कारोबार

प्रीमियम ब्रांड्स के क्यूरेटेड कलेक्शन के साथ शॉपर्स स्टॉप लांच
07-Feb-2025 2:05 PM
प्रीमियम ब्रांड्स के क्यूरेटेड कलेक्शन के साथ शॉपर्स स्टॉप लांच

रायपुर, 6 फरवरी। फैशन, ब्यूटी और गिफ्टिंग डेस्टिनेशन, शॉपर्स स्टॉप ने रायपुर में अपने दूसरे स्टोर की शुरूआत की है। पंडरी रोड स्थित शॉपर्स स्टॉप का यह स्टोर रायपुर के फैशन प्रेमियों को स्टाइल, एलिगेंस और शॉपिंग के बेहतरीन अनुभव प्रदान करेगा। 

मैनेजिंग डायरेक्टर कविंद्र मिश्रा ने बताया कि जाने-माने ब्रांड्स की विस्तृत श्रृंखला के साथ, रायपुर में नया शॉपर्स स्टॉप स्टोर लॉन्च किया गयाहै। यहां 500 से अधिक प्रीमियम ब्रांड्स का क्यूरेटेड कलेक्शन पेश करता है। जिसमें फैशन के नवीनतम ट्रेंड्स, ब्यूटी एसेंशियल्स, घडि़य़ाँ, बैग और गिफ्टिंग ऑप्शन्स शामिल हैं। जो सभी एक ही छत के नीचे उपलब्ध हैं। ग्राहक यहाँ ब्यूटी मेकओवर और पर्सनल शॉपर प्रोग्राम जैसी विशेष सेवाओं भी होंगी। 

फैशन और लाइफस्टाइल की सभी जरूरतों के लिए वन स्टॉप सॉल्यूशन बनने के लिए तैयार है। ग्राहकों को यहाँ लोकप्रिय ब्रांड्स, जैसे- टॉमी हिलफिगर, कैल्विन क्लाइन, अमेरिकन ईगल, रेरिज़म, ओनली, वेरो मोडा और डब्ल्यू के साथ ही साथ लोरियल और मैक जैसे ब्यूटी ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स मिल सकेंगे। इसके अतिरिक्त, कैरोट, वेरो मोडा गर्ल और यूसीबी किड्स जैसे ब्रांड्स के बच्चों के कपड़े भी रहेंगे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news