ताजा खबर

रणवीर इलाहाबादिया का दावा- मिल रही है जान से मारने की धमकी
16-Feb-2025 9:40 AM
रणवीर इलाहाबादिया का दावा- मिल रही है जान से मारने की धमकी

कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में माता-पिता के निजी संबधों पर पूछे आपत्तिजनक सवाल के मामले में रणवीर इलाहाबादिया ने कहा कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है.

रणवीर इलाहाबादिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर कहा, "मैं और मेरी टीम पुलिस और अन्य अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं. मैं उचित प्रक्रिया का पालन करूंगा और सभी एजेंसियों के लिए उपलब्ध रहूंगा."

“माता-पिता के बारे में मेरी टिप्पणी असंवेनशील और अपमानजनक थी. बेहतर करना मेरी नैतिक जिम्मेदारी है और मैं वास्तव में खेद व्यक्त करता हूँ. मैं देख रहा हूँ कि लोगों से जान से मारने की धमकियां आ रही है, जो कह रहे हैं कि वे मुझे मारना चाहते हैं."

रणवीर का कहना है, "साथ ही मेरे परिवार को नुकसान पहुँचान चाहते हैं. लोग मरीज बनकर मां के क्लिनिक में घुस आए. मुझे डर लग रहा है और मुझे नहीं पता कि क्या करना है. लेकिन मैं भाग नहीं रहा हूँ. मुझे पुलिस और भारत की न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news