राष्ट्रीय
रांची, 8 अक्टूबर । दुर्गा पूजा पर रांची में अलग-अलग थीम पर दो सौ से भी ज्यादा पंडाल बनाए गए हैं। ज्यादातर पंडालों के पट खुल गए हैं और दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ने लगी है। कुछ पंडाल ऐसे हैं, जहां राजनीतिक शख्सियतों पर आधारित झांकियां चर्चा का विषय बन गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और झामुमो के अध्यक्ष शिबू सोरेन से लेकर हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन तक की मूर्तियां और तस्वीरें पंडालों में दिख रही हैं।
रांची के मेन रोड में सर्जना चौक पर चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति की ओर से बनाए गए पंडाल में प्रदर्शित झांकी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मूर्ति लगाई गई है, इसमें उन्हें बनारस के घाट पर गंगा आरती करते दिखाया गया है। यह पूरा पंडाल काशी विश्वनाथ के दशाश्वमेध घाट की थीम पर बनाया गया है। इस पूजा समिति के अध्यक्ष रमेश सिंह हैं, जो इस बार रांची विधानसभा सीट के दावेदारों में शामिल बताए जा रहे हैं। रांची के नामकुम में रेलवे स्टेशन रोड पर ‘जय माता दी’ क्लब दुर्गा पूजा समिति के पंडाल में एक साथ कई सियासी हस्तियों की मूर्तियों वाली झांकी प्रदर्शित की गई है। यहां झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय से विधायक कल्पना सोरेन की मूर्ति लगाते हुए यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि जब हेमंत सोरेन जेल में थे, तो वह सशक्त नारी के रूप में उभरीं और विपक्षियों से अकेले लड़ाई लड़ी। इस पंडाल में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को गरीबों के हितैषी, उनके पुत्र राजद नेता तेजस्वी यादव को नौकरियां बांटने वाले नेता के रूप में प्रदर्शित करते हुए उनकी मूर्तियां लगाई गई हैं।
मां दुर्गा की प्रतिमा को राजद के चुनाव चिह्न लालटेन के आकार वाली अनुकृति के अंदर स्थापित किया गया है। इसके अलावा लालू प्रसाद यादव की पुत्री रोहिणी आचार्य और हरियाणा से चुनाव लड़ रहीं महिला पहलवान विनेश फोगाट को मां दुर्गा की बेटियों के रूप में प्रदर्शित किया गया है। इस पूजा समिति के अध्यक्ष विनोद सिंह ने कहा कि हर साल यहां इस तरह की झांकियां प्रदर्शित की जाती हैं। वह झांकी के पीछे राजनीतिक उद्देश्य की बात से इनकार करते हैं, लेकिन कई दर्शनार्थियों ने कहा कि जब खास विचारधारा और पक्ष के ही नेताओं का महिमामंडन किया जाए तो उद्देश्य खुद साफ हो जाता है। रांची शहर के रातू रोड स्थित आरआर स्पोर्टिंग क्लब के पंडाल में कई स्वतंत्रता सेनानियों और विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों के स्केच प्रदर्शित किए गए हैं। इनमें झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन का भी स्केच शामिल है। -(आईएएनएस)
मुंबई, 8 अक्टूबर । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता व महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जम्मू-कश्मीर में सफलतापूर्वक हुए चुनाव को लोकतंत्र की जीत बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर में स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराकर पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा को विफल कर दिया। उन्होंने कहा, “इस चुनाव ने अलगाववादी ताकतों को पूरी तरह से परास्त करके रख दिया। कुछ लोगों को लगता था कि हम वहां पर महज सेना की बदौलत ही शासन कर सकते हैं, लेकिन हमने इस मिथक को तोड़कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बहाल किया। चुनाव आयोग ने वहां पर सभी राजनीतिक और चुनावी प्रक्रिया की कमान संभाली।
दुनिया के प्रमुख देशों के नुमाइंदे वहां पर निरीक्षक के रूप में आए। उन्होंने वहां पर चुनावी प्रक्रिया को समझने का प्रयास किया। उन्होंने खुद यह देखा कि किस प्रकार से फ्री एंड फेयर चुनाव हो रहा है और इस तरह से पाकिस्तान का प्रोपेगेंडा समाप्त हो गया।” उन्होंने आगे कहा, “भारत के चुनाव आयोग ने यह साबित करके दिखा दिया कि हम निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव करा सकते हैं। हमारी लोकतांत्रिक प्रक्रिया में किसी भी बाहरी तत्व का दखल किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं है। लोगों को लगता था कि अगर जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाएंगे तो खून की नदियां बहेंगी। खून की नदियां तो छोड़ दीजिए, वहां पर लोगों ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी भागीदारी निभाकर घाटी में लोकतंत्र को मजबूत करने का काम किया है।
मुझे लगता है कि जम्मू-कश्मीर के चुनाव ने पाकिस्तान को एक करारा तमाचा जड़ने का काम किया है।” जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव में प्रमुख रूप से भाजपा और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच टक्कर देखने के लिए मिली है। इन पार्टियों के अलावा कांग्रेस और पीडीपी भी चुनावी मैदान में थी। कांग्रेस ने नेशनल कांफ्रेंस के साथ मिलकर गठबंधन किया है। यह गठबंधन खबर लिखे जाने तक 47 सीटें जीत चुका है। एक सीट पर नेशनल कांफ्रेस आगे चल रही है। भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में 29 सीटें जीती हैं। - (आईएएनएस)
कोलकाता, 8 अक्टूबर । कोलकाता पुलिस ने अगस्त में एक जूनियर डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या के विरोध में मंगलवार दोपहर 4.30 बजे से शुरू होने वाली चिकित्सा बिरादरी के प्रतिनिधियों की मेगा रैली को अनुमति देने से इनकार कर दिया है। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे छात्र निकाय पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फोरम (डब्ल्यूबीजेडीएफ) ने एक बयान जारी कर कहा कि उन्हें शहर की पुलिस ने एक ईमेल भेजकर अनुमति देने से इनकार कर दिया। साथ ही डब्ल्यूबीजेडीएफ ने राज्य प्रशासन और शहर पुलिस को याद दिलाया कि उनका लोकतांत्रिक आंदोलन किसी भी परिस्थिति में दबाया नहीं जा सकता।
महारैली कॉलेज स्क्वायर से शाम 4.30 बजे शुरू होकर मध्य कोलकाता के एस्प्लेनेड में उस मंच पर समाप्त होनी थी, जहां सात जूनियर डॉक्टर बलात्कार और हत्या के मामले में अपनी मांगों को लेकर आमरण अनशन कर रहे हैं। डब्ल्यूबीजेडीएफ ने आम लोगों को भी विरोध रैली में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था। प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टरों ने दावा किया कि शहर पुलिस ने रैली मार्ग पर कुछ लोकप्रिय पूजा पंडालों का हवाला देते हुए अनुमति देने से इनकार कर दिया है। डब्ल्यूबीजेडीएफ के एक प्रतिनिधि ने कहा, "यह तर्क निराधार है, क्योंकि रैली मार्ग पर कोई भी बड़ा और लोकप्रिय पंडाल नहीं है, जहां लोगों की संख्या अधिक हो।
आम लोगों की भागीदारी वाले हमारे शांतिपूर्ण विरोध को किसी भी परिस्थिति में दबाया नहीं जा सकता।" शनिवार शाम से जूनियर डॉक्टरों ने एक अनोखा विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था, जिसमें कुछ डॉक्टरों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है, जबकि अन्य डॉक्टर काम बंद करने का निर्णय वापस लेकर अपनी चिकित्सा सेवा ड्यूटी पर लौट गए हैं। शुरुआत में छह जूनियर डॉक्टर (तीन महिला और तीन पुरुष) ने भूख हड़ताल शुरू की। रविवार शाम उनका सातवां साथी भी उनके साथ शामिल हो गया था। - (आईएएनएस)
