राष्ट्रीय
नई दिल्ली, 18 अगस्त | शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने एक पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के अवशेष भारत वापस लाए जाएं। नेताजी की बेटी ने भी यही मांग उठाई थी। प्रियंका चतुवेर्दी ने प्रधानमंत्री मोदी और विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर नेताजी के अवशेष भारत लाने की मांग की है। प्रियंका ने पत्र में लिखा है कि हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं और स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर रहे हैं। नेताजी के अवशेष भारत आते हैं तो ये उनके बलिदान और देश के लिए किए गए समर्पण को लेकर सच्ची श्रद्धांजलि होगी। यही वजह है कि वो नेताजी की बेटी अनिता बोस फाफ के समर्थन में ये मांग कर रहीं हैं। प्रियंका चतुवेर्दी ने ये पत्र 16 अगस्त को लिखा है।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की बेटी प्रो. अनिता बोस फाफ ने भी हाल ही में सरकार से अपील की थी, कि नेताजी के अवशेष जो जापान में मौजूद हैं, उन्हें भारत लाया जाए और उनका डीएनए टेस्ट करवाया जाए। उन्होंने अपनी मार्मिक अपील में ये भी कहा था कि नेताजी के अवशेष जापान के एक मंदिर में सहेजकर रखे गए हैं।
गौरतलब है कि अंग्रेजी हुकूमत से लड़ने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मौत सबसे बड़े रहस्यों में से एक है। बताया गया था, कि नेताजी की मौत एक हवाई दुर्घटना में हुई थी। मगर कई लोग ऐसे भी हैं, जो इस बात को सच नहीं मानते। यही वजह है कि नेताजी के अवशेषों को भारत लाने की मांग लगातार उठती रहती है। (आईएएनएस)|
भोपाल, 18 अगस्त | मध्य प्रदेश में यात्री सुविधाओं के विस्तार एवं मालवाहक वाहनों को राहत देने के लिये परिवहन विभाग ने मोटरयान कर की दर में छूट देने का निर्णय लिया है। वहीं राजस्व बढ़ाने के लिए निजी वाहनों पर विज्ञापन लगाने की योजना है, साथ ही महिला सुरक्षा के लिए पैनिक बटन लगाए जाएंगे। परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक में कई निर्णय हुए। महिला यात्री बस, कैब, टैक्सी एवं आटो रिक्शा इत्यादि में पैनिक बटन लगेंगे, ताकि सफर के दौरान किसी भी प्रकार का खतरा महसूस होने पर पैनिक बटन दबाकर परिवहन विभाग द्वारा बनाये गए कंट्रोल एवं कमाण्ड सेंटर में संदेश पहुंचा सकेंगी। इस संदेश पर माता एवं बहनों को तत्काल डायल 100 की सहायता प्राप्त हो जाएगी।
परिवहन आयुक्त संजय कुमार झा ने बताया कि यात्री वाहनों में पैनिक बटन एवं व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस लगाने के लिये 18 कंपनियों के आवेदन प्राप्त हुए हैं। आवेदनों के परीक्षण के बाद चार कंपनियों के आवेदन सही पाए गए हैं। जल्द ही यात्री वाहनों में पैनिक बटन एवं व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस लगाने का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। प्रारंभिक चरण में इन कम्पनियों से पैनिक बटन एवं व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस लगाने का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है।
प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई ने बताया कि मोटरयान अधिनियम के प्रावधान के तहत निजी यात्री वाहनों पर विज्ञापन लगाए जाने की योजना है। इन वाहनों पर विज्ञापन शुल्क अधिरोपित करने से राज्य सरकार को प्रतिवर्ष 150 करोड़ रुपए का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा।
राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि प्रदेश के बस ऑपरेटर और मॉलवाहक वाहनों के मालिक प्रदेश में मोटरयान कर की दर अधिक होने से अन्य राज्यों में अपने वाहनों का पंजीयन करा लेते हैं। इससे प्रदेश को राजस्व की हानि हो रही है। इसे रोकने के लिए परिवहन विभाग ने मोटरयान कर में छूट देने का निर्णय लिया है। इसी प्रकार प्रदेश में यात्री सुविधाओं के विस्तार के लिए मप्र में नेशनल परमिट पर संचालित बसों का मासिक कर प्रति सीट प्रति माह ज्यादा होने से अन्य राज्यों में बसें पंजीयन के लिए चली जाती हैं। इसे कम करने के लिए अब नेशनल परमिट की बसों में मासिक कर प्रति सीट 700 रुपए के स्थान पर 200 रुपए प्रति सीट करने का निर्णय लिया जा रहा है।
बताया गया है कि वाहनों पर बकाया राशि की वसूली हेतु सरल समाधान योजना बनाई गई है, जिसमें पांच से 10 साल पुराने वाहनों पर 40 फीसदी, 10 से 15 साल पुराने वाहनों पर 50 तथा 15 साल पुराने वाहनों पर 70 फीसदी और 20 साल पुराने वाहनों पर 90 फीसदी छूट दिए जाने का प्रस्ताव है। (आईएएनएस)|
संत कबीर नगर, 18 अगस्त | उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में गुरुवार सुबह एक किसान और उसके 14 वर्षीय बेटे की उनके खेतों में हत्या कर दी गई। किसी नुकीली चीज से दोनों का गला काट दिया गया है। परिजनों के अनुसार, दोनों बुधवार की रात अपने खेतों में पानी भरने गए थे और गुरुवार सुबह तक जब वे नहीं लौटे तो परिजन तलाश करने गए तो उन्हें खेतों में मृत पाया।
मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। (आईएएनएस)|
नई दिल्ली, 18 अगस्त | एक नेपाली नागरिक, जो 2018 में अपनी पत्नी के प्रेमी की नृशंस हत्या कर फरार हो गया था, उसे दिल्ली पुलिस ने भारत आने पर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके सिर पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।
