रायपुर, 13 मार्च। डॉ. सुनील कालडा ने बताया कि होली मे चिकित्सकों की अनुपलधता व मरीजों को होने वाली कठिनाइयों को देखते हुए कालडा प्लास्टिक कॉस्मेटिक एवं बर्न सेंटर के संचालक होली में रंगो से व्यथित लोगों का 2 दिन नि:शुल्क प्राथमिक उपचार व सलाह की व्यवस्था पचपेढी नाका, धमतरी रोड, कलर्स माल के पास व चौबे कालोनी स्थित कालड़ा प्लास्टिक कॉस्मेटिक सर्जरी एवं बर्न सेंटर में की है।
उन्होंने अपील की है कि होली खेलने के पहले मॉइस्चराइज़ करें और लिप बाम लगाएं एवं होली सिर्फ हर्बल रंगों से खेले, ज्वलनशील व चाईनीज रंगों से व लापरवाहीपूर्वक होली ना खेले व गुबारे को आँखों के आसपास ना मारे। छोटे बच्चों को ज्वलनशील रंगों से दूर रखे व शांतिपूर्वक होली खेले।और अगर किसी भी तरह की तकलीफ़ होती है तो जल्दी अस्पताल जाये।