व्यापरियों के हित से सम्बंधित सुझाव सौंपे
रायपुर, 7 फरवरी। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन,कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज जी, पूर्व सभापति नगर निगम रायपुर प्रमोद दुबे एवं महापौर प्रत्याशी दीप्ती दुबे को उद्योग एवं व्यापार हित से सम्बंधित महत्वपूर्ण सुझाव का ज्ञापन सौंपे।
श्री पारवानी ने बताया कि चेंबर प्रतिनिधि मंडल सहित व्यापारिक संगठन, चेंबर इकाईयों ने उद्योग एवं व्यापार जगत के हित से संबंधित सुझाव दिए थे जिसका ज्ञापन छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक बैज जी को सौंपा गया।
श्री पारवानी ने श्रीबैज से निवेदन किया कि व्यापार एवं उद्योग के हित में उपरोक्त सुझावों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करके आवश्यक कदम उठाए जाएं। श्री बैज ने अपने उद्बोधन में कहा कि चेंबर हमेशा सकारात्मक सुझाव लेकर आता रहा है एवं सहयोगात्मक रूप से प्रदेश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। श्री बैज ने प्राप्त सुझावों पर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।