राष्ट्रीय
हैदराबाद, 30 नवंबर तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने कांग्रेस के खिलाफ निर्वाचन आयोग (ईसी) में शिकायत दर्ज कराई है कि पार्टी ने मनगढ़ंत सामग्री बनाने के लिए ‘डीपफेक’ तकनीक का इस्तेमाल किया है।
बीआरएस ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने मुख्यमंत्री एवं बीआरएस अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) और राज्य में विधानसभा चुनाव लड़ रहे पार्टी के अन्य प्रमुख नेताओं और उम्मीदवारों को इस तकनीक का इस्तेमाल करके निशाना बनाया है।
‘डीपफेक’ तकनीक शक्तिशाली कंप्यूटर और तकनीक का उपयोग करके वीडियो, छवियों, ऑडियो में हेरफेर करने की एक विधि है।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त, तेलंगाना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को संबोधित शिकायत में बीआरएस ने कहा कि विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी मिली है कि तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) ‘डीपफेक’ तकनीक और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के इस्तेमाल के जरिये ‘‘फर्जी ऑडियो और वीडियो’’ सामग्री बनाने और इसके प्रसार में ‘‘शामिल’’ है।
इसमें कहा गया है कि मनगढ़ंत सामग्री में केसीआर, के. टी. रामा राव, मंत्री हरीश राव, विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) के. कविता और चुनाव मैदान में खड़े पार्टी के अन्य उम्मीदवारों सहित बीआरएस के प्रमुख नेताओं को निशाना बनाया गया है।
बीआरएस ने टीपीसीसी द्वारा तकनीक का कथित तौर पर गैरकानूनी इस्तेमाल किये जाने के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की।
बीआरएस ने शिकायत में कहा कि ऐसी आशंका है कि हेरफेर करके बनाई गई इस सामग्री को विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर प्रसारित किया गया है। इसमें कहा गया है कि टीपीसीसी को मीडिया प्रारूप में ऐसी भ्रामक सामग्री बनाने और प्रसारित करने से रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जानी चाहिए।
कविता ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रिय मतदाताओं, आइए सतर्क रहें! हताश पार्टियां तेलंगाना में फर्जी खबरें फैला रही हैं! फर्जी खबरों को अपने फैसलों पर हावी न होने दें। किसी जानकारी या सूचना पर विश्वास करने या साझा करने से पहले इसे सत्यापित करें।’’ (भाषा)
नयी दिल्ली, 30 नवंबर भारत ने सशस्त्र बलों की समग्र लड़ाकू क्षमता को बढ़ावा देने के लिए 97 तेजस हल्के लड़ाकू विमानों और लगभग 150 प्रचंड हेलीकॉप्टर की अतिरिक्त खेप की खरीद के लिए बृहस्पतिवार को प्रारंभिक मंजूरी दे दी। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने अपने सुखोई-30 लड़ाकू बेड़े को उन्नत करने के लिए भारतीय वायु सेना के एक प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी।
मेगा खरीद परियोजनाओं और सुखोई-30 उन्नयन कार्यक्रम से सरकारी खजाने पर 1.3 लाख करोड़ रुपये की लागत आने की उम्मीद है।
उम्मीद है कि रक्षा मंत्रालय जल्द ही डीएसी द्वारा मंजूर परियोजनाओं का विवरण प्रदान करेगा। (भाषा)
बेंगलुरु, 30 नवंबर । महिलाओं की 13,000 अश्लील तस्वीरें रखने और उन्हें अपनी महिला सहकर्मियों के चेहरे के साथ फोटोशॉप करने के आरोप में बेंगलुरु से 25 वर्षीय बीपीओ कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि उसने कबूल किया है कि उसे ऐसा करने में मजा आता था।
आरोपी बीपीओ कर्मचारी की पहचान आदित्य संतोष के रुप में हुई है। उसे बेंगलुरु साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी वर्तमान कंपनी में पिछले पांच महीने से ग्राहक सेवा एजेंट के रूप में काम कर रहा था।
पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या आरोपी ने ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल की हैं। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या आरोपी ब्लैकमेलिंग का भी काम करता था।
घटना का खुलासा तब हुआ जब उसके साथ प्रेम संबंध रखने वाली उसकी 22 वर्षीय प्रेमिका ने उसका फोन चेक किया।
महिला आरोपी द्वारा अपने मोबाइल में कैद किए गए निजी पलों को डिलीट कर रही थी। डिलीट करते समय उसे महिलाओं की हजारों तस्वीरें मिलीं। आरोपी ने अपनी महिला सहकर्मियों की कई तस्वीरों से भी छेड़छाड़ की थी।
महिला ने इस मामले को उस कंपनी के संज्ञान में लाया जहां आरोपी काम करता था और साइबर पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई।
कंपनी ने दावा किया था कि उन्हें नहीं पता कि उसने तस्वीरें क्यों संग्रहित की थीं और इस घटना से महिला कर्मचारी सदमे में थीं।
कंपनी ने इस संबंध में 23 नवंबर को शिकायत भी दर्ज कराई थी।
पुलिस ने आईटी अधिनियम की धारा 67 और 67 (ए) के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया और मामले की जांच शुरू कर दी।
कंपनी ने पुलिस को बताया था कि आरोपी ने अपने कृत्य के लिए कंपनी के उपकरणों का इस्तेमाल नहीं किया था।
आरोपी को बेंगलुरु स्थित कार्यालय परिसर से गिरफ्तार किया गया। (आईएएनएस)।
नई दिल्ली, 30 नवंबर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में जाति जनगणना की मांग कर रहे कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों पर पलटवार करते हुए कहा है कि उनके लिए सबसे बड़ी जाति गरीब, युवा, महिलाएं और किसान हैं और इन चार जातियों का उत्थान ही भारत को विकसित बनाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के विभिन्न राज्यों के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत के दौरान उन्हें संबोधित किया।
पीएम मोदी ने कहा, "विकसित भारत का संकल्प- 4 अमृत स्तंभों पर टिका है। ये अमृत स्तंभ हैं - हमारी नारी शक्ति, हमारी युवा शक्ति, हमारे किसान और हमारे गरीब परिवार। मेरे लिए सबसे बड़ी जाति है- गरीब। मेरे लिए सबसे बड़ी जाति है- युवा। मेरे लिए सबसे बड़ी जाति है- महिलाएं। मेरे लिए सबसे बड़ी जाति है- किसान। इन चार जातियों का उत्थान ही भारत को विकसित बनाएगा। जब तक इन चारों जातियों को मैं सभी समस्याओं से, सभी मुश्किलों से उबार नहीं देता हूं तब तक मैं चैन से बैठने वाला नहीं हूं। बस आप मुझे आशीर्वाद दीजिए। जब ये चारों जाति सशक्त होगी तो निश्चित तौर पर देश की सभी जातियां सशक्त होगी।"
प्रधानमंत्री ने पिछली सरकारों के रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि देश के लोगों ने वह दौर भी देखा है, जब पहले की सरकारें खुद को जनता का माई बाप समझती थी। इस कारण आजादी के अनेक दशकों बाद तक देश की बहुत बड़ी आबादी मूल सुविधाओं से वंचित रही। लोग सरकार से पूरी तरह हताश और निराश हो गए थे। उस समय सरकारें भी सिर्फ चुनाव और वोट बैंक पर ही ध्यान रखती थी। निराशा की स्थिति को उनकी सरकार ने बदला है। आज देश में जो सरकार है, वह जनता-जनार्दन को ईश्वर का रूप मानने वाली सरकार है। वह सत्ता भाव से नहीं, सेवा भाव से काम करने वाले हैं।
उन्होंने कहा कि वे जो ये संकल्प यात्रा लेकर निकले हैं, इसके पीछे उनका मकसद यही है कि जिनको सरकार की योजनाओं का लाभ मिला है, उनके अनुभव जानना और जिनको नहीं मिला उन्हें 5 साल में उन योजनाओं का लाभ देना है। इसलिए देश के हर गांव में 'मोदी के विकास की गारंटी' की गाड़ी पहुंचने वाली है।
