रायपुर, 15 अप्रैल। गुलमोहर पार्क पीएमवाय कॉलोनी में हुई दुर्घटना से सबक लेते हुए शहर के अन्य इलाकों में खुले गड्ढे चेंबर को बन्द, कवर करने का कार्य शुरू कर दिया है।
मंगलवार को जोन 9 ने वार्ड 31 के खम्हारडीह क्षेत्र, में चेम्बर को कवर लगाया गया है। जोन 9 ने चार भिन्न स्थानों पर मेन होल पाट को बन्द करने की कार्यवाही की है. वार्ड क्रमांक 56 के क्षेत्र में शहीद राजीव पाण्डेय नगर में खुले सैप्टिक टैंक को कवर किया। जोन 10 के वार्डों में 7 स्थानों, जोन 7 की टीम ने कोटा बीएसयूपी कॉलोनी में ओपन पीट की फिलिंग करवाया। और चेम्बर को कवर किया गया है. जोन 4 में नयापारा और ऑक्सीजोन के पास, जोन 5 में चंगोराभाठा में खुले चेम्बर को कवर लगाया।