अंतरराष्ट्रीय

बर्फीली परिस्थितियों के लिहाज से विमान में वजन अधिक था: अलास्का विमान दुर्घटना की जांच रिपोर्ट
20-Mar-2025 9:41 AM
बर्फीली परिस्थितियों के लिहाज से विमान में वजन अधिक था: अलास्का विमान दुर्घटना की जांच रिपोर्ट

जूनो (अलास्का), 20 मार्च। अलास्का में हाल ही में हुई विमान दुर्घटना के मामले की जांच में यह बात सामने आई है कि इस छोटे यात्री विमान में बर्फीली परिस्थितियों के लिहाज से आधा टन वजन अधिक था।

राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) ने बुधवार को जारी एक प्रारंभिक रिपोर्ट में जानकारी दी।

छह फरवरी को उनालाक्लीट से नोम जा रही ‘बेरिंग एयर’ की उड़ान अलास्का में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिससे इसमें सवार सभी 10 यात्रियों की जान चली गई थी।

अलास्का क्षेत्र में एनटीएसबी का नेतृत्व करने वाले क्लिंट जॉनसन ने बताया कि जांच में अभी तक यही सामने आया है कि विमान में वजन अधिक था। अंतिम रिपोर्ट तैयार होने में एक साल या उससे अधिक समय लग सकता है।

रिपोर्ट में बताया गया कि दुर्घटना के बाद विमान की सामग्री की समीक्षा से पता चला कि प्रस्थान के समय इसका अनुमानित वजन 4,475 किलोग्राम था यानी बर्फीली परिस्थितियों के लिहाज विमान का ‘टेकऑफ’ वजन लगभग 480 किलोग्राम अधिक था। (एपी)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news