'विकसित भारत संकल्प यात्रा' का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "विकसित भारत संकल्प यात्रा के 15 दिन पूरे हो रहे हैं। हमने इस गाड़ी का नाम रखा था 'विकास रथ', लेकिन इन 15 दिनों में लोगों ने इसका नाम बदल कर 'मोदी की गारंटी वाली गाड़ी' रख दिया है। उन्हें ये जानकर अच्छा लगा कि आपको मोदी पर इतना विश्वास है और वह विश्वास दिलाते हैं कि लोगों को दी हुई सभी गारंटियों को वह पूरा करेंगे।"
उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोग 'विकसित भारत रथों' का स्वागत कर रहे हैं, रथ के साथ चल रहे हैं। जिस तरह युवा और समाज के हर वर्ग के लोग विकसित भारत यात्रा से जुड़ रहे हैं। अब तक 12 हजार से ज्यादा पंचायतों तक मोदी की गारंटी वाली यह गाड़ी पहुंच चुकी है और 30 लाख के लगभग लोग इसका फायदा उठा चुके हैं। सभी लोग अपने गांव की कहानी सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं।
उन्होंने लोगों से इन कहानियों को नमो एप पर जरूर अपलोड करने का भी आग्रह किया क्योंकि वह नमो एप पर इन गतिविधियों को प्रतिदिन देखते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी का मतलब काम पूरा होने की गारंटी की गारंटी है।
उन्होंने कहा कि देश की 140 करोड़ जनता भारत को विकसित भारत बनाने का संकल्प ले चुकी है और विकसित भारत का संकल्प सिर्फ मोदी या किसी सरकार का नहीं है बल्कि यह सबको साथ लेकर सबके सपनों को साकार करने का संकल्प है।
प्रधानमंत्री महिला किसान ड्रोन केंद्र का शुभारंभ करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब ड्रोन चलाने के लिए प्रशिक्षण देने की शुरुआत की गई तो इस योजना को लेकर बहुत से लोगों ने संदेह जताए थे। रमन अम्मा जैसी महिलाओं ने साबित कर दिया कि ड्रोन कृषि में तकनीक के दायरे से आगे बढ़कर महिला सशक्तिकरण का भी एक प्रतीक बनकर उभरेगा। यह केन्द्र महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को ड्रोन प्रदान करेगा ताकि वे इस तकनीक का उपयोग आजीविका सहायता के लिए कर सकें। अगले तीन वर्षों के दौरान महिला स्वयं सहायता समूहों को 15,000 ड्रोन उपलब्ध कराए जाएंगे। महिलाओं को ड्रोन उड़ाने और उपयोग करने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
गुरुवार को झारखंड के देवघर स्थित एम्स में 10,000वें जन औषधि केंद्र को भी समर्पित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अच्छी दवाई और सस्ती दवाई ये बहुत बड़ी सेवा है। जितने लोग उन्हें सुन रहे हैं, उनसे उनका आग्रह है कि जनऔषधि केंद्र के बारे में लोगों को बताइए। दवाइयों पर जो खर्च पहले 12-13 हजार का होता था, वह जनऔषधि केंद्र की वजह से सिर्फ 2-3 हजार हो रहा है यानी 10 हजार रुपये लोगों की जेब में बच रहे हैं। प्रधानमंत्री ने देश में जन औषधि केंद्रों की संख्या 10,000 से बढ़ाकर 25,000 करने के कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया।
--आईएएनएस
नई दिल्ली, 30 नवंबर । हॉकी इंडिया ने गुरुवार को स्पेन के वेलेंशिया में 15 से 22 दिसंबर तक होने वाले आगामी 5 देशों के टूर्नामेंट वेलेंशिया 2023 के लिए 24 सदस्यीय भारतीय पुरुष हॉकी टीम की घोषणा की।
भारत 5 देशों के टूर्नामेंट में मेजबान स्पेन, जर्मनी, फ्रांस और बेल्जियम के खिलाफ खेलेगा जो 2023-24 एफआईएच हॉकी प्रो लीग मैचों से पहले तैयारी कार्यक्रम के रूप में काम करेगा।
24 सदस्यीय टीम में अनुभवी और युवा चेहरों का मिश्रण है, जिसका नेतृत्व शीर्ष ड्रैग-फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह करेंगे। इस दौरे के लिए सुमित और अमित रोहिदास को हरमन के डिप्टी के रूप में नामित किया गया है।
गोलकीपिंग विभाग में नियमित रूप से शामिल पीआर श्रीजेश और कृष्ण बी पाठक के साथ सूरज करकेरा की टीम में वापसी होगी।
डिफेंस में कप्तान हरमनप्रीत सिंह, जरमनप्रीत सिंह, जुगराज सिंह, अमित रोहिदास, वरुण कुमार, सुमित, संजय और नीलम संजीप ज़ेस के साथ नेतृत्व करेंगे।
मिडफील्ड में विवेक सागर प्रसाद, नीलकंठ शर्मा, राजकुमार पाल, शमशेर सिंह और यशदीप सिवाच और रबीचंद्र सिंह मोइरंगथेम जैसे युवा चेहरे हैं।
इस बीच, फॉरवर्ड पंक्ति में मनदीप सिंह, अभिषेक, सुखजीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, कार्थी सेल्वम, दिलप्रीत सिंह और आकाशदीप सिंह शामिल हैं।
टीम चयन पर बोलते हुए भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच क्रेग फल्टन ने कहा, "हम युवाओं और अनुभव के अच्छे मिश्रण के साथ एक संतुलित टीम लेकर जा रहे हैं। टूर्नामेंट हमें नई चीजों को आज़माने और समायोजित करने के लिए एक शानदार मंच प्रदान करता है। यह युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और दुनिया की शीर्ष टीमों का सामना करने के दबाव का अनुभव करने का एक शानदार अवसर भी प्रदान करेगा।"
उन्होंने कहा, "अगले सात महीने हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। पेरिस 2024 ओलंपिक से पहले हमें बहुत सारे मैच खेलने हैं और यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम एक प्रक्रिया का पालन करें और धीरे-धीरे आगे बढ़ें।" (आईएएनएस)।
नई दिल्ली, 30 नवंबर । वर्ष 2023-24 के लिए राष्ट्रीय साधन-सह-योग्यता छात्रवृत्ति योजना (एनएमएमएसएस) का आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक 2023 है। छात्रवृत्ति की राशि 12,000 रुपए प्रति वर्ष है। छात्रों के स्कूल ड्रॉप आउट की समस्या से निपटने के लिए यह एक खास स्कॉलरशिप है। इस योजना के तहत एक लाख छात्रवृत्तियां दी जा रही हैं।
आवेदन की प्रक्रिया 1 अक्टूबर 2023 को शुरू की गई थी। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक यह छात्रवृत्ति खास तौर पर इसलिए डिजाइन की गई है ताकि स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई बीच में न छोड़े। इसको राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (एनएसपी) पर शामिल किया गया है- जो छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए वन-स्टॉप प्लेटफॉर्म है।
'राष्ट्रीय साधन-सह-मेधा छात्रवृत्ति (एनएमएमएसएस) योजना' के तहत कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के छात्रों को आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी छात्रों को आठवीं कक्षा में पढ़ाई बीच में छोड़ने की समस्या को कम करने के लिए है। इसके साथ ही नवीन से 12वीं कक्षा के छात्रों को माध्यमिक स्तर पर अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
शिक्षा मंत्रालय का कहना है कि राज्य सरकार, सरकारी सहायता प्राप्त और स्थानीय निकाय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए प्रत्येक वर्ष कक्षा 9 से चयनित छात्रों को कक्षा 10 से 12 में उनके नवीनीकरण पर एक लाख नई छात्रवृत्तियां प्रदान की जाती हैं। एनएमएमएसएस छात्रवृत्ति डीबीटी मोड के बाद सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (पीएफएमएस) के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसफर द्वारा सीधे चयनित छात्रों के बैंक खातों में वितरित की जाती है। यह केंद्र सरकार की योजना है।
