नयी दिल्ली, 9 फरवरी दिल्ली में 27 साल बाद सत्ता में वापसी करने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नयी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में भ्रष्टाचार के मामलों की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने की घोषणा की है।
भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि पार्टी भ्रष्टाचार को लेकर ‘कतई बर्दाश्त नहीं’ की नीति रखती है और घोटाले में शामिल लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा।
सचदेवा ने 'पीटीआई-वीडियो' से कहा, ‘‘जैसा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कई बार कहा है, और हमने भी कहा है। कैबिनेट की पहली बैठक में कैग की रिपोर्ट पेश की जाएगी। हम भ्रष्टाचार के सभी मामलों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का भी गठन करेंगे।’’
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा के 48 सीट जीतकर बहुमत हासिल करने पर सचदेवा ने पार्टी को सफलता दिलाने का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा को दिया।
उन्होंने इस बात पर बल दिया कि दिल्ली के मतदाताओं ने विकास के लिए भाजपा का समर्थन किया तथा मोदी के नेतृत्व में विश्वास व्यक्त किया।
कांग्रेस की लगातार तीसरी बार हुई हार पर सचदेवा ने कहा कि ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण पार्टी होने के बावजूद उसका बहुत बुरा हाल हुआ है और उसे कड़ी मेहनत करनी चाहिए।
दिल्ली में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में सचदेवा ने कहा कि पार्टी एक व्यवस्थित दृष्टिकोण अपनाती है और ऐसे निर्णय केंद्रीय नेतृत्व पर छोड़ देती है, जैसा कि अन्य राज्यों में देखा गया है। (भाषा)
नयी दिल्ली, 9 फरवरी दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की करारी हार के एक दिन बाद रविवार को उपराज्यपाल वी के सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंप दिया।
अधिकारियों ने बताया कि आतिशी ने राज निवास में सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंपा। आम आदमी पार्टी को भले ही विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा लेकिन आतिशी अपनी कालकाजी सीट बचाने में सफल रहीं।
उपराज्यपाल कार्यालय ने कहा कि सक्सेना ने निवर्तमान मुख्यमंत्री को नयी सरकार के गठन तक पद पर बने रहने को कहा है।
भाजपा नेताओं के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अगले सप्ताह विदेश दौरे से लौटने के बाद भाजपा सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है।
राज निवास ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर पोस्ट किया, ‘‘माननीय उपराज्यपाल वी के सक्सेना को आज मुख्यमंत्री आतिशी का इस्तीफा मिला। उन्होंने नयी सरकार के गठन तक उन्हें (आतिशी) अपने पद पर बने रहने को कहा है।’’
उपराज्यपाल ने शनिवार आठ फरवरी से दिल्ली विधानसभा भंग कर दी थी।
विधानसभा सचिवालय की ओर से एक दिन पहले जारी एक अधिसूचना में कहा गया, ‘‘राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली शासन अधिनियम, 1991 की धारा 6 की उपधारा (2)(बी) द्वारा मुझे प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए मैं, विनय कुमार सक्सेना, दिल्ली का उपराज्यपाल आठ फरवरी 2025 से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सातवीं विधानसभा को भंग करता हूं।’’
भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में 48 सीट जीतकर 27 साल बाद सत्ता में लौटी है। वहीं आम आदमी पार्टी को 22 सीट पर जीत मिली, कांग्रेस इस चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाई।
अरविंद केजरीवाल ने पिछले साल सितंबर में भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद आतिशी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।
आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने रविवार को कहा कि पार्टी दिल्ली में ‘‘रचनात्मक विपक्ष’’ की भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘हम जनादेश को पूरी विनम्रता से स्वीकार करते हैं। आप एक ऐसी पार्टी है जो अपनी गलतियों को समझती है, पहचानती है और उन पर काम करती है। हम निश्चित रूप से इस बात पर गौर करेंगे कि हमारा मतप्रतिशत क्यों कम हुआ है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम एक रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि हम भाजपा को दिल्ली के लोगों से किए गए वादों के प्रति जवाबदेह बनाएं।’’ (भाषा)
वायनाड (केरल), 9 फरवरी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए रविवार को आरोप लगाया कि इतिहास में पहली बार कोई सरकार देश के संविधान और लोकतंत्र दोनों को कमजोर करने के प्रयास कर रही है।
एरनाड विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के बूथ स्तर के नेताओं को संबोधित करते हुए वायनाड की सांसद प्रियंका ने कहा, “यह शायद हमारे देश के इतिहास में पहली ऐसी सरकार है जो संविधान और लोकतंत्र को कमजोर करने के प्रयास कर रही है।”
उन्होंने कहा, “आपको यह समझना चाहिए कि आज हम जो लड़ाई लड़ रहे हैं, वह सिर्फ हमारी अपनी राजनीति और विचारधारा की लड़ाई नहीं है, बल्कि भारत ने जो कुछ भी हासिल किया है उसे बचाने की लड़ाई है।”
वायनाड की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन, प्रियंका ने मानव-पशु संघर्ष के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि वह केंद्र और राज्य सरकार को, अधिक धन आवंटित करने के लिए पत्र लिखेंगी क्योंकि प्रभावी सुरक्षा उपायों के लिए पर्याप्त धन की आवश्यकता है।
बैठक के बाद मानव-पशु संघर्ष के मुद्दे पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे को एक बार पहले भी उठा चुकी हैं और आगे भी उठाती रहेंगी।
उन्होंने कहा, “यह ऐसा मुद्दा है जिस पर हमें गौर करने की जरूरत है, यह एक जटिल मुद्दा है क्योंकि इसका कोई आसान समाधान नहीं है। निश्चित रूप से, मैं जितना संभव होगा उतना दबाव डालूंगी।”
प्रियंका ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों दोनों से धन प्राप्त करने में कठिनाई हो रही है।
उन्होंने कहा, “मैं इस मुद्दे को उठाऊंगी और सुनिश्चित करूंगी कि इसका समाधान निकाला जाए।”
उन्होंने कहा कि बेहतर निगरानी, बेहतर सुरक्षा उपायों वन रक्षकों, चौकीदारों तथा इसमें शामिल अन्य लोगों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए धन में वृद्धि जरूरी है।
वह बाद में कोझिकोड जिले के तिरुवंबाडी विधानसभा क्षेत्र में एक और सभा में भाग लेंगी।
कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि सोमवार को वह वंडूर और नीलांबुर विधानसभा क्षेत्रों में बूथ स्तर के नेताओं के साथ बैठक करेंगी और जंगली जानवरों के हमलों में मारे गए कुछ लोगों के परिवारों से भी मिलेंगी।
लोकसभा उपचुनाव जीतने के बाद यह उनका दूसरा वायनाड दौरा है। (भाषा)
महाकुंभ नगर, 9 फरवरी । प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का भव्य आयोजन जारी है और इसमें श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ रही है। अभिनेत्री और पूर्व सांसद जया प्रदा ने रविवार को अपने बेटे संग त्रिवेणी संगम में पावन डुबकी लगाई। उन्होंने महाकुंभ मेले में पहुंचकर अपनी खुशी जाहिर की और केंद्र एवं राज्य सरकार की व्यवस्थाओं की सराहना की। जया प्रदा ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं। लाखों श्रद्धालु जिस भक्ति और श्रद्धा के साथ त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने आ रहे हैं, वह देखने लायक है।" उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा, "सरकार ने जिस तरह से सभी भक्तों के लिए शानदार व्यवस्था की हैं, वह काबिल-ए-तारीफ है।"
