कारोबार

नए मॉडलों की लॉचिंग से ऑटो एक्सपो में बढ़ा आकर्षण, 17561 वाहनों की हो चुकी है बिक्री
07-Feb-2025 2:01 PM
नए मॉडलों की लॉचिंग से ऑटो एक्सपो में बढ़ा आकर्षण, 17561 वाहनों की हो चुकी है बिक्री

रायपुर, 7 फरवरी। राडा के उपाध्यक्ष कैलाश खेमानी ने बताया कि शानदार मिल रहे रिस्पांश से साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित ऑटो एक्सपो में शामिल ऑटोमोबाइल डीलर्स उत्साह से लबरेज नजर आ रहे हैं। उन्हें आयोजन शुरु होने से पहले उम्मीद तो थी अच्छा बिजनेस होगा, पर इतना भी जोरदार होगा इसका अंदाजा नहीं था। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आजीवन रोड टैक्स पर दिए जा रहे 50 फीसदी की छूट से इसे भरपूर समर्थन मिला है। 

राडा ने बताया कि हालांकि महीने भर के आयोजन में लगातार बिक्री करना भी और कस्टमर की डिमांड को पूरी करना एक चुनौती भी थी, जिसमें वे पूरी तरह से सफल रहे। पांच फरवरी तक स्थिति में कुल 17561 वाहनों की बिक्री हो चुकी है। आज अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस ने टीवीएस 3 व्हीलर ईवी की भव्य लांचिंग की। खूबियों से भरपूर इस न्यू माडल को काफी पसंद किया जा रहा है। रोजाना न्यू लॉचिंग, फैशन शो, फेमस बैंड, डांस ग्रुप, बबल आर्टिस्ट और सेलिब्रिटी फरफार्म के अलावा क्वीज कांटेस्ट, फूड कोर्ट भी एक्सपो में मुख्य आकर्षण बने हुए हैं।

राडा ने बताया कि टीवीएस 3 व्हीलर ईवी की हुई लॉचिंग हर दिन कोई न कोई नया मॉडल लांच किया जा रहा है। रायपुर के ऑटो एक्सपो में गुरुवार को टीवीएस कंपनी ने ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर लॉन्च किया है।  यह टीवीएस की स्मार्ट एक्सोनेक्ट तकनीक के साथ आता है। इन नए सेग्मेंट को लॉन्च करने का उद्देश्य टिकाऊ तकनीक के साथ शहरी गतिशीलता को बढ़ाना है। 

राडा ने बताया कि यह वाहन टीवीएस स्मार्टएक्सोनेक्ट से लैस है, जो स्मार्टफोन एकीकरण के माध्यम से रीयल-टाइम नेविगेशन, अलर्ट और वाहन डायग्नोस्टिक्स प्रदान करता है। एक बार चार्ज करने पर 179 किलोमीटर है और यह क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news