‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 जनवरी। सरकार ने सत्य सांई हेल्थ एवं एजुकेशन ट्रस्ट को 5 एकड़ नि:शुल्क जमीन देने का फैसला लिया है। नवा रायपुर में संस्थान अस्पताल संचालित कर रही है।
म्युनिसिपल चुनाव की आचार संहिता लगने के ठीक पहले ये राज्य सरकार के जनहित के महत्वपूर्ण फैसले हैं।
नवा रायपुर अटल नगर में स्वास्थ्य सेवाओं के प्रयोजन हेतु श्री सत्य सांई हेल्थ एवं एजुकेशन ट्रस्ट को अतिरिक्त 05 एकड़ भूमि नि:शुल्क आबंटित करने का निर्णय लिया गया।