कारोबार

48वीं सीनियर राष्ट्रीय टेनिकॉइट स्पर्धा में छग टीम रवाना
25-Mar-2025 1:53 PM
48वीं सीनियर राष्ट्रीय टेनिकॉइट स्पर्धा में छग टीम रवाना

रायपुर, 25 मार्च।  छत्तीसगढ़ टेनिकॉइट एसोसिएशन के सचिव श्री संजय शर्मा ने बताया कि 48वी सीनियर  राष्ट्रीय पुरुष एवं महिला टेनिकोइट प्रतियोगिता का आयोजन( भुनेश्वर) ओडिशा  में दिनांक 25 मार्च से 30 मार्च 2025 तक आयोजित है जिसमे छत्तीसगढ़ राज्य टीम की टीम स्पर्धा में भाग लेने भुनेश्वर( उड़ीसा)  रवाना हुई।

 

श्री शर्मा ने बताया कि राज्य स्तरीय टीम चयन दिनांक 2 मार्च 2025 शुक्रवार को छत्तीसगढ़ टेनिकॉइट एसोसिएशन द्वारा डब्लू आर एस कॉलोनी रायपुर  में आयोजित किया गया था  जिसमे दुर्ग,बिलासपुर, तथा रायपुर से 20 पुरुष एवं 20 महिला खिलाडिय़ों ने चयन स्पर्धा में हिस्सा लिया खिलाडिय़ों का चयन उनके प्रदर्शन के आधार पर किया गया  खिलाडियों का चयन जया लक्ष्मी वरुण पाण्ड़े द्वारा किया गया चयन राज्य टीम के खिलाडिय़ों की घोषणा की राष्ट्रीय स्पर्धा में भाग लेने वाली टीम में चयनित सदस्य सूची जारी की गई।


अन्य पोस्ट