महाकुंभ 2025 में सुरक्षा, सफाई, परिवहन और अन्य सुविधाओं को लेकर इस बार विशेष ध्यान दिया गया है। राज्य सरकार द्वारा जगह-जगह कैंप, स्वास्थ्य सुविधाएं, सुरक्षा बलों की तैनाती और ट्रैफिक प्रबंधन के इंतजाम किए गए हैं, जिससे श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो। महाकुंभ के आयोजन को लेकर देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज आ रहे हैं। इसमें फिल्मी सितारों की साथ ही राजनीति से जुड़े लोगों की भी बड़ी संख्या है। इससे पहले बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव, अभिनेत्री नीना गुप्ता और अभिनेता संजय मिश्रा ने महाकुंभ में पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई।
सभी कलाकारों ने इस भव्य आयोजन की प्रशंसा की और यहां के माहौल को अविस्मरणीय बताया था। बता दें कि महाकुंभ 2025 में अमृत स्नान पर्वों के बाद भी संगम स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ भारी संख्या में प्रयागराज पहुंच रही है। महाकुंभ की शुरुआत हुए 26 दिन हो चुके हैं, अब तक महाकुंभ में 42 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र संगम में स्नान कर चुके हैं। इसके बाद भी प्रतिदिन महाकुंभ में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती ही जा रही है। --(आईएएनएस)
चित्तौड़गढ़, 9 फरवरी । उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार को चित्तौड़गढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने मेवाड़ के हरिद्वार कहे जाने वाले चित्तौड़गढ़ स्थित मातृकुंडिया में भगवान शिव के मंदिर में दर्शन-पूजन किया। इसके बाद उन्होंने अखिल मेवाड़ क्षेत्र जाट महासभा को संबोधित किया। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अखिल मेवाड़ क्षेत्र जाट महासभा को संबोधित करते हुए कहा, "मैं यहां 25 साल बाद आया हूं। 25 साल पहले इसी जगह पर सामाजिक न्याय की लड़ाई की शुरुआत की थी। जाट और कुछ जातियों को आरक्षण मिला। आज उसके नतीजे देश और राज्य की प्रशासनिक सेवाओं में मिल रहे हैं। उसी सामाजिक न्याय पर, उसी आरक्षण पर जिनको लाभ मिला है, आज वो सरकार में प्रमुख पदों पर हैं। उनसे मेरा आग्रह रहेगा, पीछे मुड़कर जरूर देखें और कभी नहीं भूलें, इस समाज के सहयोग की वजह से, इस समाज के प्रयास की वजह से हमें सामाजिक न्याय मिला है।"
उन्होंने किसानों को देश के विकास की आर्थिक रीढ़ बताया। उन्होंने कहा कि किसान देश का अन्नदाता है, भाग्य विधाता है। किसान के हाथ में विकास की कुंजी है और यही उसकी सबसे बड़ी पूंजी है। किसान के सबल हाथों में राजनीतिक ताकत है, आर्थिक योग्यता है। किसान को किसी की मदद का मोहताज नहीं होना चाहिए। जगदीप धनखड़ ने कहा, "सरकार ने आपके लिए खजाना खोल रखा है। किसान को मदद करने के लिए 730 से अधिक कृषक विज्ञान केंद्र हैं। उनको अकेला मत छोड़िए, वहां पर जाइए और उनसे कहिए आप हमारी क्या सेवा करेंगे? नई तकनीकों का ज्ञान लीजिए, सरकारी नीतियों की जानकारी लीजिए। सहकारिता क्या कर सकती है, आपको जानकारी नहीं है।" उपराष्ट्रपति ने अखिल मेवाड़ क्षेत्र जाट महासभा को संबोधित करते हुए कहा, "मेरा आग्रह किसानों से है, किसान के बेटे-बेटी से है। दुनिया का सबसे बड़ा व्यापार, बेशकीमती व्यापार, कृषि उत्पादन का है। किसान अपने उत्पाद के व्यापार से क्यों नहीं जुड़ा हुआ है? किसान उसमें क्यों नहीं भागीदारी ले रहा है?
अधिक से अधिक किसानों को सहकारिता का फायदा लेते हुए, कृषि उत्पादन के व्यवसाय में लगनशील रूप से कार्यरत करना चाहिए।" उन्होंने कहा कि किसान अपने उत्पाद की मूल्य वृद्धि क्यों नहीं कर रहा? अनेक व्यापार किसान के उत्पाद पर चालू हैं। आटा मिल, तेल मिल, अनगिनत हैं। मुझे बड़ी खुशी होती है जब डेयरी बढ़ती है। हमें दूध तक सीमित नहीं रहना है, छाछ तक सीमित नहीं रहना है, दही तक सीमित नहीं रहना है। जितने उत्पाद दूध के बन सकते हैं, पनीर हो, आइसक्रीम हो, रसगुल्ला हो, किसान का योगदान होना चाहिए। धनखड़ ने कहा कि मैं आपको आश्वासन देना चाहता हूं, कुछ भी हो जाए, कितनी बाधाएं आएं, कोई भी अवरोधक बने, आज के दिन विकसित भारत की महायात्रा में किसान की भूमिका को कोई कुंठित नहीं कर सकता। आज की शासन व्यवस्था किसान के प्रति नतमस्तक है। --(आईएएनएस)
लखनऊ, 9 फरवरी । उत्तर प्रदेश विधानसभा के अभी हाल में हुए उपचुनाव में एनडीए गठबंधन को यह आठवीं बड़ी जीत मिली है। मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में सुशासन और सुदृढ़ कानून व्यवस्था पर मतदाताओं ने विश्वास की मुहर लगाई। यूपी के 10 सीटों पर हालिया उपचुनाव में आठ पर एनडीए को वोट देकर मतदाताओं ने भाजपा पर विश्वास जताया है। मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में नवंबर में न सिर्फ कुंदरकी में भाजपा का कमल खिला, बल्कि कटेहरी व मिल्कीपुर में भी सपा का तिलिस्म टूटा। तीनों सीटों पर भाजपा साइकिल से आगे निकल गई है और अपने कार्यकर्ता को 'लखनऊ' पहुंचाया। यही नहीं, 10 में से सात पर कमल खिला तो एक सीट (मीरापुर) पर सहयोगी दल रालोद के हैंडपंप से भी विकास की गंगा बही। चुनावी आंकड़ों पर नजर डालें तो देखें कि यूपी के हालिया उपचुनावों में भाजपा को सबसे बड़ी जीत समाजवादी पार्टी के गढ़ रहे कुंदरकी में मिली।
यहां भाजपा के रामवीर सिंह ने 1,70,371 वोट हासिल किए। उन्हें 1,44,791 वोटों से एकतरफा जीत मिली। गाजियाबाद उपचुनाव में पार्टी ने महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा को टिकट थमाया। संजीव ने 69,351 के मार्जिन से जीत हासिल की। वहीं अयोध्या में संसदीय चुनाव के आठ महीने बाद मिल्कीपुर में भी सपा का तिलिस्म टूट गया है। यहां भाजपा को तीसरी सबसे बड़ी जीत मिली। चंद्रभानु पासवान यहां 61,710 के अंतर से जीत दर्ज करने में सफल हुए। अंबेडकर नगर की कटेहरी में लगभग तीन दशक से अधिक समय से सूखे को खत्म किया। यहां से भाजपा उम्मीदवार धर्मराज निषाद ने तीन दशक बाद यहां कमल खिलाया। धर्मराज निषाद ने न सिर्फ सपा से यह सीट छीनी, बल्कि सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा को 34,514 के बड़े अंतर से हराया। 2022 विधानसभा चुनाव में कुंदरकी में समाजवादी पार्टी ने जीत हासिल की थी। इस सीट पर भी विधायक के सांसद चुने जाने के कारण उपचुनाव हुआ था। इस सीट पर सपा का कब्जा रहा। लेकिन नवंबर 2024 में हुए उपचुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यह सीट भाजपा के खाते में गई। योगी के आह्वान पर जनता ने यहां से सपा को चारों खाने चित कर दिया। यहां के भाजपा उम्मीदवार रामवीर सिंह ठाकुर ने सपा के मो. रिजवान को 1.44 लाख से अधिक अंतर से पराजित किया।
रामवीर को यहां 1,70,371 वोट मिले, जबकि मो. रिजवान को महज 25,580 वोट से संतोष करना पड़ा। मिल्कीपुर में तीसरी बार कमल खिला है। इसके पहले यहां विपक्षी दलों का दबदबा रहता था। पहली बार 1991 में इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के मथुरा प्रसाद तिवारी चुनाव जीते। इसके लगभग ढाई दशक बाद बाद 2017 में यह सीट भारतीय जनता पार्टी की झोली में गई। यहां से गोरखनाथ बाबा ने कमल का फूल खिलाया। वहीं उपचुनाव में 8 फरवरी को हुई मतगणना में चंद्रभानु पासवान ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में यह सीट समाजवादी पार्टी से छीन ली। आठ सीटों पर जीत व अंतर : कुंदरकी- रामवीर सिंह ठाकुर- 1,70,371 (1,44,791 से जीत) गाजियाबाद- संजीव शर्मा- 96,946 (69,351 से जीत) मिल्कीपुर- चंद्रभानु पासवान- 1,46,397 (61,710 से जीत) खैर- सुरेंद्र दिलेर – 1,00181 (38,393 से जीत) कटेहरी- धर्मराज निषाद- 1,04091 (34,514 से जीत) मीरापुर- मिथिलेश पाल (रालोद)- 84,304 (30,796 से जीत) फूलपुर- दीपक पटेल- 78,289 (11,305 से जीत) मझवां- सुचिस्मिता मौर्या- 77,737 (4,922 से जीत) --(आईएएनएस)
