ताजा खबर

उपेक्षा पर आक्रोश, जबलपुर-रायपुर वंदे भारत को बिलासपुर तक बढ़ाने की मांग
09-Feb-2025 10:09 AM
उपेक्षा पर आक्रोश, जबलपुर-रायपुर वंदे भारत को बिलासपुर तक बढ़ाने की मांग

रेलवे जोन संघर्ष समिति ने दी आंदोलन की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 9 फरवरी। छात्र युवा नागरिक रेलवे जोन संघर्ष समिति ने जबलपुर-रायपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को बिलासपुर तक चलाने की मांग उठाई है। समिति का कहना है कि बिलासपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का जोनल मुख्यालय है, फिर भी रेलवे प्रशासन लगातार इस क्षेत्र की उपेक्षा कर रहा है।

समिति ने कहा कि जबलपुर से वाया गोंदिया रायपुर तक वंदे भारत चलाने का निर्णय बिलासपुर के साथ अन्याय है। जबलपुर से बिलासपुर की दूरी 510 किमी है, जो आसानी से वंदे भारत के लिए उपयुक्त है। वहीं, दुर्ग-विशाखापट्टनम वंदे भारत 550 किमी की दूरी तय कर रही है, तो फिर बिलासपुर को इस सुविधा से क्यों वंचित रखा जा रहा है?

समिति ने रेलवे पर आरोप लगाया कि वह इस क्षेत्र से केवल कोयला परिवहन कर राजस्व कमा रहा है, लेकिन यात्रियों की सुविधाओं की अनदेखी कर रहा है। बिलासपुर से जबलपुर के लिए बड़ी संख्या में यात्री सफर करते हैं, ऐसे में उन्हें तेज और आरामदायक रेल सेवा मिलनी चाहिए।

संघर्ष समिति ने यह भी सवाल उठाया कि पहली बार बिलासपुर से केंद्र सरकार में मंत्री बनने के बावजूद रेलवे की सुविधाओं में कोई सुधार नहीं हुआ। उम्मीद थी कि इस क्षेत्र को प्राथमिकता मिलेगी, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। पहले विशाखापट्टनम-रायपुर वंदे भारत को बिलासपुर तक बढ़ाने की बजाय दुर्ग तक ले जाया गया और अब जबलपुर से रायपुर वंदे भारत को बिलासपुर तक नहीं बढ़ाया जा रहा है। समिति ने चेतावनी दी है कि अगर रेलवे प्रशासन ने इस मांग पर जल्द निर्णय नहीं लिया तो आंदोलन किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news