कारोबार

हुंडई मोटर इंडिया ने निर्यात के 25 साल किए पूरे, विदेशों में 37 लाख से ज्यादा कार बेची
15-Feb-2025 4:57 PM
हुंडई मोटर इंडिया ने निर्यात के 25 साल किए पूरे, विदेशों में 37 लाख से ज्यादा कार बेची

 गुरुग्राम, 15 फरवरी । देश की अग्रणी ऑटोमोबाइल निर्माता हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने भारत से निर्यात के 25 साल पूरे कर लिए हैं। इस दौरान क्षेत्र में सबसे बड़े निर्यातक के रूप में कंपनी की स्थिति मजबूत हुई है। एचएमआईएल ने एक बयान में कहा कि भारत से अपना निर्यात 1999 में शुरू करने के बाद कंपनी ने पिछले कुछ वर्षों में भारत से दुनिया भर के देशों में 37 लाख से ज्यादा कारें बेची हैं। कंपनी के निर्यात आंकड़ों ने भारत के आत्मनिर्भर और वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी ऑटोमोबाइल उत्पादन के लिए प्रयास की सफलता को दर्शाया। पिछले कुछ वर्षों में, हुंडई ने 150 से अधिक देशों को कारों का निर्यात करते हुए अपनी वैश्विक पहुंच का विस्तार किया है। वर्तमान में, कंपनी 60 से अधिक देशों को वाहन आपूर्ति करती है, जिसमें सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, मैक्सिको, चिली और पेरू 2024 में इसके टॉप मार्केट बनकर उभरे हैं।

कंपनी ने कहा कि साल 2024 में हुंडई ने कुल 1,58,686 वाहनों का निर्यात किया। सबसे अधिक बिकने वाले निर्यात मॉडलों में, आई10 फैमिली ने विदेशों में बिक्री में 15 लाख इकाई का आंकड़ा पार कर लिया है। लोकप्रिय वेरना सीरीज ने पांच लाख इकाई का आंकड़ा पार कर लिया है। कार निर्माता कंपनी ने अफ्रीका को 10 लाख से अधिक वाहनों का निर्यात कर एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की है। एचएमआईएल के प्रबंध निदेशक उनसू किम के अनुसार, "हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड संचयी आधार पर भारत से यात्री वाहनों का सबसे बड़ा निर्यातक होने पर गर्व करता है।" उन्होंने कहा कि यह भारतीय इंजीनियरिंग पर बढ़ते भरोसे और दुनिया भर में भारतीय शिल्प कौशल की लोकप्रियता का प्रमाण है।

किम ने कहा, "मानवता के लिए प्रगति के हमारे ग्लोबल विजन के तहत, स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशन की एक विस्तृत श्रृंखला के साथ वैश्विक ग्राहकों की सेवा करने का हमारा संकल्प और मजबूत होता रहेगा क्योंकि हम मेक इन इंडिया, मेड फॉर द वर्ल्ड के लिए खुद को प्रतिबद्ध करते हैं।" ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना और हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहनों के तेजी से अपनाने और विनिर्माण (फेम) योजना जैसी नीतियों ने वाहन उत्पादन और निर्यात में निवेश को प्रोत्साहित किया है। इस बीच, ऑटोमोबाइल निर्माता ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 1,161 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया।यह वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही के 1,425 करोड़ रुपये के आंकड़े से 19 प्रतिशत की गिरावट थी। -- (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news