दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जीत मिलने के बाद पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को निशाने पर लिया.
पीएम मोदी ने कहा, "आपदा वाले ये कह कर राजनीति में आए थे कि हम राजनीति बदल देंगे. लेकिन ये कट्टर बेईमान निकले."
"जिस पार्टी का जन्म ही भ्रष्टाचार खत्म करने के मुद्दे से हुआ वो खुद ही भ्रष्टाचारी निकले. ये दिल्ली के भरोसे के साथ धोखा था. शराब घोटाले ने दिल्ली को बदनाम किया. ऊपर से अहंकार इतना कि जब दुनिया कोरोना से निपट रही थी तो ये शीश महल बना रहे थे. लेकिन अब दिल्ली का जनादेश आ गया है."
पीएम मोदी ने कहा, "मैं गारंटी दे रहा हूं पहले ही सत्र में सीएजी की रिपोर्ट रखी जाएगी. भ्रष्टाचार की जांच होगी और जिसने भी लूटा है उसको वो वापस करना होगा. ये मोदी की गारंटी है."
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी बात की.
पीएम मोदी ने कहा, "जनता ने कांग्रेस को भी कड़ा संदेश दिया है. दिल्ली चुनाव में कांग्रेस ने जीरो की डबल हैट्रिक लगाई है. देश की राजधानी में देश की पुरानी पार्टी का 6 बार से खाता नहीं खुल रहा है. ये खुद को पराजय का गोल्ड मेडल दे रहे हैं."
"सच ये है कि लोगों को कांग्रेस पर भरोसा नहीं है. कांग्रेस खुद तो डूबती है, ये अपने साथियों को भी डुबो देती है." (bbc.com/hindi)