ताजा खबर

स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना, और रणवीर के शो का विरोध
10-Feb-2025 9:01 PM
स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना, और रणवीर के शो का विरोध

 किसी भी हालत में शो नहीं होने दिया जाएगा-गांधी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 फरवरी। छत्तीसगढ़ यूथ वेलफेयर क्लब द्वारा आयोजित रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना के कॉमेडी शो लेकर विवाद शुरू हो गया है। यह शो 28 तारीख को है, और कई संगठनों ने ऐलान कर दिया है कि विवादित कामेडियन का शो किसी भी हालत में होने नहीं दिया जाएगा।

छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी के अध्यक्ष इदरीस गांधी ने एक बयान में कहा कि हाल ही में मुंबई में  इनके द्वारा आयोजित शो में पैरेंट्स पर खुलेआम भद्दे और अश्लील कंटेंट किए गए जो बेहद शर्मनाक व निंदनीय है।जिसको देखते हुए शहर के कई संगठनों ने निर्णय लिया है कि रायपुर के वीआईपी रोड स्थित एक होटल में 28 फरवरी को आयोजित इस कॉमेडी शो को होने नहीं दिया जाएगा।

आयोजकों को भी समझाइए दी गई है कि ऐसे कार्यक्रमों को न रखें।

गाँधी ने आगे कहा कि केंद्र सरकार को संज्ञान लेते हुए पूरे देश में इनके होने वाले कॉमेडी शो पर एक्शन लेते हुए तत्काल रोक लगाए।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news