नई दिल्ली, 8 अक्टूबर । हरियाणा में रुझानों में भाजपा को बहुमत मिल गया है। वहीं जम्मू कश्मीर में कांग्रेस गठबंधन ने जादुई आंकड़ा पार कर लिया है। इसको लेकर सियासी दलों के नेताओं की ओर से प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि, मुझे लगता है कि कांग्रेस का चरित्र एक बार फिर बेनकाब हो रहा है। हरियाणा में कांग्रेस अपनी पराजय के लिए चुनाव आयोग पर आरोप नहीं लगा सकती, आरोप भी कितना बचकाना है, वो कह रहे हैं परिणाम धीरे आ रहा है। कांग्रेस पार्टी को पता चल गया है कि जनता ने उनको अपने दिल से निकाल दिया है। बचकानी बातों से कांग्रेस पार्टी की छवि खराब हुई है।
वास्तविकता तो यह है कि जम्मू कश्मीर में आज लोकतंत्र का पर्व जिस व्यवस्था के साथ जिस सुंदरता के साथ संपन्न हुआ है, उसके लिए सभी दलों को मोदी जी को बधाई देनी चाहिए। आज वहां सबने चुनाव प्रचार किया। वोटिंग भी अच्छी खासी हुई। मुझे लगता है कि हरियाणा के चुनाव में कांग्रेस ने एक सफलता तो हासिल की है। एक ऐसा राज्य, जहां कभी क्षेत्रीय दलों का महत्व हुआ करता था, उनको खत्म कर दिया है। अब हरियाणा में भाजपा बनाम कांग्रेस हो गया है। तेलंगाना में टीआरएस की सरकार थी और अभी हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव में आठ सीट हमने और आठ कांग्रेस पार्टी ने जीती। कांग्रेस ने टीआरएस का स्कोप खत्म कर दिया।
असम में एयूडीएफ को खत्म कर दिया। कर्नाटक में अब जेडीएस हमारे साथ है। मुझे लगता है कि क्षेत्रीय दलों को कांग्रेस की इस चाल को समझना चाहिए। चुनावी रुझानों पर आईएएनएस से बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल ने कहा कि, जम्मू कश्मीर में कांग्रेस का प्रदर्शन बहुत बुरा है। वह सिंगल डिजिट में छह सीटों पर है और हरियाणा में उसका पराभव हुआ है। शाम होते-होते कांग्रेस के खेमे में मातम छा जाएगा। कांग्रेस पार्टी कहीं कोई भी चुनाव जीतने की स्थिति में नहीं हैं। चुनाव परिणामों में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से धराशाई नजर आ रही है। -- (आईएएनएस)
नई दिल्ली, 8 अक्टूबर । हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए डाले गए मतों की गिनती मंगलवार को हो रही है। हरियाणा में आम आदमी पार्टी (आप) एक भी सीट जीतने में नाकाम रही। हालांकि, जम्मू-कश्मीर में आम आदमी पार्टी ने पहली बार अपना खाता खोला है। आम आदमी पार्टी ने यहां डोडा सीट पर जीत दर्ज की है। इसके साथ ही अब आम आदमी पार्टी पांच राज्यों तक पहुंच गई है। डोडा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक विजयी रहे हैं। उन्होंने यहां भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार गजय सिंह राणा को 4,538 वोटों से शिकस्त दी। मेहराज मलिक जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आम आदमी पार्टी के इकलौते विधायक होंगे।
अभी तक सामने आए नतीजे और रुझानों में जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस व कांग्रेस का गठबंधन बहुमत हासिल करता दिख रहा है। वहीं, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में आप को मिली पहली कामयाबी पर पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पांचवें राज्य में विधायक बनने पर पूरी आम आदमी पार्टी को बधाई। उन्होंने अपने डोडा के उम्मीदवार को भी बधाई दी और कहा कि डोडा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक द्वारा बीजेपी को हराकर शानदार जीत हासिल करने के लिए बहुत-बहुत बधाई। केजरीवाल ने मलिक को बधाई देते हुए कहा कि वह बहुत अच्छा चुनाव लड़े। जम्मू-कश्मीर के डोडा में मिली जीत पर आम आदमी पार्टी की नेता व दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का कहना है कि डोडा विधानसभा में जीत के साथ जम्मू-कश्मीर में भी अरविंद केजरीवाल की क्रांति पहुंच गई है।
आतिशी ने भी इस जीत के लिए मलिक को बधाइयां दी। पंजाब के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान का कहना है कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी का कारवां दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। अब देश के पांच राज्यों में 'आप' के विधायक हैं। जम्मू-कश्मीर के डोडा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक को उनकी शानदार जीत के लिए बहुत-बहुत मुबारकबाद। पूरी लीडरशिप और कार्यकर्ताओं को भी बहुत-बहुत बधाई। जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव की वोटिंग तीन फेज में हुई थी। यहां नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने मिलकर गठबंधन में चुनाव लड़ा था। -(आईएएनएस)
नई दिल्ली, 8 अक्टूबर । विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने मंगलवार को भारत को ट्रेकोमा नामक बैक्टीरिया आई इन्फेक्शन को समाप्त करने के लिए सम्मानित किया। इसकी वजह से ऐसा अंधापन हो सकता है जो इररिवर्सिबल है। यानी हमेशा के लिए आंखों की रोशनी का चले जाना। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि नेपाल, म्यांमार और पाकिस्तान के बाद भारत दक्षिण-पूर्व एशिया का चौथा देश है जिसने यह उपलब्धि हासिल की है।
ट्रैकोमा एक उष्णकटिबंधीय रोग है जो क्लैमाइडिया ट्रैकोमैटिस बैक्टीरिया के संक्रमण के कारण होता है। डब्ल्यूएचओ के प्रशस्ति पत्र के अनुसार, "विश्व स्वास्थ्य संगठन के दक्षिण-पूर्व एशिया के क्षेत्रीय कार्यालय को यह घोषणा करते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि भारत सरकार ने 2024 तक सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या के रूप में ट्रैकोमा को समाप्त कर दिया है।" डब्ल्यूएचओ दक्षिण-पूर्व एशिया की क्षेत्रीय निदेशक साइमा वाजेद ने कहा, "भारत की सफलता उसकी सरकार के मजबूत नेतृत्व के कारण है।" क्षेत्रीय निदेशक ने डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों की तारीफ की, जिन्होंने आंखों की बीमारी ट्रैकोमा को रोकने के लिए बहुत काम किया। उन्होंने लोगों को साफ पानी पीने, साफ रहने और चेहरा धोने के लिए भी प्रोत्साहित किया।
वाजेद ने राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित 77वें क्षेत्रीय समिति सत्र में 'सार्वजनिक स्वास्थ्य पुरस्कार' समारोह में भारत को एक पट्टिका और प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया। भारत को 1950 और 1960 के दशक में ट्रेकोमा एंडेमिक के रूप में जाना जाता था। वर्तमान में, स्वास्थ्य मंत्रालय के सर्वेक्षण के अनुसार, भारत में ट्रेकोमा और संबंधित अंधेपन की भयावहता पर कोई हालिया सबूत नहीं है। केंद्र सरकार ने देश को बच्चों में संक्रामक ट्रेकोमा और सक्रिय ट्रेकोमा से मुक्त घोषित किया था। 2014 से 2017 तक किए गए राष्ट्रीय ट्रेकोमा प्रसार सर्वेक्षण और ट्रेकोमा रैपिड असेसमेंट सर्वेक्षणों के निष्कर्षों से पता चला है कि सक्रिय ट्रेकोमा का समग्र प्रसार 0.7 प्रतिशत था। --(आईएएनएस)
श्रीनगर, 8 अक्टूबर । जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों के नतीजे आने शुरू हो गए है। चुनाव आयोग के मुताबिक राज्य में अब तक 76 प्रत्याशियों को जीत मिल चुकी है। इनमें नेशनल कांफ्रेंस के 36 , भारतीय जनता पार्टी के 26 , कांग्रेस के 6, पीडीपी के 3 और आप के 1 प्रत्याशी की जीत हुई है। किश्तवाड़ से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर जीतीं शगुन परिहार ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा, "यह जीत शगुन परिहार की नहीं, बल्कि भारतीय जनता पार्टी और किश्तवाड़ के राष्ट्रवादी समाज की है। मुझे लगता है कि यह जीत पूरे जम्मू-कश्मीर के लोगों की है। यह आप सबकी जीत है। शगुन परिहार को पहले भी यहां की जनता ने आशीर्वाद दिया है, और इस बार भी उन्हें भारी मतों से जीत दिलाई है।