आरोपी की पहचान मान कुमार (37) के रूप में हुई है, जो बिहार के अररिया के जोगबनी बाजार में खरीदारी के लिए आया था। तभी आरोपी को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा द्वारा 16 अगस्त को एक गुप्त सूचना के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। उसके सहयोगी को पहले पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
2018 में पुलिस को एक शव के बारे में पीसीआर कॉल मिली जो दिल्ली के ग्रीन पार्क एक्सटेंशन में एक कब्रिस्तान के पास पड़ा था। जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि शव क्षत विक्षत है और सिर व गुप्तांग एक पेड़ से लटके हुए हैं।
बाद में मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी नंदा प्रमाणिक के रूप में हुई। सफदरजंग पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला दर्ज किया गया था और एक रवि कनौजिया को पुलिस ने हिरासत में लिया था। मुख्य आरोपी कुमार शुरू से ही फरार था।
पुलिस ने मामले में चार्जशीट दाखिल की थी। पुलिस ने बताया कि हत्या करने के बाद आरोपी कुमार नेपाल भाग गया।
मान कुमार ने कहा कि वह बचपन से सफदरजंग इलाके में रह रहा था। 2018 में उसे पता चला कि उसकी पत्नी के उसके कार्यस्थल पर एक व्यक्ति (प्रमाणिक) के साथ अवैध संबंध थे। प्रमाणिक भी वहां काम करता था।
कुमार ने प्रमाणिक से बात की और उसे अपनी पत्नी से दूर रहने को कहा। प्रमाणिक हालांकि पीछे नहीं हटा।
इसके बाद कुमार ने अपने दोस्त कनौजिया के साथ मिलकर प्रमाणिक को मारने की साजिश रची। आरोपियों ने तभी युवक को शराब पीने के लिए बुलाया।
पुलिस ने कहा, "जब प्रमाणिक नशे की हालत में था तो उन्होंने उसके हाथ बांध दिए। आरोपी ने उसके गुप्तांग को काट दिया और बाद में उसका धड़ भी शरीर से अलग कर दिया। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई।" (आईएएनएस)|
उन्नाव, 18 अगस्त | उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक हिंदू व्यक्ति के साथ 15 वर्षीय हिंदू लड़की का कथित तौर पर जबरन निकाह कराने जा रहे मौलवी और दो अन्य को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया। कार्रवाई तब की गई, जब दक्षिणपंथी समूह के सदस्यों ने मस्जिद में घुसकर निकाह रुकवा दिया और थाने को सूचना दे दी। पुलिस ने मौलवी, दूल्हे और नेपाली मूल की लड़की की परवरिश करने वाली मुस्लिम महिला को हिरासत में ले लिया है।
हिंदू जागरण मंच (एचजेएम) के सदस्यों ने कथित तौर पर मस्जिद और स्थानीय पुलिस स्टेशन के बाहर हंगामा किया।
लड़की के पिता ने कथित तौर पर लड़की को बेचने के आरोप में तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
अंचल अधिकारी (नगर) आशुतोष पांडे ने कहा कि आरोप की अभी पुष्टि नहीं हुई है और आगे की जांच जारी है।
शुरुआती जांच में पता चला है कि लड़की नेपाल के रुकनगढ़ी जिले के ज्योतिपुर गांव की रहने वाली है। उसके परिवार में पिता और एक बहन शामिल है। यह परिवार कानपुर के आजादनगर की झुग्गियों में रहता है। पिता ने आठ साल पहले इस लड़की को गंगा घाट के लाल बानो को परवरिश के लिए सौंप दिया था।
खबरों के मुताबिक, फिरोजाबाद निवासी 25 वर्षीय फूलन सिंह ने कथित तौर पर लड़की को फंसाया और निकाह के लिए राजधानी रोड स्थित मस्जिद में ले गया।
फूलन सिंह ने कथित तौर पर मौलाना शमीम अहमद को निकाह करने के लिए कहा। यह पता चलने पर कि वे दोनों हिंदू हैं, मौलवी ने शुरू में इनकार कर दिया, लेकिन फूलन मौलाना पर दबाव बनाती रही।
इस बीच, एचजेएम के दर्जनों कार्यकर्ता लड़की के पिता के साथ मस्जिद में घुस गए और आरोप लगाया कि मौलवी लड़की का जबरन धर्म परिवर्तन करा रहा है और निकाह करवा रहा है।
गंगा घाट पुलिस ने मौलाना शमीम, लाल बानो और फूलन सिंह को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
लड़की ने पुलिस को बताया कि उसे एक ऐसे व्यक्ति के साथ शादी के लिए मजबूर किया जा रहा था, जिसे वह नहीं जानती और वह उससे पहले कभी नहीं मिली थी।
लाल बानो ने पुलिस को बताया कि वह मुस्लिम है और उसने हिंदू लड़की को अपनी बेटी की तरह पाला है।
एचजेएम के क्षेत्रीय सचिव विमल तिवारी ने कहा कि फिरोजाबाद के एक युवक के साथ एक मौलवी द्वारा नाबालिग लड़की के जबरन निकाह करने की सूचना मिलने के बाद टीम भेजी गई थी।
तिवारी ने कहा कि युवक के मोबाइल से पता चला कि उसे कई जगहों से पैसे भेजे जा रहे थे।
उन्होंने कहा, "यह पूरी तरह से स्पष्ट था कि युवक निकाह के बाद लड़की को दिल्ली में बेचना चाहता था।"
इस बीच, मौलाना शमीम ने कहा कि नमाज अदा करने के लिए एक नफीस ने उनसे संपर्क किया था। जब वह वहां पहुंचा तो एक युवक ने उसे अपने साथ मौजूद लड़की के साथ निकाह करवाने को कहा। उनके धर्म के बारे में जानने पर उन्होंने निकाह करवाने से साफ इनकार कर दिया।
उन्होंने आगे बताया, "अचानक कई लोग मस्जिद में घुस आए और धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया। मगर यह कैसे मुमकिन है कि मैं दो हिंदुओं का निकाह करवाऊंगा?" (आईएएनएस)|
नई दिल्ली, 18 अगस्त | सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने त्रिपुरा में बांग्लादेश सीमा पर तस्करी का बड़ा प्रयास विफल कर दिया। एक स्पेशल ऑपरेशन में बीएसएफ ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीले पदार्थ बरामद किए हैं। यह जानकारी बीएसएफ की तरफ से साझा की गई। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की त्रिपुरा इकाई ने बुधवार को जानकारी दी कि उन्होंने भारत बांग्लादेश सीमा के पास से छापेमारी में भारी तादाद में ड्रग्स जब्त किए हैं। जानकारी के मुताबिक, एक स्पेशल ऑपरेशन को अंजाम देते हुए बीएसएफ ने 38 मवेशी, 9 किलो गांजा, 147 प्रतिबंधित फेंसिडिल की बोतल और 1900 याबा टेबलेट बरामद की हैं। इन सभी की कीमत लगभग 18 लाख से ज्यादा बताई जा रही है।
