कारोबार

विद्याचरण शुक्ल स्मृति रायपुर जिला युगल लीग टेबल टेनिस स्पर्धा
14-Jan-2025 1:21 PM
विद्याचरण शुक्ल स्मृति रायपुर जिला युगल लीग टेबल टेनिस स्पर्धा

रायपुर, 14 जनवरी। राजधानी टेबल टेनिस संघ, जिला रायपुर के सचिव विनय बैसवाड़े ने बताया कि रायपुर जिला के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय, सार्वजनिक संस्थान, प्रतिष्ठित संस्थान, निजी संस्थान के कर्मचारियों (सेवानिवृत्त कर्मचारी भी शामिल) एवं प्रोफेशनल्स (सी.ए., डाक्टर, वकील, पत्रकार, प्रशिक्षक आदि) के लिये विद्याचरण शुक्ल स्मृति द्वितीय रायपुर जिला अंतर संस्थान युगल लीग टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 15/01/2025 से 19/01/2025 तक सप्रे शाला टेबल टेनिस हाल, रायपुर में किया जा रहा है। 

श्री बैसवाड़े ने बताया कि पिछले वर्ष से ही कर्मचारियों एवं प्रोफेशनल्स के लिए युगल लीग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जिसमें माह मई में पहली आयोजित की गयी थी । प्रतियोगिता में प्रविष्टि हेतु प्रतियोगी का कर्मचारी अथवा प्रोफेशनल होना अनिवार्य है। प्रतियोगिता लीग पद्धति में खेली जायेगी। प्रतियोगिता हेतु प्रविष्टि कि अंतिम तिथि 13.01.2025 (सायं 07.00 बजे तक) है।  प्रतियोगिता में भाग लेने वाले इच्छुक खिलाड़ी अपना नाम सायं 6  से 7 बजे के मध्य सप्रे शाला टेबल टेनिस हाल, रायपुर में  श्री पी.एन. मजूमदार (मो. 94242-53700) एवं श्री प्रवीण निरापुरे (मो. 98271-82959) को लिखा सकते हैं 7  प्रतियोगिता का ओपन ड्रा 14/01/2025 को सायं 07.00 बजे प्रतियोगिता स्थल पर निकाला जायेगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news