ताजा खबर

80 ग्राम हेरोइन के साथ पंजाब को दो युवक गिरफ्तार
09-Feb-2025 9:09 PM
80 ग्राम हेरोइन के साथ पंजाब को दो युवक गिरफ्तार

4 लाख का चिट्ठा जब्त 

रायपुर, 9 फरवरी। आमानाका पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर टाटीबंध चौक ट्रान्सपोर्ट नगर से  दो व्यक्तियों को  पकड़ा। पूछताछ में  सन्देहीयो  ने अपना नाम दलजीत सिंग 21 निवासी ग्राम जियोबाला थाना सदर जिला तरणतारण  पंजाब  एवं गुरबाज सिंग  26  ग्राम गुरूवाली थाना चांटीवेंड अमृतसर पंजाब निवासी  बताया। 
उनकी तलाशी लेने पर पेंट की जेब में प्लास्टिक की पन्नी में बंधी हुई पुड़ियों में छुपा कर रखा हीरोइन (चिट्टा) मिला। जो वजन कुल 80ग्राम 31 मिली ग्राम कीमत  401550/- रूपये था। दोनों को धारा 21 बी नारकोटिक एक्ट के तहत गिरफ्तार कर हेरोइन चिट्ठा जब्त किया

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news