इमेज कैप्शन,2019 में जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर
यूक्रेनी सांसद और विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष ओलेक्सांद्र मेरेज़खो का कहना है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन युद्ध विराम के लिए 'कभी सहमत नहीं होंगे' क्योंकि यह 'उनके हितों के ख़िलाफ़' है.
यूक्रेनी सांसद की यह टिप्पणी रूस की ओर से यूक्रेन में 30 दिन के तत्काल और पूर्ण युद्धविराम के अमेरिकी प्रस्ताव को ठुकराने के बाद आई है.
मेरेज़खो ने बीबीसी रेडियो 5 लाइव से कहा कि यूक्रेन पर रूस के ताज़ा हमले पुतिन की 'शांति प्रस्ताव के प्रति असल प्रतिक्रिया' दिखाती है.
उन्होंने कहा, "यह ट्रंप के लिए अपमानजनक है, क्योंकि उनके युद्ध विराम प्रस्ताव को पुतिन ने अस्वीकार कर दिया और अब मुख्य प्रश्न यह है कि वह आगे क्या करने जा रहे हैं."
मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ टेलीफोन पर बातचीत में पुतिन ने सिर्फ़ ऊर्जा ठिकानों पर हमलों को रोकने पर सहमति जताई है.
इस पर जर्मनी की भी प्रतिक्रिया आई है. जर्मनी के रक्षा मंत्री बोरिस पिस्टोरियस का कहना है कि यूक्रेन के ऊर्जा ठिकानों पर हमलों को रोकने के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा किया गया समझौता 'कुछ भी नहीं' है.
बोरिस पिस्टोरियस ने जर्मन प्रसारक जेडडीएफ को बताया, "इस कथित महत्वपूर्ण फोन कॉल के बाद पहली रात में असैन्य ठिकानों पर हमले कम नहीं हुए हैं."
उन्होंने कहा, "पुतिन यहां एक खेल खेल रहे हैं और मुझे यकीन है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ज्यादा देर तक ये सब बैठकर नहीं देख पाएंगे." (bbc.com/hindi)