ताजा खबर
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा है कि नौगाम पुलिस थाने के अंदर हुए धमाके में किसी आतंकी साज़िश का कोई एंगल नहीं है.
जम्मू-कश्मीर के नौगाम पुलिस थाने के अंदर शुक्रवार देर रात एक ज़ोरदार धमाका हुआ था, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई और 32 अन्य घायल हुए हैं.
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को कहा, "14 तारीख़ की रात को श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई."
"एफ़एसएल की टीम दिल्ली के लाल क़िले के पास हुए आतंकी हमले में शामिल आतंकवादी और उनके सहयोगी आतंकियों के घर से बरामद विस्फोटकों का सैंपल ले रही थी. उसी दौरान रात के क़रीब 11 बजकर 20 मिनट पर धमाका हुआ."
मनोज सिन्हा ने कहा, "विस्फोटक के सैंपलिंग की प्रक्रिया पिछले दो दिनों से चल रही थी. नौगाम पुलिस स्टेशन की घटना दुर्भाग्यपूर्ण हादसा है. इसमें किसी तरह की आतंकी साज़िश या बाहरी हस्तक्षेप का कोई एंगल नहीं है." (bbc.com/hindi)