मैं भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं की ओर से आप सभी का धन्यवाद करता हूं कि आपने मीडिया के माध्यम से हमारी आवाज घर-घर तक पहुंचाई और हमारी पार्टी के मेनिफेस्टो को भी फैलाया। अब जीत के बाद मेरी प्राथमिकता सुरक्षा मुद्दों पर होगी, जो हमेशा महत्वपूर्ण रहे हैं। सभी को एक संदेश देना चाहती हूं कि हमें अमन और खुशहाली के लिए सोचना है, न कि किसी को नुकसान पहुंचाने की। हमें हमेशा आगे बढ़ने की सोच रखनी चाहिए।" राज्य की डोडा विधानसभा से आम आदमी पार्टी के टिकट पर जीते मेहराज मलिक ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, "यह सच है कि हम हर जगह चुनाव नहीं लड़ पाए, लेकिन यह मतदाताओं का जनादेश है, और यह जीत आम जनता के लिए है। हम तो बस एक माध्यम हैं, जो जनता के दुखों को साझा करते हैं। हमने उनकी लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया है।
यह चुनाव केवल हमारे लिए नहीं, बल्कि जनता के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने हमें वोट देकर अपनी आशाएं जताई हैं।" उन्होंने कहा, "अब यह देखना है कि हम अगले पांच साल में विधानसभा में कैसे काम करेंगे। जम्मू-कश्मीर की विधानसभा में महाराज मलिक जनता की समस्याओं को हल करेंगे, और सभी को इसका परिणाम देखने को मिलेगा। अब समय है कि हम भ्रष्टाचार को समाप्त करें। जो लोग गरीबों को लूटते हैं और चुनावों में अपनी धाक जमाते हैं, उन्हें समझ लेना चाहिए कि जनता ने उन्हें उनकी असली पहचान दिखा दी है। अब उन्हें अपने किए की सजा भुगतनी पड़ेगी। हमें मौका दीजिए, हम मजलूमों के लिए इंसाफ लाएंगे।" -- (आईएएनएस)
पटना, 8 अक्टूबर । बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) ने पुष्टि की है कि आगामी रणजी ट्रॉफी के लिए आधिकारिक चयन केवल बीसीए अध्यक्ष राकेश तिवारी की देखरेख में आयोजित प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से किया जाएगा। बीसीए शिविर खिलाड़ी चयन के लिए एकमात्र अधिकृत कार्यक्रम है। यह स्पष्टीकरण तब आया है जब बाबुल कुमार, वीर प्रताप, शरमन निग्रोध, आकाश राज, सकीबुल गनी आदि सहित कई खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर प्रसारित सूची में उनके नाम गलत तरीके से शामिल किए जाने के बारे में चिंता जताई थी। उन्होंने पुष्टि की कि उन्होंने राकेश तिवारी की देखरेख में केवल आधिकारिक बीसीए शिविर के तहत ही लगातार प्रशिक्षण लिया है।
बीसीए ने एक बयान में कहा, "बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) का कार्यालय 45/सी, पाटलिपुत्र कॉलोनी, पटना से संचालित होता है। वर्तमान पदाधिकारियों में अध्यक्ष के रूप में राकेश कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष के रूप में दिलीप सिंह, सचिव के रूप में जियाउल आरफीन, संयुक्त सचिव के रूप में प्रिया कुमारी और कोषाध्यक्ष के रूप में अभिषेक नंदन शामिल हैं। बीसीए की आधिकारिक वेबसाइट बिहारक्रिकेटएसोसिएशनडॉटकॉम है।" बीसीए ने रणजी टीम के चयन के बहाने अमित कुमार द्वारा फैलाये गए भ्रम की निंदा की और जोर देकर कहा कि बीसीए के किसी भी पंजीकृत खिलाड़ी ने अमित कुमार की किसी भी गतिविधि में भाग नहीं लिया है। बीसीए ने एक बयान में कहा, "अमित कुमार को जनवरी 2023 में सचिव पद से निलंबित कर दिया गया था और मई 2023 में लोकपाल के आदेश से आधिकारिक रूप से पद से हटा दिया गया था। वह भ्रामक जानकारी फैला रहा है और एक अनधिकृत बीसीए वेबसाइट चला रहा है, जिसके खिलाफ पाटलिपुत्र पुलिस स्टेशन में आपराधिक मामला दर्ज किया गया है।" बयान में आगे कहा गया है, "इस मामले में एक व्यक्ति को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पटना उच्च न्यायालय ने फिलहाल अमित कुमार की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है, लेकिन वह संघ विरोधी तत्वों के साथ सहयोग करना जारी रखे हुए है, जिसका क्रिकेट खिलाड़ियों के करियर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।" बीसीए ने कहा कि अमित कुमार की बहाली के लिए कोई अदालती आदेश नहीं है और बीसीए का कोई पदाधिकारी या संबद्ध जिला संघ हटाए गए सचिव से जुड़ा नहीं है।
अमित कुमार के झूठ को उजागर करते हुए बीसीए ने सवाल उठाया कि अमित कुमार की बहाली के लिए कोई अदालती आदेश नहीं है। इसके अलावा, उन्हें एजीएम (वार्षिक आम बैठक) बुलाने की अनुमति देने वाला कोई आदेश नहीं है। बिहार क्रिकेट संघ (बीसीए) का कोई पदाधिकारी या संबद्ध जिला संघ हटाए गए सचिव से जुड़ा नहीं है। एक तथाकथित सचिव कोई बैठक कैसे बुला सकता है? बीसीए ने कहा, "सीडब्ल्यूजेसी 13405/21 में सिंगल बेंच के आदेश को पटना उच्च न्यायालय की डिवीजन बेंच ने एलपीए 906/2024 में रोक दिया है, जिसकी अध्यक्षता माननीय मुख्य न्यायाधीश कर रहे हैं। इसके अलावा, 5 अगस्त, 2024 के सीडब्ल्यूजेसी 13405/21 आदेश के तहत माननीय लोकपाल की नियुक्ति भी स्वतः ही रोक दी गई है।" रणजी ट्रॉफी 11 अक्टूबर से शुरू होगी और बिहार अपना पहला मैच उसी दिन रोहतक के चौधरी बंसी लाल क्रिकेट स्टेडियम में हरियाणा के खिलाफ खेलेगा। -(आईएएनएस)
करनाल, 8 अक्टूबर । हरियाणा में मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों के बाद नतीजे घोषित होना शुरू हो गए हैं। इस बीच, करनाल में मतदान केंद्र के बाहर हंगामा देखने को मिला। बताया जा रहा है कि कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र राठौर के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान उनकी पुलिस और सीआईएसएफ के जवानों के साथ धक्का मुक्की भी हुई। दरअसल, करनाल में मतगणना के बीच यह दावा कि गया कि भाजपा के उम्मीदवार हरविंदर कल्याण ने जीत दर्ज कर ली है। इसके बाद माहौल गर्मा गया और प्रशंसकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थकों ने प्रशासन पर सवाल उठाए।
एक समर्थक ने कहा कि शुरुआत से ही वीरेंद्र राठौर बढ़त बनाए हुए थे, लेकिन बाद में कहा गया कि मशीनें खराब हैं। जब उन्होंने काउंटिंग पर सवाल उठाए तो मनमानी की गई। प्रशासन और सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है। उन्होंने आगे कहा, “वीरेंद्र राठौर जीत रहे थे, लेकिन बाद में उन्हें पीछे कर दिया गया। इसी वजह से हमने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया है।“ फिलहाल कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थक सड़क पर बैठ गए हैं। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में मतगणना के रुझानों में भाजपा को भारी बढ़त मिलती दिख रही है। वहीं, जम्मू-कश्मीर में वह दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनती दिखाई दे रही है। बता दें कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग पांच अक्टूबर को हुई थी। -(आईएएनएस)