बेंगलुरु, 9 फरवरी । वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल ए.पी. सिंह और सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने रविवार को एक साथ एक ही लड़ाकू विमान में उड़ान भरी। वायुसेना और थलसेना प्रमुख ने स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस में यह उड़ान भरी है। यह पहला अवसर है जब दोनों सेनाओं के प्रमुखों ने एक साथ स्वदेशी लड़ाकू विमान में उड़ान भरी है। तेजस देश में ही बना सिंगल इंजन लाइट कॉम्बेट एयरक्राफ्ट है। इस दौरान वायुसेना प्रमुख पायलट और थलसेना प्रमुख को-पायलट सीट पर थे। यहां एयरो इंडिया की शुरुआत से ठीक एक दिन पहले सेना प्रमुखों की इस संयुक्त उड़ान से विश्व के प्रभावशाली देशों में भारतीय सेनाओं के मिलकर काम करने, प्रगति और बढ़ती ताकत का संदेश गया है।
जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने हाल ही में कहा था कि वायुसेना प्रमुख ने उनसे वादा किया है कि वे जब तेजस उड़ाएंगे तो "मुझे भी साथ ले जाएंगे”। रविवार को एयर चीफ मार्शल ए. पी. सिंह ने अपना यह वादा पूरा किया। उन्होंने जनरल उपेंद्र द्विवेदी के साथ यह ऐतिहासिक उड़ान तेजस लाइट कॉम्बेट एयरक्राफ्ट के टू-सीटर ट्रेनर वर्जन में बेंगलुरु के येलहंका एयरबेस से भरी। इस उड़ान के दो प्रमुख संदेश माने जा रहे हैं। पहला सशस्त्र बलों में एकजुटता का प्रदर्शन और दूसरा स्वदेशी लड़ाकू विमानों में सेना प्रमुखों का पूर्ण विश्वास। एशिया के अपनी तरह के सबसे बड़े शो 'एयरो इंडिया 2025' का आयोजन कर्नाटक के बेंगलुरु में एयर फोर्स स्टेशन, येलहंका में किया जा रहा है। ‘द रनवे टू ए बिलियन ऑपर्च्युनिटीज' की व्यापक थीम के साथ यह कार्यक्रम विदेशी और भारतीय फर्मों के बीच साझेदारी बनाने और स्वदेशीकरण प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए वैश्विक मूल्य श्रृंखला में नए मार्ग तलाशने के लिए एक मंच प्रदान करेगा। इस कार्यक्रम में एयरोस्पेस क्षेत्र से सैन्य प्लेटफार्मों की एक बड़ी श्रृंखला के हवाई और स्थिर प्रदर्शन दोनों शामिल हैं। इस कार्यक्रम में विश्व के कई देशों के रक्षा मंत्री शामिल होंगे। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, इसमें रक्षा मंत्रियों का सम्मेलन, मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की गोलमेज बैठक, मंथन स्टार्ट-अप कार्यक्रम, शानदार एयर शो, भारतीय मंडप सहित एक विशाल प्रदर्शनी क्षेत्र और एयरोस्पेस कंपनियों का एक व्यापार मेला शामिल है। 'एयरो इंडिया 2025' की शुरुआत 10 फरवरी से होगी और यह 14 फरवरी, 2025 तक चलेगा।
पहले तीन दिन (10, 11 और 12 फरवरी) व्यावसायिक दिन रखे गए हैं जबकि 13 और 14 फरवरी को सार्वजनिक दिन के रूप में निर्धारित किया गया है। सार्वजनिक दिवसों में आमजन इस अंतर्राष्ट्रीय आयोजन के साक्षी बन सकेंगे। मित्र देशों के साथ रणनीतिक साझेदारी की दिशा में बातचीत को सुविधाजनक बनाने के लिए भारत, ‘ब्रिज- अंतर्राष्ट्रीय रक्षा वैश्विक जुड़ाव के माध्यम से सुगम बनाना’ विषय पर रक्षा मंत्रियों के सम्मेलन की मेज़बानी करेगा। यह गतिशील भू-राजनीतिक स्थितियों और आपसी समृद्धि के मार्ग को समाहित करता है, जिसे सुरक्षा और विकास के साझा दृष्टिकोण वाले देशों के बीच सहयोग के माध्यम से जोड़ा जा सकता है। इस कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री, रक्षा राज्य मंत्री, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और सचिव स्तर पर कई द्विपक्षीय बैठकें आयोजित की जाएंगी। इस दौरान मित्र देशों के साथ रक्षा और एयरोस्पेस संबंधों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, ताकि साझेदारी को अगले स्तर तक ले जाने के लिए नए रास्ते तलाशे जा सकें। -(आईएएनएस)
चंडीगढ़, 9 फरवरी । दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार पर पंजाब के पार्टी प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग की पहली प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि भले ही दिल्ली चुनाव में पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली है, लेकिन वहां हमारा वोट प्रतिशत बढ़ा है। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, "दिल्ली में पहले भी हमारी सीट जीरो थी, पर इस बार कांग्रेस का वोट शेयर बढ़ा है। शीला दीक्षित की सरकार के समय हमारा वोट आम आदमी पार्टी को शिफ्ट हो गया, जिसके चलते हम चुनाव में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे। मुझे लगता है कि आने वाला समय कांग्रेस के लिए बेहतर होगा।
इस बार कांग्रेस ने अच्छे उम्मीदवार दिए थे और इसी का नतीजा था कि कांग्रेस चुनाव में फाइट करते हुए दिखाई दी। 27 साल बाद दिल्ली में भाजपा की सरकार आई है, जबकि कांग्रेस सिर्फ 12 साल सत्ता से बाहर है। मुझे लगता है कि कांग्रेस अपनी कमियों को दूर करेगी।" उन्होंने पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "पंजाब में नैतिकता के आधार पर सरकार नहीं है। केजरीवाल और सिसोदिया का हार जाना और आम आदमी पार्टी के चुनाव में पिट जाने से इसका असर यहां की सरकार पर पड़ेगा। मुझे उम्मीद है कि साल 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में 100 फीसदी बदलाव होगा।" अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने भाजपा के सवाल पर कहा, "भाजपा का करिश्मा पूरी दुनिया में हो सकता है, लेकिन पंजाब में नहीं हो सकता है। पंजाबियों को भाजपा ने बड़े जख्म दिए हैं, उन्होंने यहां के लोगों के जख्मों पर नमक छिड़का है।
मैं उनसे यही पूछना चाहता हूं कि डिपोर्ट किए गए भारतीयों को लेकर देश लौटे विमान को अमृतसर के बजाय गुजरात में क्यों नहीं उतारा गया। वह बार-बार पंजाबियों को बेइज्जत कर रहे हैं।" उन्होंने कहा, "पंजाब में कांग्रेस का आधार खुल गया है, 13 लोकसभा में से 7 सीटें कांग्रेस ने जीती हैं। पीएम मोदी की लहर के बाद भी इतनी सीट आई है। कॉर्पोरेशन चुनाव ने ये सिद्ध कर दिया है कि यहां भाजपा की लहर नहीं है। पंजाब में अब हमारी स्थिति बेहतर है। अगर हम समझदारी के साथ चुनाव लड़ते हैं और अपने लालच को छोड़ देते हैं तो 100 प्रतिशत हमारी सरकार बनेगी।" --(आईएएनएस)
भभुआ (बिहार), 9 फरवरी । बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान ने रविवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद नेता को इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में सब पता चल जाएगा। जमा खान ने यहां पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि बिहार की जनता जातिवाद नहीं, विकास चाहती है। राजद के शासनकाल में कुछ काम नहीं किया गया। बिहार उस दौर में सिसक रहा था। तेजस्वी यादव के एक बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा, "बिहार की जनता ने उन पर भी विश्वास किया था, लेकिन उन्होंने काम नहीं किया। तेजस्वी यादव अपने माता-पिता से पूछें कि बिहार उस दौर में कैसे सिसक रहा था। बिहार बीमार था। आज देश ही नहीं, दुनिया में बिहार का नाम हो रहा है। अगर बिहार का दुनिया में कोई नाम करने वाले नेता हैं, तो वह नीतीश कुमार हैं।"
जमा खान ने लोगों से कहा कि बिहार में जिसे विकास, भाईचारा चाहिए और बिहार को विकास के पहले पायदान पर रखना चाहते हैं, वे नीतीश कुमार के साथ रहें, एनडीए के साथ रहें। उन्होंने कहा कि अब तेजस्वी यादव के बयान पर बिहार की जनता हंसती है। साल 2025 में होने वाले चुनाव में उन्हें पता चल जाएगा। बिहार की जनता विकास चाहती है। जनता जातिवाद और धर्म की बात नहीं करती है। उन्होंने कहा कि बिहार के अंदर सड़क हो या बिजली, शिक्षा, सिंचाई या भाईचारा हो, यह सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए की देन है। आने वाले समय में सभी समाज और हर तबके के लोग नीतीश कुमार के साथ हैं। आने वाले चुनाव में सभी विपक्षी नेताओं की जमानत जब्त होगी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी। -(आईएएनएस)