वे छात्र जिनके माता-पिता की सभी स्रोतों से आय प्रति वर्ष 3,50,000 रुपए से अधिक नहीं है, वे छात्रवृत्ति का लाभ उठाने के पात्र हैं। छात्रवृत्ति के पुरस्कार के लिए चयन परीक्षा में उपस्थित होने के लिए छात्रों के पास सातवीं कक्षा की परीक्षा में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक या समकक्ष ग्रेड होना चाहिए (एससी, एसटी छात्रों के लिए 5 प्रतिशत की छूट)। छात्रवृत्ति आवेदन नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर सत्यापन के दो स्तरों से गुजरते हैं। पहला स्कूल स्तर पर संस्थान नोडल अधिकारी (आईएनओ) द्वारा और दूसरा जिला नोडल अधिकारी (डीएनओ) द्वारा सत्यापित किया जाता है। (आईएएनएस)।
सैन फ्रांसिस्को, 30 नवंबर । एलन मस्क की स्पेसएक्स ने 2.2 मिलियन डॉलर में अंतरिक्ष पैराशूट निर्माता पायनियर एयरोस्पेस का अधिग्रहण किया है।
मस्क की रॉकेट बनाने वाली कंपनी ने पायनियर एयरोस्पेस को खरीद लिया है। यह अंतरिक्ष यानों के पृथ्वी पर लौटने के लिए पैराशूट बनाती है।
रिपोर्ट के अनुसार, यह 2021 के बाद से स्पेसएक्स का पहला सार्वजनिक रूप से ज्ञात अधिग्रहण है, जब कंपनी ने 524 मिलियन डॉलर में छोटी सैटेलाइट कंपनी स्वार्म का अधिग्रहण किया था।
पायनियर कई स्पेसएक्स और नासा मिशनों के लिए ड्रग पैराशूट का प्रमुख आपूर्तिकर्ता रहा है। इसमें अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) और 'ओसिरिस रेक्स' मिशन के लिए कई चालक दल वाली उड़ानें और कार्गो शामिल हैं।
ड्रग पैराशूट अत्यंत परिष्कृत घटक हैं जिन्हें उच्च वेग के लिए डिज़ाइन किया गया है। ड्रैगन के मामले में, अंतरिक्ष यान को स्थिर करने और इसे थोड़ा धीमा करने के लिए, कैप्सूल के वायुमंडल के अधिकांश भाग में पुनः प्रवेश करने के बाद शूट तैनात हो जाता है।
नासा के अनुसार, जब ड्रैगन 18,000 फीट की ऊंचाई पर होता है, तो दो ड्रग तैनात होते हैं और लगभग 350 मील प्रति घंटे की गति से चलते हैं।
मुख्य पैराशूटों को बाद में पुनः प्रवेश के दौरान लगभग 6,000 फीट की ऊंचाई पर तैनात किया जाता है। स्पेसएक्स इन्हें एयरबोर्न सिस्टम्स से खरीदता है।
यह तब आता है जब स्पेसएक्स अपने स्टारशिप रॉकेट सिस्टम को पूरी तरह से पुन: प्रयोज्य परिवहन प्रणाली के रूप में उपयोग करने के लिए चालक दल और कार्गो दोनों को पृथ्वी की कक्षा में ले जाने, मानवता को चंद्रमा पर लौटने में मदद करने और मंगल तथा उससे आगे की यात्रा करने के लिए तैयार करता है। (आईएएनएस)।
ऋषिकेश, 30 नवंबर । 17 दिन बाद सिलक्यारा टनल से सुरक्षित निकाले गए 41 मजदूरों को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है। जहां सभी के कुछ टेस्ट किए गए हैं, रिपोर्ट आज आ जाएगी। उम्मीद है कि सभी रिपोर्ट सही आने के बाद मजदूरों को ऋषिकेश एम्स से छुट्टी दे दी जाएगी।
सात विभिन्न राज्यों के मजदूरों को वापस ले जाने के लिए वहां के अधिकारी पहले ही उत्तराखंड पहुंच गए थे। इसके अलावा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की थी कि रेस्क्यू किए गए सभी 41 मजदूरों और उनके रिश्तेदारों के घर जाने का खर्चा राज्य सरकार उठाएंगी।
वहीं, उत्तराखंड सरकार की तरफ से सभी 41 मजदूरों को एक-एक लाख रुपए की आर्थिक मदद भी दी गई है। एम्स के डॉक्टरों का कहना है कि सभी मजदूर पूरी तरह से सुरक्षित हैं। फिर भी उनकी कुछ जांच की गई है, जिससे कोई समस्या हो तो उसका इलाज किया जा सके। उम्मीद है कि आज सभी जांचों के बाद 41 मजदूरों को एम्स ऋषिकेश से छुट्टी दे दी जाएगी, जिसके बाद सभी अपने घर जा सकेंगे। (आईएएनएस)।
कोलकाता, 30 नवंबर । नौकरी के बदले नकद मामले में गुरुवार सुबह से डोमकल विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस विधायक के आवास पर तलाशी ले रहे सीबीआई अधिकारियों ने संदिग्ध दस्तावेजों से भरे दो बैग बरामद किए हैं।
सूत्रों के मुताबिक ये बैग पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में विधायक के आवास के एक गैरेज से बरामद किए गए। फिलहाल सीबीआई की एक टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है।
इस बीच, सीबीआई ने कूच बिहार जिले में तृणमूल कांग्रेस नेताओं से जुड़े विभिन्न स्थानों पर समानांतर छापेमारी भी शुरू कर दी है।
केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी फिलहाल कूच बिहार जिले में तृणमूल कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष सजल सरकार से पूछताछ कर रहे हैं, जो अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ संयुक्त रूप से एक निजी बैचलर ऑफ एजुकेशन (बी.एड) कॉलेज भी चलाते हैं।
इस बीच, गुरुवार से राज्य में नए सिरे से केंद्रीय एजेंसी की गतिविधियों को लेकर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी भाजपा के बीच राजनीतिक खींचतान शुरू हो गई है।
तृणमूल कांग्रेस के राज्य प्रवक्ता कुणाल घोष के अनुसार, नए सिरे से की गई सीबीआई गतिविधियां बुधवार को मध्य कोलकाता में भाजपा की मेगा रैली की विफलता से ध्यान हटाने के लिए हैं।
“केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति के बावजूद रैली वस्तुतः एक फ्लॉप शो थी। इसलिए उस फ्लॉप शो से ध्यान भटकाने के लिए केंद्रीय एजेंसी को तैनात किया गया है।''
उस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, पश्चिम बंगाल में भाजपा के प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा कभी भी तृणमूल कांग्रेस की तरह अपनी राजनीति के लिए केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग नहीं करती है, जो विपक्ष को परेशान करने के लिए राज्य पुलिस का उपयोग करती है।
“सीबीआई की गतिविधियों का बुधवार को भाजपा की रैली से कोई लेना-देना नहीं है। यह भ्रष्टाचार के प्रति केंद्र सरकार की 'जीरो टॉलरेंस' नीति का प्रतिबिंब है।' (आईएएनएस)।
पर्थ, 30 नवंबर पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले अनुभवी बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने स्टीवन स्मिथ और बाबर आजम के बीच टकराव की तुलना करते हुए कहा कि यह सिडनी स्थित स्मिथ की तुलना करिश्माई बल्लेबाज विराट कोहली के साथ करने जैसा है।
आजम भारत में 2023 पुरुष एकदिवसीय विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद श्रृंखला में आए, जिसके कारण उन्हें सभी प्रारूपों में नेतृत्व की जिम्मेदारी छोड़नी पड़ी। दूसरी ओर, स्मिथ अहमदाबाद में वैश्विक ट्रॉफी जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य के रूप में श्रृंखला में आते हैं।
"बाबर आजम तीनों प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। स्टीव स्मिथ हमारे युग के महानतम बल्लेबाज हैं। जब वे दोनों यहां बेनो-कादिर श्रृंखला में खेलेंगे, तो यह रोमांचक होगा। स्मिथ के साथ बाबर की बराबरी करना लगभग वैसा ही है जैसा कोहली के साथ स्मिथ की बराबरी करना।”
ख्वाजा ने पत्रकारों से कहा, "बाबर के बारे में एक बड़ी बात यह है कि वह केवल पाकिस्तान में ही रन नहीं बनाता, बल्कि वह विदेशों में भी रन बनाता है। उसने पहले भी यहां शतक बनाया है।"
ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों, खासकर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी की चुनौती को भी स्वीकार किया। "मुझे लगता है कि शाहीन शाह और मिचेल स्टार्क, दोनों बहुत तेज़ गेंदबाज़ हैं और दोनों 145 तक गेंदबाज़ी कर सकते हैं। हम जानते हैं कि स्टार्क नई गेंद को स्विंग करा सकते हैं।"
"शाहीन की कलाई बहुत अच्छी है। वह निश्चित रूप से गेंद को स्विंग करते हैं। जब ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में बादल छाए होते हैं, अगर कोई तेज गेंदबाज गेंद को स्विंग करा रहा है, तो यह एक सलामी बल्लेबाज के रूप में हमारे काम को थोड़ा कठिन बना देता है।''
पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में कभी भी टेस्ट सीरीज़ नहीं जीती है, लेकिन ख्वाजा को लगता है कि वे 2023-25 विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र में हल्के में लेने वाली टीम नहीं हैं। "पाकिस्तान दुनिया की बेहतर टीमों में से एक है। उनके पास अच्छी बल्लेबाज़ी है और उनके पास हमेशा बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ हैं।"
"पिछली टीमों को देखते हुए, मुझे लगता है कि यह पाकिस्तान की सबसे मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप है। बाबर आजम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। इमाम उल हक और अब्दुल्ला शफीक ने बहुत सारे रन बनाए हैं। मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित हूं।"
14-18 दिसंबर तक पर्थ में शुरुआती टेस्ट के बाद, ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान के अगले दो टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (26-30 दिसंबर) और सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (3-7 जनवरी, 2024) में होंगे। (आईएएनएस)
हैदराबाद, 30 नवंबर (आईएएनएस)। एक मंत्री समेत सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के दो उम्मीदवारों ने गुरुवार को विधानसभा चुनाव में वोट डालने के दौरान पार्टी का स्कार्फ पहनकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया।
मंत्री इंद्रकरण रेड्डी ने निर्मल निर्वाचन क्षेत्र के येलापेल्ली गांव में अपने मत का प्रयोग करते समय पार्टी का स्कार्फ पहना हुआ था। इस क्षेत्र से वह फिर से चुनाव लड़ रहे हैं।
उन्होंने जो गुलाबी स्कार्फ पहना हुआ था उस पर पार्टी का नाम और मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की तस्वीर थी।
अन्य बीआरएस विधायक दुर्गम चिन्नैया ने भी मंचेरियल जिले के बेल्लमपल्ली निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालते समय पार्टी का स्कार्फ पहना था। चिन्नैया को वेंकटपुर गांव में मतदान केंद्र के अंदर स्कार्फ पहने देखा गया।
कांग्रेस पार्टी ने मंत्री और विधायक दोनों के खिलाफ चुनाव अधिकारियों से शिकायत दर्ज कराई है।
नई दिल्ली, 30 नवंबर । अमेरिकी संघीय अभियोजकों द्वारा एक भारतीय खुफिया अधिकारी पर खालिस्तान नेता और प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के संस्थापक गुरपतवंत सिंह पन्नून को कथित तौर पर मारने के लिए भारत से साजिश रचने और निर्देशित करने का आरोप लगाने के एक दिन बाद न्यूयॉर्क में, भारत के विदेश मंत्रालय (एमईए) ने गुरुवार को कहा कि यह "चिंता का विषय" और "भारत सरकार की नीति के विपरीत" है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, "जैसा कि हमने पहले बताया है, द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग पर अमेरिका के साथ चर्चा के दौरान, अमेरिकी पक्ष ने संगठित अपराधियों, आतंकवादियों और अन्य के बीच सांठगांठ से संबंधित कुछ इनपुट साझा किए थे। हम ऐसे इनपुट गंभीरता से लेते हैं और मामले के सभी प्रासंगिक पहलुओं को देखने के लिए एक उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन किया गया है, समिति के निष्कर्षों के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।" ,
बागची ने कहा, "हम ऐसे सुरक्षा मामलों पर कोई और जानकारी साझा नहीं कर सकते।"
उन्होंने कहा कि जहां तक एक व्यक्ति के खिलाफ अमेरिकी अदालत में दायर मामले का संबंध है, उसे कथित तौर पर एक भारतीय अधिकारी से जोड़ा गया है, तो यह "चिंता का विषय" है।
विदेश मंत्रालय के अधिकारी ने कहा, "हमने कहा है, और मुझे दोहराने दें कि यह सरकार की नीति के भी विपरीत है।"
बागची ने कहा, "अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर संगठित अपराध, तस्करी, और चरमपंथियों के बीच सांठगांठ भी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के लिए विचार करने के लिए एक गंभीर मुद्दा है। यही कारण है कि एक उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन किया गया है।"
विदेश मंत्रालय की यह टिप्पणी अमेरिकी अभियोजकों द्वारा बुधवार को एक भारतीय सरकारी कर्मचारी की ओर से कथित तौर पर एक अमेरिकी नागरिक की हत्या की नाकाम साजिश में शामिल होने के लिए भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता के खिलाफ हत्या के आरोप की घोषणा के बाद आई है।
न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले के अमेरिकी अटॉर्नी डेमियन विलियम्स के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, प्रत्यर्पण संधि के तहत अमेरिका के अनुरोध के जवाब में गुप्ता को चेक अधिकारियों ने 30 जून को गिरफ्तार किया था।
आरोपों की घोषणा बुधवार को हटाए गए एक अधिक्रमण अभियोग में की गई।
भारत निवासी गुप्ता पर अंतरराष्ट्रीय नशीले पदार्थों और हथियारों की तस्करी में शामिल होने का आरोप है।
अभियोग में हत्या की साजिश के लक्ष्य की पहचान नहीं की गई है। लेकिन उनका वर्णन एक ऐसे शख्स के रूप में की गई है, जो पंजाब को अलग करने की वकालत करता रहा है और वह भारत सरकार का कटु आलोचक रहा है।
अमेरिकी अटॉर्नी विलियम्स.ने कहा, यह शख्स न्यूयॉर्क निवासी गुरपतवंत सिंह पन्नून है जो एसएफजे नामक संगठन का प्रमुख है। आरोप लगाया गया है, प्रतिवादी ने भारत से न्यूयॉर्क शहर में भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक की हत्या की साजिश रची, जिसने भारत में एक जातीय-धार्मिक अल्पसंख्यक समूह सिखों के लिए एक संप्रभु राज्य की स्थापना की वकालत की है।" (आईएएनएस)।
श्रीनगर, 30 नवंबर प्रवर्तन निदेशालय ने 250 करोड़ रुपये के धनशोधन मामले में जम्मू कश्मीर बैंक से संबंधित छह परिसरों में बृहस्पतिवार को छापे मारे।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि ईडी की छापेमारी जिन परिसरों पर हो रही है उनमें बैंक के पूर्व अध्यक्ष के परिसर भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि फर्जी आवासीय सोसाइटी ‘रिवर झेलम कॉपरेटिव हाउसिंग बिल्डिंग सोसाइटी’ के नाम पर फर्जीवाडा हुआ था।
ईडी के श्रीनगर कार्यालय ने धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) की धारा 17 के तहत छापे मारे। (भाषा)
चेन्नई, 30 नवंबर चेन्नई और इसके आसपास के जिलों में रात भर हुई बारिश के बाद कई हिस्सों में पानी भर गया है।
बारिश की वजह से चेन्नई और इसके पड़ोसी जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। सुबह कार्यालय जाने वालों लोगों के लिए यहां कोयम्बेडु और माम्बलम जैसी जगहों पर पानी भरा होने की वजह से चलना मुश्किल हो गया।
राज्य में भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर आपदा प्रतिक्रिया टीम को तैयार रखा गया है। (भाषा)
गढ़चिरौली, 30 नवंबर महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में दो व्यक्तियों के पास से एक बाघ की खाल जब्त की गई। वन अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बाघ की खाल की तस्करी की संभावना को लेकर एक गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर गढ़चिरौली और पड़ोसी छत्तीसगढ़ के वन प्रभागों के दलों ने बुधवार को सुबह एक संयुक्त अभियान चलाया।
भामरागढ़ के सहायक वन संरक्षक अशोक पवार द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि उन्होंने यहां एट्टापल्ली-जीवनगट्टा रोड पर दो व्यक्तियों के पास से बाघ की खाल जब्त की।
विज्ञप्ति के मुताबिक, गढ़चिरौली निवासी दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों की उम्र 30 वर्ष और 37 वर्ष है। वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। (भाषा)
इंफाल, 30 नवंबर मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 'यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट' (यूएनएलएफ) के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने से राज्य में शांति और प्रगति का एक नया दौर शुरू हुआ है।
यूएनएलएफ मणिपुर का सबसे पुराना उग्रवादी संगठन है, जिस पर बहुसंख्यक मैतेई समुदाय का प्रभुत्व है।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर बुधवार को लिखा, “ आज नयी दिल्ली में माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कुशल नेतृत्व में यूएनएलएफ के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर संभव हुआ।”
उन्होंने कहा, ‘‘उनकी सूझबूझ और निरंतर मार्गदर्शन से, मणिपुर में शांति और प्रगति का एक नया युग शुरू हुआ है। राज्य में वृद्धि और विकास का एक नया दौर शुरू हो रहा है, क्योंकि बहुत से लोगों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के प्रति अपना विश्वास जताया है।”
यूएनएलएफ के प्रतिनिधियों ने नयी दिल्ली में गृह मंत्रालय और मणिपुर सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए।
कड़े गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत समूह पर प्रतिबंध के बाद इस महीने की शुरुआत में इसे पांच साल के लिए बढ़ा दिया गया था।
शांति समझौते पर हस्ताक्षर के बाद लोगों के एक वर्ग ने इंफाल पूर्व और पश्चिमी जिलों के कई स्थानों पर जश्न मनाया। (भाषा)
हैदराबाद, 30 नवंबर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और उनकी पत्नी शोभा ने बृहस्पतिवार को सिद्दीपेट जिले के चिनरामाडाका गांव में मतदान किया।
मुख्यमंत्री ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए 28 नवंबर तक चले प्रचार अभियान के दौरान भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के लिए 96 जनसभाओं को संबोधित किया।
इससे पहले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जी किशन रेड्डी, बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव, उनकी बहन और विधान परिषद सदस्य के. कविता, एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी सुबह सात बजे शुरू हुए मतदान में सबसे पहले अपने मताधिकार का उपयोग करने वाले नेताओं में शामिल रहे।
राज्य की 106 विधानसभाओं में मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा, वहीं वामपंथी उग्रवाद प्रभावित 13 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शाम चार बजे समाप्त हो जाएगा। (भाषा)
हैदराबाद, 30 नवंबर तेलंगाना की 119 सदस्यीय विधानसभा के लिए हो रहे चुनाव में बृहस्पतिवार को पूर्वाह्न 11 बजे तक लगभग 20.64 प्रतिशत मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं को कतारों में खड़े देखा गया।
चुनाव में मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव, उनके मंत्री पुत्र केटी रामाराव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी और भाजपा के लोकसभा सदस्यों बंडी संजय कुमार तथा डी अरविंद समेत करीब 2,290 उम्मीदवार मैदान में हैं।
मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव और उनकी पत्नी के. शोभा ने सिद्दीपेट में चिनरामाडाका गांव में मतदान किया।
केंद्रीय मंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जी किशन रेड्डी, बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामा राव, उनकी बहन और विधान पार्षद के. कविता, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी उन नेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने सुबह सात बजे मतदान आरंभ होने के बाद शुरुआती घंटों में अपने मताधिकार का उपयोग किया।
चिरंजीवी, वेंकटेश और अल्लू अर्जुन सहित कई फिल्मी हस्तियों ने भी सुबह मतदान किया।
सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने राज्य की सभी 119 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। भाजपा और उसकी सहयोगी जनसेना क्रमश: 111 और आठ सीटों पर किस्मत आजमा रही हैं, वहीं कांग्रेस ने 118 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं और एक सीट भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) को दी है।
ओवैसी की पार्टी ने हैदराबाद की नौ विधानसभाओं में अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं।
भारत के लोकतंत्र की सराहना करते हुए, तेलंगाना में भाजपा के अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने कहा कि मतदान की जिम्मेदारी पूरी किए बिना किसी को राजनीतिक व्यवस्था की आलोचना करने का अधिकार नहीं है।
मतदाताओं को लुभाने के लिए पैसे और शराब के वितरण को गलत बताते हुए रेड्डी ने मतदाताओं से निडर होकर और किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मतदान करने का आग्रह किया।
रामा राव ने तेलंगाना के लोगों से बाहर निकलने और बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि मतदान कर एक नागरिक के रूप में उन्होंने अपना कर्तव्य पूरा किया है।
राज्य के शहरी इलाकों में पूर्व में देखी गई उदासीनता का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘केवल जो लोग सामने आते हैं उनकी गिनती होती है और बाकी लोगों की लोकतंत्र में कोई गिनती नहीं होती है।’’’
बीआरएस सुप्रीमो और मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की बेटी कविता ने यहां बंजारा हिल्स में अपना वोट डाला। उन्होंने कहा, ‘‘मैं तेलंगाना के सभी लोगों से अनुरोध करती हूं कि वे बाहर आएं और अपने अधिकार का उपयोग करें। क्योंकि जब आप मतदान करते हैं तो आपको हमसे सवाल करने का अधिकार होता है। जब आप मतदान करते हैं, तो आप राजनेताओं को जवाबदेह ठहरा सकते हैं।’’
राजेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र के एक स्कूल में मतदान करने वाले ओवैसी ने भी मतदाताओं से बाहर आकर वोट डालने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा ‘‘हमें उम्मीद है कि हम (एआईएमआईएम) अच्छा प्रदर्शन करेंगे। अब यह लोगों पर निर्भर है कि वे हजारों और लाखों की संख्या में वोट देने आएं और अपने मताधिकार का उपयोग करें ताकि आप उन उम्मीदवारों और पार्टियों को पुरस्कृत करें जो आपके लिए काम कर रहे हैं, जो आपकी परवाह करते हैं।’’
