदशमी का पर्व हर्षोल्लास, शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल के बीच संपन्न हो, यह प्रत्येक जनपद-प्रत्येक थाना को सुनिश्चित करना होगा। माहौल खराब करने वालों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई करें। कानून के विरुद्ध कार्य करने वालों के साथ सख्ती से निपटें। महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में फुट पेट्रोलिंग और पीआरवी 112 की पेट्रोलिंग तेज की जाए। उन्होंने कहा कि महिलाओं-बेटियों की सुरक्षा व सुविधा सुनिश्चित होनी चाहिए, इसके लिए सभी विभाग मिलकर काम करें। --(आईएएनएस)
नई दिल्ली, 6 अक्टूबर । हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा सीट के लिए शनिवार शाम एग्जिट पोल जारी हो गए। इसके मुताबिक, 10 साल से हरियाणा की सत्ता पर काबिज भाजपा को झटका लग सकता है और कांग्रेस की प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बन सकती है। ऐसे में अब बड़ा सवाल यह उठना लगा है कि अगर एग्जिट पोल नतीजों में बदलता है तो कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद का दावेदार कौन होगा। दरअसल, हरियाणा में कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री की रेस में कई नेताओं का नाम चल रहा है। सबसे पहला नाम है भूपेंद्र सिंह हुड्डा का है, जो 10 साल तक हरियाणा के दो बार मुख्यमंत्री रहे। उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में भी पार्टी के लिए जमकर प्रचार किया था। इस दौरान 10 में से पांच सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। इसके अलावा दूसरा नाम इस लिस्ट में कुमारी शैलजा का है, जो एक दलित चेहरा हैं।
वह वर्तमान में सिरसा लोकसभा सीट से सांसद हैं और उनका नाम भी सीएम की रेस में शामिल है। उनकी गांधी परिवार से नजदीकी भी जगजाहिर है। वह हरियाणा की प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुकी हैं। इस लिस्ट में तीसरा नाम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे दीपेंद्र हुड्डा का है, जो वर्तमान में रोहतक से सांसद हैं। अगर भूपेंद्र सिंह हुड्डा सीएम की रेस से बाहर होते हैं, तो पार्टी उनके नाम पर विचार कर सकती है। चौथा नाम रणदीप सिंह सुरजेवाला का है। राज्यसभा सांसद और महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला का भी नाम सीएम पद की रेस में शामिल है। इसके अलावा हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भान के नाम की भी अटकलें लगाई जा रही हैं। बताया जा रहा है कि अगर पार्टी किसी दलित चेहरे के नाम पर आगे बढ़ती है, तो वह भी इस रेस में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर शनिवार (5 अक्टूबर) को मतदान हुआ था, जबकि नतीजें 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। --(आईएएनएस)
नई दिल्ली, 6 अक्टूबर। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को दुनिया के लिए परमाणु बम जिनता खतरनाक बताते हुए कहा कि तेजी से उभर रही यह टेक्नोलॉजी पूरी दुनिया को अगले दशक में गहराई तक प्रभावित करेगी। नई दिल्ली स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक ग्रोथ और वित्त मंत्रालय की साझेदारी में आयोजित कौटिल्य इकोनॉमिक कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए जयशंकर ने कहा कि एआई आने वाले समय में काफी बढ़ने वाला है और देशों को इसके प्रभावों से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए। यह वैश्विक इकोसिस्टम के लिए भी एक महत्वपूर्ण कारक बनने जा रहा है।
दुनिया के लिए "एआई कुछ इतना खतरनाक होगा, जितने एक समय पर परमाणु बम थे"। विदेश मंत्री ने कहा कि जनसांख्यिकी, कनेक्टिविटी और एआई वैश्विक व्यवस्था को बदल देंगे। अगले दशक में वैश्वीकरण को हथियार बनाया जा सकता है और दुनिया को इसे लेकर सतर्क रहना चाहिए। दुनिया में कई लोग इसे बेरोजगारी और क्रांति के अन्य नकारात्मक प्रभावों के लिए दोषी मानते हैं। विदेश मंत्री ने कहा, "वैश्वीकरण पर सामाजिक और राजनीतिक प्रतिक्रिया ने पिछले दशक में गति पकड़ी है। वैश्वीकरण की वास्तविकताएं अनिवार्य रूप से संरक्षणवाद से टकराती हैं।"
जयशंकर ने आगे कहा कि आज के युग में संयुक्त राष्ट्र की भूमिका केवल एक दर्शक की रह गई है। उन्होंने कहा, "संयुक्त राष्ट्र एक पुराना बिजनेस है, जो जगह काफी ले रहा है, लेकिन दुनिया के मुताबिक बदल नहीं रहा है।" मध्य पूर्व के देशों में चल रहे संघर्ष पर जयशंकर ने कहा कि आज के समय में लड़ाई केवल आर्थिक गलियारा, जमीन और समुद्र के लिए हो रही है, लेकिन भविष्य में लड़ाइयां जलवायु परिवर्तन के लिए भी होंगी। -- (आईएएनएस)
नई दिल्ली, 6 अक्टूबर । आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने महाराष्ट्र और झारखंड के साथ इस साल नवंबर में दिल्ली में भी विधानसभा चुनाव कराने की मांग की। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने आप द्वारा यहां रविवार को 'जनता की अदालत' नाम से आयोजित केंद्र की एनडीए सरकार को चुनौती देते हुए कहा, "आप चुनाव कराओ, हम तैयार हैं।" उन्होंने कहा कि यदि वे नवंबर में चुनाव नहीं कराते हैं तो इसका मतलब कि भाजपा डर गई है और वे चुनाव हार गए हैं। गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल अगले साल फरवरी में पूरा हो रहा है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल मुख्यमंत्री बनने के लिए बेताब नहीं हैं।
