हथियार-गोला बारूद बरामद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 20 मार्च। बीजापुर, और दंतेवाड़ा के सरहदी इलाकों के अलावा कांकेर में भी नक्सलियों से मुठभेड़ जारी है। दोनों जगहों पर मुठभेड़ में कुल 30 नक्सली मारे गए हैं। इन सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं। बीजापुर में मुठभेड़ में डीआरजी का एक जवान भी शहीद हो गया। मुठभेड़ अब भी जारी है।
बीजापुर, और दंतेवाड़ा की सीमा पर गंगालूर इलाके के जंगलों में मुठभेड़ चल रही है। इसके अलावा कांकेर, और नारायणपुर के सरहदी इलाके में भी मुठभेड़ हुई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर व दंतेवाड़ा की सरहद के जंगली क्षेत्र गंगालुर थाना इलाके के तोडक़ा एंड्री के जंगल में गुरुवार तडक़े सुरक्षाबलों की संयुक्त पार्टी के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई हैं। इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है। इस मुठभेड़ में 26 नक्सली मारे गए हैं। यहां बीजापुर डीआरजी के एक जवान शहीद हो गए। मारे गए नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। साथ ही मुठभेड़ स्थल पर हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। दूसरी तरफ, कांकेर-नारायणपुर के सरहदी इलाके में नक्सलियों के होने की सूचना पर सुरक्षाबलों की टीम वहां पहुंची, और मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए। नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। ऑटोमेटिक हथियार बरामद कर लिए गए हैं। फायरिंग जारी है।
इस साल अब तक राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में 105 नक्सली मारे गए हैं। इनमें से 89 नक्सली बस्तर संभाग में बीजापुर और कांकेर सहित सात जिलों में मारे गए।
अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सल- मुक्त होने वाला है-शाह
नई दिल्ली, 20 मार्च (भाषा)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की ओर से 22 नक्सलियों को मार गिराए जाने को ‘बड़ी सफलता’ करार दिया और दावा किया कि अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सल-मुक्त होने वाला है। शाह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘नक्सलमुक्त भारत अभियान’ की दिशा में आज हमारे जवानों ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में हमारे सुरक्षा बलों के 2 अलग-अलग ऑपरेशन्स में 22 नक्सली मारे गए।’ उन्होंने कहा, ‘मोदी सरकार नक्सलियों के विरुद्ध रुथलेस अप्रोच (बिना कोई रहम किए) से आगे बढ़ रही है और समर्पण से लेकर समावेशन की तमाम सुविधाओं के बावजूद जो नक्सली आत्मसमर्पण नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है। अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सल-मुक्त होने वाला है।’
भयमुक्त होगा बस्तर, यह सुनिश्चित है-साय
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 मार्च। सीएम विष्णुदेव साय ने नक्सल मुठभेड़ पर अपनी प्रतिक्रिया में एक्स पर लिखा कि प्रदेश में नक्सलवाद के विरुद्ध हमारी लड़ाई मजबूती से जारी है। आज सुरक्षाबल के जवानों की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में बीजापुर-गंगालूर में 18 और कांकेर-नारायणपुर में 4 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। मुठभेड़ में डीआरजी के जवान के शहीद होने की भी दु:खद खबर है। उनकी यह शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के, मार्च 2026 तक देश-प्रदेश में नक्सलवाद के खात्मे के संकल्प को मजबूती प्रदान करते हुए, सुरक्षाबल के जवान निरंतर सफलता हासिल कर लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। जवानों को मिली यह सफलता सराहनीय है। उनके हौसले और अदम्य साहस को नमन करता हूं।
शांति-विकास में बाधा बनने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी-शर्मा
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर स्थित थाना गंगालूर क्षेत्र में भी नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों ने एक बड़ी कार्रवाई की। सुबह 7 बजे से शुरू हुई इस मुठभेड़ में अब तक 18 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं, साथ ही भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किया गया है।
इस अभियान में शौर्य का परिचय देते हुए डीआरजी के एक जवान ने वीरगति प्राप्त की है। उनकी वीरता और बलिदान को नमन।
इस संबंध में उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा- छत्तीसगढ़ में शांति और विकास की राह में बाधा बनने वालों के खिलाफ हमारी कार्रवाई जारी रहेगी। कांकेर और बीजापुर-दंतेवाड़ा की इन मुठभेड़ों में हमारे बहादुर जवानों ने जो पराक्रम दिखाया है, वह अद्वितीय है।