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद ए रेवंत रेड्डी ने कोडंगल विधानसभा क्षेत्र में मतदान किया जहां वह पार्टी के उम्मीदवार हैं।
कांग्रेस ने कहा कि उसने मुख्य निर्वाचन अधिकारी विकास राज के संज्ञान में बीआरएस नेता कविता द्वारा लोगों से बीआरएस को वोट देने की अपील कर चुनाव आचार संहिता का कथित उल्लंघन किए जाने की बात लाई है। (भाषा)
जयपुर, 30 नवंबर राजस्थान के अलवर जिले में 21 वर्षीय एक युवती ने अपनी शादी के दिन कोई विषाक्त पदार्थ खाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, घटना बुधवार रात अलवर के पायल गार्डन में हुई जब सलोनी जैन (21) अपनी शादी की तैयारी कर रही थी।
अलवर कोतवाली के सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) अरुण कुमार ने कहा कि चार अज्ञात लोग दुल्हन के कमरे में घुस गए, जहां उन्होंने उससे, उसकी मां और ब्यूटीशियन के साथ मारपीट की। हंगामा मचने पर वे भाग गए।
घटना के तुरंत बाद दुल्हन ने कोई विषाक्त पदार्थ खा लिया। उन्होंने बताया कि उसे अस्पताल ले जाया गया और जयपुर के एक अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। (भाषा)
नई दिल्ली, 30 नवंबर । सुप्रीम कोर्ट ने 2016 के सुरजागढ़ लौह अयस्क खदान में आग लगने के मामले में बुधवार को महाराष्ट्र सरकार को वकील सुरेंद्र गाडलिंग की जमानत याचिका पर जवाबी हलफनामा दाखिल करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया।
न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ गाडलिंग द्वारा एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) अधिनियम की धारा 21(4) के तहत जमानत की मांग को लेकर दायर उनकी अपील को खारिज करने के खिलाफ दायर विशेष अनुमति याचिका पर सुनवाई कर रही थी।
पीठ ने आदेश दिया, "अनुमति दी गई। यदि प्रतिवादी हलफनामा दाखिल करना चाहता है, तो वह एक सप्ताह की अवधि के भीतर ऐसा कर सकता है। दो सप्ताह के बाद नियमित सुनवाई के दिन सूचीबद्ध करें।"
शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर उपलब्ध विवरण के अनुसार, मामले की आगे की सुनवाई तीन जनवरी को होने की संभावना है।
अक्टूबर में शीर्ष अदालत गाडलिंग की याचिका की जांच करने के लिए सहमत हुई थी और महाराष्ट्र सरकार से जवाब मांगा था।
आतंकवाद रोधी एजेंसी ने गाडलिंग पर महाराष्ट्र के सूरजगढ़ खदानों से लौह अयस्क ले जा रहे 76 ट्रकों को आग लगाने के लिए माओवादी विद्रोहियों के साथ कथित तौर पर आपराधिक साजिश रचने का आरोप लगाया। उन पर भीमा कोरेगांव-एल्गार परिषद हिंसा में भी शामिल होने का आरोप है - जहां 31 दिसंबर, 2017 को पुणे में कबीर कला मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा दिए गए "भड़काऊ" भाषणों के बाद विभिन्न जाति समूहों के बीच झड़पें हुईं।
गाडलिंग ने दावा किया था कि वह एक आपराधिक कानून व्यवसायी हैं और उन्होंने 25 साल से अधिक की प्रैक्टिस की है और उन्हें इस मामले में गलत तरीके से फंसाया गया है, उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ प्रथम दृष्टया कोई मामला नहीं है और अभियोजन पक्ष द्वारा रिकॉर्ड पर लाए गए सबूत न तो विश्वसनीय हैं और न ही स्वीकार्य हैं। (आईएएनएस)।
पणजी, 30 नवंबर । गोवा में प्रसिद्ध महिला अभिनेताओं ने यह आरोप लगाते हुए कि कला और संस्कृति मंत्री गोविंद गौडे ने राज्य पुरस्कार प्रदान करने के मुद्दे पर कला, संस्कृति और साहित्य के क्षेत्र की महिलाओं का अपमान किया है, उन्हें मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की है।
गौडे ने प्रतिष्ठित गोवा राज्य सांस्कृतिक पुरस्कार के 12 प्राप्तकर्ताओं के नामों की घोषणा की, जिनमें से सभी पुरुष हैं, एक भी महिला नहीं।
फिल्म निर्माता-अभिनेत्री ज्योति कुनकोलिएनकर ने प्रशंसित अभिनेत्री सुचिता नार्वेकर और कार्यकर्ता औडा वीगास के साथ बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया और महिलाओं का 'अपमान' करने के लिए गौडे को मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की।
ज्योति ने कहा, "हमने इस मुद्दे पर जो महसूस किया, वहीं बात कही। इसके बाद मंत्री ने (हमारा विरोध करते हुए) कहा कि कोई भी 'सक्षम' महिला नहीं थी, जो पुरस्कार के लायक हो। उन्होंने यह भी सवाल किया कि क्या कोई नियम है कि पुरस्कार महिलाओं को भी दिए जाने चाहिए?'' उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि क्या ऐसा कोई नियम है कि पुरस्कार केवल पुरुषों को दिया जाना चाहिए?
उन्होंने मंत्री के उस कथित बयान को भी खारिज कर दिया कि पुरस्कारों के लिए हजारों आवेदन प्राप्त हुए थे।
ज्योति ने कहा, “अधिकतम 120 आवेदन प्राप्त किए जा सकते हैं। इससे ज्यादा नहीं।'' ।
उन्होंने कहा, "मैं मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण के साथ सामने आने और पुरस्कारों के लिए आवेदन करने वालों के नामों की घोषणा करने का अनुरोध करती हूं।"
सुचिता नार्वेकर के अनुसार, गौडे ने यह भी कहा कि जब पुरस्कारों पर निर्णय लेने की बात आती है तो यह महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण वाला पंचायत चुनाव नहीं है।
उन्होंने कहा, “हम राज्य पुरस्कारों के लिए महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण की मांग नहीं कर रहे हैं। हम इस मुद्दे पर इसलिए बोल रहे हैं, क्योंकि महिलाएं भी इन पुरस्कारों की हकदार हैं।''
उन्होंने कहा यह भी सवाल किया कि क्या उन हजारों आवेदनों में एक भी महिला नहीं थी, जो पुरस्कार की हकदार हो सकती थी।
सुचिता ने कहा, “मैं मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से ऐसे मंत्री को हटाने का अनुरोध करती हूं, जो महिलाओं का सम्मान करना नहीं जानता। किसी को यह नहीं भूलना चाहिए कि अतीत में महिलाओं के आंदोलन के कारण एक मंत्री को पद छोड़ना पड़ा था।''
इस बीच, गौडे ने स्पष्ट किया था कि पुरस्कार प्रदान करने के लिए एक चयन समिति नियुक्त की गई थी और निर्णय पैनल द्वारा लिए गए थे।
उन्होंने कहा, पुरस्कार योग्यता के आधार पर दिए जाते हैं। (आईएएनएस)।
अमेरिका ने अमेरिकी ज़मीन पर एक सिख अलगाववादी नेता और अमेरिकी नागरिक की हत्या की साज़िश के पर्दाफ़ाश का दावा किया है.
निखिल गुप्ता नाम के एक भारतीय नागरिक पर आरोप हैं कि उन्होंने एक भाड़े के हत्यारे को एक लाख डॉलर (लगभग 83 लाख रुपये) कैश के बदले अलगाववादी नेता की हत्या का ठेका दिया.
अभियोग के मुताबिक़, जिस हिटमैन को हत्या का काम दिया गया था, वह वास्तव में अमेरिकी ख़ुफ़िया एजेंसी का अंडरकवर एजेंट था.
निखिल गुप्ता इस समय चेक गणराज्य की जेल में हैं. जो आरोप उन पर लगे हैं, उनके तहत 20 साल तक की सज़ा हो सकती है.
आरोप हैं कि निखिल गुप्ता को एक भारतीय अधिकारी निर्देशित कर रहे थे. अभियोग में भारतीय अधिकारी का नाम नहीं है.
अभियोग में पीड़ित का नाम नहीं है लेकिन भारतीय मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक़ निशाने पर अधिवक्ता और सिख अलगाववादी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू थे. गुरपतवंत सिंह पन्नू भारत में घोषित ‘आतंकवादी’ हैं.
व्हाइट हाउस का कहना है कि अमेरिका ने हत्या की इस साज़िश के मामले को शीर्ष स्तर पर भारत के सामने उठाया है.
