ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर/भिलाई, 28 सितंबर। लॉकडाउन के बीच क्वींस क्लब की पार्टी में फायरिंग करने वाला हितेश पटेल भिलाई का रहवासी है, और वह जन्मदिन पार्टी में शामिल होने आया था। हितेश ने तीन साल पहले भी भिलाई के सिविक सेंटर में फायरिंग किया था।
हितेश बीएसपी का कॉन्ट्रेक्टर है, और उसका नाम पहले भी फायरिंग की घटना में आ चुका है। बताया गया कि भिलाई के सिविक सेंटर के एटीएम में गार्ड पर गोली चला दी थी, लेकिन गार्ड बाल-बाल बच गया। हितेश के खिलाफ अपराधिक प्रकरण भी दर्ज हुआ था। उसकी लाइसेंसी पिस्टल भी जब्त कर ली गई थी।
यह भी कहा जा रहा है कि हितेश अपनी महिला मित्र के साथ जन्मदिन पार्टी में शरीक हुआ था। महिला मित्र पहले भी एनएसयूआई के एक बड़े नेता के खिलाफ यौन उत्पीडऩ का आरोप लगाकर सुर्खियों में रही हैं। बाद में एनएसयूआई के पदाधिकारी को पद छोडऩा पड़ा था। हितेश की महिला मित्र के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया जा रहा है।


