कारोबार

एनआईटी में ई-समिट शुरू स्टार्टअप एक्सपो भी
23-Mar-2025 7:03 PM
एनआईटी में  ई-समिट शुरू स्टार्टअप एक्सपो भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 23 मार्च। एनआईटी रायपुर के एंटरप्रेन्योरशिप सेल (ई-सेल) ने बहुप्रतीक्षित ई-समेट 2025 का आयोजन किया है।  दो  सम्मेलन में प्रतियोगिताएं, पैनल चर्चाएं और स्टार्टअप एक्सपो के जरिए छात्रों को वास्तविक दुनिया की व्यावसायिक चुनौतियों से निपटने और उद्यमशीलता कौशल विकसित करने मंच मिलेगा ।  डॉ. समीर बाजपेयी, प्रमुख, सीडीसी, डॉ. चंद्रकांत ठाकुर, प्रभारी ई-सेल ने प्रतिभागियों का स्वागत किया। डॉ. बाजपेयी ने तकनीकी प्रगति की तीव्र गति पर प्रकाश डाला और छात्रों को अकादमिक से परे कौशल हासिल करने की आवश्यकता पर जोर दिया 7 उन्होंने अधिक दक्षता के लिए प्रौद्योगिकी को अभिनव रूप से लागू करने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ

स्टार्टअप एक्सपो में छात्रों के नेतृत्व वाले स्टार्टअप और अभिनव प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए। निवेशक पिचिंग सत्रों ने नवोदित उद्यमियों को निवेशकों के एक पैनल के सामने अपने व्यावसायिक विचार प्रस्तुत करने की अनुमति दी, जिसका उद्देश्य फंडिंग को सुरक्षित करना और मूल्यवान प्रतिक्रिया प्राप्त करना था। एक्सपो में रोडलाइन फ्लीट मैनेजमेंट सहित विविध उपक्रम शामिल थे, जिसने फ्लीट मालिकों और ट्रांसपोर्टरों के लिए जीपीएस समाधान प्रस्तुत किए, और आईडीवाईएम फाउंडेशन द्वारा अंतरिक्ष ज्ञान अभियान, जिसने छत्तीसगढ़ में 36-दिवसीय रोड ट्रिप के माध्यम से विज्ञान जागरूकता को बढ़ावा दिया। ए2 एनवायरनमेंट कंसल्टेंट ने औद्योगिक जरूरतों के लिए अपने जल उपचार समाधानों का प्रदर्शन किया, जबकि आदित्य जैन द्वारा स्थापित नेचरलाइट फूड्स ने स्थिरता और गुणवत्ता को बढ़ावा देते हुए अपने प्राकृतिक कृषि उत्पादों को पेश किया।

 

स्टैंडआउट इवेंट में बी-मॉडल राउंड 2 और बी-केस स्टडी राउंड 2 शामिल थे, जहां प्रतिभागियों ने बिजनेस मॉडल तैयार किए और वास्तविक दुनिया के केस स्टडीज का विश्लेषण किया। क्रिक्नोमेट्रिका ने खेलों को एनालिटिक्स के साथ जोड़ा, जबकि ई-एमयूएन ने छात्रों को संयुक्त राष्ट्र की बहसों के मॉडल से परिचित कराया, जिससे उनके कूटनीतिक कौशल में वृद्धि हुई।

मैथ्सकेयर के संस्थापक और एक प्रसिद्ध यूट्यूबर डॉ. गजेंद्र पुरोहित ने एनआईटी रायपुर के ई-समिट में शिरकत की और उद्यमिता पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने सफल उद्यमों के लिए कड़ी मेहनत, लचीलापन और दीर्घकालिक दृष्टिकोण के महत्व पर जोर दिया। जियो जैसे उदाहरणों का उपयोग करते हुए, उन्होंने छात्रों से तत्काल लाभ की तुलना में वास्तविक दुनिया की समस्याओं से निपटने का आग्रह किया,उन्होंने एडटेक की क्षमता पर प्रकाश डाला और भारत के व्याप क उपभोक्ता आधार को लक्षित करने पर जोर दिया। उनके भाषण ने दर्शकों को समर्पण और नवाचार के साथ उद्यमिता को अपनाने के लिए प्रेरित किया।

एनआईटी रायपुर में ई-समिट 2025 का पहला दिन शानदार तरीके से संपन्न हुआ, जिसमें प्रतिभागियों को गतिशील सत्रों, अभिनव प्रदर्शनों और आकर्षक चर्चाओं से प्रेरणा मिली।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news