इससे पहले कनाडा ने सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत के शामिल होने के आरोप लगाये थे. कनाडा के इन आरोपों के बाद भारत और कनाडा के रिश्तों में कड़वाहट आ गई थी.
पैसे देकर हत्या करवाने की इस साज़िश के आरोप ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को भी चिंतित कर दिया था.
एक शीर्ष अमेरिकी अधिकारी ने बीबीसी को बताया है कि बाइडन ने अमेरिका के शीर्ष ख़ुफ़िया अधिकारियों- सीआईए के निदेशक विलियम बर्न्स और नेशनल इंटेलिजेंस के निदेशक एवरिल हेंस को भारतीय अधिकारियों से बात करने के लिए भारत भेजा था.
इन आरोपों के बीच भारत सरकार ने कहा है कि वह इनकी जांच कर रही है.
पैसे देकर हत्या करवाने की इस साज़िश के आरोप पर फ़ाइनैंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि जून में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान अमेरिका ने भारत को चेतावनी भी दी थी, वहीं भारत के विदेश मंत्रालय का कहना है कि अमेरिका ने सिर्फ़ कुछ इनपुट भारत के साथ साझा किए थे, जिनकी जांच ‘संबंधित विभाग कर रहे हैं.’
सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की 18 जून को कनाडा में हत्या कर दी गई थी.
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर निज्जर की हत्या में शामिल होने के आरोप लगाये थे, हालांकि भारत ने इन आरोपों को ख़ारिज किया था. दोनों देशों के बीच राजनयिक तनाव भी पैदा हुआ है.
भारत ने कनाडा के आरोपों को ख़ारिज करते हुए सख़्त रुख़ अख़्तियार किया था, लेकिन सवाल ये है कि क्या भारत अमेरिका के सामने भी इसी तरह का रवैया अपना सकता है, वो भी तब जब अमेरिकी ने हत्या की इस साज़िश को लेकर भारत को चेताया हो?
क्या हैं ख़तरे?
अमेरिका के इस आरोप के बाद दुनिया भर के मीडिया में भारत के रुख़ को प्रमुखता से जगह दी गई है.
द डिप्लोमैट ने अपनी एक रिपोर्ट में लिखा है, “ये स्पष्ट है कि दोनों में से एक पक्ष इस मामले को तूल नहीं दे रहा है, लेकिन पन्नू की हत्या की साज़िश पर फ़ाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट पर भारत की प्रतिक्रिया नरम रही है और उसका लहज़ा सहयोग वाला है. ये ट्रूडो के आरोपों पर उसके आक्रामक रवैये से बिल्कुल अलग है.”
डिप्लोमैट ने लिखा है, 'भारत ने जिस तरह से कनाडा को फटकार लगाई थी, उस तरह से वह अमेरिका को नहीं लताड़ सकता है. इसका एक साधारण कारण यह है कि भारत के भू-राजनीतिक हितों के लिए अमेरिका कनाडा के मुक़ाबले अधिक महत्वपूर्ण है. यही नहीं अमेरिका को भी चीन को रोकने के लिए भारत की ज़रूरत है और इस बात को भी भारत बहुत अच्छे से समझता है.''
भारत और अमेरिका पारस्परिक रूप से एक दूसरे पर निर्भर हैं. द डिप्लोमैट लिखता है कि इसी पारस्परिक निर्भरता की वजह से निज्जर की हत्या के बाद जिस तरह भारत और कनाडा के संबंध ख़राब हुए, शायद उस तरह पन्नू की हत्या की साज़िश से अमेरिका और भारत के संबंध ख़राब ना हों.
गुरपतवंत सिंह पन्नू सक्रिय खालिस्तानी अलगाववादी हैं और कई बार उन्होंने भारत के ख़िलाफ़ हिंसा की खुली चुनौती दी है. हाल ही में पन्नू ने एयर इंडिया की फ्लाइट को निशाना बनाने की चेतावनी दी थी.
भारत चाहता है कि अमेरिका खालिस्तान के ख़तरे को गंभीरता से ले.
हत्या की साज़िश के इस मुक़दमे की ख़बर के बाद भारत और अमेरिका के बीच प्रतिक्रियाओं का दौर तो शुरू हो सकता है लेकिन क्या इससे भारत को चिंतित होना चाहिए?
रिश्ते क्या पटरी से उतर जाएंगे?
थिंक टैंक रैंड कार्पोरेशन से जुड़े और राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के विशेषज्ञ डेरेक जे ग्रॉसमैन लिखते हैं, “आज की इस सनसनीखेज ख़बर के बाद भारत को चिंतित होने की ज़रूरत नहीं है. वास्तव में अमेरिका को भारत की ज़रूरत अधिक है. बाइडन प्रशासन की चीन को रोकने की रणनीति के लिए भारत अहम है. लेकिन अमेरिकी छूट असीमित नहीं रहेगी और अगर आगे भी ऐसा ही बुरा व्यवहार हुआ तो जो लाभ हाल में हासिल हुए हैं, वो दूर भी हो सकते हैं.”
थिंक टैंक द विल्सन सेंटर से जुड़े विदेश नीति मामलों के विशेषज्ञ माइकल कुगलमैन ने लिखा है, “भले ही हमारे पास अब इस हत्या की साज़िश के बारे में और अधिक जानकारी हो, मुझे अब भी ये लगता है कि इससे अमेरिका और भारत के रिश्तों को कोई ख़ास नुक़सान नहीं होगा.''
''व्हाइट हाउस को इस साज़िश का जुलाई में ही पता चल गया था, लेकिन इसके बाद भी दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय बैठकों को रद्द नहीं किया गया. जी20 में बाइडन और मोदी की मुलाक़ात हुई. अमेरिका ने जवाबी कार्रवाई नहीं की, सिर्फ़ इतना कहा कि दोबारा ऐसा नहीं होना चाहिए. भारत और अमेरिका का रिश्ता इतना अहम है कि ये नाकाम नहीं हो सकता है.”
वहीं कुछ विश्लेषक मानते हैं कि ताज़ा घटनाक्रम पर अगर ध्यान नहीं दिया गया तो ये भारत और अमेरिका के रिश्तों को नुक़सान भी पहुँचा सकता है.
सेंटर फॉर न्यू अमेरिकन स्टडी में भारत-प्रशांत कार्यक्रम की निदेशक लीसा कर्टिस ने लिखा है, “इस हैरान करने वाले घटनाक्रम के समाधान के लिए भारत को तुरंत पूरी तरह अमेरिका के साथ सहयोग करना चाहिए, अन्यथा भारत और अमेरिका के रिश्तों में जो प्रगति बहुत मुश्किल से हासिल की गई है वो ख़तरे में आ जाएगी.”
अमेरिका पर सवाल
पश्चिमी देशों में सिख अलगाववाद भारत के लिए अहम मुद्दा रहा है. हाल के महीनों में भारत ने शीर्ष स्तर पर सिख अलगाववाद के मुद्दे को उठाया है.
हाल ही में जब नई दिल्ली में अमेरिका और भारत के मंत्रियों के स्तर की बैठक हुई तो उसके बाद भी भारत की तरफ़ से जारी बयान में कहा गया था कि भारत ने अमेरिका के समक्ष सिख अलगाववाद का मुद्दा भी रखा है. नवंबर में ही ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री की भारत यात्रा के दौरान भी भारत ने बढ़ते सिख चरमपंथ का मुद्दा उठाया था.
वहीं पश्चिमी देश अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की वकालत करते हैं और उनके लिए सिख अलगाववाद अहम मुद्दा नहीं है क्योंकि यह सीधे तौर पर उन्हें प्रभावित नहीं करता है.
वैश्विक मामलों के विशेषज्ञ प्रोफ़ेसर जोरावर दौलत सिंह ने एक्स पर लिखा है, “ये अभियोग किसी कॉमिक के प्लॉट जैसा है, जिसमें एक कथित भारतीय ख़ुफिया अधिकारी ने एक दलाल के ज़रिए एक हत्यारे को ठेका दिया. ये हत्यारा अमेरिका का ख़ुफ़िया एजेंट निकला.”
