यूएन ने ग़ज़ा और इसराइल के बीच एक मुख्य क्रॉसिंग के ज़रिए सहायता सामग्री भेजना बंद कर दिया है.
यूएनआरडब्ल्यूए के प्रमुख, फिलिप लाज़ारिनी ने कहा कि हाल ही में केरेम शालोम क्रॉसिंग के पास से ग़ज़ा को दी जाने वाली सहायता के सामान को सशस्त्र गिरोहों ने लूट लिया था.
उन्होंने इसराइल से कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है.
इस पर इसराइल ने पहले भी कहा था कि वो ग़ज़ा को मिलने वाली सहायता को पहुंचाने की मदद करता है और इसराइल ने सहायता साम्रगी को लूटने का आरोप हमास पर लगाया है.
केरेम शालोम क्रॉसिंग ग़ज़ा के बीस लाख से अधिक लोगों के लिए सहायता पहुंचाने का मुख्य मार्ग है.
संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी है कि ग़ज़ा भुखमरी के कगार पर है.
16 नवंबर को ग़ज़ा के लिए सहायता सामग्री ले जा रहे 109 ट्रकों पर नकाबपोश लोगों ने हमला किया था. उन्होंने ट्रक चालकों को बंधक बनाकर, 97 ट्रकों को लूट लिया था.(bbc.com/hindi)