लैट यौर स्किल्स स्पीक पर प्रेरणादायक सेमिनार
रायपुर, 27 मार्च। कृष्णा विकास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने बताया कि लैट यौर स्किल्स स्पीक विषय पर एक प्रेरणादायक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में इंजीनियरिंग और डिप्लोमा के छात्र, साथ ही संस्थान के शिक्षकगण उपस्थित रहे। सेमिनार का मुख्य उद्देश्य छात्रों को यह समझाना था कि केवल शिक्षा ही नहीं, बल्कि अपने कौशल को पहचानना और निखारना भी सफलता के लिए जरूरी है।
केवीआईटी ने बताया कि प्रिंसिपल डी.एन. देवांगन उपस्थित रहे। उन्होंने सेमिनार की सराहना करते हुए छात्रों को प्रेरित किया कि वे अपने कौशल को विकसित करें और उद्योग में आने वाले नए बदलावों के अनुरूप खुद को तैयार करें। सेमिनार के मुख्य वक्ता श्री अजेन्द्र सिंह, जो संस्थान के 2022 बैच के पूर्व छात्र हैं, ने अपने अनुभव और सफलता की यात्रा साझा की।
केवीआईटी ने बताया कि वक्ताओं ने अपने संबोधन में इस बात पर जोर दिया कि सिर्फ डिग्री लेना पर्याप्त नहीं है, बल्कि अपनी प्रतिभा को पहचानकर उसे और विकसित करना आवश्यक है। सेमिनार के दौरान छात्रों को डिजाइनिंग, इवेंट मैनेजमेंट, कम्युनिकेशन स्किल्स और करियर के नए अवसरों के बारे में उपयोगी जानकारी दी गई। इस सफल आयोजन से छात्रों को यह सीख मिली कि अगर वे मेहनत और लगन से अपने कौशल को निखारते हैं, तो सफलता निश्चित रूप से उनके कदम चूमेगी।