मंडी, 8 अक्टूबर । देश के दो चुनावी राज्यों जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के लिए मतगणना जारी है। हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी बहुमत के आंकड़े से आगे है। इसको लेकर भाजपा खेमे में खुशी का माहौल है। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पत्रकारों से बात करते हुए जीत की ओर बढ़ रही भाजपा को लेकर खुशी जाहिर की। जयराम ठाकुर ने कहा हरियाणा में वोटिंग के बाद जो एग्जिट पोल के नतीजे आए थे। उसमें लगभग सभी ने कांग्रेस को पूर्ण बहुमत दिखाया था। लेकिन, हमने पहले भी कहा था कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में भी एग्जिट पोल के नतीजे गलत साबित हुए, वैसे ही हरियाणा में भी होंगे।
अब आज मतगणना की जा रही है, भारतीय जनता पार्टी 49 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है। कई राउंड की वोट काउंटिंग हो गई है, ऐसे में अब इसमें ज्यादा फर्क नहीं आएगा। निश्चित तौर पर हरियाणा में रुझानों के हिसाब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में भी भारतीय जनता पार्टी अच्छा परफॉर्म कर रही है। वहां, नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन है, लेकिन हमें भरोसा है कि भाजपा अच्छा प्रदर्शन करेगी। भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा देश ही नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है। इसका सदस्य बनना गर्व की बात है।
पार्टी सदस्यता अभियान बहुत तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। 16 लाख लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाने का लक्ष्य था, हम 10 लाख को पार कर गए हैं और अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ रहे हैं। इसी सिलसिले में मंडी लोकसभा सीट में युवाओं को डिजिटल रूप से पार्टी की सदस्यता दिलाने का कार्यक्रम हुआ। बड़ी संख्या में युवा भाजपा के साथ जुड़ रहे हैं। चुनावी राज्य हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों के लिए काउंटिंग की जा रही है। शुरुआती रुझानों में कांग्रेस बढ़त बनाए हुई थी, लेकिन बाद में भारतीय जनता पार्टी को बढ़त मिलते हुए दिखने लगी। चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में भाजपा 49 सीटों पर बढ़त बनाई हुई दिख रही है, जबकि कांग्रेस 36 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं अन्य पांच सीटों पर आगे चल रहे हैं। (आईएएनएस)
नई दिल्ली, 8 अक्टूबर । हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा के बीच मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक पुरानी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इसमें वह भारतीय जनता पार्टी और इनेलो के साझा उम्मीदवार देवीदास के लिए चुनावी प्रचार कर रहे हैं। फोटो उस वक्त की है, जब नरेंद्र मोदी भाजपा के आम कार्यकर्ता थे। 'मोदी आर्काइव' नाम के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से शेयर की गई इस फोटो में देखा जा सकता है कि नरेंद्र मोदी अन्य नेताओं के साथ मंच पर बैठे हुए हैं। फोटो में देखा जा सकता है, पीछे लगे बैनर में लिखा है, ''सोनीपत विधानसभा क्षेत्र से भाजपा और इनेलो के साझे उम्मीदवार देवीदास को विजय बनाएं।''
यह फोटो ऐसे वक्त में वायरल हुई है, जब हरियाणा में भाजपा एक नया कीर्तिमान रचने जा रही है। रुझानों में भाजपा लगातार तीसरी बार राज्य में सरकार बनाने जा रही है। रुझानों में भाजपा के खाते में 46 से ज्यादा सीटें मिलती दिखा रही है। इस पोस्ट में लिखा है, ''नरेंद्र मोदी ने अपना पूरा जीवन जमीन से लेकर ऊपर तक एक विशाल समर्थन आधार बनाने में समर्पित कर दिया है। उनके आजीवन समर्पण का परिणाम उन्हें और भाजपा को चुनाव दर चुनाव प्राप्त होने वाले ऐतिहासिक जनादेश में परिलक्षित होता है।'' उधर, पीएम मोदी की यह पुरानी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।
बाबू देवीदास हरियाणा के सोनीपत से तीन बार विधायक रहे थे। वह पहली बार 1977 में सोनीपत से विधायक बने थे। इसके बाद साल 1982 और 1987 में भी सोनीपत विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की थी। खास बात यह भी है कि 2014 में एक रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व विधायक बाबू देवीदास को देखते ही अपने पास बुलाया था। इस दौरान उन्होंने उनका हालचाल जाना था। नरेंद्र मोदी हरियाणा के प्रभारी रहते हुए देवीदास के लिए चुनाव प्रचार पहुंचे थे। इतना ही नहीं नरेंद्र मोदी ने तीनों बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते समय देवीदास को भी निमंत्रण दिया था। -- (आईएएनएस)
नई दिल्ली, 8 अक्टूबर । भारत अपनी चंद्र महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने की दिशा में चंद्रयान-3 के बाद, एक और बड़ी छलांग लगाने की तैयारी में है। राष्ट्रीय अंतरिक्ष आयोग ने पांचवें चंद्र मिशन - 'लूनर पोलर एक्सप्लोरेशन मिशन या लुपेक्स' को मंजूरी दे दी है। राष्ट्रीय अंतरिक्ष आयोग, देश में अंतरिक्ष मिशनों से जुड़ी सर्वोच्च संस्था है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'लुपेक्स', भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी का एक संयुक्त मिशन है। यह मिशन भारत के बड़े चंद्र रोडमैप का हिस्सा है जिसका मकसद अंततः एक अंतरिक्ष यात्री को चांद पर भेजना और सुरक्षित रूप से वापस लाना है।
मीडिया की खबरों के मुताबिक यह मिशन चांद की सतह पर 100 दिनों तक रह सकता है। यह अवधि चंद्रयान-3 के मिशन की अवधि से पांच गुना अधिक है। मिशन चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव (90-डिग्री अक्षांश) पर उतरेगा। यह चांद पर पानी और अन्य महत्वपूर्ण संसाधनों की जांच करेगा। 'लुपेक्स' चंद्रमा की जमीन के नीचे पानी की मात्रा और वितरण का भी विश्लेषण करेगा। भारत-जापानी मिशन की योजना चंद्रमा के स्थायी रूप से छाया वाले क्षेत्रों या अंधेरे पक्ष का अन्वेषण करने और इसकी सतह पर विशेषज्ञता हासिल करने की है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मिशन के लिए लॉन्च व्हीकल एक जापानी रॉकेट होगा, लैंडर सिस्टम इसरो द्वारा विकसित किया जाएगा जबकि रोवर जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी द्वारा बनाया जाएगा। 'लुपेक्स' रोवर का वजन 350 किलोग्राम हो सकता है जबकि चंद्रयान-3 के प्रज्ञान रोवर का वजन सिर्फ 26 किलोग्राम था। मीडिया की खबरों के मुताबिक 'लूपेक्स' को जल्द ही कैबिनेट की मंजूरी के लिए रखा जाएगा। --(आईएएनएस)
लखनऊ, 8 अक्टूबर । उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ-2025 की तैयारियों को लेकर मंगलवार को एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कई अहम जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि पिछले कुंभ में लगभग 24 करोड़ श्रद्धालुओं ने भाग लिया था, जबकि इस बार महाकुंभ में लगभग 50 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। जयवीर सिंह ने कहा कि हम पिछले एक साल से इस महाकुंभ की तैयारी कर रहे थे। दो दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में समीक्षा की और सभी कार्य अंतिम रूप से धरातल पर उतरने में सफल रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुंभ धरती पर आने की संभावना है, जिससे इस आयोजन का महत्व और बढ़ जाएगा। सांस्कृतिक आयोजनों की योजना पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हम अपने विभाग की ओर से पूरे देश में राज्य में और उत्तर प्रदेश की कमिश्नरी में कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे। इनमें 'कवि कुंभ', 'शक्ति कुंभ', और 'कला कुंभ' शामिल हैं। साथ ही, राज्य संग्रहालय और अन्य विभागों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि इसके अलावा, पुरातत्व निदेशालय के द्वारा कुंभ की परंपरा पर आधारित ओपन क्विज कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
