कारोबार

इंटर क्लब सीनियर टेनिस स्पर्धा फाइनल रहा जोश और उमंग भरा
14-Jan-2025 1:21 PM
इंटर क्लब सीनियर टेनिस स्पर्धा फाइनल रहा जोश और उमंग भरा

रायपुर, 14 जनवरी। छत्तीसगढ़ टेनिस संघ के महासचिव गुरूचरण सिंह होरा ने बताया कि छग प्रदेश टेनिस संघ के तत्वाधान मे यूनियन क्लब द्वारा आयोजित इंटर क्लब सीनियर टेनिस टूर्नामेंट का आज फाइनल मुकाबले खेले गए। टूर्नामेंट मे 50+, 60+ एवम 70+ डबल्स मुकाबले खेले गए। टूर्नामेंट मे 25 जोडिय़ों ने भाग लिया।

श्री होरा ने बताया कि 40+ के फाइनल मुकाबले मे सुनील सुरना एवम सुधीर वर्मा की जोड़ी ने भरत पटेल एवम जगदीप बंसल की जोड़ी को 4-1,1-4,10-5 से हराया7 50+ के फाइनल मे सुनील सुरना एवम प्रदीप मथानी की जोड़ी ने आनंद आहूजा एवम सुकविंदर भामरा की जोड़ी को 4-1, 4-2 से हराया। 60+ के फाइनल मे प्रदीप मथानी एवम सुधीर वर्मा ने ऋषि बनछोर एवम विजय मथानी की जोड़ी को 4-1, 4-2 से हराया।

श्री होरा ने बताया कि विजेताओं को ट्रॉफी सुजीत जैन के प्रयोजन मे, अवतार जुनेजा, एवं जी एस बाम्बरा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष छ्ग टेनिस संघ, एवं पाली कलश कार्यकारी सदस्य छ्ग टेनिस संघ ने प्रदान की विजेताओं को गुरुचरण सिंह होरा महासचिव छ्ग टेनिस संघ ने बधाई दी।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news