महाकुंभ नगर, 9 फरवरी । संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। इसी के चलते कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार भी रविवार को अपने परिवार के साथ महाकुंभ में स्नान करने के लिए पहुंचे। उन्होंने महाकुंभ के आयोजन के लिए योगी सरकार को बधाई दी। कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "इस पवित्र आयोजन के लिए सभी आयोजकों को धन्यवाद। यह किसी के भी जीवन का एक ऐतिहासिक क्षण है। सरकार ने यहां आए करोड़ों लोगों के लिए जो व्यवस्था की है, यह कोई छोटा काम नहीं है। उन्होंने (योगी सरकार) अच्छा काम किया है।
मैं महाकुंभ का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री मुझसे मिलने बेंगलुरु आए थे और उन्होंने ही मुझे महाकुंभ में शामिल होने का निमंत्रण दिया। मेरे लिए यह एक शानदार अनुभव था।" डीके शिवकुमार ने कहा, "मुझे बहुत खुशी है कि पूरे देश के लोग विभिन्न राज्यों से यहां आए हैं और इस दौरान मैं यहां पूरे देश के बहुत सारे लोगों से मिल पाया। प्रयागराज में गंगा, यमुना और सरस्वती जैसी पवित्र नदिया हैं, जिसने इस अनुभव को और भी महान दिया है। मुझे आशा है कि शांति और समृद्धि बनी रहे और गंगा तथा भगवान शिव हमारे जीवन में शांति बनाए रखें।" उन्होंने आगे कहा, "हम कर्नाटक में भी यही कह रहे हैं कि महाकुंभ हमारे देश की सबसे बड़ी विरासत और संस्कृति है। यह आज की बात नहीं है बल्कि हजारों साल पहले हमारे इतिहासकारों, दैवीय शक्तियों ने इसे बनाया है और हम सभी इसमें शामिल हुए हैं। यह केवल पानी नहीं है, बल्कि यह मानवता है।
हालांकि, यहां कुछ घटनाएं घटी थी, लेकिन इतना बड़ा आयोजन करना कोई मजाक नहीं है।" बता दें कि सोमवार को देश की प्रथम नागरिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू प्रयागराज जाएंगी। वह आठ घंटे से अधिक समय तक प्रयागराज में रहेंगी और इस दौरान संगम स्नान के साथ ही यहां अक्षयवट और बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगी। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। -(आईएएनएस)
नई दिल्ली, 9 फरवरी । दिल्ली विधानसभा चुनाव में 27 साल बाद मिली ऐतिहासिक जीत से उत्साहित भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने दावा किया कि अब राष्ट्रीय राजधानी विकास की पटरी पर दौड़ेगी। दिल्ली की जनता ने 10 साल तक आम आदमी पार्टी के कुशासन को झेला है और अब उन्हें इससे मुक्ति मिलेगी। शाहनवाज हुसैन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जनता केजरीवाल के शासन से त्रस्त हो चुकी थी। लेकिन अब दिल्ली ने भाजपा को चुना है। अब दिल्ली में तेजी से विकास कार्य होंगे क्योंकि अब दिल्ली-एनसीआर में भाजपा की सरकार है। यूपी-हरियाणा में पहले से ही भाजपा की सरकार थी, जहां पर विकास कार्य हो रहे हैं। लेकिन 10 साल दिल्ली विकास कार्यों में पीछे रही है। अब दिल्ली में भाजपा की सरकार बन गई है और अब नोएडा-गुरुग्राम की तरह ही दिल्ली भी तरक्की के रास्ते पर चलेगी।
दिल्ली में भाजपा को मिली इस जीत को शाहनवाज हुसैन ने ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने कहा कि यह जीत पीएम मोदी जी की जीत है। लोगों ने उन पर भरोसा दिखाया है। मोदी ने जो गारंटी दी है, वह पूरी की जाएगी। यमुना नदी की सफाई को लेकर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, "केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को ठगने का प्रयास किया था जब उन्होंने ये कहा कि हरियाणा की सरकार ने यमुना नदी में जहर मिलाया है। लेकिन दिल्ली की जनता ने उनके झूठ को पकड़ लिया। हरियाणा में भाजपा की सरकार है और दिल्ली में भी भाजपा की सरकार है। हम यमुना की सफाई का काम करेंगे। अहमदाबाद की तरह यमुना में रिवर फ्रंट बनाने का काम करेंगे। इसके अलावा ट्रैफिक जाम की समस्या को भी ठीक करेंगे।" सीएम फेस के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व तय करेगा कि दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा। बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम 8 फरवरी को घोषित किए गए। भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला है। भाजपा के खाते में 48 सीट आई हैं और 10 साल से सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी को 22 सीटों से संतोष करना पड़ा है। --(आईएएनएस)
नयी दिल्ली, 9 फरवरी इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर करीब 40 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन की तस्करी के आरोप में तीन विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। सीमा शुल्क विभाग ने रविवार को यह जानकारी दी।
विभाग ने कहा कि ब्राजील की दो महिलाओं और केन्या के एक पुरुष को कोकीन से भरे कैप्सूल निगलने के आरोप में अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया गया है।
पहले मामले में, 28 जनवरी को पेरिस के रास्ते साओ पाउलो से पहुंची 26 वर्षीय ब्राजीलियाई यात्री को रोका गया।
सीमा शुल्क विभाग ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि पूछताछ के दौरान यात्री ने अधिकारियों को बताया कि उसने कैप्सूल छिपाए हैं।
इसके बाद यात्री को चिकित्सा प्रक्रियाओं के लिए सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया।
अधिकारियों के अनुसार, महिला के अस्पताल में रहने के दौरान 98 कैप्सूल निकले। इन कैप्सूल से 866 ग्राम कोकीन बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत 12.99 करोड़ रुपये है।
विभाग ने कहा कि यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सीमा शुल्क अधिकारियों ने 24 जनवरी को ब्राजील की एक अन्य महिला यात्री को रोका था। वह भी साओ पाउलो से पेरिस के रास्ते आई थी।
विभाग ने एक अन्य पोस्ट में कहा कि पूछताछ करने पर यात्री ने नशीले पदार्थ के कैप्सूल निगलने की बात कबूल की। इसने कहा कि उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां प्रक्रिया के जरिए कुछ घंटों में 100 अंडाकार कैप्सूल निकले।
इसने कहा कि जब कैप्सूल को काटे गए तो उनमें सफेद पाउडर निकला जिसके कोकीन होने का संदेह है।
विभाग के अनुसार, जब्त किए गए पदार्थ का वजन 802 ग्राम है, जिसकी अनुमानित कीमत 12.03 करोड़ रुपये है।
सीमाशुल्क विभाग ने कहा कि 24 जनवरी को अदीस अबाबा से आए एक केन्याई व्यक्ति को रोका गया।
पूछताछ के दौरान यात्री ने कोकीन से भरे कैप्सूल निगलने की बात स्वीकार की। इसके बाद उसे सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने 996 ग्राम कोकीन के 67 कैप्सूल निकाले। इनकी कीमत 14.94 करोड़ रुपये है।
सीमा शुल्क विभाग ने एक अलग पोस्ट में कहा, “इस मात्रा को देखते हुए, यह स्पष्ट रूप से एक बड़े अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क का हिस्सा था, जो भारत में मादक पदार्थ भेजने की कोशिश कर रहा था।”
पोस्ट में कहा गया, “हवाई अड्डे के सीमाशुल्क अधिकारियों की त्वरित कार्रवाई के चलते 39.96 करोड़ रुपये मूल्य की लगभग 2.66 किलोग्राम कोकीन जब्त की गई।” (भाषा)
पटना, 9 फरवरी । राज्यसभा सांसद और जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने रविवार को कहा कि लोकसभा चुनाव परिणाम हो, बिहार की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव का परिणाम या दिल्ली का चुनाव परिणाम हो, यह आने वाले बिहार विधानसभा के परिणाम का सिग्नल है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक बयान का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने खुद कहा है कि नीतीश कुमार के आने के बाद बिहार में परिवर्तन हुआ है। डबल इंजन की सरकार से बिहार में काफी फायदा हुआ है। उन्होंने कहा, "पिछले दो बजट से बिहार के ऊपर विशेष ध्यान दिया गया है। मुख्यमंत्री लगातार विकास की चिंता कर रहे हैं। कुल मिलाकर बिहार का चुनाव भी एनडीए बहुत बड़े अंतर से जीतने वाला है।" पटना में पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने दिल्ली चुनाव परिणाम को लेकर कहा कि हम लोग दिल्ली में घूम रहे थे। दिल्ली के 70 प्रतिशत इलाके को पिछले 10 साल में स्लम बना दिया गया है।