हम कुंभ की परंपराओं से जोड़ने के लिए रजिस्टर्ड कलाकारों को इस आयोजन में भागीदारी का अवसर देंगे। इससे एक ओर जहां उनकी प्रतिभा का निखार होगा, वहीं दूसरी ओर उन्हें रोजी-रोटी कमाने का भी अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि हमारे पास 12,600 पंजीकृत कलाकार हैं, जिन्हें मानदेय देकर रोजी के अवसर प्रदान किए जाएंगे। इस महाकुंभ का शुभारंभ 8 अक्टूबर को राजभवन जीपीओ लखनऊ से किया जाएगा, जबकि समापन कार्यक्रम 1090 चौराहे पर होगा। बता दें कि महाकुंभ मेला जनवरी 2025 से प्रयागराज में आयोजित होने वाला है। उत्तर प्रदेश सरकार बड़े पैमाने पर तैयारियां कर रही है, क्योंकि महाकुंभ 12 साल के अंतराल के बाद आयोजित हो रहा है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को महाकुंभ-2025 के लोगो का अनावरण किया। इसके साथ ही उन्होंने महाकुंभ-2025 वेबसाइट और मोबाइल एप भी लॉन्च की है। लोगो का अनावरण, वेबसाइट और एप की लॉन्चिंग के बाद मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के समक्ष बैठक कर महाकुंभ-2025 की तैयारियों को लेकर समीक्षा की। करीब एक घंटे तक उन्होंने विभिन्न कार्यों का जायजा लिया, घाटों की स्थिति देखी और कुंभ को लेकर चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। महाकुंभ-2025 को दिव्य, भव्य और नव्य तरीके से आयोजित कराने के लिए सीएम योगी ने खुद कमान संभाल रखी है। --(आईएएनएस)
नई दिल्ली, 8 अक्टूबर । मंगलवार को एक नए अध्ययन से पता चला है कि गंभीर कोविड-19 संक्रमण के लंबे समय तक चलने वाले शारीरिक और मानसिक प्रभावों के पीछे मस्तिष्क के 'नियंत्रण केंद्र' यानी ब्रेनस्टेम में क्षति होना है। कैम्ब्रिज और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने महामारी के शुरुआती दौर में गंभीर संक्रमण वाले 30 लोगों के मस्तिष्क में कोविड के हानिकारक प्रभावों को जानने के लिए हाई -रेजोल्यूशन स्कैनर का उपयोग किया। इस स्कैनर के जरिए मस्तिष्क का बारीकी से विवरण किया जा सकता है। ब्रेन जर्नल में प्रकाशित उनके परिणामों से पता चला कि कोविड-19 सांस फूलने, थकान और चिंता से जुड़े ब्रेन स्टेम क्षेत्रों को कैसे प्रभावित करता है।
शोध का सह-नेतृत्व करने वाले क्लिनिकल न्यूरो साइंसेज विभाग के प्रोफेसर जेम्स रोवे ने कहा, "ब्रेनस्टेम हमारी चेतना और हमारे शरीर में घटित होने वाली घटनाओं के बीच महत्वपूर्ण जंक्शन बॉक्स है।'' रोवे ने कहा, "कोविड के बाद ब्रेनस्टेम कैसे बदलता है, यह देखने और समझने की क्षमता दीर्घकालिक प्रभावों को अधिक प्रभावी ढंग से समझने और उनका इलाज करने में मदद करेगी।" महामारी की शुरुआत में अस्पताल में भर्ती कई रोगियों में थकान, सांस फूलना और सीने में दर्द के परेशान करने वाले लक्षण देखने को मिले। टीम ने अनुमान लगाया कि ये लक्षण आंशिक रूप से मस्तिष्क के एक भाग में नुकसान के कारण नजर आए।
मस्तिष्क की क्षति की यह स्थिति संक्रमण के गुजर जाने के बाद भी लंबे समय तक बनी रहती है। शोध में पाया गया कि मस्तिष्क के तंत्रिका केंद्र (ब्रेनस्टेम) के कई क्षेत्रों - मेडुला ऑब्लांगेटा, पॉन्स और मिडब्रेन में यह असामान्यताएं पाई गईं जो न्यूरो इन्फ्लेमेटरी रिस्पांस से जुड़े हैं। क्लिनिकल न्यूरोसाइंसेस विभाग की डॉ. कैटरीना रुआ ने कहा कि ये प्रभाव उन लोगों में अधिक स्पष्ट दिखाई दिए जो गंभीर रूप से कोविड-19 से पीड़ित थे। टीम ने कहा कि यह परिणाम मस्तिष्क से जुड़ी अन्य स्थितियों, जैसे मल्टीपल स्केलेरोसिस और मनोभ्रंश को समझने में भी मदद कर सकते हैं। --(आईएएनएस)
नई दिल्ली, 8 अक्टूबर । कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने जम्मू-कश्मीर के चुनावी नतीजों का हवाला देते हुए कहा कि घाटी की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी को करारा सबक सिखाया है। उन्होंने कहा, “चुनाव दो जगह हुए, एक जम्मू-कश्मीर और दूसरा हरियाणा। जम्मू-कश्मीर में लोगों ने हमें सहर्ष स्वीकार किया, तो वहीं भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रतिकार किया। घाटी की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खारिज कर दिया। घाटी की अस्मिता पर जिस तरह से आप लोगों (भाजपा) ने प्रहार किया, उसका जवाब जम्मू ने भी दिया और कश्मीर ने भी। जिस तरह से जम्मू-कश्मीर में हथकंडे अपनाए जा रहे थे, पांच विधायक बढ़ाए जा रहे थे, उन सभी चीजों को देखते हुए घाटी की जनता ने इन लोगों को करारा सबक सिखाया है।”
उन्होंने कहा, “मैं समझती हूं कि यह बड़ी बात है कि घाटी की जनता ने कांग्रेस को लेकर ऐसा रिएक्शन दिया है। दस साल बाद वहां पर चुनाव हुए और लोगों ने हमें सहर्ष स्वीकार किया।” कांग्रेस नेता ने हरियाणा के रुझानों को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, “हरियाणा को लेकर मेरा मानना है कि पिक्चर अभी-भी बाकी है। पिक्चर वक्त के साथ क्लियर होगा।
डेटा अभी थोड़ा स्लो चल रहा है, लेकिन हरियाणा में उस तरह से हमें प्रचंड बहुमत हासिल होता हुआ नहीं दिख रहा है, जिसकी हमें उम्मीद थी। मुझे लगता है कि हम हर चुनाव से कुछ ना कुछ सीखते हैं। हरियाणा से भी हमने बहुत कुछ सीखा है और मुझे पूरी उम्मीद है कि प्रदेश में पिक्चर बदलेगी।” उन्होंने कहा, “हम सभी ने मिलकर चुनाव लड़ा है, चाहे वो हरियाणा हो या जम्मू-कश्मीर हो। हमने दोनों ही सूबे से कुछ ना कुछ सीखा है, लेकिन मुझे लगता है कि भाजपा जम्मू-कश्मीर से कुछ भी सीखने वाली नहीं है।” - (आईएएनएस)
नई दिल्ली, 8 अक्टूबर । जल शक्ति मंत्रालय का कहना है कि देश में लगभग 16 करोड़ ग्रामीण परिवारों को अब पीने योग्य पानी उपलब्ध है। 'जल जीवन मिशन' की शुरुआत के समय केवल 17 प्रतिशत ग्रामीण घरों को पीने योग्य पानी मिल रहा था जबकि अब यह आंकड़ा 78.58 प्रतिशत है। 'जल जीवन मिशन' का उद्देश्य प्रत्येक ग्रामीण परिवार को पानी के नल का कनेक्शन प्रदान करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2019 को जल जीवन मिशन की शुरुआत की थी। मंत्रालय ने कहा कि 6 अक्टूबर तक मिशन के तहत 15.19 करोड़ ग्रामीण परिवारों को पानी के नल का कनेक्शन मिल चुका है। मिशन के शुरू होने के बाद से 11.95 करोड़ नए टैप वाटर कनेक्शन दिए गए हैं। गोवा, हरियाणा, तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में 100 प्रतिशत ग्रामीण घरों तक पीने का स्वच्छ पानी पहुंच चुका है। इसके अलावा, देश भर में 9.29 लाख से अधिक स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों तक स्वच्छ पानी पहुंच रहा है।
मंत्रालय के मुताबिक फील्ड टेस्ट किट का इस्तेमाल करके जल गुणवत्ता की जांच करने के लिए 24 लाख से अधिक महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया है। अब तक 54 लाख से अधिक जल नमूनों का परीक्षण किया गया है। इस पहल का मकसद ग्रामीण-शहरी क्षेत्रों के बीच पानी की आपूर्ति के अंतर को कम करना और सार्वजनिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है। 'जल जीवन मिशन' ग्रामीण महिलाओं को घर के लिए पानी लाने की मेहनत से मुक्ति दिलाने, उनके स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक -आर्थिक स्थिति में सुधार लाने का एक प्रयास है। यह मिशन जीवन को आसान बनाने के साथ ग्रामीण परिवारों के लिए गौरव और सम्मान का प्रतीक है। 'जल जीवन मिशन' सुरक्षित पेयजल को लेकर जागरूकता बढ़ाने और जल को सभी की जिम्मेदारी बनाने की एक कोशिश है। --(आईएएनएस)
