ताजा खबर

कलेक्टर ने अधिकारी कर्मचारियों से कहा एस्मा लागू है होगी कार्यवाही
16-Nov-2025 4:14 PM
कलेक्टर ने  अधिकारी कर्मचारियों से कहा एस्मा लागू है होगी कार्यवाही

छत्तीसगढ़' संवाददाता 
रायपुर, 16 नवंबर ।
राजधानी  जिले में धान खरीदी की शुरूआत हो चुकी है। जिले के 139 उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है। 
 कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने आज धान खरीदी केन्द्रों में लगाए गए नोडल अधिकारी एवं समिति प्रबंधकों, पटवारी, कृषि विस्तार अधिकारी और पंचायत सचिव इत्यादि की बैठक ली। 

डॉ गौरव सिंह ने कहा कि  किसी भी प्रकार की समस्या होने पर मार्गदर्शन प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि तकनीकी सहायता से लिए वीडियो भी तैयार किया जा रहा हैै। डॉ सिंह ने कहा कि शासन द्वारा एस्मा लागू किया गया है। किसी भी स्तर पर लापरवाही या अनुशासनहीनता किए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है और आगे भी ऐसी कार्रवाई की जाएगी। 

एसएसपी डॉ लाल उम्मेद सिंह ने कहा कि धान खरीदी के कार्य को सारे विभाग समन्वय बनाकर कार्य करेंगे। कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होने पर पुलिस को सूचित करें। इस कार्य पर बाधा डालने वाले तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।  इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ  कुमार बिश्वरंजन सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे है।


अन्य पोस्ट