त्रिपुरा में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ की 133 सीमांत बटालियन को एक खुफिया जानकारी मिली थी। इसी के आधार पर छापेमारी की कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है, कि सभी प्रतिबंधित ड्रग्स और मवेशी तस्करी कर सीमा पार बांग्लादेश भेजे जा रहे थे। इसके पहले ही बीएसएफ ने तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया।
फिलहाल बीएसएफ और लोकल पुलिस ये जानने में जुटी है कि आखिर तस्करी का इतना बड़ा गिरोह किसके जरिए चलाया जा रहा था।
गौरतलब है कि सीमा सुरक्षा बल के जवान भारत-बांग्लादेश सीमा पर लगातार तस्करी रोकने के लिए स्पेशल ऑपरेशन चला रहे हैं। इसी कड़ी में इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। (आईएएनएस)|
लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश), 18 अगस्त | उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में राजापुर कृषि-उत्पादन मंडी समिति में गुरुवार से अपनी लंबित मांगों के लिए किसानों ने 75 घंटे का घरना प्रदर्शन शुरू किया। धरना भारतीय किसान यूनियन-टिकैत (बीकेयू -टिकैत) और संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के कई घटक मिल कर दे रहे हैं। संयुक्त किसान मोर्चा लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में न्याय की मांग को लेकर 18 से 20 अगस्त तक धरना प्रदर्शन करेगा।
पिछले साल 3 अक्टूबर को जिले के तिकुनिया इलाके में भड़की हिंसा के दौरान लखीमपुर खीरी में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी।
केंद्र सरकार द्वारा वापस लिए गए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के दौरान दर्ज मामलों को वापस लेने, साल भर के विरोध प्रदर्शन के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों को मुआवजा और फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी की भी मांग किसान कर रहे हैं।
जिलाध्यक्ष दिलबाग सिंह ने कहा, "उनकी लंबित मांगों को लेकर दबाव बनाने के लिए 75 घंटे के धरने का आयोजन किया गया है।"
बीकेयू-टिकैत के राष्ट्रीय संगठन सचिव भूदेव शर्मा ने कहा कि किसान 3 अक्टूबर, 2021 की तिकुनिया हिंसा के सिलसिले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग करेंगे, जिसमें उनके बेटे आशीष मिश्रा प्रमुख आरोपी हैं।
इस बीच, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कई अन्य हिस्सों से किसान प्रदर्शन में भाग लेने के लिए लखीमपुर पहुंचने लगे हैं।
किसानों के आंदोलन को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक बं (आईएएनएस)|
लखनऊ, 17 अगस्त| उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित सदियों पुराने नवाब वाजिद अली शाह जूलॉजिकल गार्डन को अब राज्य की राजधानी के बाहरी इलाके कुकरैल वन क्षेत्र में शिफ्ट किया जाएगा। यह नरही में अपने मौजूदा स्थान से लगभग 12 किलोमीटर दूर है।
नई जगह पर चिड़ियाघर में वर्ल्ड क्लास नाइट सफारी भी होगी।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, इस बदलाव का उद्देश्य जूलॉजिकल गार्डन की वजह से नरही क्षेत्र में लगने वाली भीड़ को कम करना है।
राज्य सरकार ने अभी तक नरही क्षेत्र में भूमि के उपयोग पर कोई फैसला नहीं लिया है, जहां से चिड़ियाघर को शिफ्ट किया जाएगा।
मंत्रिपरिषद के अनुसार, लखनऊ के वन क्षेत्र के पूर्वी और पश्चिमी ब्लॉकों को मिलाकर 2027.4 हेक्टेयर के घने वन के 350 एकड़ क्षेत्र में एक नाइट सफारी और 150 एकड़ क्षेत्र में जूलॉजिकल पार्क की स्थापना की जाएगी।
राज्य के पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, "लखनऊ चिड़ियाघर को नरही से शिफ्ट कर कुकरैल क्षेत्र में स्थापित किया जाएगा। नाइट सफारी से ईको-टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा।"
सरकार ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि जूलॉजिकल पार्क और नाइट सफारी की स्थापना के लिए सभी आवश्यक मंजूरी प्राप्त करने के लिए कार्रवाई शुरू की जाएगी।
सरकार ने रिलीज में कहा कि कुकरैल नाइट सफारी की स्थापना से पर्यावरण पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और पर्यटन व्यापार, खानपान, सजावट आदि में लगे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अधिक अवसर पैदा होंगे। (आईएएनएस)|
प्रतापगढ़, 17 अगस्त | उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने घटना के करीब 32 साल बाद हत्या के दो आरोपी भाइयों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। प्रतापगढ़ के जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय शंकर पांडे ने पेशे से वकील राम बहादुर सिंह और सिद्धार्थ सिंह को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
अदालत ने दोनों दोषियों पर 45-45 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।
फैसले के बाद कोर्ट में मौजूद दोनों दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
मामले की सुनवाई के दौरान एक अन्य आरोपी पारसनाथ सिंह की मौत हो गई।
27 सितंबर 1990 को प्रतापगढ़ जिले के केशव राय गांव में जमीनी विवाद में पति राज सिंह की भाइयों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
स्थानीय अदालत ने पति राज सिंह के पक्ष में फैसला सुनाया था।
जानकारी के मुताबिक, पति राज सिंह ने अपने खेत में ज्वार बोया था। 27 सितंबर 1990 को जब पारसनाथ सिंह जबरन फसल काट रहे थे तो पति राज सिंह और उनकी पत्नी कौशल्या वहां पहुंचे और विरोध किया।
बहस के दौरान पारसनाथ सिंह ने अपने बेटों राम बहादुर सिंह और सिद्धार्थ सिंह को बुलाया और उन्हें पति-पत्नी को गोली मारने के लिए उकसाया।
दोनों ने पति राज सिंह और कौशल्या देवी पर गोलियां चला दीं।
अस्पताल ले जाते समय राज सिंह की मौत हो गई, जबकि कौशल्या देवी घायल हो गईं।
सुनवाई के दौरान इस मामले से जुड़ी फाइल भी गायब हो गई।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय शंकर पांडेय के आदेश पर पूरी फाइल को फिक से तैयार किया गया और आरोपियों के बयान फिर से अदालत में दर्ज किए गए। (आईएएनएस)|
लखनऊ, 17 अगस्त | तीन युवकों ने एक लड़की पर ब्लेड से हमला किया और उसके दोपहिया वाहन को भी जला दिया। यह घटना लखनऊ की वृंदावन योजना कॉलोनी की है। लड़की और उसके परिवार के कुछ सदस्यों ने उन युवकों के धूम्रपान करने पर आपत्ति जताई थी। घटना के बाद में लड़की को अस्पताल ले जाया गया और बाद में इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।
एफआईआर के अनुसार, सेक्टर 5ई में पीड़िता के घर के बाहर युवक धूम्रपान कर रहे थे, तभी उसके परिवार के सदस्यों ने वहां मौजूद रहने पर आपत्ति जताई।
इसके बाद उन युवकों ने लड़की के परिवार के सदस्यों के साथ गाली-गलौज की और घटनास्थल से निकलने से पहले घर पर ईंटें फेंक दीं। बाद में रात में, वे लौट आए और शराब पी रखी थी।
पीड़िता के भाई ने कहा, "उनमें से एक ने ब्लेड जैसी वस्तु निकाली और मेरी बहन पर हमला किया। उसके हाथ में चोट लगी है। उन्होंने हमारे दोपहिया वाहन को घसीटा और उसे जला दिया।"
डीसीपी ईस्ट प्राची सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुमित, बंटी और गौरव के रूप में हुई है। वहीं एक और बदमाश अवनीश फरार है। (आईएएनएस)|
श्रीनगर, 17 अगस्त | जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के कुटपोरा में पुलिस और सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद आतंकवादी भाग निकले। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। विशेष खुफिया इनपुट के आधार पर सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई। लेकिन आतंकवादी सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने आतंकी ठिकाने का पता लगाकर हथियार और गोला-बारूद बरामद किए।
पुलिस ने कहा, विशेष इनपुट पर सुरक्षा बलों ने शोपियां के कुटपोरा में एक सीएएसओ लॉन्च किया। तलाशी के दौरान आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकी भाग निकले। पुलिस और सुरक्षा बलों ने एक घर के अंदर छापेमारी कर हथियार बरामद किए।
वहीं, आतंकियों की तलाश के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। (आईएएनएस)|
नई दिल्ली, 17 अगस्त | जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए बस हादसे में इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) के 7 जवान शहीद हो गए थे, जबकि 30 से ज्यादा घायल हुए थे। इस मामले में अब 2 स्तरों पर आईटीबीपी और जम्मू कश्मीर पुलिस जांच करेगी। जम्मू कश्मीर के चंदनवाड़ी से पहलगाम जा रही एक बस मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस बस में आईटीबीपी के 37 जवानों सहित कुल 39 जवान सवार थे। शुरुआती तौर पर इस हादसे की वजह बस का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। एक अधिकारी ने बताया कि अब इस पूरी मामले पर आईटीबीपी ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं दूसरी तरफ बस जम्मू कश्मीर पुलिस की होने की वजह से वो भी इस घटना की गहन जांच कर रहे हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जम्मू कश्मीर में हाल के दिनों में सुरक्षा बलों और आम नागरिकों पर लगातार हमले हो रहे हैं। ऐसे में अंदेशा है कि बस हादसा कहीं कोई आतंकी साजिश तो नहीं थी, इसको लेकर 2 स्तरीय जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक ब्रेक फेल होने जैसे मामले अक्सर सामने नहीं आते हैं। यही वजह है कि आईटीबीपी भी इस मामले में उच्चस्तरीय जांच करेगी, ताकि हादसे की असली वजह का पता लगाई जा सके।
आईटीबीपी के मुताबिक, बस में सवार सभी जवान अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा से वापस लौट रहे थे, जब ये पूरा हादसा हुआ। इन जवानों को नार्थ ईस्ट की अपनी पुरानी ड्यूटी पर लौटना था। जवान जम्मू स्टेशन से ट्रेन पकड़ने वाले। सूत्रों के मुताबिक शुरुआती तौर पर इसे बस हादसा ही माना जा रहा है। मगर जांच टीमें कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। हर एंगिल से मामले की जांच की बात कही जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, गंभीर रूप से घायल 8 जवानों को एयरलिफ्ट कर श्रीनगर ले जाया गया है, जहां उन्हें बेहतर इलाज मिल सके। वहीं मामले में आगे की जांच कर जल्द वरिष्ठ अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। (आईएएनएस)|
कोलंबो, 17 अगस्त | श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान घोषित आपातकाल की अवधि को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है। उनके कार्यालय ने बुधवार को इसकी सूचना दी। राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान में कहा कि स्थिति में सुधार के बाद राष्ट्रपति विक्रमसिंघे का मानना है कि आपातकाल को आगे बढ़ाने की कोई जरूरत नहीं है।
डीपीए समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, आपातकाल की स्थिति सुरक्षा बलों को गिरफ्तारी करने के लिए व्यापक अधिकार देती है।
देश में आपातकाल एक महीने से प्रभावी है और आधिकारिक तौर पर यह गुरुवार को समाप्त होने वाला है।
