ताजा खबर

मुठभेड़ : 17 नक्सली ढेर, चार जवान घायल
29-Mar-2025 4:41 PM
मुठभेड़ : 17 नक्सली ढेर, चार जवान घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
सुकमा, 29 मार्च।
सुकमा और दंतेवाड़ा के सरहदी इलाके में शनिवार को सुरक्षाबलों ने शनिवार को एक मुठभेड़ में 17 नक्सलियोंं को मार गिराया। मुठभेड़ में चार जवान भी घायल हो गए। इनमें से तीन जवान डीआरजी और एक सीआरपीएफ के हैं। मुठभेड़ स्थल पर भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं।

मारे गए नक्सलियों में से 7 की पहचान कर ली गई है। इसमें दरभा डिवीजन के सचिव कुहाड़ामी जगदीश उर्फ बुधरा है। इसके अलावा रोशन उर्फ भीमा, माड़वीदेवे,  दशरी कोवासी, सलवम जोगी, हुंगी निलावाया और खेड़मे कोरमागोदी थाना कुकानार हैं। 

क्लिक करें और यह भी पढ़ें : ‘छत्तीसगढ़’ का संपादकीय : नक्सल मोर्चे पर सुरक्षाबलों को लगातार थोक में मिलती कामयाबी के बाद जरूरत है...

बस्तर पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि केरलापाल थाना क्षेत्र के जंगल में सुबह करीब आठ बजे उस समय गोलीबारी हुई जब सुरक्षाकर्मियों का एक संयुक्त दल नक्सल विरोधी अभियान पर निकला था।

सुंदरराज ने बताया कि केरलापाल क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर शुक्रवार रात शुरू किए गए अभियान में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान शामिल थे।

उन्होंने बताया, ‘अब तक मुठभेड़ स्थल से 17 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं । अभियान अब भी जारी है।’

अधिकारी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान डीआरजी के दो जवान मामूली रूप से घायल हुए हैं, उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है।

उन्होंने बताया कि घटनास्थल से एके-47 राइफल, सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर), इंसास राइफल, .303 राइफल, रॉकेट लांचर और बैरल ग्रेनेड लांचर (बीजीएल) सहित भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद किया गया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है। 

इस कार्रवाई के साथ ही इस वर्ष अब तक राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में 132 नक्सली मारे गए हैं।

मुठभेड़ में झीरम कांड का अभियुक्त भी मारा गया...
 सुकमा के थाना केरलापाल में जवानों ने 16 नक्सलियों को मार गिराया जिसमे झीरम हत्याकांड में शामिल नक्सली जगदीश उर्फ बुधरा का मारा जाना एक बड़ी सफलता है।

गृहमंत्री विजय शर्मा ने जवानों को इस सफलता के लिए बधाई देते हुए नक्सल उन्मूलन छत्तीसगढ़ के लिए इस मुठभेड़ को निर्णायक दिशा में आगे बढऩे वाला कदम माना है।

गृहमंत्री श्री शर्मा ने जानकारी दी कि झीरम हत्याकांड में शामिल 40 वर्षीय एवं 25 लाख का ईनामी नक्सली जगदीश उर्फ बुधरा पिता पांडु कुड़हामी जो कि एसजेडसी मेम्बर था और दरभा डिवीजन का इंचार्ज था का मारा जाना एक बड़ी उपलब्धि है ,झीरम घाटी हत्याकांड के हत्यारे को मार कर जवानों ने हत्याकांड के अपराधी को सजा दे दी है।

श्री शर्मा ने कहा कि उक्त नक्सली वर्ष 2023 में जिला सुकमा के अरनपुर में डीआरजी के जवानों को शहीद कर देने वाली घटना में भी शामिल था,लगातार नक्सलियों के मारे जाने से छत्तीसगढ़  अमित शाह जी के 31 मार्च 2026 की तय तिथि के पूर्व ही छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त राज्य की दिशा में निर्णायक कदम बढ़ा दिया है जिसके लिए सारे जवानों को बधाई है।

सुकमा में नक्सल मुठभेड़ पर केन्द्रीय गृहमंत्री शाह ने कहा..
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 मार्च। 
सुकमा के केरलापाल मुठभेड़ में 16 नक्सलियों के मारे जाने पर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्रतिक्रिया दी है। 

उन्होंने एक्स पर लिखा- नक्सलवाद पर एक और प्रहार!

हमारी सुरक्षा एजेंसियों ने सुकमा में एक अभियान में 16 नक्सलियों को ढेर कर दिया है और स्वचालित हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी के नेतृत्व में हम 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने के लिए संकल्पित हैं।

हथियार रखने वालों से मेरी अपील है कि हथियार और हिंसा से बदलाव नहीं आ सकता; केवल शांति और विकास ही बदलाव ला सकता है।

नक्सलमुक्त होने की दिशा में आगे बढ़ रहा छत्तीसगढ़-साय
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुकमा जिले के केरलापाल थाना क्षेत्र के उपमपल्ली में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ शनिवार को जारी मुठभेड़ में अब तक 16 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संकल्प के अनुरूप हमारा छत्तीसगढ़ 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद से मुक्त होने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।


अन्य पोस्ट