वहां पीने का पानी तक नहीं है। आम आदमी पार्टी के नेता भ्रष्टाचार में लिप्त रहे। पूर्वांचल के लोगों को जिस तरह आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा अपमानित किया गया, उस सबका परिणाम है कि आप की सरकार गई। वहां के लोग दिल्ली में डबल इंजन की सरकार चाहते थे। डबल इंजन की सरकार से फायदा होता है। राजद नेता तेजस्वी यादव के द्वारा दिए गए 'बिहार को समझने' वाले बयान पर सांसद संजय झा ने तंज कसते हुए कहा कि 20 साल से तो तेजस्वी यादव समझ रहे हैं।
लोकसभा चुनाव में वह नहीं समझे, उपचुनाव में नहीं समझे। हम लोग ऐसी सीट जीते जो 35 साल से राजद के पास थी। उन्होंने कहा कि एनडीए से ज्यादा बिहार को समझ किसको है? बिहार की जनता सब जानती है। इंडिया ब्लॉक से जुड़े एक प्रश्न के उत्तर में जदयू नेता संजय झा ने कहा कि इंडी गठबंधन को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले ही देख लिया था कि ये लोग परिवार के स्वार्थ के लिए कुछ भी करेंगे। उन्होंने जो निर्णय लिया वह सही था। अब तो तय हो गया कि मुख्यमंत्री का जो जनवरी में फैसला था, वह सही था। आज इंडिया ब्लॉक वाले एक दूसरे को गाली दे रहे हैं। एक दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं। यहां कोई गठबंधन नहीं है, कांग्रेस में कोई दम ही नहीं बचा है। --(आईएएनएस)
पटना, 9 फरवरी । राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उम्मीद है कि पार्टी अपने चुनाव में किए वादों को पूरा करेगी और जुमलेबाजी तक सीमित नहीं रहेगी। दरअसल, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रविवार को यहां पत्रकारों से बात कर रहे थे। उनसे जब दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रचंड जीत से संबंधित प्रश्न किया गया तो उन्होंने कहा, "लोकतंत्र की खूबसूरती यही है कि जनता ही मालिक है और वही फैसला करती है। जनता जिसे चाहती है, उसे सत्ता में लाती है।
लोकतंत्र में जनता मालिक है। 27 साल बाद भाजपा वहां सरकार बना रही है। उम्मीद है कि पार्टी अपने वादों को पूरा करेगी और जुमलेबाजी तक सीमित नहीं रहेगी।" एनडीए नेताओं के 'दिल्ली तो झांकी है, बिहार अभी बाकी है' के बयान से संबंधित प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि यह बिहार है और यहां बहुत कुछ समझाना पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि भाजपा ने दिल्ली में 27 साल बाद स्पष्ट बहुमत हासिल किया है। दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से उन्होंने 48 सीटें जीती हैं, जबकि आम आदमी पार्टी को 22 सीटें मिली हैं।
कांग्रेस का खाता नहीं खुला है। इससे पहले भाजपा ने 1993 में 49 सीट जीतकर दो तिहाई बहुमत हासिल किया था, जिसके बाद मदन लाल खुराना, साहिब सिंह वर्मा और सुषमा स्वराज मुख्यमंत्री बनीं। 1998 के बाद, कांग्रेस ने 15 साल तक शासन किया और 2013 से आम आदमी पार्टी ने सरकार बनाई थी। इस चुनाव में भाजपा ने 71 फीसदी स्ट्राइक रेट के साथ 40 सीटें जोड़ी हैं। पार्टी ने 68 सीटों पर चुनाव लड़ा था। दूसरी तरफ, आम आदमी पार्टी को 40 सीटों का नुकसान हुआ, और उनका स्ट्राइक रेट 31 फीसदी रहा। -(आईएएनएस)
महाकुंभ नगर, 9 फरवरी । महाकुंभ 2025 में अमृत स्नान पर्वों के बाद भी संगम स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ भारी संख्या में प्रयागराज पहुंच रही है। महाकुंभ की शुरुआत हुए 26 दिन हो चुके हैं, अब तक महाकुंभ में 42 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र संगम में स्नान कर चुके हैं। इसके बाद भी प्रतिदिन महाकुंभ में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती ही जा रही है। महाकुंंभ में भीड़ की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रयागराज रेलवे ने एकल दिशा प्लान को अगले आदेश तक लागू रखने की योजना बनाई है। सुगम और सुरक्षित रेल यात्रा के लिए प्रयागराज रेलवे ने तीर्थयात्रियों के स्टेशन परिसर में प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग मार्गों का निर्धारण किया है।
विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। महाकुंभ के अमृत स्नान पर्वों के बीत जाने के बाद भी पवित्र त्रिवेणी में स्नान करने वालों की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है। महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रयागराज रेल मंडल ने अगले आदेश तक एकल दिशा प्लान लागू रखने का एलान किया है। रेल मंडल के पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि प्रयागराज रेलवे ने तीर्थयात्रियों की सुगम और सुरक्षित यात्रा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है। मुख्य स्नान पर्वों की तरह ही प्रयागराज जंक्शन स्टेशन परिसर में यात्रियों का प्रवेश केवल सिटी साइड प्लेटफार्म नं. 1 से कराया जाएगा, जबकि निकास स्टेशन के सिविल लाइंस साइड, प्लेटफार्म नं. 6 और 10 की ओर से ही होगा। पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि स्टेशन परिसर में तीर्थयात्रियों को प्लेटफार्म तक कलर कोडेड टिकट और आश्रय स्थल के माध्यम से ही पहुंचाया जाएगा। कलर कोडेड आश्रय स्थल दिशावार यात्रियों के गंतव्य स्टेशनों के मुताबिक बनाए गए हैं, जिनमें अस्थाई टिकट घर, शौचालय और यात्रियों के ठहरने की भी व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया कि आरक्षित यात्रियों को स्टेशन में प्रवेश गेट संख्या 5 से दिया जाएगा। साथ ही प्रयागराज रेलवे ने तीर्थयात्रियों से सुगम और सुरक्षित रेल यात्रा के लिए ट्रेनों के निर्धारित समय से अतिरिक्त समय लेकर आने का अनुरोध किया है। इसके अलावा सिविल पुलिस के सहयोग से शहर में चलने वाले टैक्सी, ऑटो और ई-रिक्शा चालकों से अनुरोध किया गया है कि वे भी तीर्थयात्रियों को रेलवे स्टेशन एकल दिशा प्लान के मुताबिक ही लाएं, ताकि शहर में जाम और स्टेशन परिसर में भगदड़ की स्थिति से बचा जा सके। -(आईएएनएस)
मुंबई, 9 फरवरी । मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रनवे के पास एक संदिग्ध ड्रोन मिला है। बताया जा रहा है कि टर्मिनल 2 के एप्रन क्षेत्र (विमानों की पार्किंग वाले) में एक ड्रोन उड़ता हुआ देखा गया था। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। ये मामला 7 फरवरी का बताया जा रहा है। पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि सुबह 7:45 से 8:15 बजे के बीच टर्मिनल 2 के एप्रन क्षेत्र में एक ड्रोन उड़ता हुआ देखा गया है। इसके बाद पुलिस ने तुरंत ही एयरपोर्ट की सुरक्षा टीम से संपर्क किया। इस दौरान जब सुरक्षाकर्मी एप्रन क्षेत्र में पहुंचे तो उन्हें जमीन पर एक ड्रोन पड़ा हुआ मिला। इसके बाद ड्रोन को कब्जे में लिया गया।
साथ ही मुंबई की सहार पुलिस ने हवाई अड्डे की दीवार से सटी बस्तियों में जांच की, लेकिन उन्हें कोई सुराग नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और ड्रोन उड़ाने वाले शख्स के बारे में पता लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि 7 फरवरी को एयरपोर्ट पर वीआईपी के आगमन और प्रस्थान का कार्यक्रम था और पुलिस भी गश्त पर थी। तभी यह घटना घटित हुई है। बता दें कि 1 फरवरी से 2 मार्च के बीच मुंबई में ड्रोन, रिमोट कंट्रोल्ड माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट, हैंड ग्लाइडर, पैराग्लाइडर, पैरामोटर, हॉट एयर बैलून जैसी चीजों को उड़ाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इस आदेश को नियमित रूप से बढ़ाया जाता रहता है। (आईएएनएस)