नई दिल्ली, 8 अक्टूबर । भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम के दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विदेश में होने पर सवाल उठाए हैं। इसके साथ ही मालवीय ने दलितों द्वारा हरियाणा में कांग्रेस को नकारे जाने की बात कहते हुए झारखंड और महाराष्ट्र के आगामी विधानसभा चुनावों में भी जीत का दावा किया है। राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, "हरियाणा में जलेबी की फैक्ट्री लगाने वाले और हिंदुस्तान के करोड़ों हलवाइयों के पेट पर लात मारने का सपना देखने वाले राहुल गांधी चुनाव परिणाम के दिन विदेश में हैं।
ये कैसा नेतृत्व है, जो हार में अपने कार्यकर्ताओं के साथ नहीं खड़ा है?" इसके साथ ही झारखंड और महाराष्ट्र के आगामी विधानसभा चुनावों में भी जीत का दावा करते हुए मालवीय ने अपने अगले पोस्ट में कहा, "राहुल गांधी का 'हम आरक्षण हटा देंगे' का हरियाणा में उल्टा असर हुआ है। दलितों ने कांग्रेस के झूठ को नकार दिया है। भाजपा 17 एससी सीटों में से 9 पर आगे चल रही है। 2019 में भाजपा को इन 17 में से सिर्फ 5 पर जीत मिली थी। झारखंड और महाराष्ट्र में दलित कांग्रेस को नेस्तनाबूद कर देंगे।'' मालवीय ने जम्मू-कश्मीर में मतगणना के रुझानों को लेकर भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष किया। बता दें कि मतगणना के रुझानों के अनुसार हरियाणा में भाजपा लगातार तीसरी बार सरकार बनाने की ओर अग्रसर है। वहीं, जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन को बहुमत मिलता हुआ नजर आ रहा है। हालांकि, सभी राजनीतिक दलों को अभी अंतिम परिणाम का इंतजार है। - (आईएएनएस)
कोलकाता, 8 अक्टूबर । कोलकाता के एस्प्लेनेड में सात जूनियर डॉक्टरों का आमरण अनशन मंगलवार को भी जारी रहा। आज डॉक्टरों के अनशन का चौथा दिन है। मंगलवार को महापंचमी के कारण, सीनियर और जूनियर दोनों डॉक्टरों ने पूरे दिन विभिन्न विरोध कार्यक्रमों का आयोजन किया है। सात जूनियर डॉक्टर मध्य कोलकाता स्थित एस्प्लेनेड में आमरण अनशन जारी रखे हुए हैं, वहीं पूरे राज्य में जूनियर डॉक्टरों ने मंगलवार को सुबह 9 बजे से 12 घंटे की सांकेतिक भूख हड़ताल की। खास बात यह है कि वरिष्ठ डॉक्टरों और नर्सिंग तथा स्वास्थ्य कर्मियों के प्रतिनिधियों भी इस सांकेतिक विरोध में जूनियर डॉक्टरों के साथ शामिल हुए।
इन विरोध प्रदर्शनों के अलावा दोपहर 4.30 बजे से एक मेगा रैली होगी, जो कॉलेज स्क्वायर से शुरू होकर एस्प्लेनेड में आमरण अनशन मंच तक जाएगी। रैली में चिकित्सा बिरादरी के सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व होगा। जूनियर डॉक्टरों ने आम लोगों से 12 घंटे की सांकेतिक भूख हड़ताल करने के साथ-साथ एकजुटता की अभिव्यक्ति के रूप में मेगा रैली में शामिल होने की अपील की। पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट (डब्ल्यूबीजेडीएफ) के एक प्रतिनिधि ने कहा, "हम समाज के सभी वर्गों से मिले व्यापक समर्थन के कारण ही अपने विरोध को इस हद तक आगे ले जाने में सक्षम हुए हैं। इसलिए हम लोगों से अनुरोध कर रहे हैं कि वे मंगलवार को इस विरोध प्रदर्शन में हमारे साथ शामिल हों।"
शनिवार शाम से जूनियर डॉक्टरों ने एक अनोखा विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था, जिसमें कुछ डॉक्टरों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है, जबकि अन्य डॉक्टर काम बंद करने का निर्णय वापस लेकर अपनी चिकित्सा सेवा ड्यूटी पर लौट गए हैं। शुरुआत में छह जूनियर डॉक्टर (तीन महिला और तीन पुरुष) ने भूख हड़ताल शुरू की। रविवार शाम उनका सातवां साथी भी उनके साथ शामिल हो गया। (आईएएनएस)
लखनऊ, 8 अक्टूबर । उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य की बेटियों के सशक्तिकरण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मिशन शक्ति के तहत परिषदीय और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) की 75,00 बेटियों को एक दिन के लिए अधिकारी बनाने का निर्णय लिया है। हर जनपद से 100 बालिकाओं का चयन किया जाएगा, जिनमें निपुणता और नेतृत्व क्षमता को प्राथमिकता दी जाएगी। योजना तैयार है। यह पहल बेटियों को प्रशासनिक कार्यों और जिम्मेदारियों से अवगत कराने के साथ-साथ उनमें आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास करने वाली साबित होगी। इसका उद्देश्य बालिकाओं को प्रशासनिक जिम्मेदारियों का अनुभव देना और उनके आत्मविश्वास व नेतृत्व गुणों का विकास करना है।
चयनित बालिकाएं डीएम, सीडीओ, बीएसए, खंड विकास अधिकारी, तहसीलदार, डीआईओएस जैसे पदों पर एक दिन के लिए कार्य करेंगी। कासगंज की टॉपर भूमिका और संभल की शालू पहले ही इस योजना के तहत एक दिन की जिलाधिकारी बन चुकी हैं, जिन्होंने सफलतापूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। सरकार का यह प्रयास बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ समाज में उनके योगदान को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। चयन प्रक्रिया में उन बालिकाओं को प्राथमिकता दी जाएगी, जो अपनी निपुणता के लिए जानी जाती हैं और जिनमें लीडरशिप के गुण निखर कर सामने आ रहे हैं। इस कार्यक्रम में सभी जाति, वर्ग और श्रेणियों की बालिकाओं को समान अवसर प्रदान किया जाएगा। सरकार का यह प्रयास बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें प्रशासनिक कार्यों की जमीनी समझ देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इस योजना के तहत चुनी गई बालिकाएं एक दिन के लिए सरकारी अधिकारियों की भूमिका निभाएंगी। वे न सिर्फ लोगों की समस्याओं की सुनवाई करेंगी, बल्कि उनके निस्तारण में भी सक्रिय भागीदारी निभाएंगी।
यह अनुभव उन्हें निर्णय लेने की क्षमता और सामर्थ्य को निखारने में मदद करेगा, जो उनके भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा। उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह का कहना है कि इस योजना के माध्यम से हम बेटियों का सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक सशक्तिकरण करने का प्रयास कर रहे हैं। सरकार के इस कदम से बालिकाओं में आत्मविश्वास तो आएगा ही, उन्हें भविष्य में एक श्रेष्ठ नागरिक बनकर समाज और देश सेवा की दिशा में अहम भूमिका निभाने की प्रेरणा भी मिलेगी। मिशन शक्ति के माध्यम से सरकार की यह पहल उन बालिकाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो अपनी नेतृत्व क्षमताओं को पहचानना चाहती हैं और समाज में बदलाव लाने की आकांक्षा रखती हैं। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद संभल जिले के बहजोई स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्रा शालू और कासगंज जिले की टॉपर छात्रा कुमारी भूमिका को एक दिन के लिए सांकेतिक रूप से जिलाधिकारी बनाया जा चुका है। इस दौरान शालू ने मिशन शक्ति की बैठक का सफलतापूर्वक संचालन किया, अधिकारियों का परिचय लिया और मिशन शक्ति के कार्यों की रूपरेखा पर निर्देश दिए थे तो कासगंज की टॉपर भूमिका ने महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान, और स्वावलंबन के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज-5 के तहत अधिकारी बन कासगंज तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में एक दिन का जिलाधिकारी बन जनसमस्याओं की सुनवाई की और उनके समाधान के निर्देश दिए।
