ताजा खबर

औरंगजेब की कब्र हटाने की बजाय संभाजीनगर में संभाजी का स्मारक बनाया जाए : अठावले
24-Mar-2025 9:02 AM
औरंगजेब की कब्र हटाने की बजाय संभाजीनगर में संभाजी का स्मारक बनाया जाए : अठावले

देहरादून, 23 मार्च। हिंदू संगठनों की औरगंजेब की कब्र हटाए जाने की मांग के बीच केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने रविवार को कहा कि मुगल बादशाह की कब्र हटाए जाने के स्थान पर संभाजी नगर में छत्रपति संभाजी का एक स्मारक बनाया जाना चाहिए।

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री आठवले ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘औरंगजेब की कब्र हटाने से कोई समाधान नहीं निकलेगा। उनकी कब्र मत हटाओ। लेकिन संभाजीनगर में छत्रपति संभाजी राजे का भी एक बड़ा स्मारक होना चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि औरंगजेब की कब्र पुरातत्व विभाग के तहत आता है और वह उसकी सुरक्षा में है।

आठवले ने कहा कि संभाजी महाराज की विचारधारा को लेकर हमें आगे चलना है लेकिन देश में शांति रहनी चाहिए ।

मंत्री ने मुसलमानों से भी औरंगजेब से अपना नाता न जोड़ने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, 'मुस्लिम समाज से मेरा निवेदन है कि आप औरंगजेब से अपना नाता मत जोड़िए। यहां के मुस्लिम हिंदू थे। यहां के मुसलमान औरंगजेब की औलाद नहीं हैं। उनके साथ उनका कोई संबंध नहीं है।’’

केंद्रीय मंत्री प्रदेश में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा बैठक के लिए देहरादून आए थे। (भाषा)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news