आर्थिक संकट के चलते श्रीलंका की जनता ने पिछले महीने सरकार के खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान आगजनी और हिंसा के कई मामले सामने आए। अंतत: पूर्व राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे को इस्तीफा देना पड़ा।
विक्रमसिंघे को 20 जुलाई को एक संसदीय वोट में उनके उत्तराधिकारी के रूप में चुना गया था।
विक्रमसिंघे के आने से बाद से राजनीतिक स्थिरता में सुधार आया है और विरोध हाल ही में काफी हद तक समाप्त हो गया है।
श्रीलंका अभी भी एक अभूतपूर्व आर्थिक संकट का सामना कर रहा है और वर्तमान में एक बेलआउट पैकेज सुरक्षित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से बातचीत कर रहा है। (आईएएनएस)|
शिमला, 17 अगस्त | शिमला में प्रशासन ने आजादी का अमृत महोत्सव को अमृत सरोवर नाम से जोड़ कर 75 तालाबों में जल संरक्षण का बीड़ा उठाया है। आजादी का अमृत महोत्सव के मौके पर प्रशासन ने जल संरक्षण के संदेश के साथ 75 तालाबों पर झंडा फहराया।
अमृत महोत्सव का मुख्य समारोह पास के सीपुर गांव में आयोजित किया गया था, जहां 96 वर्षीय मोती राम को झंडा फहराने के लिए आमंत्रित किया गया। समारोह में उपायुक्त आदित्य नेगी उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से प्रशासन ने कम समय में जिले में 75 अमृत सरोवरों का निर्माण कार्य पूरा किया।
उपायुक्त ने कहा कि हमारे लिए अमृत सरोवर का निर्माण एक चुनौती थी, टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। हम समय के भीतर 75 तालाबों का निर्माण करने में सफल रहे।
तालाबों के निर्माण के बाद, नेगी ने कहा, हमने स्वतंत्रता दिवस पर प्रत्येक तालाब पर झंडा फहराकर एक विशेष तरीके से तालाबों का उद्घाटन करने का फैसला किया।
नेगी ने आईएएनएस से कहा, प्रत्येक तालाब पर, गांव के सबसे वरिष्ठ निवासी को तिरंगा फहराने के लिए आमंत्रित किया गया। यह आजादी का अमृत महोत्सव की एक पहल थी, क्योंकि जल संरक्षण देशभक्ति से कम नहीं है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व वाली सरकार ने इस मिशन को सक्रिय रूप से समर्थन दिया।
सरकार ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जल संरक्षण का प्रयास किया। (आईएएनएस)|
नई दिल्ली, 17 अगस्त (आईएएनएस)| महाराष्ट्र के गोंदिया में मंगलवार देर रात 2:30 बजे पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच आपस में टक्कर हो गई, जिसमें करीब 50 यात्रियों के घायल होने की खबर है। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा रात 2:30 बजे हुआ। इस हादसे में एक पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच टक्कर हुई। हादसे के बाद पैसेंजर ट्रेन की तीन बोगियां पटरी से उतर गई हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक, एक ही ट्रैक पर दोनों ट्रेनों के आ जाने के चलते यह हादसा हुआ है। ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद बिलासपुर भगत की कोठी एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेन आगे निकल निकली थी। पैसेंजर ट्रेन जैसे ही गोंदिया पहुंची, इसने पटरी पर खड़ी मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि टेक्नीशियन की तरफ से सही सिग्नल ना मिलने के कारण यह हादसा हुआ है। हादसे में 50 से अधिक यात्री घायल हुए और 13 को मामूली चोटे हैं।
भारतीय रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, गोंदिया में सुबह 4:30 बजे रेल पटरी क्लियर करने का काम पूरा हो पाया। प्रभावित ट्रेन सुबह 5:24 पर रवाना हुई और 5:45 बजे अप एंड डाउन ट्रैफिक बहाल किया गया।
नई दिल्ली, 16 अगस्त | वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई में भारत की थोक महंगाई दर घटकर 13.93 फीसदी पर आ गई।
थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) जून के महीने में बढ़कर 15.18 प्रतिशत हो गया था। जुलाई 2021 में डब्ल्यूपीआई 11.57 फीसदी पर था।
मंत्रालय ने कहा कि जुलाई, 2022 में मुद्रास्फीति मुख्य रूप से पिछले महीने की तुलना में खनिज तेलों, खाद्य पदार्थो, कच्चे पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, बुनियादी धातुओं, बिजली, रसायन और रासायनिक उत्पादों, खाद्य उत्पादों, आदि की कीमतों में वृद्धि का योगदान है।
मंत्रालय ने कहा कि प्राथमिक वस्तु समूह (भारांक 22.62 प्रतिशत) का सूचकांक जुलाई, 2022 में 2.69 प्रतिशत घटकर 177.5 (अनंतिम) हो गया, जो जून, 2022 के महीने के लिए 182.4 (अनंतिम) था। जून 2022 की तुलना में जुलाई में खनिजों की कीमतें (0.96 प्रतिशत) बढ़ीं। खाद्य पदार्थो (-2.56 प्रतिशत), गैर-खाद्य वस्तुओं (-2.61 प्रतिशत) और कच्चे पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस (-5.05 प्रतिशत) की कीमतों में जून, 2022 की तुलना में जुलाई, 2022 में गिरावट आई।
हालांकि, ईंधन और बिजली समूह का सूचकांक जुलाई, 2022 में बढ़कर 165.6 (अनंतिम) हो गया, जो जून, 2022 के महीने के लिए 155.4 (अनंतिम) था। खनिज तेल (7.95 प्रतिशत) और बिजली की कीमतें ( 6.38 प्रतिशत) जून, 2022 की तुलना में जुलाई, 2022 में बढ़ गईं।
विनिर्मित उत्पाद समूह का सूचकांक जुलाई, 2022 में 0.42 प्रतिशत घटकर 143.1 (अनंतिम) हो गया, जो जून, 2022 के महीने के लिए 143.7 (अनंतिम) था।
प्राथमिक उत्पाद समूह से 'खाद्य पदार्थ' और निर्मित उत्पाद समूह से 'खाद्य उत्पाद' युक्त खाद्य सूचकांक जून, 2022 में 178.4 से घटकर जुलाई, 2022 में 174.4 हो गया है। डब्ल्यूपीआई खाद्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति की दर जून, 2022 में 12.41 प्रतिशत से घटकर जुलाई, 2022 में 9.41 प्रतिशत हो गई। (आईएएनएस)|