इसी तरह से चित्रकूट स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्रा मनोरमा पटेल को भी एक दिन के लिए सांकेतिक रूप से डीआईओएस (जिला विद्यालय निरीक्षक) बनाया गया था। मनोरमा ने इस दौरान अधिकारियों की जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया और विभिन्न मामलों की समीक्षा की। इसके अलावा केजीबीवी की बालिकाओं को मुख्य विकास अधिकारी, जिला पिछड़ा एवं कल्याण अधिकारी और खंड विकास अधिकारी के रूप में भी एक दिन का अधिकारी बनने का अवसर मिल चुका है। बता दें कि चित्रकूट जनपद की पारो नाम की छात्रा को भी एक दिन का बीएसए (जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी) बनाया गया था, जिस दौरान पारो ने भी इन बालिकाओं की तरह विभागीय सुनवाई जैसे कार्यों का निर्वहन किया और उनके समाधान के निर्देश दिए। --(आईएएनएस)
नई दिल्ली, 8 अक्टूबर । हरियाणा और जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों पर हुए मतदान के बाद वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में हरियाणा में कांग्रेस बढ़त बनाई हुई थी, लेकिन अब पिछड़ती हुई दिखाई दे रही है। ऐसे में कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं, उनका दावा है कि चुनाव आयोग वेबसाइट पर डाटा अपडेट नहीं किया जा रहा है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि कई सीटों पर 11 राउंड की गिनती हो चुकी है, लेकिन चुनाव आयोग की वेबसाइट और सभी टीवी चैनलों पर केवल 5 या 6 राउंड की गिनती के आंकड़े दिखाए जा रहे हैं। भाजपा खेल-खेल रही है, लेकिन हमारे कार्यकर्ताओं को निराश होने की कोई जरूरत नहीं है।
तीन से साढ़े तीन बजे तक वे गिनती केंद्रों पर रहें, जनादेश हमारे पक्ष में आने वाला है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में भी इस तरह की हरकत की गई थीं, उसके खिलाफ हम चुनाव आयोग के पास गए थे। इस बार भी ऐसा ही किया जा रहा है। 11 राउंड में कांग्रेस आगे चल रही है, लेकिन चुनाव आयोग की वेबसाइट पर यह नहीं दिखाया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस को जनादेश मिला है, वहां हमारी सरकार बनेगी। इसके अलावा, हरियाणा की जनता भी परिवर्तन चाहती है। दोनों जगहों पर हमारी सरकार बनेगी। जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "लोकसभा चुनाव की तरह हरियाणा में भी चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अप-टू-डेट रुझान अपलोड करने में सुस्ती देखने को मिल रही है।
क्या भाजपा पुराने और भ्रामक रुझान शेयर करके प्रशासन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है?" कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी कहा कि चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अभी-भी पांचवा और छठा राउंड ही दिखाया जा रहा है, जबकि अभी तक 11वें और 12वें राउंड की काउंटिंग हो चुकी है। आखिर ऐसा क्यों हो रहा है? उन्होंने कहा, “आमतौर पर पत्रकार और मीडिया हाउस खुद ही इस स्थिति को अपने काउंटिंग सेंटर से दिखाते हैं, लेकिन इस बार नहीं दिखाया जा रहा है। हम पूछना चाहते हैं कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है। पूरी वस्तुस्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है, जिसे लेकर गंभीर सवालों का उठना लाजिमी है।” --(आईएएनएस)
हरिद्वार 8 अक्टूबर । देशभर में दशहरे का पर्व नजदीक आ रहा है, और इसके साथ ही रावण के छोटे-छोटे पुतले बाजार में सजने लगे हैं। हर जगह लोग रंग-बिरंगे रावण बनाकर बेचने के लिए रख रहे हैं। मुजफ्फरनगर से कारीगर अपने द्वारा बनाए गए छोटे और बड़े रावण के पुतले लेकर हरिद्वार पहुंचे हैं, जहां वे इन्हें कम दामों पर बेच रहे हैं। कारीगर मोहम्मद नदीम ने आईएएनएस को बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान जब सभी लोग अपने घरों में कैद थे और दशहरे का कोई मेला आयोजित नहीं हो पा रहा था, तब उनके दिमाग में यह विचार आया कि क्यों न छोटे-छोटे रावण के पुतले बनाए जाएं।
इस विचार के बाद से हर साल वे मुजफ्फरनगर से रावण बनाकर हरिद्वार लाते हैं। उनके रावण लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो गए हैं। नदीम का कहना है कि वह हर साल इस परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए उत्साहित हैं। उन्हें खुशी होती है जब बच्चे और उनके परिवार उनके बनाए रावण को खरीदते हैं और उनका उत्सव मनाते हैं। यह रावण केवल पर्व का प्रतीक नहीं है, बल्कि इसे लेकर एक खास भावनात्मक जुड़ाव भी है। मुजफ्फरनगर से ही आए एक अन्य कारीगर आकाश कुमार आईएएनएस से बात करते हुए बताते हैं कि वह हरिद्वार आकर पिछले चार साल से रावण तैयार करते हैं, फिर उन्हें सड़कों के किनारे लगाकर बेच देते हैं।
हम इन रावण के पुतलों को बच्चों के हिसाब से तैयार करते हैं, क्योंकि बच्चे भी इस दिन खूब सारे रावण बनाते हैं पर उनसे अच्छे से नहीं बन पाते। इसलिए हम यह रावण तैयार करते हैं। बता दें कि हरिद्वार में रावण की बिक्री बढ़ती जा रही है, और लोग इस पारंपरिक कला की सराहना कर रहे हैं। कारीगरों का मानना है कि इस प्रकार की गतिविधियों से न केवल उनकी आजीविका चलती है, बल्कि यह संस्कृति और परंपरा को भी जीवित रखने का एक तरीका है। - (आईएएनएस)
भोपाल, 8 अक्टूबर । हरियाणा में वोटों की गिनती जारी है। इस बीच रुझानों में भारतीय जनता पार्टी बहुमत के आंकड़े को पार करती दिख रही है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे आशा के अनुरूप बताया। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि तीन-चार दिन पहले हरियाणा से चुनाव प्रचार करके लौटा था, उसी समय कह दिया था कि भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत होगी। यह सिर्फ ऐसे ही नहीं बोला था, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए काम हो रहा है, इसका असर हरियाणा में साफ दिखाई दे रहा था, कांग्रेस हवा में उड़ रही थी, लेकिन लोगों के चेहरे बोल रहे थे।
भाजपा ने अपने कार्यों के आधार पर जनता से वोट मांगा था। आज जो परिणाम आ रहे हैं, उसमें कांग्रेस कई सीटों पर तीसरे स्थान पर चली गई है। वहीं, भाजपा शानदार जीत की ओर अग्रसर है। उन्होंने आगे कहा कि परिणामों ने यह साबित कर दिया है कि जनता ठोस काम को आशीर्वाद देती है। पीएम मोदी के नेतृत्व में किसानों के कल्याण के लिए जो अद्भुत कार्य हुए, कांग्रेस ने उसको कभी नहीं किया। हरियाणा में पीएम मोदी के केंद्र की और सीएम सैनी के राज्य की जो कल्याणकारी योजनाएं थी, उससे साफ नजर आ रहा था कि भाजपा की सरकार बनेगी। कांग्रेस पार्टी अपने तोड़ने के इरादे और मंसूबे में बिल्कुल सफल नहीं होगी। देश और हरियाणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के पीछे खड़ी है। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में किसानों के हित में ठोस काम हो रहा है, यह हवाबाजी, जुमले या सिर्फ घोषणाएं नहीं है।
