ताजा खबर
75,500/-रूपए, 01 कार 07 बाइक जप्त।
छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 29 दिसंबर।थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत गोंदवारा स्थित मारूति स्टील के पास कुछ व्यक्ति ताशपत्ती से रूपयों का हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान जुआ खेलते 08 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम 75,500/-रूपये, 01 कार , 07 बाइक तथा ताशपत्ती जुमला कीमती लगभग 12,00,000/- रूपये जप्त कर जुआरियों के विरूद्ध थाना खमतराई में जुआ प्रतिषेध अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी-
01. विक्रम ठाकुर पिता विजय सिंह ठाकुर उम्र 49 साल निवासी कुंदरापारा थाना गुढियारी रायपुर।
02. दीपक ध्रुव पिता शिवचरण ध्रुव उम्र 33 साल निवासी रामेश्वर नगर भनपुरी थाना खमतराई रायपुर।
03. महेश राव पिता महादेव राव उम्र 51 साल निवासी शुक्रवारी बाजार थाना गुढियारी रायपुर।
04. विश्वनाथ साहू पिता कार्तिक साहू उम्र 51 साल निवासी मुर्रा भट्ठी थाना गुढियारी रायपुर।
05. द्वारिका बेलदार पिता चमरू बेलदार उम्र 42 साल निवासी बसंत विहार गेट नंबर थाना खमतराई रायपुर।
06. गोपाल वर्मा पिता लेखनलाल वर्मा उम्र 50 साल निवासी नया तालाब पास थाना गुढियारी रायपुर।
07. ईमाम अहमद पिता अब्दुल गनी उम्र 44 साल निवासी रामेश्वर नगर भनपुरी थाना खमतराई रायपुर।
08. पंकज कुमार शर्मा पिता सालिक राम शर्मा उम्र 50 साल निवासी नया तालाब पास थाना गुढ़ियारी रायपुर।


