ताजा खबर
आईबी चीफ डेका की नक्सल शांति वार्ता को लेकर ढाई घंटे बैठक
29-Apr-2025 8:12 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 30 अप्रैल। शांति वार्ता को लेकर नक्सलियों के तीन तीन पत्र और करेगुट्टा पहाड़ में चल रहे आपरेशन कगार के बीच केंद्रीय गुप्तचर ब्यूरो के चीफ तपन डेका रायपुर पहुंचे। वे नए पुलिस मुख्यालय के एसआईबी मीटिंग हाल में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ दोनों ही मसलों पर चर्चा कर रहे। बैठक में डीजीपी अरुण देव गौतम, एडीजी नक्सल ऑपरेशन विवेकानंद सिन्हा भी मौजूद रहे । बैठक करीब 2.30घंटे चली। बैठक में अबतक के सबसे बड़े नक्सली विरोधी चलाए जा रहे ऑपरेशन की अबतक की कार्यवाही और आगामी दिनों के ऑपरेशन पर लंबी चर्चा होने की खबर। बैठक में डीजी सीआरपीएफ ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, एस एस बी समेत पैरामिलिट्री के आलाधिकारी भी रहे ।गुप्त मीटिंग का हवाला देकर मीडिया को दूर रखा गया ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे