अंतरराष्ट्रीय

मिन्सक की मदद को तैयार मॉस्को, बेलारूस में ओरेशनिक मिसाइल प्रणाली तैनात करेगा
04-Feb-2025 4:02 PM
मिन्सक की मदद को तैयार मॉस्को, बेलारूस में ओरेशनिक मिसाइल प्रणाली तैनात करेगा

रूस मास्को, 4 फरवरी । रूस बेलारूस में अपनी ओरेशनिक मिसाइल प्रणाली तैनात करेगा। एक वरिष्ठ रूसी राजनयिक ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की। रूसी अधिकारी एलेक्सी पोलिशचुक ने तास समाचार एजेंसी को दिए एक साक्षात्कार में कहा, "हमारी संबद्ध प्रतिबद्धताओं के अनुरूप...रूस मिन्स्क को जरूरी मदद प्रदान करने और हमारे साझा रक्षा क्षेत्र की सुरक्षा के लिए कदम उठाने के लिए तैयार है।" पोलिशचुक विदेश मंत्रालय में स्वतंत्र राज्यों के राष्ट्रमंडल के द्वितीय विभाग के प्रमुख हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इन समझौतों के तहत बेलारूस में मध्यम दूरी की बैलिस्टिक ओरेशनिक मिसाइलें तैनात की जाएंगी। पोलिशचुक ने कहा कि बेलारूस में पहले से ही एक संयुक्त क्षेत्रीय बल समूह, आधुनिक रूसी रक्षा प्रणालियां और गैर-रणनीतिक परमाणु हथियार मौजूद हैं।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि देश के सशस्त्र बल और सुरक्षा एजेंसियां बाहरी और आंतरिक दोनों तरह के खतरों से स्वतंत्र रूप से निपटने में सक्षम हैं। जनवरी के अंत में, बेलारूसी राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने कहा था कि रूस की ओरेशनिक हाइपरसोनिक मिसाइल प्रणाली 'किसी भी दिन' देश में आ जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रणाली को स्मोलेंस्क क्षेत्र के करीब तैनात किया जा सकता है। बेलारूस यूक्रेन के साथ 1084 किलोमीटर लंबा बॉर्डर साझा करता है। हाल ही में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा था कि रूस और यूक्रेन के बीच किसी भी संभावित शांति समझौते को दोनों देशों की दीर्घकालिक सुरक्षा की गारंटी देनी चाहिए। स्थानीय मीडिया के साथ एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, "दस्तावेजों पर अंतिम हस्ताक्षर एक बहुत ही गंभीर मुद्दा है, जो भविष्य में यूक्रेन और रूस दोनों की सुरक्षा की गारंटी देगा।"

पुतिन ने कहा कि यूक्रेन रूस के साथ बातचीत करने के लिए किसी को भी नामित कर सकता है, लेकिन जब कोई समझौता होता है तो उस पर वैध यूक्रेनी अधिकारियों द्वारा हस्ताक्षर किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि वोलोदिमिर जेलेंस्की अब यूक्रेन के वैध राष्ट्रपति नहीं हैं। पुतिन ने यूक्रेन से रूस के साथ बातचीत पर प्रतिबंध लगाने संबंधी जेलेंस्की के आदेश को रद्द करने की अपील की। उन्होंने कहा अगर ऐसा नहीं हुआ तो दोनों देशों के बीच कोई भी बातचीत अवैध होगी। पुतिन ने इस बात पर जोर दिया कि यूक्रेन मुद्दे को सुलझाने की प्रक्रिया के दौरान रूस अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा करेगा। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news