ताजा खबर

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 18 हुई
16-Feb-2025 11:32 AM
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 18 हुई

-दिलनवाज़ पाशा और अभिनव गोयल

राजधानी दिल्ली के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में मरने वालों की संख्या 15 से बढ़कर 18 हो गई है.

बीबीसी से बात करते हुए लोक नायक हॉस्पिटल (एलएनजेपी) हॉस्पिटल की सीएमएस रितु सक्सेना ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में 15 लोगों की मौत हुई है. हालांकि, रविवार सुबह मिली जानकारी के अनुसार अब ये संख्या 18 है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में मारे जाने वालों के प्रति श्रद्धांजलि दी है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी हादसे में मारे गए लोगों के श्रद्धांजलि अर्पित की है.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ हुई है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ दिल्ली फ़ायर सर्विस ने कहा है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ जैसे हालात बन गए थे.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से दुख पहुंचा है."

"मेरी सहानुभूति उनके साथ है जिन्होंने अपनों को खो दिया. घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करते हैं. प्रशासन भगदड़ से प्रभावित होने वालों का पता लगा रहा है."

सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लिखा कि वो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे से काफ़ी दुखी हैं.

उन्होंने कहा, "उन्हें इस बात से आघात पहुँचा है कि रेलवे प्लेटफ़ॉर्म पर भगदड़ की वजह से जानें गई हैं. दुख की इस घड़ी में उनकी संवेदनाएँ शोकाकुल परिवारों के साथ हैं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं."

वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के संबंध में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी व अन्य संबंधित अधिकारियों से बात की."

"दिल्ली के उपराज्यपाल और दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात कर सभी को हर संभव सहायता पहुँचाने के निर्देश दिए. इस दुर्घटना में जान गँवाने वाले लोगों के परिवारजनों के प्रति संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ. घायलों को हर संभव उपचार दिया जा रहा है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ."

बीबीसी से बात करते हुए एक चश्मदीद मनोरंजन झा ने कहा, "रात को 9.15 पर स्टेशन पर आया था. जब मैं आया तो रेलवे स्टेशन पर बहुत भीड़ थी. मेरी मां मरते-मरते बची. हम बच गए."

"भीड़ बहुत ज्यादा थी. एग्जिट की तरफ से एंट्री हो रही थी और बहुत भीड़ थी. एक ट्रेन के जाने के बाद वहां भगदड़ की स्थिति बन गई. हमारे सामने एक बूढ़ी माता बेहोश हो गईं."

एक और चश्मदीदी रूबी देवी ने बताया, "हम 13 नंबर प्लेटफॉर्म पर थे. इतनी भीड़ थी कि हम अंदर ही नहीं जा पाए. बहुत भीड़ थी. हम बच गए. भगदड़ के हालात थे."

एक और चश्दीद ने कहा, "पुलिस वाले अपना काम कर रहे थे. लेकिन भीड़ बहुत ज्यादा हो गई."

काजल नाम की चश्मदीद ने कहा, "भीड़ बहुत ज्यादा थी. सब एक दूसरे को धक्के मार रहे थे. हम 13 नंबर प्लेटफॉर्म पर थे. बहुत लोग हमारे सामने गिरे हैं. धक्के मारे जा रहे थे. हल्ला हो रहा था."

रेल मंत्री क्या बोले
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए अश्विनी वैष्णव ने कहा, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुखद भगदड़ से गहरा आघात पहुंचा है. मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपनों को खोया है. पूरी टीम हादसे में प्रभावित होने वालों की मदद कर रही है."

उप राज्यपाल ने कहा- दुखद
दिल्ली के उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने सोशल मीडिया पर किए एक पोस्ट में कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दुखद हादसा हुआ है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था और भगदड़ की वजह से दुखद हादसा हुआ है."

"मैंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात की है और स्थिति संभालने के लिए कहा है. चीफ़ सेक्रेटरी को राहतकर्मी तैनात करने के लिए कहा गया है. अस्पताल किसी भी इमरजेंसी के लिए तैयार हैं."

"सीएस और सीपी को मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेने के लिए कहा गया है. मैंने पूरी स्थिति पर नज़र बना रखी है."

रेलवे के प्रवक्ता क्या बोले?
रेल मंत्रालय के प्रवक्ता दिलीप कुमार ने बीबीसी को बताया है, "रात में प्रयागराज एक्सप्रेस और मगध एक्सप्रेस ट्रेंनो के लिए बहुत पैसेंजर आ गए और सबको लगा कि ये आखिरी ट्रेन है इसी से चले जायेंगे."

"प्रयागराज एक्सप्रेस उसी में ये धक्के जैसी स्थिति हुई है, बाकी पूरी जानकारी सीसीटीवी देखने के बाद पता चलेगी. डीजी आरपीएफ और चेयरमैन रेलवे बोर्ड स्टेशन पर हैं, वो देखेंगे क्या हुआ है. हमने हाई पावर कमेटी बनाई है, मामले की जांच के लिए." (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news