पटना, 9 फरवरी । देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के बाद अब सबकी नजर इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव पर है। दिल्ली 'फतह' के बाद भाजपा जहां उत्साहित है, वहीं विपक्ष सहमा हुआ है। भाजपा बिहार में एनडीए के लक्ष्य 225 को हासिल करने को लेकर बनी रणनीति पर आगे बढ़ रही है। विपक्ष हालांकि दिल्ली चुनाव परिणाम का बिहार में कोई प्रभाव नहीं पड़ने की बात भी कर रहा है। बिहार में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होना है। भाजपा सहित एनडीए के अन्य दल नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव में उतरने को लेकर सहमत हैं। इससे पहले सभी सहयोगी पार्टियां अपनी रणनीतियों को मजबूत कर रही हैं। लेकिन दिल्ली चुनाव परिणाम के बाद यह तय माना जा रहा है कि भाजपा से अब कोई भी सहयोगी पार्टी मोल-भाव करने की स्थिति में नहीं रहेगी।
माना जा रहा है कि भाजपा भले ही चुनाव में जदयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव में उतरने को तैयार हो, लेकिन आज भी भाजपा के पास अधिक विधायक हैं। ऐसे में भाजपा और जदयू में सीट बंटवारे में बराबरी का हिस्सा हो, इस दबाव को दिल्ली चुनाव परिणाम ने कर दिया है। एनडीए के अन्य सहयोगी दलों पर भी भाजपा ने बढ़त बना ली है। इधर, दिल्ली चुनाव में विपक्षी एकता तार-तार हो गई है। ऐसे में बिहार में भी महागठबंधन सहमा हुआ है। जिस तरह कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने हाल में बिहार दौरे के क्रम में जाति गणना को लेकर सवाल उठाए हैं, उससे राजद के कान खड़े हो गए हैं। हालांकि कांग्रेस को दिल्ली में एक भी सीट नहीं मिली है, फिर भी कहा जा रहा है कि कई सीटों पर उसने आम आदमी पार्टी के गणित को गड़बड़ कर दिया है। बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं कैंपेनिंग कमेटी के सदस्य ललन कुमार कहते हैं कि अगर आम आदमी पार्टी चुनाव में कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर उतरती, तो दिल्ली में महागठबंधन की सरकार होती। उन्होंने कहा कि प्राप्त नतीजों में 10 सीटों पर भाजपा की जीत के अंतर से कहीं ज्यादा वोट कांग्रेस उम्मीदवार को मिला है, जो इस बात का प्रमाण है।
उन्होंने आगे कहा कि यह आम आदमी पार्टी द्वारा कांग्रेस को हल्के में लेने का ही दुष्परिणाम है। यह बिहार समेत अन्य राज्यों में आगामी चुनावों में भाजपा को हराने की रणनीतियों में महागठबंधन के घटक दलों के लिए एक बड़ा सबक भी है। राजद हालांकि दिल्ली चुनाव के परिणाम का असर बिहार में पड़ने को नकार रही है। राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि दिल्ली चुनाव परिणाम का बिहार विधानसभा चुनाव पर इसका कोई प्रभाव पड़ने वाला नहीं है। वहां भाजपा की जीत के कई कारक हैं, पर बुरारी और देवली में एनडीए घटक की हार निश्चित रूप से बिहार विधानसभा के होने वाले चुनाव में बिहार के मतदाताओं के मिजाज का इशारा कर रही है। दोनों क्षेत्रों में बिहार के लोगों की बड़ी आबादी है और वहां से चुनाव लड़ने वाली एनडीए के दोनों घटक जदयू और लोजपा (रामविलास) बिहार की ही क्षेत्रीय पार्टियां हैं। - (आईएएनएस)
चेन्नई, 9 फरवरी । तमिलनाडु पुलिस ने सलेम के येरकॉड स्थित एक सरकारी स्कूल के शिक्षक को दस छात्राओं का यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी इलियाकन्नी (37) को शुक्रवार रात येरकॉड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की। आरोप है कि उसने कक्षा 10वीं और 12वीं की दस लड़कियों का शोषण किया। यह घटना तब प्रकाश में आई जब एक पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर स्कूल की प्रधानाध्यापिका को इसकी जानकारी दी और शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्रधानाध्यापिका ने तुरंत मामले की सूचना शिक्षा विभाग और जिला बाल संरक्षण इकाई के अधिकारियों को दी। इसके बाद एक टीम ने स्कूल का दौरा किया और छात्रों से पूछताछ की।
प्रारंभिक जांच में पुष्टि हुई है कि शिक्षक ने दस छात्रों के साथ दुर्व्यवहार किया था। जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा दर्ज की गई शिकायत के आधार पर, कोंडलमपट्टी ऑल विमेन पुलिस स्टेशन ने यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया और इलयकान्नू को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में आगे की जांच चल रही है। हाल ही में कृष्णागिरी जिले में इसी तरह की एक घटना में, कृष्णागिरी जिले के बरगुर में पंचायत यूनियन मिडिल स्कूल में 13 वर्षीय लड़की का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में तीन सरकारी स्कूल शिक्षकों को गिरफ्तार किया गया था। 3 फरवरी को यह मामला तब प्रकाश में आया था जब स्कूल के शिक्षक लड़की के घर उसकी लंबी अनुपस्थिति के बारे में पूछताछ करने गए। उनके दौरे के दौरान, लड़की ने यौन उत्पीड़न का खुलासा किया, जो कथित तौर पर स्कूल परिसर में एक शौचालय के अंदर हुआ था।
उसके खुलासे के बाद, स्कूल की प्रधानाध्यापिका और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद 4 फरवरी को तीनों आरोपी शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया गया। कृष्णगिरी जिला कलेक्टर दिनेश कुमार ने पुष्टि की कि लड़की को मनोचिकित्सकों द्वारा मानसिक स्वास्थ्य सहायता प्रदान की जा रही है। पुलिस अधीक्षक पी. थंगादुरई ने कहा कि पुलिस और बाल कल्याण समिति ने लड़की को सहायता के लिए कृष्णागिरी सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के वन-स्टॉप सेंटर ले जाने से पहले उसके घर का दौरा किया। आरोपी शिक्षकों ने आरोपों से इनकार किया है, लेकिन जांच लंबित रहने तक उन्हें निलंबित कर दिया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा की गई प्रारंभिक आंतरिक जांच में पाया गया कि किसी अन्य छात्र या शिक्षक के खिलाफ कोई शिकायत नहीं है।
इस घटना से लोगों में आक्रोश फैल गया है, और एआईएडीएमके महासचिव एडप्पादी के. पलानीस्वामी ने इस पर दुख व्यक्त किया है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में, उन्होंने सरकारी स्कूलों में छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में "विफल" रहने के लिए डीएमके सरकार की आलोचना की और मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन से इस घटना की पूरी जिम्मेदारी लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, "लड़कियां सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में सुरक्षित नहीं हैं।" पलानीस्वामी ने सीएम स्टालिन पर डर पैदा करने का आरोप लगाने के लिए उनकी आलोचना की और पूछा कि इस स्थिति के बारे में डीएमके मंत्रियों का क्या कहना है। भाजपा तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने इस घटना की निंदा की और कहा कि महिलाओं और लड़कियों पर यौन उत्पीड़न तमिलनाडु में एक भयावह वास्तविकता बन गया है। उन्होंने कुछ दिन पहले एक चलती ऑटोरिक्शा में 18 वर्षीय लड़की पर यौन उत्पीड़न की एक रिपोर्ट का हवाला दिया। -(आईएएनएस)
नई दिल्ली, 9 फरवरी । हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत का जश्न जलेबी बांट कर मनाया। फिर दावा किया कि लोग इंडिया गेट और कर्तव्य पथ पर जाना भूलेंगे और यमुना किनारे घूमने जाएंगे क्योंकि, यह मोदी की गारंटी है। पीएम मोदी ने कहा है कि यमुना साफ होगी तो मतलब साफ होगी। हरियाणा के सीएम ने कहा, पीएम मोदी जो कहते हैं वह करते हैं और जो नहीं बोलते वह भी पूरा करते हैं। दिल्ली में भाजपा की प्रचंड जीत पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने रविवार को हरियाणा भवन में जलेबियां बंटवाई हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा।
सैनी ने कहा , " कांग्रेस तीसरी बार जीरो पर आउट हुई है और जीरो की हैट्रिक लगी है।" सीएम सैनी ने कहा, " हरियाणा में भाजपा की जीत पर हम लोगों ने जलेबी बंटवाई थी। इसके बाद महाराष्ट्र में भाजपा की जीत पर जलेबी बंटवाई। अभी कुछ दिनों पहले दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान मैंने एक दुकान पर जलेबी खाई थी और कहा था कि दिल्ली में भी भाजपा की जीत पर जलेबी बंटवाई जाएगी। आज सभी लोगों को जलेबी खिलाकर मुंह मीठा कराया जा रहा है।" आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "27 साल बाद दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमें ऐतिहासिक जीत दिलाई है।
