ताजा खबर

एएमयू प्रोफेसर ने जान को खतरा होने का आरोप लगाया, परिसर में बंदूक ले जाने की अनुमति मांगी
03-Dec-2024 9:26 PM
एएमयू प्रोफेसर ने जान को खतरा होने का आरोप लगाया, परिसर में बंदूक ले जाने की अनुमति मांगी

अलीगढ़ (उप्र), 3 दिसंबर। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के मनोविज्ञान विभाग के एक प्रोफेसर ने अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा के लिए परिसर में अपनी लाइसेंसी बंदूक ले जाने की अनुमति मांगी है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अलीगढ़ जिला मुख्यालय के सिविल लाइंस थाने में दर्ज करायी गयी एक शिकायत में प्रोफेसर एस एम खान ने दावा किया है कि 21 नवंबर को मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष के कार्यालय में एक वरिष्ठ सहकर्मी के साथ हुई झड़प के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई।

प्रोफेसर खान और उनके वरिष्ठ सहकर्मी के साथ हुई झड़प का एक वीडियो क्लिप अगले दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें दोनों सहकर्मी एक-दूसरे पर हमला करते नजर आ रहे हैं।

एएमयू के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि इस घटना का संज्ञान लेते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसकी आंतरिक जांच के आदेश दिए हैं।

क्षेत्राधिकारी (सिविल लाइंस) अशोक कुमार सिंह ने शिकायत दर्ज होने की पुष्टि करते हुए संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम मामले की जांच कर रहे हैं और प्रारंभिक जांच पूरी होने के बाद इस मुद्दे पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।’’

एएमयू प्रवक्ता और जनसंपर्क प्रभारी प्रोफेसर असीम सिद्दीकी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पिछले सप्ताह मनोवैज्ञानिक विभाग के दो वरिष्ठ संकाय सदस्यों के बीच हुई झड़प की घटना को विश्वविद्यालय ने "बहुत गंभीरता से" लिया है।

उन्होंने कहा कि इस मामले की आधिकारिक जांच की रिपोर्ट "अगले दो सप्ताह में आने की उम्मीद है।"

सिद्दीकी ने कहा कि इस तथ्यान्वेषी समिति के निष्कर्षों के आधार पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। (भाषा)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news