मुंबई, 16 अगस्त | निदेशक मंडल की ओर से बोनस शेयर जारी करने की सिफारिश के बाद संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयरों में 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।
मंगलवार को दोपहर 1.40 बजे कंपनी के शेयर बाजार के पिछले बंद से 4.15 या 3.38 प्रतिशत ऊपर 126.90 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।
कंपनी ने 2 मौजूदा इक्विटी शेयरों के मुकाबले 1 बोनस इक्विटी शेयर के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने का फैसला किया है, जो शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन होगा।
इस तरह के बोनस शेयरों को क्रेडिट या प्रेषण (डिस्पैच) की अनुमानित तारीख बोर्ड की मंजूरी की तारीख से दो महीने के भीतर होगी, जो कि 15 अक्टूबर है।
बोनस शेयर जारी होने के बाद कंपनी की चुकता (पेड-अप) इक्विटी शेयर पूंजी 451.76 करोड़ रुपये से बढ़कर 677.64 करोड़ रुपये हो जाएगी। (आईएएनएस)|
अहमदाबाद, 16 अगस्त | अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी अदाणी लॉजिस्टिक्स लिमिटेड (एएलएल) ने 835 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य के लिए नवकार कॉर्पोरेशन लिमिटेड से आईसीडी 'टम्ब' (वापी) हासिल करने के लिए एक निश्चित समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
इस सौदे में 5 लाख टीईयू को संभालने की क्षमता के साथ परिचालन आईसीडी का अधिग्रहण शामिल है। संबंधित 129 एकड़ भूमि निकट भविष्य में क्षमता और कार्गो बढ़ाने के लिए एक अतिरिक्त विस्तार पथ प्रदान करती है क्योंकि इन डीएफसी मार्गो के साथ अतिरिक्त औद्योगिक गलियारे और लॉजिस्टिक पार्क जुड़ जाते हैं।
टम्ब आईस्ीडी के पास पश्चिमी डीएफसी से जुड़ी चार रेल हैंडलिंग लाइनों के साथ एक निजी फ्रेट टर्मिनल है और इसमें कस्टम अधिसूचित भूमि और बंधुआ वेयरहाउस सुविधाएं हैं।
एपीएसईजेड के सीईओ और पूर्णकालिक निदेशक करण अदाणी ने कहा, "टम्ब देश के सबसे बड़े आईसीडी में से एक है। सबसे व्यस्त औद्योगिक क्षेत्रों में से एक के बीच में अपनी रणनीतिक स्थिति और समर्पित फ्रेट कॉरिडोर तक पहुंच को देखते हुए यह दोनों पक्षों के दो सबसे व्यस्त बंदरगाहों, हजीरा और न्हावा शेवा तक पहुंच के साथ विशाल भीतरी इलाकों की सार्थक सेवा करने की अनुमति देता है।"
उन्होंने आगे कहा, "सड़क मार्ग की तुलना में रेल द्वारा माल का परिवहन 5 हरित होने के अलावा, डीएफसी तक पहुंच का एक अन्य प्रमुख लाभ औसत पारगमन समय में बचत है जो रेल द्वारा 10 घंटे बनाम सड़क मार्ग से 24 घंटे होने की उम्मीद है। यह अधिग्रहण परिवहन उपयोगिता बनने की दिशा में हमारी परिवर्तन रणनीति के साथ अच्छी तरह से फिट बैठता है और साथ ही हमें अपने ग्राहकों को किफायती डोर टू डोर सेवाएं प्रदान करने के हमारे उद्देश्य के करीब ले जाता है। हम उच्च दोहरे अंकों में आईसीडी में वॉल्यूम बढ़ाने के लिए आश्वस्त हैं क्योंकि हम राष्ट्र के लिए एक स्थायी विश्व स्तरीय मल्टी-मोडल आपूर्ति श्रृंखला समाधान तैयार करते हैं।" (आईएएनएस)|
नई दिल्ली, 16 अगस्त (आईएएनएस)| दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त संजय पांडे की जमानत याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को नोटिस जारी किया। उन्हें 2009 और 2017 के बीच नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के कर्मचारियों की फोन टैपिंग और जासूसी से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया था। मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस जसमीत सिंह ने संजय पांडे द्वारा दायर एक अलग याचिका में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को एक नोटिस भी जारी किया।
पांडे ने कोर्ट से सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत धोखाधड़ी, एक लोक सेवक द्वारा आपराधिक विश्वासघात और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के तहत धोखाधड़ी के अपराधों में उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर रद्द करने की मांग की थी।
सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी पेश हुए।
मामले की सुनवाई 16 सितंबर को होगी।
पांडे ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में निचली अदालत के 4 अगस्त के आदेश को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
पूर्व शीर्ष पुलिस अधिकारी, जिसे 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था, मौजूदा समय में न्यायिक हिरासत में है।
पिछली सुनवाई में याचिकाकर्ता का प्रतिनिधित्व करने वाले अधिवक्ता तनवीर अहमद मीर ने तर्क दिया कि उनका मुवक्किल वास्तव में एनएसई में एक 'मुखबिर' था।
जमानत याचिका का विरोध करते हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) एस.वी. राजू और विशेष लोक अभियोजक एन.के. ईडी की ओर से पेश हुए मट्टा ने कहा कि पांडे एक प्रभावशाली व्यक्ति हैं।
केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर जांच एजेंसी ने मामला दर्ज किया था।
इससे पहले सीबीआई ने पांडे का बयान सीबीआई के मुंबई स्थित मुख्यालय में दर्ज किया था। पूछताछ के बाद उन्हें जाने दिया गया।
सीबीआई ने मामले के सिलसिले में मुंबई, पुणे और देश के कई अन्य हिस्सों में भी छापेमारी की थी। (आईएएनएस)|
