ताजा खबर

एक माह में बीएसपी अफसर के खाते से निकले 21 लाख
21-Jan-2025 1:41 PM
एक माह में बीएसपी अफसर के खाते से निकले 21 लाख

शेयर ट्रेडिंग लाभांश का लालच दे चार खातों में आरटीजीएस, जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 21 जनवरी।
भिलाई स्टील प्लांट के एक अफसर से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 21 लाख से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है। पीडि़त ने शेयर खरीदने के लिए वाट्सअप ग्रुप और फोन पर आई कॉल पर दिए गए इंस्ट्रक्शंस पर एक महीने के भीतर अलग-अलग बैंक खातों में कुल  21 लाख 8 हजार 640 रूपये ट्रांसफर किए हैं। 23 दिसंबर 2024 से 10 जनवरी 2025 तक हुए इस धोखाधड़ी की रिपोर्ट पर भिलाई नगर थाना में बीएनएस की धारा 318(4) के तहत अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी गई है।

भिलाई नगर थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा ने बताया कि रशियन काम्पलेक्स सेक्टर-7 भिलाई निवासी 53 वर्षीय पांडेय चरण राउल भिलाई स्टील प्लांट में नौकरी करते हैं। 13 दिसंबर को उनके मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर बताया कि वह आदित्य बिरला ग्रुप का सेबी से रजिस्टर्ड क्वालीफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स है और शेयर ट्रेडिंग का काम करता है। कॉलर ने राउल से ऑनलाईन शेयर ट्रेडिंग पर रूपये इनवेस्ट करने को बोला लेकिन उन्होंने मना कर दिया। 

दो दिन बाद आर्या आनंद नामक व्यक्ति ने राउल को फोन कर खुद को आदित्य बिरला ग्रुप से रजिस्टर्ड बताते हुए कहा कि वे कंपनी से कम रेट में शेयर खरीद कर अपने मेम्बर को बेचते हैं ताकि वो प्रोफिट कमा सकें। उसने राउल को एक वाट्सअप ग्रुप से जोड़ा, जिसमें एक लिंक भेज कर आनलाईन एकाउंट खोलने के लिए कहा गया था। 

राउल ने लिंक पर क्लिंक कर अपनी डिटेल्स भर के आन लाईन एकाउंट खोला। इसके बाद उन्हें एक ऐप का लिंक डाउनलोड कराया गया। 23 दिसंबर को फोन कर बीएसपी अफसर को आईसीआईसीआई बैंक के एकाउंट नंबर में साढ़े 3 लाख जमा करवाए गए। 24 दिसंबर को पुन: उसी मोबाईल धारक द्वारा फोन कर 2 लाख जमा कर शेयर खरीदने के लिये कहा गया। 30 दिसंबर 2024 को फिर फोन कर आईडीएफसी बैंक के एक एकाउंट में 9 लाख जमा कर शेयर खरीदने के लिये कहा गया। सारे इंस्ट्रक्शंस और ऑफर राउल फॉलो कर रूपये ट्रांसफर करते रहे। 10 जनवरी 2025 को पुन: उनसे आईडीएफसी बैंक के एक एकाउंट में 6 लाख 58 हजार 640 रूपये जमा करवाए गए। अब तक राउल शेयर ट्रेडिंग में निवेश कर लाभ कमाने के नाम पर 21 लाख से अधिक रूपये ट्रांसफर कर चुके हैं। अज्ञात धारकों के मोबाइल पर बात न होने तथा ट्रेडिंग का कोई लाभ प्राप्त न होने पर उन्होंने थाना का रूख कर कंप्लेन रजिस्टर करवाई है। तमाम ट्रांजेक्शंस के आधार पर उनकी शिकायत दर्ज कर जांच की जा रही है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news