ताजा खबर

ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी में ममता बनर्जी के भाषण के दौरान हंगामा, लगे 'गो अवे' के नारे
28-Mar-2025 8:31 AM
ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी में ममता बनर्जी के भाषण के दौरान हंगामा, लगे 'गो अवे' के नारे

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी के केलॉग कॉलेज में दिए गए भाषण के दौरान हंगामा हुआ और वहां बैठे लोगों ने 'गो अवे' के नारे लगाए.

आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले के सवाल पर ममता बनर्जी ने कहा, "यह मामला अदालत में है, यह केस केंद्र सरकार के पास है."

ममता बनर्जी ने साथ ही कहा कि इसे 'राजनीतिक मंच मत बनाएं. आप बंगाल जाएं और अपनी पार्टी को और मजबूत करें."

इस दौरान ममता बनर्जी ने एक फ़ोटो दिखाते हुए कहा, "आप मेरी यह तस्वीर देखिए, मुझे मारने की कोशिश कैसे की गई थी."

हंगामा होने पर ममता बनर्जी ने कहा, "आप मुझे बोलने दें. आप मेरा नहीं, बल्कि अपने संस्थान का अपमान कर रहे हैं. ये लोग हर जगह ऐसा करते हैं, जहां भी मैं जाती हूं. मैं हर धर्म का समर्थन करती हूं. मैं हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी का सम्मान करती हूं."

उन्होंने कहा, "अल्ट्रा लेफ्ट और सांप्रदायिक मित्रों ऐसा व्यवहार मत करो."

लोगों ने ''गो अवे' के नारे लगाए तो इस पर ममता बनर्जी ने कहा कि 'ये इनकी आदत हो गई है.' (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news