गोपालगंज, 16 अगस्त | बिहार के पूर्व सहकारिता मंत्री और गोपालगंज सदर से लगातार चार बार विधायक रहे सुभाष सिंह का दिल्ली में निधन हो गया। भाजपा विधायक ने मंगलवार तड़के दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली। सिंह लंबे समय से बीमार थे और उनका इलाज चल रहा था। परिजनों के मुताबिक, किडनी ट्रांसप्लांट के बाद भी उनकी सेहत में बहुत सुधार नहीं हो पाया था और उन्हें दोबारा एम्स में भर्ती कराया गया था।
सदर प्रखंड के ़ख्वाजेपुर गांव निवासी सुभाष सिंह गोपालगंज सदर से भाजपा के टिकट पर लगातार चार बार विधायक रहे थे।
गोपालगंज भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद सिंह ने बताया कि उनका पार्थिव शरीर पटना लाया जाएगा। इसके बाद गोपालगंज के ़ख्वाजेपुर स्थित पैतृक गांव में दाह-संस्कार किया जाएगा।
सिंह बिहार विधानसभा में गोपालगंज सदर का 2005 से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। क्षेत्र में उनकी लोकप्रियता को देखते हुए उन्हें एनडीए की सरकार में सहकारिता मंत्री बनाया गया था। उनके निधन की खबर के बाद राजनीतिक हलकों में शोक की लहर उमड़ पड़ी है। (आईएएनएस)|
मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), 16 अगस्त | अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने सोमवार को मुजफ्फरनगर में तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान लोगों के हाथों में नाथूराम गोडसे की तस्वीर नजर आई।
तिरंगा यात्रा का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
हिंदू महासभा के नेता योगेंद्र वर्मा ने कहा, "हमने स्वतंत्रता दिवस पर एक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया था। सभी प्रमुख हिंदू नेताओं ने इसमें भाग लिया था। हमने कई क्रांतिकारियों की तस्वीरें शामिल की थीं और गोडसे उनमें से एक थे।"
उन्होंने आगे कहा कि गोडसे को महात्मा गांधी की हत्या करने के लिए केवल उन्हीं नीतियों के कारण मजबूर होना पड़ा, जिनका उन्होंने अनुसरण किया था।
उन्होंने कहा, "गोडसे ने अपना मामला खुद लड़ा और सरकार को वह सब सार्वजनिक करना चाहिए जो उसने अदालत में कहा था। सरकार नहीं चाहती कि लोगों को पता चले कि गांधी की हत्या क्यों की गई थी। गांधी की कुछ नीतियां हिंदू विरोधी थीं। विभाजन के दौरान, 30 लाख हिंदू और मुसलमान मारे गए और इसके लिए गांधी जिम्मेदार थे।"
योगेंद्र वर्मा ने आगे कहा कि अगर गोडसे ने गांधी की हत्या की, तो इसके लिए उन्हें मौत की सजा भी भुगतनी पड़ी।
उन्होंने कहा, "जैसे कुछ लोग गांधी को अपनी प्रेरणा मानते हैं, वैसे ही गोडसे के लिए भी हमारी समान भावनाएं हैं।"
इस बीच, संपर्क करने पर जिला अधिकारियों ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। (आईएएनएस)|
चेन्नई, 16 अगस्त | राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सर कार्यवाह (अखिल भारतीय महासचिव) दत्तात्रेय होसबले ने कहा है कि 'हर घर तिरंगा' के आह्वान ने देशभक्ति का बड़ा राष्ट्रव्यापी आंदोलन खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि भारत के स्वतंत्र इतिहास में यह अब तक अनदेखा, अनसुना उत्साह रहा है और राष्ट्रव्यापी उत्सव में भाग लेकर सभी खुश हैं।
आरएसएस के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबले सोमवार को चेन्नई के पूर्वी तांबरम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद बोल रहे थे।
आरएसएस नेता ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र के नाम अपने पहले संबोधन के दौरान नागरिकों से हमारे स्वतंत्रता सेनानियों, विशेषकर आदिवासियों और पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वालों को याद करने का अनुरोध किया था।
दत्तात्रेय होसबले ने भी प्रधानमंत्री के स्वतंत्रता दिवस के भाषण की सराहना की।
उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के बारे में विस्तार से बताया और कहा, "आज हम सभी महान राष्ट्र के स्वतंत्र नागरिक हैं, जो आक्रमणकारियों के खिलाफ एक हजार साल के संघर्ष के बाद दुनिया के विभिन्न हिस्सों से आए हैं और उनमें से कई ने दशकों और सदियों तक इस देश पर शासन किया है। हम स्वतंत्रता संग्राम के महान संघर्ष के बारे में सभी जानते हैं और स्वतंत्रता संग्राम किसी भी हिस्से या क्षेत्र तक सीमित नहीं था। विभिन्न क्षेत्रों और व्यवसायों के लोगों ने स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया। आज का अवसर उन सभी लोगों को सम्मानपूर्वक याद करने का है जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया था।"
आरएसएस के सर कार्यवाह ने पिछले 75 वर्षो में देश की प्रगति की प्रशंसा की और कहा, "आज भारत दुनिया में एक सम्मानजनक और सराहनीय स्थिति में है। लेकिन काम खत्म नहीं हुआ है, यात्रा खत्म नहीं हुई है। देश के विकास के लिए कार्य में सभी को खुद को समर्पित करना चाहिए।" (आईएएनएस)|
अहमदाबाद, 16 अगस्त | गुजरात के पूर्व उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल को तिरंगा यात्रा के दौरान गाय ने टक्कर मार दी। इस घटना के बाद से प्रशासन के सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े हो रहे है। इसके अलावा, सरकार की आवारा पशुओं को लेकर किए गए दावों की भी पोल खुल गई है। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को मेहसाणा में तिरंगा यात्रा के दौरान पटेल को एक गाय ने टक्कर मार दी और शनिवार को पोरबंदर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के काफिले में एक बैल घुस गया।
पिछले दस महीनों में, 33 जिलों और शहरों में अवारा पशुओं द्वारा 4860 हमले किए गए हैं, जिनमें 28 लोगों की जान चली गई है। सबसे ज्यादा मौतें पोरबंदर (6), बनासकांठा (5) और पाटन (4) से हुईं, जबकि सबसे ज्यादा घटनाएं अहमदाबाद में 524, दाहिद (282), अमरेली (259), सूरत (248) से हुई हैं।
राज्य सरकार ने 31 मार्च को गुजरात मवेशी नियंत्रण (रख-रखाव) विधेयक पारित किया था। इसके अनुसार, 8 प्रमुख शहरों और 156 कस्बों में रहने वाले चरवाहों पर अपने मवेशियों को सड़कों पर छोड़ने पर जुर्माने का प्रावधान था।
लेकिन चरवाहों और अन्य लोगों द्वारा विरोध किए जाने और राज्यव्यापी आंदोलन शुरू करने की चेतावनी पर दो सप्ताह के भीतर सरकार ने इस विधेयक को ठंडे बस्ते में डाल दिया। आगामी विधानसभा चुनावों में वोट बैंक में चुनावी सेंध के डर से, सरकार ने विधेयक को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया।
मालधारी पंचायत के अध्यक्ष नागजी देसाई का मानना है, ''कानून पारित करना और जुर्माना लगाना इस समस्या का समाधान नहीं है। आवारा पशुओं की समस्या के दो संभावित समाधान हैं, पहला यह कि राज्य को शहरों का विस्तार बंद करना चाहिए और गांवों का विलय करना चाहिए। 2021 में अकेले अहमदाबाद में 38 गांवों को मिला दिया गया।''
उन्होंने आगे कहा, ''दूसरा उपाय बड़े शहरों से किलोमीटर दूर चरवाहों को वसाहट बनाना है। उदाहरण के लिए, अहमदाबाद शहर में रहने वाले चरवाहों का साणंद, कलोल, देहगाम और खेड़ा जैसे शहर से लगभग 20 से 30 किलोमीटर दूर पुनर्वास किया जा सकता है, जहां राज्य सरकार उन्हें घर, स्थिर और चारा या चरागाह के लिए जमीन प्रदान करे।''
राज्य कांग्रेस प्रमुख जगदीश ठाकोर ने पिछले हफ्ते वादा किया था कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वह चरवाहों को किसान का दर्जा देगी, ताकि वे कृषि भूमि खरीद सकें जिस पर वे घरेलू पशुओं के पालन की जरूरतों को पूरा करने के लिए चारा उगा सकें। (आईएएनएस)|
प्रयागराज, 16 अगस्त | उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्र अब देश के स्वतंत्रता सेनानियों समेत 50 प्रतिष्ठित हस्तियों के जीवन और योगदान के बारे में पढ़ेंगे। राज्य के 75 जिलों में यूपी बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त लगभग 27,735 सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और गैर-सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में कक्षा 9 से 12वीं तक नामांकित एक करोड़ से अधिक छात्रों के पाठ्यक्रम में 50 प्रतिष्ठित हस्तियों के जीवन और योगदान के बारे में बताया जाएगा।
यह 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए अपने लोक कल्याण संकल्पपत्र में भाजपा द्वारा किए गए वादे की एक और पूर्ति है।
पार्टी ने छात्रों के पाठ्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों समेत महान पुरुषों और महिलाओं के जीवन इतिहास को शामिल करने का वादा किया था।
शासन के प्रवक्ता के अनुसार, माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इस संबंध में पाठ्यक्रम में आवश्यक परिवर्तन करने की तैयारी शुरू कर दी है। (आईएएनएस)|
रांची, 16 अगस्त | बीसीसीआई के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष, झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व आईपीएस अमिताभ चौधरी का मंगलवार सुबह निधन हो गया। 62 वर्षीय अमिताभ सुबह घर में पूजा कर रहे थे, तब उन्हें हार्ट अटैक आया। उन्हें तत्काल रांची के सैंटेविटा हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वह झारखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद से दो माह पहले सेवानिवृत्त हुए थे। पूरे देश में खेल प्रशासक के रूप में उनकी अपनी पहचान थी। वह मूलरूप से बिहार के दरभंगा जिले के मनीगाछी के बाथो गांव के रहने वाले थे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनके निधन पर शोक जताया है। रांची का जेएससीए स्टेडियम बनवाने में उनका सबसे अहम योगदान माना जाता है।
2002 में वह बीसीसीआई के सदस्य बने। 2005 में झारखंड के तत्कालीन उप-मुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो को हरा कर वह झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) के अध्यक्ष बने। इसके बाद 2005 से लेकर 2009 तक वह क्रिकेट टीम इंडिया के मैनेजर भी रहे।
2013 में उन्होंने आईपीएस की नौकरी से वीआरएस ले ली। 2014 में अमिताभ ने राजनीति में कदम रखा। भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर अमिताभ ने बाबूलाल मरांडी की पार्टी जेवीएम से रांची लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था। हालांकि, वह चुनाव नहीं जीत सके। इसके बाद वह बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाए गए थे। साथ ही आईसीसी बोर्ड में भारत के नियुक्त प्रतिनिधि के तौर पर भी काम किया।
1985 में आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग करने के बाद वह यूपीएससी की परीक्षा पास करने के बाद बिहार कैडर के आईपीएस बने थे। झारखंड अलग राज्य बनने के बाद उन्हें झारखंड कैडर मिला। झारखंड में आईपीएस के रूप में वह चर्चित अधिकारी रहे। रांची के एसएसपी के रूप में उनके कार्यकाल को बेमिसाल उपलब्धियों के लिए जाना जाता है। उन्होंने दो बड़े गैंगस्टर सुरेंद्र बंगाली और अनिल शर्मा को गिरफ्तार किया था। उनकी अगुवाई में रांची में दो कुख्यात अपराधी एनकाउंटर में मारे गए थे। जेपीएससी के चेयरमैन के तौर पर सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट रिकॉर्ड समय में जारी करने का श्रेय भी उनके नाम रहा। उनकी पत्नी अमिताभ निर्मला चौधरी भी आईपीएस रही हैं। परिवार में पत्नी के अलावा एक पुत्र और पुत्री है। (आईएएनएस)|