उन्होंने सदैव केवल जनता के लिए काम किया है। कभी भी अपने या अपने परिवार के लिए काम नहीं किया। आप नेता ने कहा कि सारी पार्टियों के अंदर जब चुनाव के टिकट देने की बात आती है तो विधायक, सांसद का टिकट देते समय इनको अपने बच्चे याद आते हैं। उन्होंने कहा, "मैंने कभी अपने किसी रिश्तेदार को आज तक टिकट नहीं दिया। मैंने कभी अपने बेटे को टिकट नहीं दिया। मैंने आपके बच्चों को टिकट दिया है। आपके बच्चों के लिए स्कूल बनाए, हमेशा आपके बच्चों का ख्याल रखा।" उन्होंने कहा कि जब नया मुख्यमंत्री बनाने की बात आई तो भाजपा वालों ने यह बात खूब उछाली कि केजरीवाल अपनी पत्नी को नया मुख्यमंत्री बनांएगे।
हमने "अपनी कार्यकर्ता को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया है"। केजरीवाल ने कहा कि आज देश की जनता जान गई है, डबल इंजन सरकार मतलब महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कोई चोरी नहीं की है। इसीलिए वह छाती चौड़ी करके जनता के बीच में जा रहे हैं। उन्होंने कहा, "यदि मैं ईमानदार हूं तो मुझे वोट देना, वरना वोट मत देना। मेरे अंदर यह कहने की हिम्मत है क्योंकि मैंने चोरी नहीं की है।" -(आईएएनएस)
मुंबई, 6 अक्टूबर। मुंबई में चेंबूर के सिद्धार्थ नगर में रविवार को एक मकान के नीचे बनी दुकान में भीषण आग लग गई। भीषण आग की चपेट में आने से एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किया। सीएम ने मृतकों के परिवार के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिंदे ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये देने की घोषणा की है।
साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि मामले की गहन जांच होगी। सीएम ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस तरह की दुर्भाग्यपूर्ण घटना दोबारा न हो, यह सुनिश्चित करने के उपायों की भी समीक्षा की जाएगी। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। गुप्ता परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। आग की चपेट में आने से सात लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए। उन्होंने कहा कि मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी। घायलों का इलाज सरकार के माध्यम से कराया जाएगा। साथ ही सीएम ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मदद का भी ऐलान किया है।
इस मौके पर उनके साथ मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा, पूर्व सांसद राहुल शेवाले और मुंबई नगर निगम के अधिकारी मौजूद थे। बता दें कि चेंबूर इलाके के सिद्धार्थ नगर में आज सुबह भीषण आग की चपेट में आकर एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग ग्राउंड फ्लोर पर स्थित दुकान में लगी थी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। देखते ही देखते आग ऊपरी मंजिल तक पहुंच गई। इसलिए वहां रहने वाले लोगों को बचाया नहीं जा सका। दमकलकर्मियों ने सुबह करीब नौ बजे आग पर काबू पाया। इसके बाद अंदर फंसे सभी सात लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। -- (आईएएनएस)
नई दिल्ली, 6 अक्टूबर । दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने रविवार को इंडिगो की खराब सर्विस, लगातार उड़ान में देरी और ग्राउंड स्टाफ के खराब व्यवहार के लिए निंदा की। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के सिस्टम में शनिवार को बड़े पैमाने पर खराबी आई थी, जिसके कारण देश में बड़ी संख्या में एयरलाइन की उड़ानें प्रभावित हुई थी। सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में केडिया ने लिखा, "अहंकार को अपने पतन का कारण पतन बनने दें।" आगे पोस्ट में लिखा कि अगर इसमें सुधार नहीं होता है तो इंडिगो को गिरावट का सामना करना पड़ेगा।
दिग्गज निवेशक ने लिखा कि एक शेयरहोल्डर और लगातार विमान सेवा का उपयोग करने वाले यात्री के तौर पर मुझे लगता है कि इंडिगो के प्रदर्शन के बारे में मुझे अपनी चिंताएं व्यक्त करने की आवश्यकता है। पहले इंडिगो मेरी पहली पसंद होती थी, लेकिन अब वह आखिरी विकल्प बन गया है। केडिया ने एयरलाइन के प्रदर्शन पर असंतोष जताते हुए कहा कि इंडिगो की उड़ान में लगातार देरी हो रही है। साथ ग्राहक सेवा विशेषकर (चेक-इन काउंटर) काफी खराब है। यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलनी चाहिए। इस तरह की सर्विस से इंडिगो की ब्रांड इमेज भी खराब होती है।
केडिया के मुताबिक, मौजूदा समय में इंडिगो के पास 62 प्रतिशत मार्केट शेयर है, लेकिन इस क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है। अब एयर इंडिया की ओर से मार्केट में पैठ बनाई जा रही है। अन्य संघर्ष कर रही एयरलाइन उभर रही हैं। साथ ही नई एयरलाइन भी बाजार में आ रही है। अगर ये मुद्दे सुलझाए नहीं गए तो लोग अन्य विकल्पों की तरफ शिफ्ट हो जाएंगे। घरेलू यात्री ट्रैफिक में अगस्त में सालाना आधार पर 6 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है और यह बढ़कर 1.31 करोड़ पर रहा है। इंडिगो घरेलू बाजार में 62.4 प्रतिशत के साथ देश की सबसे बड़ी एयरलाइन है। --(आईएएनएस)