ज़ोरावर सिंह ने लिखा, “अमेरिका को सभी आतंकवादियों और अलगाववादियों को भारत को सौंपने की ज़रूरत है ताकि उन पर भारतीय क़ानूनों के तहत मुक़दमा चलाया जा सके. लेकिन अमेरिका भारत विरोधी आतंकवादियों को अपनी ज़मीन पर जगह क्यों देता है?”
पश्चिम का दोहरा मानदंड?
वहीं इंडियन एक्सप्रेस अख़बार में भारत के पूर्व राजनयिक विवेक काटजू ने लिखा है, ये अस्वीकार्य है कि कोई भी देश अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर खालिस्तानी आतंकवाद को ढंके या आतंकवादियों पर क़ानूनी कार्रवाई का समर्थन ना करे. तमाम बयानबाज़ियों के बावजूद, पश्चिमी देश सिर्फ़ उन लोगों पर ध्यान देते हैं जो उनके हितों के ख़िलाफ़ हिंसा करते हैं. उनके दोहरे मानदंड जगजाहिर हैं.
काटजू लिखते हैं, “दुनिया ऐसे ही दोहरे मानदंडों से भरी पड़ी है. सिद्धांतों और न्याय की तमाम पवित्र बातों के बावजूद ऐसा हो रहा है. कूटनीति का उद्देश्य राष्ट्रीय हितों को आगे बढ़ाने के लिए इस कठिन दोहरे और अनैतिक भूभाग में रास्ता तलाशना है.”
पूरे विवाद पर भारत के पूर्व विदेश सचिव कंवल सिब्बल ने एक्स पर लिखते हैं, “चीन के साथ क़रीबी रिश्तों वाले संदिग्ध पत्रकार ने यह स्टोरी प्लांट की (गढ़ी) है. निज्जर प्रकरण, जिसे लेकर भारत पर अमेरिका की नाराज़गी का असर अभी तक कम नहीं हुआ है, उसके बाद क्या भारत एक अमेरिकी नागरिक को मारने की साज़िश रचकर हालात को बिगाड़ना चाहेगा? क्या इस बात का कोई मतलब है? कहीं पर भारत विरोधी साज़िश रची जा रही है.” (bbc.com)
नई दिल्ली, 30 नवंबर । तेलंगाना में मतदान जारी है, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोगों से एक पारदर्शी, लोगों के अनुकूल सरकार चुनने और प्रजा तेलंगाना सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
एक्स पर एक पोस्ट में खड़गे ने कहा, "तेलंगाना के लोगों ने फैसला किया है कि वे एक पारदर्शी, लोगों के अनुकूल सरकार चुनेंगे, इसमें वंचितों के लिए सुरक्षा जाल होगा। 'पृथ्वी पर कोई भी ताकत उस विचार को नहीं रोक सकती जिसका समय आ गया है' ... आइए अब प्रजा तेलंगाना सुनिश्चित करें!
उन्होंने कहा, "यह बाहर आने और इसे साकार करने के लिए बड़ी संख्या में मतदान करने का समय है। यह तेलंगाना के लोगों के अनगिनत सपनों और आकांक्षाओं को साकार करने का समय है, जिसके लिए आपने वर्षों तक अपना पसीना और खून बहाया है।"
कांग्रेस नेता ने कहा, उन्होंने पहली बार मतदाताओं का भी स्वागत किया और कहा, "हम परिवर्तन और सामाजिक न्याय के लिए इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने के लिए राज्य के पहली बार मतदाताओं का स्वागत करते हैं। भारत में सबसे कम उम्र में बने राज्य - तेलंगाना को रास्ता दिखाना चाहिए।"
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "आज प्रजला दोराला को हरा देगी! तेलंगाना के भाइयों और बहनों, बाहर निकलें और बड़ी संख्या में वोट करें! 'बंगारू' तेलंगाना बनाने के लिए वोट करें, कांग्रेस को वोट दें।"
प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी वोटरों से अपील करते हुए कहा, ''तेलंगाना की मेरी बहनों और भाइयों. मेरे भाइयों, मैं अपील करती हूं कि सोच-समझकर, पूरे जोश और ऊर्जा के साथ वोट करें। वोट करना आपका अधिकार भी है और सबसे बड़ी जिम्मेदारी भी। तेलंगाना के लोगों के साथ मिलकर वोट करने का सपना पूरा करें'' वोट की ताकत।"
तेलंगाना में 119 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान जारी है और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।
--आईएएनएस
नई दिल्ली, 30 नवंबर । संसद के शीतकालीन सत्र से पहले केंद्र ने 2 दिसंबर को सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है। केंद्र सरकार की ओर से संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने यह जानकारी दी।
चार दिसंबर से शुरू होने वाले संसद के आगामी शीतकालीन सत्र को मौजूदा लोकसभा का आखिरी सत्र बताते हुए जोशी ने बुधवार को सभी विपक्षी दलों से सहयोग करने और सदन में चर्चा में भाग लेने की अपील की।
उन्होंने कहा कि फिलहाल केंद्र सरकार ने मौजूदा शीतकालीन सत्र के लिए 24 विधेयक तय किए हैं, आने वाले एक-दो दिनों में इसकी सूची को अंतिम रूप दे दिया जाएगा और सरकार सर्वदलीय बैठक में सभी विपक्षी दलों को इसके बारे में सूचित करेगी।
सरकार शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में सात नए विधेयक पेश कर सकती है, इसमें तेलंगाना में केंद्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय की स्थापना और केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और पुडुचेरी की विधानसभा में महिलाओं को आरक्षण देना शामिल है।
सरकार ने भारतीय न्याय संहिता विधेयक - 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता विधेयक - 2023 और भारतीय साक्ष्य विधेयक 2023 पेश किया है, जो आईपीसी, सीआरपीसी और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के साथ-साथ चुनाव आयोग के प्रमुख की नियुक्ति के बिल समेत 18 बिल सत्र के लिए सूचीबद्ध हो गए हैं।
संसद का शीतकालीन सत्र 22 दिसंबर को समाप्त होगा। संसद सत्र के 19 दिनों के दौरान 15 बैठकें होंगी।
पांच राज्यों के चुनाव नतीजे आने के अगले दिन से संसद का यह शीतकालीन सत्र शुरू होने वाला है और ऐसे में चुनाव नतीजों का असर संसद सत्र की कार्यवाही पर पड़ना तय है।
पांच राज्यों - मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होनी है और संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है।
अगर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की सदस्यता रद्द करने की एथिक्स कमेटी की सिफारिश मान लेते हैं, तो संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान उनकी सदस्यता रद्द करने का प्रस्ताव भी लोकसभा में रखा जा सकता है. (आईएएनएस)।
भोपाल, 30 नवंबर । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक होटल में युवक%युवती के शव मिले हैं। उनके आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। दोनों ही कटनी जिले के निवासी हैं। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हनुमानगंज थाना क्षेत्र के हमीदिया रोड स्थित होटल बंजारा में बुधवार की देर शाम को होटल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी की एक युवक और युवती उसके यहां ठहरे हैं, मगर कमरे से बाहर नहीं निकले। अनहोनी की आशंका भी जताई गई।
बताया गया है की सूचना के आधार पर पुलिस पहुंची और उसने दरवाजा तोडकर देखा, तो युवती का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था, तो वहीं युवक का शव पलंग पर पड़ा हुआ था, उसके गले में भी फंदा कसा हुआ था। पुलिस ने मौके से आत्महत्या के कारणों को जानने तलाशी की मगर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।
मृतकों के पास से मिले पहचान पत्र से दोनों ही कटनी निवासी पाए गए । युवक का नाम मनीष चक्रवर्ती और युवती का नाम किरण केवट है । दोनों की आयु 19 से 22 साल के बीच है। दोनों ने आत्महत्या क्यों की, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। (आईएएनएस)