पिछले दस सालों से ऐसी सरकार थी जो हमेशा झूठे वादे करती थी। उन्होंने कभी लोगों को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ नहीं उठाने दिया। वे हमेशा झूठ बोलते रहे।" उन्होंने आगे कहा, "अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि वे स्वच्छ पानी उपलब्ध कराएंगे, यमुना को साफ करेंगे। उन्होंने कभी कुछ नहीं किया और इसके बजाय हमेशा दूसरों को दोष देते रहे। पिछली बार उन्होंने कहा था कि अगर मैं 2025 तक यमुना नदी को साफ नहीं करता, तो मैं वोट नहीं मांगूंगा। जब वे ऐसा नहीं कर सके, तो उन्होंने हरियाणा पर आरोप लगाया कि हमने जहर घोल दिया है। लोगों ने इसे समझ लिया है और हम अपनी सरकार बनाने के लिए दिल्ली के लोगों को धन्यवाद देते हैं।"(आईएएनएस)
नई दिल्ली, 9 फरवरी । दिल्ली चुनाव में जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली कैबिनेट बैठक में ही शराब नीति घोटाले की कैग रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की बात कही है। इसका राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने समर्थन किया है। पहली कैबिनेट बैठक में कैग रिपोर्ट पेश करने और भ्रष्टाचारियों को जेल भेजने वाले पीएम मोदी के बयान पर स्वाति मालीवाल ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए स्वागत किया। उन्होंने 'आप' पर निशाना साधते हुए कहा, "आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार को खत्म करने के उद्देश्यों के साथ आई थी। लोकपाल बिल की बात करती थी, लेकिन आज तक लोकपाल बिल नहीं आया।" उन्होंने कहा, "वे रिपोर्ट पेश नहीं कर रहे हैं।
पूरी पार्टी भ्रष्टाचार में लिप्त हो गई है। जनता के लिए कोई काम नहीं हो रहा है, ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सही कहा है कि कैग रिपोर्ट पेश होनी चाहिए। उन्होंने कैग रिपोर्ट पेश नहीं की थी।" वहीं, कालकाजी सीट से दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी जीत के बाद जश्न मनाते हुए दिखीं। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ डांस किया। इस पर स्वाति मालीवाल ने कहा, "एक तरफ आम आदमी पार्टी के बड़े-बड़े नेता चुनाव हार रहे हैं, दूसरी तरफ दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी अपनी इस छोटी सी जीत पर ऐसा जश्न मना रही हैं, जैसे मानो उन्होंने कोई बड़ा काम कर दिया है। उनके पास शर्म नाम की कोई चीज नहीं है, किस प्रकार से वह डांस कर रही हैं?
पूरी पार्टी चुनाव हार चुकी है, लेकिन आतिशी अभी भी अपने अहंकार में हैं।" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस जन्म में दिल्ली नहीं जीत पाएंगे, अरविंद केजरीवाल के इस पुराने बयान पर मालीवाल ने कहा, "यह अरविंद केजरीवाल का अहंकार था। उन्हें अहंकार हो गया था और अब उनके अहंकार की हार हुई है।" बता दें कि दिल्ली चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाई है। वहीं, पिछले 10 साल से दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा। - (आईएएनएस)
नई दिल्ली, 9 फरवरी । दिल्ली चुनाव में जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली कैबिनेट बैठक में ही शराब नीति घोटाले की कैग रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की बात कही है। इसका राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने समर्थन किया है। पहली कैबिनेट बैठक में कैग रिपोर्ट पेश करने और भ्रष्टाचारियों को जेल भेजने वाले पीएम मोदी के बयान पर स्वाति मालीवाल ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए स्वागत किया। उन्होंने 'आप' पर निशाना साधते हुए कहा, "आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार को खत्म करने के उद्देश्यों के साथ आई थी। लोकपाल बिल की बात करती थी, लेकिन आज तक लोकपाल बिल नहीं आया।" उन्होंने कहा, "वे रिपोर्ट पेश नहीं कर रहे हैं। पूरी पार्टी भ्रष्टाचार में लिप्त हो गई है। जनता के लिए कोई काम नहीं हो रहा है, ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सही कहा है कि कैग रिपोर्ट पेश होनी चाहिए।
उन्होंने कैग रिपोर्ट पेश नहीं की थी।" वहीं, कालकाजी सीट से दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी जीत के बाद जश्न मनाते हुए दिखीं। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ डांस किया। इस पर स्वाति मालीवाल ने कहा, "एक तरफ आम आदमी पार्टी के बड़े-बड़े नेता चुनाव हार रहे हैं, दूसरी तरफ दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी अपनी इस छोटी सी जीत पर ऐसा जश्न मना रही हैं, जैसे मानो उन्होंने कोई बड़ा काम कर दिया है। उनके पास शर्म नाम की कोई चीज नहीं है, किस प्रकार से वह डांस कर रही हैं? पूरी पार्टी चुनाव हार चुकी है, लेकिन आतिशी अभी भी अपने अहंकार में हैं।" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस जन्म में दिल्ली नहीं जीत पाएंगे, अरविंद केजरीवाल के इस पुराने बयान पर मालीवाल ने कहा, "यह अरविंद केजरीवाल का अहंकार था। उन्हें अहंकार हो गया था और अब उनके अहंकार की हार हुई है।" बता दें कि दिल्ली चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाई है। वहीं, पिछले 10 साल से दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा। -(आईएएनएस)
नई दिल्ली, 9 फरवरी । दिल्ली चुनाव में जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली कैबिनेट बैठक में ही शराब नीति घोटाले की कैग रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की बात कही है। इसका राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने समर्थन किया है। पहली कैबिनेट बैठक में कैग रिपोर्ट पेश करने और भ्रष्टाचारियों को जेल भेजने वाले पीएम मोदी के बयान पर स्वाति मालीवाल ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए स्वागत किया। उन्होंने 'आप' पर निशाना साधते हुए कहा, "आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार को खत्म करने के उद्देश्यों के साथ आई थी। लोकपाल बिल की बात करती थी, लेकिन आज तक लोकपाल बिल नहीं आया।" उन्होंने कहा, "वे रिपोर्ट पेश नहीं कर रहे हैं।
पूरी पार्टी भ्रष्टाचार में लिप्त हो गई है। जनता के लिए कोई काम नहीं हो रहा है, ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सही कहा है कि कैग रिपोर्ट पेश होनी चाहिए। उन्होंने कैग रिपोर्ट पेश नहीं की थी।" वहीं, कालकाजी सीट से दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी जीत के बाद जश्न मनाते हुए दिखीं। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ डांस किया। इस पर स्वाति मालीवाल ने कहा, "एक तरफ आम आदमी पार्टी के बड़े-बड़े नेता चुनाव हार रहे हैं, दूसरी तरफ दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी अपनी इस छोटी सी जीत पर ऐसा जश्न मना रही हैं, जैसे मानो उन्होंने कोई बड़ा काम कर दिया है। उनके पास शर्म नाम की कोई चीज नहीं है, किस प्रकार से वह डांस कर रही हैं?
पूरी पार्टी चुनाव हार चुकी है, लेकिन आतिशी अभी भी अपने अहंकार में हैं।" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस जन्म में दिल्ली नहीं जीत पाएंगे, अरविंद केजरीवाल के इस पुराने बयान पर मालीवाल ने कहा, "यह अरविंद केजरीवाल का अहंकार था। उन्हें अहंकार हो गया था और अब उनके अहंकार की हार हुई है।" बता दें कि दिल्ली चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाई है। वहीं, पिछले 10 साल से दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा। -(आईएएनएस)
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों की तस्वीर साफ हो गई है. 27 सालों के बाद दिल्ली में बीजेपी की वापसी हो रही है. दूसरी और आम आदमी पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा है. पार्टी के शीर्ष नेता भी अपनी सीट नहीं बचा पाए हैं.
