लखनऊ, 23 मार्च । केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने यहां 'फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल' के दौरान 500 से अधिक सवारों का नेतृत्व किया। उनके साथ उत्तर प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव, प्रमुख सचिव (खेल) मनीष चौहान और सचिव (खेल) उत्तर प्रदेश सुहास यतिराज भी थे। मोटापे से लड़ने और स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली अपनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश को फैलाते हुए मांडविया ने कहा, "साइकिल चलाने से न केवल स्वास्थ्य बेहतर होता है, बल्कि चरित्र का निर्माण भी होता है।" मंत्री ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के वरिष्ठ अधिकारियों और माईभारत पहल और फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (पेफी) के सदस्यों के साथ मरीन ड्राइव (सामाजिक परिवर्तन स्थल) से समता मूलक चौराहा से 1090 चौराहा और वापस 3 किलोमीटर की साइकिल यात्रा पूरी की। लखनऊ में साई के नेताजी सुभाष क्षेत्रीय केंद्र द्वारा आयोजित इस साइक्लिंग अभियान में युवा लड़के-लड़कियों और स्थानीय राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र के 100 से अधिक एथलीटों ने भारी उत्साह दिखाया, जिन्होंने साइक्लिंग अभियान से पहले जुम्बा प्रदर्शन भी किया। साइकिल रैली के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए, मांडविया ने नागरिकों को मोटापे से लड़ने और देश भर में वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए अपनी दिनचर्या में साइक्लिंग को शामिल करने के लिए प्रोत्साहित किया। “साइकिल चलाने से न केवल स्वास्थ्य बेहतर होता है, बल्कि चरित्र निर्माण, आत्मविश्वास बढ़ता है और हमारे देश का भविष्य भी आकार लेता है।
यह केवल परिवहन का एक साधन नहीं है, बल्कि एक स्वस्थ, अधिक टिकाऊ भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। साइकिल चलाने को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाकर हम अपने शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते हैं, प्रदूषण को कम कर सकते हैं और पर्यावरण को हरा-भरा बनाने में योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा, "मैं प्रत्येक नागरिक से आग्रह करता हूं कि वे साइकिल चलाना न केवल शौक के तौर पर अपनाएं , बल्कि अपने स्वास्थ्य और हमारे ग्रह के लाभ के लिए इसे अपनी जीवनशैली का नियमित हिस्सा बनाएं। आइए हम सभी फिटनेस को प्राथमिकता दें, क्योंकि एक स्वस्थ युवा ही समृद्ध राज्य और देश की ताकत है।'' उत्तर प्रदेश सरकार के खेल और युवा कल्याण राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा, "फिटनेस एक मजबूत और जीवंत समाज की नींव है। हमारे युवाओं को जीवन में शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से सफल होने के लिए यह आवश्यक है कि हम अनुशासन, कड़ी मेहनत और फिटनेस के मूल्यों को अपनाएं।" जबकि दिल्ली में, 'फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल' में पेरिस पैरालंपिक पैरा बैडमिंटन पदक विजेता नितेश कुमार और मनीषा रामदास की उपस्थिति देखी गई।