कल मतदान करने वाले भी होंगे परेशान
रायपुर, 10 फरवरी। रेलवे के अकस्मात निर्णय से अगले 4 दिन खमतराई रेलवे लेवल क्रासिंग गेट (सम पार) से गुजरने वाले 50हजार लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा । और कल मतदान के लिए आने जाने वाले को भी भारी परेशानी झेलनी होगी।
उरकुरा - रायपुर के रेल लाइन पर दो किमी की दूरी तक आवश्यक मरम्मत कार्य की वजह से लेवल क्रासिंग बंद रहेगा। यह कार्य कल मंगलवार सुबह 08:00 बजे से 15 फरवरी रात 08:00 बजे तक समपार फाटक से सड़क वाहनों का आवागमन बंद रहेगा । रेलवे ने यह मेंटेनेंस काशन आज देर शाम ही तय कर खमतराई पुलिस को सूचित कर डब्लूआरएस - श्रीनगर गेट पर ट्रैफिक कंट्रोल करने या डायवर्ट करने कहा है ।