डॉयचे वैले पर निखिल रंजन की रिपोर्ट-
दिल्ली के चुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी हार हुई है और पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल चुनाव हार गए हैं. पार्टी के शीर्ष नेताओं में शामिल मनीष सिसोदिया, सतेंद्र जैन, सौरभ भारद्वाज और दूसरे कई बड़े नेता भी अपनी सीट नहीं बचा सके हैं. आम आदमी पार्टी के नेताओं ने हार मान ली है और आगे लोगों के लिए काम करते रहने की बात कही है.
आतिशी मार्लेना
नतीजे आने के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने पार्टी की हार को स्वीकार किया और कहा कि उनकी पार्टी दिल्ली के लोगों के लिए संघर्ष करती रहेगी. मार्लेना ने कालका जी सीट से कड़े मुकाबले में जीत हासिल की है. उन्होंने बीजेपी के रमेश बिधूड़ी को 3 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है. जीत के बाद मार्लेना ने कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के वोटरों का आभार जताया और कहा, "मैं जीत गई हूं लेकिन ये जीत का जश्न मनाने का समय नहीं है. पार्टी को हार मिली है लेकिन दिल्ली के लोगों के लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा. हम बीजेपी की तानाशाही और गुंडागर्दी के खिलाफ लड़ते रहेंगे."
अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता ने पार्टी की हार स्वीकर कर ली है. केजरीवाल ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "मैं पूरी विनम्रता से जनता का फैसला स्वीकार करता हूं, मैं भारतीय जनता को इस जीत पर बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि जिन उम्मीदों के साथ लोगों ने बीजेपी को वोट दिया है वो उसे पूरा करेंगे." केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी एक रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी और पार्टी के नेता लोगों के सुख दुख में निजी रूप से खड़े रहेंगे.
केजरीवाल का यह भी कहना है, "हम सत्ता के लिए राजनीति में नहीं आए. मैं पार्टी के कार्यकर्ताओं को कहना चाहता हूं कि वो शानदार तरीके से चुनाव लड़े और उन्हें इसके लिए मेरी ओर से बधाई." केजरीवाल को इस चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा है. नई दिल्ली सीट से उन्हें बीजेपी के नेता प्रवेश साहिब सिंह ने चार हजार से ज्यादा मतों से हराया है.
नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में बीजेपी की जीत के लिए राजधानी के लोगों का आभार जताया है. एक्स पर उन्होंने लिखा है, "दिल्ली के सभी भाई-बहनों को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन! आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार. दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे, यह हमारी गारंटी है. इसके साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका हो." मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओ पर गर्व जताया है और कहा है "उन्होंने इस प्रचंड जनादेश के लिए दिन रात एक कर दिया. "
अन्ना हजारे
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने आम आदमी पार्टी की हार के पीछे कथित आबकारी घोटाले को जिम्मेदार माना है. पत्रकारों से बातचीत में अन्ना हजारे ने कहा, "चुनाव लड़ते समय उम्मीदवार का आचार शुद्ध होना, विचार शुद्ध होना, जीवन निष्कलंक होना, जीवन में त्याग होना और अपमान सहने की शक्ति हो तो लोगों को भरोसा होता है कि ये उम्मीदवार हमारे लिए कुछ कर सकता है. मैं यह बात बार-बार कहना चाहता हूं. उन्होंने शराब की बात उठाई, इसी शराब के कारण वो बदनाम हो गए और लोगों को यह कहने का मौका मिला कि ये चरित्र की बात करते हैं और शराब लाते हैं... मैंने बार बार कहा लेकिन उन्होंने नहीं माना, यही वजह है कि उनके वोट कम हुए और वो हार गए." (dw.com/hi)
मुंबई, 9 फरवरी । अभिनेता जुनैद खान अपनी हालिया रिलीज 'लवयापा' को लेकर उत्साहित हैं। अभिनेता ने बताया कि उन्हें रिक्शे की सवारी पसंद है। उन्होंने यह भी बताया कि वह अपने बैग में क्या-क्या रखते हैं? निर्माता-निर्देशक, कोरियोग्राफर फराह खान के यूट्यूब चैनल के एक प्रोग्राम में जुनैद, अभिनेत्री खुशी कपूर के साथ नजर आए। जिसमें उन्होंने अपने बारे में कई खास बातें बताई। फराह ने मजाकिया अंदाज में दोनों से पूछा कि वे अपने बैग में क्या-क्या रखते हैं। खुशी ने सबसे पहले जुनैद के बैग से एक पेन निकाला, जिसे खान ने जापान के सेवन इलेवन स्टोर से खरीदा था फिर उन्होंने जुनैद के बैग से एक हेयर ड्रायर निकाला।
इस पर जुनैद ने कहा, "मैं आमतौर पर अपने बाल खुद ही बनाता हूं इसलिए मुझे कभी-कभी इसकी जरुरत पड़ती है।" अभिनेता के बैग में एक टॉयलेटरी बैग भी मिला, जिसमें उस्तरा, हेयरवैक्स और बटुआ रखा था, इन सामानों को देखकर फराह ने कहा, “अपने पिता के विपरीत, तुम बटुए में पैसे रख रहे हो, भले ही इसमें 1300 रुपये हों।” इस पर जुनैद ने कहा कि रिक्शे के लिए वह खुले पैसे रखते हैं क्योंकि रिक्शा चालक क्रेडिट कार्ड नहीं लेते। इस पर फराह हैरान रह गईं और कहा उनके माता-पिता के पास कार है और अगर जरूरत पड़ी तो वह कार से सफर कर सकते हैं? तो उन्होंने कहा, यह बहुत सुविधाजनक होता है। फराह ने कहा, "यही होता है हमारा असली मिडिल क्लास हीरो ।”
आधुनिक प्रेम कहानी पर बनी 'लवयापा' का निर्माण फैंटम स्टूडियोज और एजीएस एंटरटेनमेंट ने किया है। जुनैद खान और खुशी कपूर स्टारर 'लवयापा' में ग्रुशा कपूर, आशुतोष राणा, तनविका पारलीकर, देवीशी मदान, आदित्य कुलश्रेष्ठ, निखिल मेहता, जेसन थाम, यूनुस खान, युक्तम खोसला और कुंज आनंद भी अहम भूमिका में हैं। 'लवयापा' 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। -(आईएएनएस)
नई दिल्ली, 9 फरवरी । 27 साल बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनने जा रही है। दिल्ली की 70 सीटों में से 48 पर भाजपा ने परचम लहराया, जबकि 'आप' को 22 सीटों से ही संतोष करना पड़ा। इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सरकार बनाने को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जीते हुए विधायकों से मुलाकात करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा आज शाम सभी जीते हुए विधायकों से मिलेंगे। इस दौरान वह सभी को बधाई देंगे और सरकार बनाने को लेकर भी चर्चा की संभावना है। इससे पहले चुनावी नतीजे आने के बाद शनिवार शाम को भाजपा दफ्तर में पीएम मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह के साथ शपथग्रहण और दिल्ली में बनने वाली सरकार की रूपरेखा को लेकर चर्चा हुई थी। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शपथ ग्रहण हो सकता है।
यह शपथ ग्रहण समारोह भव्य होगा। इसमें एनडीए के नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है। इसके अलावा सभी एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी बुलाया जाएगा। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, 5 फरवरी को हुए मतदान में भाजपा को 45.56 प्रतिशत और आप को 43.57 प्रतिशत वोट मिले। हालांकि, सीटों के मामले में 48 का आंकड़ा हासिल कर भाजपा काफी आगे निकल गई। वहीं, विधानसभा की 70 सीटों में से 'आप' के खाते में 22 सीटें आईं। बता दें कि भाजपा ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की है। इनमें से 4 अनुसूचित जाति (एससी) और 16 अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) उम्मीदवार भी शामिल हैं। दिल्ली के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी भाजपा ने शानदार प्रदर्शन किया। कुल 22 ऐसी सीटें हैं, जिसकी सीमा हरियाणा और यूपी से लगी हैं और जहां हरियाणा और यूपी के लोगों का प्रभाव है, उनमें से 15 सीटें भाजपा के खाते में गई हैं। --(आईएएनएस)