कारोबार

दिल्ली आईएएस अकादमी के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन
05-Dec-2024 12:44 PM
दिल्ली आईएएस अकादमी के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन

रायपुर, 5 दिसंबर। दिल्ली आईएएस अकादमी ने बताया कि सीजीपीएससी-2023 के परिणाम में दिल्ली आईएएस अकादमी के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन रहा। संस्थान के मुताबिक 242 पदों के लिए आयोजित परीक्षा में अकादमी से जुड़े 100 से अधिक छात्रों के चयन की संभावना है। टॉप-20 में 12 और टॉप-50 में 30 विद्यार्थी अकादमी के विभिन्न कोर्स से जुड़े हुए थे। 

अकादमी ने बताया कि प्रमुख रैंकधारी में किरण राजपूत (रैंक-4), नंदिनी (रैंक-5), सोनल यादव (रैंक-6), शशांक कुमार (रैंक-8) और पुनीत वर्मा (रैंक-1) शामिल हैं। डिप्टी कलेक्टर, जिला आबकारी अधिकारी, लेखा अधिकारी और महिला बाल विकास अधिकारी सहित 25 नायब तहसीलदार और 16 सीटीआई के पदों पर चयन की संभावना है। संस्थान के संस्थापक और शिक्षाविद् सौरभ चतुर्वेदी ने विद्यार्थियों की सफलता में मार्गदर्शन का अहम योगदान दिया। उन्होंने बताया कि स्मार्ट स्टडी और समसामयिक घटनाओं पर आधारित रणनीति ही सफलता का मूलमंत्र है। 

अकादमी ने बताया किअकादमी में हिंदी और अंग्रेजी माध्यम दोनों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली कक्षाएं और अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई जाती हैं। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news