रायपुर, 21 जनवरी। नए बजट से पहले वित्त और लेखा अधिकारियों के तबादले जारी है। राज्य शासन ने आधा दर्जन से अधिक वित्त अफसरों के तबादले किए हैं। इनमें जेडी मुद्रांक पंजीयन पूषण साहू को कोष लेखा संचालनालय स्थानांतरित करते हुए संस्थागत वित्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसी तरह से सहायक लेखाधिकारी खनिज भौमिकीय से जगदलपुर एसएस मार्को जेडी कार्यालय से एकाउंट ट्रेनिंग स्कूल, अनिल ध्रुव को संचालनालय खनिज भौमिकीय, चमन जोशी सीई पीएचई जगदलपुर से कोषालय अधिकारी दंतेवाड़ा,उनकी जगह मनोज नारंग को भेजा गया।