ताजा खबर

बिहार में नई सरकार के गठन और सीएम के चेहरे पर क्या बोले उपेंद्र कुशवाहा?
16-Nov-2025 7:19 PM
बिहार में नई सरकार के गठन और सीएम के चेहरे पर क्या बोले उपेंद्र कुशवाहा?

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि बिहार में नई सरकार के गठन को लेकर दो-चार दिनों में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.

उन्होंने कहा, "नया चुनाव हुआ है, तो फिर से नई सरकार के गठन की औपचारिकता पूरी की जाएगी. इसके लिए आपको थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा."

"अगले दो-चार दिनों में बिल्कुल स्पष्ट रूप से बात सामने आ जाएगी कि कैसे क्या होना है या क्या कैसे हुआ. दो-चार दिन में हम सब लोग उस परिणाम तक पहुंच जाएंगे."

उपेंद्र कुशवाहा ने बताया कि उनकी पार्टी की विधायक दल की बैठक कल देर शाम हो चुकी है, बाक़ी अलग-अलग पार्टी अपने-अपने विधायक दल की बैठक करेगी और उसके बाद जो चीज़ें तय होंगी, उसके आधार पर आगे की प्रक्रिया होगी.

सीएम फ़ेस के सवाल पर उन्होंने कहा, "हमने बार-बार कहा है कि नीतीश कुमार सीएम थे, सीएम हैं और सीएम रहेंगे."

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए ने 202 सीटें जीती हैं, इस गठबंधन का हिस्सा राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने चार सीटों पर जीत हासिल की है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट