ताजा खबर
मौतें-518, एक्टिव-31002, डिस्चार्ज-26421
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 सितंबर। प्रदेश में कोरोना मरीज साढ़े 58 हजार के आसपास पहुंच गए हैं। बीती रात मिले 2438 नए पॉजिटिव के साथ इनकी संख्या बढक़र 58 हजार 643 हो गई है। इसमें से 518 मरीजों की मौत हो चुकी है। 31 हजार 2 एक्टिव हैं और इनका एम्स व अन्य अस्पतालों में इलाज जारी है। 26 हजार 421 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं। सैंपलों की जांच जारी है।
बुलेटिन के मुताबिक बीती रात 11 बजे 2438 नए पॉजिटिव सामने आए। इसमें रायपुर जिले से सबसे अधिक 715 मरीज रहे। राजनांदगांव जिले से 288, दुर्ग से 231, बिलासपुर से 209, जांजगीर-चांपा से 106, बलौदाबाजार से 76, बालोद से 75, कबीरधाम से 68, बस्तर से 60, सरगुजा से 57, धमतरी व सुकमा से 56-56, गरियाबंद से 54, कोरिया से 50, महासमुंद से 41, जशपुर से 40, कोरबा से 39, नारायणपुर से 34, बीजापुर से 33, सुरजपुर से 30, रायगढ़ व कोण्डागांव से 26-26, दंतेवाड़ा से 19, कांकेर से 16, बेमेतरा से 13, बलरामपुर से 9, मुंगेली से 2 एवं अन्य राज्य से 9 मरीज शामिल रहे।
विगत रात्रि कुल नए 525 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई थी। इसमें रायपुर जिले से 225, दुर्ग से 84, बिलासपुर से 30, कोरबा से 29, रायगढ़ से 28, बेमेतरा से 17, बस्तर से 14, कोरिया से 13, कांकेर से 12, दंतेवाड़ा से 11, धमतरी से 9, राजनांदगांव, सरगुजा व बीजापुर से 8-8, बलौदाबाजार व सुकमा से 6-6, कबीरधाम व महासमुंद से 5-5, बालोद से 3, सूरजपुर से 2, गरियाबंद व अन्य राज्य से 1-1 मरीज शामिल रहे। दूसरी तरफ, 25 मरीजों की मौत हो गई। इसमें रायपुर-आसपास से 16 मरीज शामिल हैं। 11 सौ 38 मरीज ठीक होने पर अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए। स्वास्थ्य अफसरों का कहना है कि प्रदेश में कोरोना मरीज अब और तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में जहां तक हो सके, बचाव का उपाय करें और दूसरों को भी संक्रमित होने से बचाएं।