हर बैठक में किसानों के कल्याण के लिए काम हो रहा है, किसान और जनता इसको समझते हैं। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि राहुल जी खेतो में अपनी टीम के साथ जाकर फोटो खिंचवाते हैं, पूछते हैं कि कहां खड़ा होना है? वह जलेबी खाते हैं, लेकिन जनता यह देख रही है कि कौन काम कर रहा है और कौन नाटक? जम्मू-कश्मीर में वोट काउंटिंग को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पार्टी जिस दिशा में सोच रही थी, उसी दिशा में परिणाम आ रहे हैं, खासकर जम्मू रीजन में। -(आईएएनएस)
चंडीगढ़, 8 अक्टूबर । हरियाणा की जींद विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कृष्ण लाल मिड्ढा जीत गए हैं। उन्होंने जीत पर खुशी जाहिर करते हुए सबका आभार जताया। उन्होंने कहा, “जींद की जनता लगातार मिड्ढा परिवार और भारतीय जनता पार्टी पर अपना प्यार बरसा रही है। यह हम सभी के लिए खुशी की बात है। इस बार भी जींद की जनता ने हमें अपना प्यार दिया। इसके लिए मैं हरियाणा की जनता के प्रति अपना आभार प्रकट करता हूं। जींद की जनता ने फिर से अपना आशीर्वाद दिया। हमारी पूरी कोशिश रहेगी की जींद की जनता की उम्मीदों पर हम खरे उतरे। उन्हें बिल्कुल भी शिकायत का मौका नहीं मिले।”
उन्होंने अपने विरोधियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “यूं तो लोगों ने हमारे बारे में बहुत कहा। अब ये सब तो चलता ही रहता है, लेकिन फिर भी मैं लोगों से यही अपील करना चाहूंगा कि वो जरा मर्यादा में रहे, तो ज्यादा बेहतर रहेगा। कुछ लोगों ने हमारे लिए बहुत ज्यादा अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया, लेकिन कोई बात नहीं, ये सब तो चलता रहता है, मगर मैं फिर से इस बात पर बल देना चाहूंगा कि यह बेहतर रहेगा कि कुछ लोग जरा अपनी हद में ही रहे।” उन्होंने आगे कहा, “लोगों ने भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास जताया है। एक बार फिर से हमारी पार्टी सूबे में अपनी सरकार बनाने जा रही है। हम लोगों के हितों का ख्याल रखेंगे। यह हमारे लिए अभूतपूर्व समर्थन है। जिसका हम स्वागत करते हैं।”
बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सामने आए शुरुआती रुझानों में कांग्रेस जीत की ओर अग्रसर नजर आ रही थी, लेकिन एकाएक उस वक्त कांग्रेस के खेमे में मायूसी छा गई, जब बीजेपी बढ़त की ओर बढ़ती चली गई। इस बीच, आम आदमी पार्टी के नेता सुशील कुमार गुप्ता का दावा है कि अगर कांग्रेस ने हमारे साथ (आम आदमी पार्टी) गठबंधन किया होता, तो आज हम निश्चित तौर पर प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों पर जीत का परचम लहराने में सफल होते। उन्होंने कहा कि जब राष्ट्रीय स्तर पर हमने गठबंधन किया था, तो हमने बीजेपी को बैसाखियों पर ला दिया था। निश्चित तौर पर अगर हम हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भी गठबंधन करते, तो यह गठबंधन जीत का परचम लहराकर ही दम लेता। -(आईएएनएस)
पटना, 8 अक्टूबर । बिहार के बांका जिले में फूड पॉइजनिंग के कारण पांच बच्चों सहित छह लोग बीमार हो गए। फूड पॉइजनिंग के कारण बीमार होने का यह मामला चौखट गांव से सामने आया है। वह सभी कैंदो में एक मेले से घर लौटे थे। सभी ने घर पहुंचने के बाद खाना नहीं खाया। उन्होंने बताया कि वह मेले में नाश्ता करके आए हैं और वह सो गए। बाद में मंगलवार को लगभग 1 बजे उन्हें उल्टी और दस्त की शिकायत हुई और उन्हें इलाज के लिए अमरपुर के रेफरल अस्पताल ले जाया गया। पीड़ितों में से एक राजेश मांझी के पिता ने इस घटना के बारे में बताया। बीमार लोगों की पहचान लड्डू कुमार (12), सपना कुमारी (5), गोपाल कुमार (12), रबीना कुमारी (6), गंगिया कुमारी (13) और उर्मिला देवी के रूप में हुई है।
जब उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो उन्हें भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। अस्पताल में उनका इलाज करने वाले अपूर्व अमन सिंह ने पुष्टि की है कि सभी बच्चों में फूड पॉइजनिंग के लक्षण थे। सिंह ने कहा, "बच्चों ने मेले में बासी खाना खाया होगा, जिससे उन्हें फूड पॉइजनिंग हुई। प्राथमिक उपचार मिलने के बावजूद उनके लक्षणों की गंभीरता को देखते हुए उन्हें बेहतर उपचार देना जरूरी हो गया। उनकी हालत गंभीर थी।''
बिहार में फूड पॉइजनिंग की यह एकमात्र घटना नहीं है। पिछले 12 दिनों में बिहार में फूड पॉइजनिंग की दो और घटनाएं हुई हैं। 28 सितंबर को बिहार के नवादा जिले के महुली गांव में एक आंगनवाड़ी केंद्र में दूषित भोजन खाने से 11 बच्चे बीमार हो गए। यह घटना केंद्र में मिड डे मील के दौरान हुई, जहां बच्चों के लिए 'खिचड़ी' बनाई गई थी। 27 सितंबर को पश्चिम चंपारण के बेतिया में एक इंजीनियरिंग कॉलेज में लगभग 70 छात्रों से जुड़ी एक और घटना हुई, जहां छात्रावास में परोसे गए भोजन में छिपकली पाई गई। --(आईएएनएस)
जम्मू, 8 अक्टूबर । हरियाणा और जम्मू- कश्मीर में मतगणना के रुझानों में भाजपा को भारी बढ़त मिलती दिख रही है। एक ओर हरियाणा में भाजपा पूर्ण बहुमत की ओर जाते दिख रही है तो वहीं जम्मू-कश्मीर में वह दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभर रही है। जम्मू कश्मीर में खबर लिखे जाने तक कुल 18 प्रत्याशी विजयी घोषित किये जा चुके हैं। इन विजयी प्रत्याशियों में ऊधमपुर पूर्व से जीते रणवीर सिंह पठानिया और चेनानी विधानसभा सीट से विजयी हुए बलवंत सिंह मनकोटिया ने आईएएनएस से बातचीत की। रणवीर सिंह पठानिया ने अपनी जीत पर खुशी जताते हुए कहा, "सत्य मेव जयते। सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन कभी पराजित नहीं होता।
चुनाव तो होते रहते हैं और मुकाबला भी, लेकिन जिस तरह से चुनावी माहौल को बिगाड़ा गया है, वह चिंता का विषय है। उधमपुर में एक गंदा माहौल तैयार किया गया है, लेकिन मैं सिर झुका कर उधमपुर पूर्व की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने शराब, नोट और जात-पात के तंत्र को नकारते हुए भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी पर विश्वास जताया है।" उन्होंने आगे कहा, "मैं आश्वस्त करता हूं कि इस बार भी जम्मू-कश्मीर के मुद्दे मजबूती से उठेंगे, राष्ट्रवाद को बढ़ावा मिलेगा, और पारदर्शिता के साथ एक नया कार्य संस्कृति स्थापित की जाएगी। हम विधानसभा में लोगों की आवाज उठाएंगे। यह एक नया विधानसभा क्षेत्र है, जिसे योजनाबद्ध तरीके से विकसित करना है। पिछली बार मैं विधायक बना और "बेस्ट विधायक" का पुरस्कार प्राप्त किया। इस बार, उधमपुर पूर्व को जम्मू-कश्मीर में मॉडल के रूप में विकसित करने का लक्ष्य है।
मतदाताओं के आशीर्वाद के लिए मैं आभारी हूं। हम ईमानदारी से चुनाव लड़ेंगे और काम करेंगे। यह मेरा संदेश है।" चेनानी विधानसभा सीट से विजयी हुए बलवंत सिंह मनकोटिया ने कहा, "मैं अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी बुजुर्ग माताएं, बहने, बच्चे सबका धन्यवाद देना चाहता हूं। साथ ही मैं भारतीय जनता पार्टी के बूथ स्तर के सभी कार्यकर्ताओं का भी अभिनंदन करता हूं। यह जीत उन्हीं सब लोगों की है। इन सब के साथ इस जीत में सबसे बड़े भागीदार रहे सभी मतदाताओं को भी मैं धन्यवाद करता हूं। इन लोगों ने मेरे मात्र 25 से 30 दिन के कैंपेन में ही मुझ पर भरोसा जता कर मुझे जिता दिया।" बता दें कि राज्य में खबर लिखे जाने तक 18 उम्मीदवारों को विजयी घोषित किया जा चुका है। इनमें से 9 भारतीय जनता पार्टी के, 6 नेशनल कांफ्रेंस के, 1 पीडीपी और 2 स्वतंत्र उम्मीदवारों को विजयी घोषित किया गया है। --(आईएएनएस)