रायपुर, 7 फरवरी। रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल ने बताया कि विश्व कैंसर दिवस हर साल 4 फरवरी को मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य कैंसर की जांच और रोकथाम के साथ बेहतर इलाज को तरजीह देते हुए रायपुर एवं मध्य भारत में लोगों और विभिन्न संगठनों को कैंसर के प्रति जागरूक करना है। हर साल लगभग 20 लाख नए कैंसर के मामले सामने आते हैं, जिनमें स्तन, बच्चेदानी और मुँह का कैंसर प्रमुख हैं।
हॉस्पिटल ने बताया कि विश्व कैंसर दिवस के मौके पर रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, रायपुर द्वारा एक फ्री कैंसर स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें कैंसर की रोकथाम और इस बीमारी का जल्द पता लगाकर उसका इलाज कराने के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। इस कार्यक्रम में मेडिकल एक्सपर्ट्स और अन्य गणमान्य लोगों द्वारा कैंसर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। साथ ही कैंसर मरीज़ों के लिए कार्यरत लोगों और मेडिकल प्रैक्टिशनर्स को सम्मानित भी किया गया।
हॉस्पिटल ने बताया कि इस कैंप में मरीज़ों की नि:शुल्क जांच की गई और मरीज़ों को उनके अनुभव व्यक्त करने के लिए मंच भी दिया गया। जाने-माने ऑन्कोलॉजिस्ट्स डॉ. रवि जायसवाल (मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट), डॉ. सौरभ जैन (सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट), और गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. चेतना रमानी और डॉ. सुबुही नकवी के साथ अन्य हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स और नर्सिंग स्टाफ ने हेल्दी लाइफस्टाइल और कैंसर की जल्द जांच पर विशेष ज़ोर दिया ताकि शुरूआती स्टेज में ही कैंसर की पहचान की जा सके।
हॉस्पिटल ने बताया कि इस कार्यक्रम की शुरुआत मरीन ड्राइव में एक वॉकथॉन (वॉकिंग मैराथन) के साथ हुई ताकि कैंसर की जांच के महत्व से रायपुरियंस को अवगत कराया जा सके। इस वॉकथॉन में जाने-माने डॉक्टर्स, सामुदायिक संगठनों के सदस्यों, एनजीओ के प्रतिनिधियों और कैंसर सर्वाइवर्स ने बैनर्स और पोस्टर्स के साथ रूटीन हेल्थ चेकअप और कैंसर की रोकथाम के लिए जागरूकता लाने का प्रयास किया। रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में कैंसर पीडि़तों के लिए हमेशा बेसिक और एडवांस्ड कैंसर स्क्रीनिंग पैकेजेज़ उपलब्ध हैं। साथ ही फरवरी माह में स्क्रीनिंग करवाने वाले मरीजों के लिए शुल्क में विशेष छूट भी रखी गई है।इस कार्यक्रम में 500 से ज़्यादा लोगों ने फ्री कैंसर स्क्रीनिंग का लाभ उठाया। कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर्स और टेक्निशियंस की काबिल टीम ने सामान्य प्रकार के कैंसर जैसे स्तन, बच्चेदानी और मुँह के कैंसर की जांच की गई।