ताजा खबर
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता राबड़ी देवी के भाई साधु यादव ने कहा है कि उनकी भांजी रोहिणी आचार्य का अपने घर पर पूरा अधिकार है.
उन्होंने कहा कि अगर रोहिणी को कोई ग़लत बात बोली गई है, तो वो इसे सही नहीं मानते हैं.
रोहिणी आचार्य ने अपने परिवार से नाता तोड़ने का एलान किया है और कई आरोप लगाए हैं.
साधु यादव ने कहा, "सही क्या है, ये तो तहकीकात की चीज़ है. अगर (रोहिणी को) कोई ग़लत बात बोला है, तो ये ग़लत है. वो घर की बेटी है, बहन भी है, कोई भी अगर कोई बात बोला है, तो उसको मैं ग़लत ठहराता हूं."
उन्होंने कहा, "उसको पूरा अधिकार है, किसी चीज़ में बोलने का, कहने का, सुनने का. रोहिणी का घर है. उसके घर में कोई बाहरी व्यक्ति रह रहा है, तो उसको निकालने का उसे पूरा अधिकार है."
रोहिणी आचार्य ने मीडिया के सामने बयान दिया था, "मेरा कोई परिवार नहीं है. अब ये जाकर आप संजय, रमीज़, तेजस्वी यादव से पूछिए. उन्हीं लोगों ने मुझे परिवार से निकाला है क्योंकि उन्हें ज़िम्मेदारी लेनी नहीं है. पूरा देश, पूरी दुनिया सवाल कर रही है कि पार्टी का ऐसा हाल क्यों हुआ." (bbc.com/hindi)


